फतेहाबाद में जहरीले जानवर के काटने से बच्चे की मौत:घर के बाहर खेल रहा था गौरव, रोने पर दादा ने संभाला

फतेहाबाद में जहरीले जानवर के काटने से बच्चे की मौत:घर के बाहर खेल रहा था गौरव, रोने पर दादा ने संभाला

फतेहाबाद जिले में घर के बाहर खेल रहे साढ़े चार साल के बच्चे को जहरीले जानवर ने काट लिया। जिसे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मताना गांव निवासी महेंद्र ने बताया कि उसका साढ़े 4 वर्ष का बेटा गौरव रात को घर के पास खेल रहा था। बच्चे का दादा भी साथ ही मौजूद था। खेलते खेलते गौरव अचानक रोने लगा। जैसे ही उसे पूछा तो उसने बताया कि उसके पैर में किसी चीज ने काटा है। जब उसका पैर देखा तो पैर पर जख़्म था और तेजी से उसका शरीर नीला पड़ने लगा। परिजन तुरंत उसे नागरिक अस्पताल फतेहाबाद लाए, लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यानी मात्र 20 मिनट के अंदर ही बच्चे की मौत हो गई। विलाप करते परिजन तुरंत बच्चे को अपने घर ले गए। परिजनों का कहना है कि जख़्म सांप के डसने जैसा नहीं है। किसी जानवर ने उसे काटा, यह अभी तक पता नहीं चल पाया। घटना के बाद गांव में शोक व्याप्त है, क्योंकि कुछ माह पहले भी एक बालक पतंग उडाते समय गांव के जलघर की डिग्गी में डूब गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी, अब इस बालक के किसी जहरीले जानवर के काटने से मौत हुई है। फतेहाबाद जिले में घर के बाहर खेल रहे साढ़े चार साल के बच्चे को जहरीले जानवर ने काट लिया। जिसे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मताना गांव निवासी महेंद्र ने बताया कि उसका साढ़े 4 वर्ष का बेटा गौरव रात को घर के पास खेल रहा था। बच्चे का दादा भी साथ ही मौजूद था। खेलते खेलते गौरव अचानक रोने लगा। जैसे ही उसे पूछा तो उसने बताया कि उसके पैर में किसी चीज ने काटा है। जब उसका पैर देखा तो पैर पर जख़्म था और तेजी से उसका शरीर नीला पड़ने लगा। परिजन तुरंत उसे नागरिक अस्पताल फतेहाबाद लाए, लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यानी मात्र 20 मिनट के अंदर ही बच्चे की मौत हो गई। विलाप करते परिजन तुरंत बच्चे को अपने घर ले गए। परिजनों का कहना है कि जख़्म सांप के डसने जैसा नहीं है। किसी जानवर ने उसे काटा, यह अभी तक पता नहीं चल पाया। घटना के बाद गांव में शोक व्याप्त है, क्योंकि कुछ माह पहले भी एक बालक पतंग उडाते समय गांव के जलघर की डिग्गी में डूब गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी, अब इस बालक के किसी जहरीले जानवर के काटने से मौत हुई है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर