हरियाणा में मंत्री बोले- हुड्डा राज में बंद हुई OPS:चुनाव देख बरगला रहे पूर्व CM; AAP नेता पर भी बनवारी लाल का पलटवार

हरियाणा में मंत्री बोले- हुड्डा राज में बंद हुई OPS:चुनाव देख बरगला रहे पूर्व CM; AAP नेता पर भी बनवारी लाल का पलटवार

हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष किया है। गुरुवार को रेवाड़ी के बावल स्थित अपनी कोठी पर मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के राज में ओपीएस योजना बंद कर दी गई थी। अब चुनाव नजदीक आते देख हुड्डा ओपीएस लागू करने के नाम पर गुमराह कर रहे हैं। डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा तरह-तरह के वादे करने में व्यस्त हैं। हिमाचल में भी कांग्रेस ने इसी तरह के झूठ बोले थे, लेकिन आज तक ओपीएस योजना लागू नहीं की गई। चुनाव से पहले कांग्रेस झूठे वादे करने में व्यस्त है। अगर उन्हें कुछ करना ही था तो जनता ने उन्हें 10 साल दिए होते, लेकिन उस समय सिर्फ भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार का बोलबाला था। सुशील गुप्ता के बयान पर पलटवार कैबिनेट मंत्री ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता पर भी निशाना साधा और कहा कि वह उन पर एक भी विकास कार्य न करने का आरोप लगा रहे हैं। जबकि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार सबका साथ-सबका विकास के सिद्धांत पर काम कर रही है। भाजपा शासन में हर क्षेत्र में चारों तरफ विकास हुआ है। पानी, बिजली, सड़क और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं में बड़े सुधार किए गए हैं। हर जिले में खोले जा रहे हैं मेडिकल कॉलेज डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। प्रदेश में बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठाए गए हैं। आने वाले समय में प्रदेश की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी। डॉ. बनवारी ने यह भी कहा कि भाजपा लगातार तीसरी बार प्रदेश में अपने दम पर सरकार बनाएगी। हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष किया है। गुरुवार को रेवाड़ी के बावल स्थित अपनी कोठी पर मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के राज में ओपीएस योजना बंद कर दी गई थी। अब चुनाव नजदीक आते देख हुड्डा ओपीएस लागू करने के नाम पर गुमराह कर रहे हैं। डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा तरह-तरह के वादे करने में व्यस्त हैं। हिमाचल में भी कांग्रेस ने इसी तरह के झूठ बोले थे, लेकिन आज तक ओपीएस योजना लागू नहीं की गई। चुनाव से पहले कांग्रेस झूठे वादे करने में व्यस्त है। अगर उन्हें कुछ करना ही था तो जनता ने उन्हें 10 साल दिए होते, लेकिन उस समय सिर्फ भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार का बोलबाला था। सुशील गुप्ता के बयान पर पलटवार कैबिनेट मंत्री ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता पर भी निशाना साधा और कहा कि वह उन पर एक भी विकास कार्य न करने का आरोप लगा रहे हैं। जबकि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार सबका साथ-सबका विकास के सिद्धांत पर काम कर रही है। भाजपा शासन में हर क्षेत्र में चारों तरफ विकास हुआ है। पानी, बिजली, सड़क और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं में बड़े सुधार किए गए हैं। हर जिले में खोले जा रहे हैं मेडिकल कॉलेज डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। प्रदेश में बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठाए गए हैं। आने वाले समय में प्रदेश की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी। डॉ. बनवारी ने यह भी कहा कि भाजपा लगातार तीसरी बार प्रदेश में अपने दम पर सरकार बनाएगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर