हरियाणा सरकार ने फिर नौकरशाही में बड़ा बदलाव किया है। 8 आईएएस और 3 एचसीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई है। 1986 बैच के आईएएस संजीव कौशल के सेवानिवृत्त होने के बाद आईएएस टीवीएसएन प्रसाद को मुख्य सचिव का पूर्ण कार्यभार सौंपा गया है। इसके साथ ही उन्हें नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मुख्य रेजिडेंट कमिश्नर का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद विजिलेंस का कार्यभार भी देखेंगे। यहां देखिए लिस्ट… हरियाणा सरकार ने फिर नौकरशाही में बड़ा बदलाव किया है। 8 आईएएस और 3 एचसीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई है। 1986 बैच के आईएएस संजीव कौशल के सेवानिवृत्त होने के बाद आईएएस टीवीएसएन प्रसाद को मुख्य सचिव का पूर्ण कार्यभार सौंपा गया है। इसके साथ ही उन्हें नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मुख्य रेजिडेंट कमिश्नर का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद विजिलेंस का कार्यभार भी देखेंगे। यहां देखिए लिस्ट… हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
बांग्लादेश के खिलाफ हरियाणा में प्रदर्शन:हिसार में बैनर लेकर निकले हिंदूवादी संगठन, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे के नारे लगाए
बांग्लादेश के खिलाफ हरियाणा में प्रदर्शन:हिसार में बैनर लेकर निकले हिंदूवादी संगठन, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे के नारे लगाए हरियाणा में अलग-अलग स्थानों पर बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी कड़ी में आज मंगलवार(10 दिसंबर) को हिसार में बड़ा प्रदर्शन हुआ। इस रोष प्रदर्शन में हिंदूवादी संगठनों ने भाग लिया। हिसार के क्रांतिमान पार्क से लघु सचिवालय तक रोष मार्च निकाला गया और बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस दौरान एक रहेंगे सेफ रहेंगे जैसे नारे लगाए गए। राष्ट्रीय एकता मंच के बैनर तले आयोजित इस रोष प्रदर्शन में जिले की कई संस्थाएं और संगठन शामिल हुए। राष्ट्रीय एकता मंच के संयोजक मुकेश बंसल ने बताया कि बांग्लादेश में अगस्त माह से हिंदुओं के साथ जो अमानवीय और घृणित व्यवहार किया जा रहा है, जिससे देशभर के हिंदुओं में रोष है। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की भीड़ को सचिवालय के गेट पर ही रोक लिया। संत समाज ज्ञापन देने के लिए एडीसी कार्यालय पहुंचा। एडीसी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से बांग्लादेश में हिंदुओं अल्पसंख्यकों पर हो रहे उत्पीड़न पर अंकुश लगाने के लिए कहा जाएगा। हिसार में प्रदर्शन करते हिंदूवादी संगठन… सचिवालय के गेट पर पढ़ी हनुमान चालीसा इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने लघु सचिवालय के गेट पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। पुलिस ने भीड़ को अंदर जाने से रोका तो प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बांग्लादेशी घुसबैठियों को भी सरकार इसी तरह रोके। प्रदर्शन में 12 से लेकर 15 साल के तक बच्चे भी शामिल रहे। गुरुकुल आर्य नगर से छात्रों को प्रदर्शन में बुलाया गया। गुरुकुल के 14 साल के छात्र लक्ष्य ने कहा कि ” बांग्लादेश में हिंदुओं को जो मारा जा रहा है उसके खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। हम बांग्लादेश के हिंदुओं को आजाद करवाना चाहते हैं। सरकार को इसके लिए कदम उठाने चाहिए”। लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन करते संत समाज व महिलाएं…
सोहना में फर्नीचर की दोमंजिला दुकान में आग:लाखों की कीमत का सामान जला; दीवारों में आयी दरार, पंखे भी पिघलकर लटके
सोहना में फर्नीचर की दोमंजिला दुकान में आग:लाखों की कीमत का सामान जला; दीवारों में आयी दरार, पंखे भी पिघलकर लटके हरियाणा के गुरुग्राम के सोहना के केला गोदाम के समीप स्थित फर्नीचर की एक दोमंजिला दुकान में गुरुवार दोपहर को भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लगी है। सोहना में केला गोदाम के समीप स्थित फर्नीचर की दुकान के मालिक हंसराज ने बताया कि बीती रात वह अपनी दुकान को सही तरीके से बंद करके गया था। कुछ समय पहले ही वह लकड़ी का सामान लेकर आया था। उसने सामान अपनी दोनों दुकान में भरा था। दुकान में किस तरह आग लगी। इसके कारणों का खुलासा नहीं हो सका। आग के कारण दुकान की सभी दीवारों में दरारें पड़ गई। छत पर लगे पंखे पिघल कर पूरी तरह से नीचे लटक गए। दोमंजिला दुकान में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। इस घटना में लाखों रुपए कीमत का सामान जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड अधिकारी देवेंद्र ने बताया कि सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। जहां कर्मचारियों ने 2 घंटे भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
पानीपत में छोटे भाई ने पिया कीटनाशक:बड़े से था परेशान, जमीन बंटवारे को लेकर विवाद, पंचायत में भी नहीं सुलझा मामला
पानीपत में छोटे भाई ने पिया कीटनाशक:बड़े से था परेशान, जमीन बंटवारे को लेकर विवाद, पंचायत में भी नहीं सुलझा मामला हरियाणा के पानीपत जिले के गांव गढ़ी भलौर में एक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई से परेशान होकर कीटनाशक पी कर आत्महत्या कर ली। दरअसल, दोनों के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। मृतक के हिस्से में आई जमीन को बड़ा भाई नाम नहीं करवा रहा था। इसी के चलते उसने सुसाइड कर लिया। मामले की शिकायत मृतक की पत्नी ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। बापौली थाना पुलिस को दी शिकायत में बबीता ने बताया कि वह गांव गढ़ी भलौर की रहने वाली है। वह दो बेटियों और एक बेटे की मां है। उसके पति मोनू और जेठ सोमपाल उर्फ सोनू का घरेलू जमीन बंटवारे को लेकर आपसी विवाद चल रहा था। जिस संबंध में कई बार पंचायत भी हुई। समय लेकर बाद में मुकर गया जिसमें जमीन को मोनू के नाम करवाने के लिए सोनू ने समय मांगा था, लेकिन बाद में मुकर गया था। अब जेठ सोनू कई बाद धमकियां तक दे चुका था और जमीन नाम नहीं करवाने के बारे कहा। इन सब बातों के चलते मोनू ने अपने बड़े भाई सोनू से तंग होकर 22 दिसंबर को घर में रखी घास मारने वाली राउड अप पी ली थी। जिसको लिए इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां इलाज के बाद उसे घर ले आए थे। लेकिन उसकी फिर तबीयत खराब होने के बाद 4 जनवरी को करनाल के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां 13 जनवरी को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।