तवा डैम के गेट खुलने से बढ़ रहा नर्मदा नदी का जलस्तर, अधिकारियों ने किया हेल्पलाइन नंबर जारी तवा डैम के गेट खुलने से बढ़ रहा नर्मदा नदी का जलस्तर, अधिकारियों ने किया हेल्पलाइन नंबर जारी मध्य प्रदेश Gaya News: गया में टेलीकॉम कार्यालय में मैनेजर को गोली मारकर 14.50 लाख की लूट, पुलिस ने तीन को दबोचा
Related Posts
गुरू पूर्णिमा पर धार्मिक रंग में नजर आईं जया प्रदा, उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा
गुरू पूर्णिमा पर धार्मिक रंग में नजर आईं जया प्रदा, उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा गुरू पूर्णिमा पर धार्मिक रंग में नजर आईं जया प्रदा, उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा
कृपाण बैन करने पर आतंकी पन्नू की धमकी:17 नवंबर को अमृतसर-चंडीगढ़ एयरपोर्ट को कराएगा बंद ; हवा में उड़वाएगा ड्रोन
कृपाण बैन करने पर आतंकी पन्नू की धमकी:17 नवंबर को अमृतसर-चंडीगढ़ एयरपोर्ट को कराएगा बंद ; हवा में उड़वाएगा ड्रोन अलगाववादी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी और खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 17 नवंबर को अमृतसर और चंडीगढ़ एयरपोर्ट बंद कराने की धमकी दी है। पन्नू का आरोप है कि भारत सरकार ने सिख धर्म की प्रतीक कृपाण के एयरपोर्ट के भीतर पहनने पर रोक लगाई है। इस फैसले को उन्होंने सिख समुदाय पर हमला बताते हुए भविष्य में सिखों के लिए धार्मिक प्रतीकों पर और अधिक प्रतिबंध लगाने की आशंका जताई है। आतंकी पन्नू ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो वायरल किया है। जिसमें वे भारत सरकार को धमकी देता दिख रहा है। उसने आरोप लगाया है कि भारत सरकार आने वाले दिनों में दस्तार (पगड़ी) पर भी प्रतिबंध लगा सकती है। इसके बाद सिखों को अपने धार्मिक प्रतीकों को भी घर में पहनने पर भी भारत सरकार रोक सकती है। पन्नू ने पंजाब के युवाओं को भड़काने की कोशिश की है और रोष में 17 नवंबर को अमृतसर और चंडीगढ़ एयरपोर्ट्स को बंद करवाने की बात कही है। पन्नू का विवादास्पद बयान की मुख्य बातें सिख धर्म के चिन्ह का सहारा लेकर भड़काना पन्नू ने अपने वीडियो में चेतावनी देते हुए कहा कि भारत सरकार ने कृपाण पर पाबंदी लगाई है। कल पाबंदी दस्तार पर भी लग सकती है और फिर श्री साहिब और दस्तारें घर पर भी पहनने नहीं दी जाएंगी। ये भारत सरकार सभी सिखों को जनेऊ डलवा देंगे। अपनी जिंदगी बचाने के लिए सिखों को अपने घर के बाहर श्री गणेश स्थापित करने पड़ेंगे। संविधान के विरुद्ध युवाओं को भड़काने का प्रयास भारतीय संविधान सिख धर्म को हिंदू धर्म का हिस्सा बताते हैं। इस भारतीय संविधान के अंतर्गत गोल्डन टेंपल के अंदर हमला हुआ, सिखों की नस्लकुशी हुई और पंजाब 15-20 किसान हर महीने खुदकुशी करते हैं। हाथ जोड़ कर कभी आजादी नहीं मिलती और कानून वापस नहीं होते। याद रखो, दशम पिता के सामने रुहानी ताकत के लिए हाथ जोड़ें। जिस्मानी ताकत के लिए शस्त्र विद्या का अभ्यास करें। युवाओं को सड़क व एयर-रूट बंद करने का तरीका भी बताया पन्नू ने पंजाब के युवाओं को उकसाते हुए 17 नवंबर को ट्रैक्टरों से सड़कों को जाम करने और एयरपोर्ट पर ड्रोन उड़ाने का आह्वान किया है। उनका कहना है कि यह विरोध प्रदर्शन दुनिया को सिख समुदाय के अस्तित्व पर मंडरा रहे खतरे से अवगत कराने का तरीका है। सिखों को अपनी आजादी के लिए संघर्ष करना होगा, जैसे उनके पूर्वजों ने किया था। 2020 में आतंकी घोषित हुआ पन्नू भारत सरकार ने 2019 में आतंकी गतिविधियां चलाने के आरोप में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम यानी UAPA के तहत पन्नू के संगठन SFJ पर बैन लगाया। गृह मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में कहा था कि सिखों के लिए रेफरेन्डम की आड़ में SFJ पंजाब में अलगाववाद और उग्रवादी विचारधारा का समर्थन कर रहा है। पन्नू पर साल 2020 में अलगाववाद को बढ़ावा देने और पंजाबी सिख युवाओं को हथियार उठाने के लिए प्रोत्साहित करने का आरोप लगा। इसके बाद केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2020 को पन्नू को UAPA के तहत आतंकी घोषित किया। 2020 में सरकार ने SFJ से जुड़े 40 से ज्यादा वेब पेज और यूट्यूब चैनलों को बैन किया। पन्नू पर करीब 12 केस, सोशल मीडिया पर करता है भड़काऊ बयानबाजी SFJ और पन्नू के खिलाफ भारत में 12 मामले दर्ज हैं। इनमें पंजाब में देशद्रोह के 3 मामले भी शामिल हैं। पंजाब पुलिस द्वारा तैयार किए गए डोजियर में SFJ द्वारा कई वर्षों से सोशल मीडिया पर विभिन्न अलगाववादी पोस्ट के बारे में जानकारी दी गई थी। इनमें वह आतंकियों का समर्थन करता था। पन्नू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। वह पंजाबी भाषा में ऑडियो और वीडियो संदेश जारी करता है। इसमें वह पंजाबी युवाओं को भारत के खिलाफ भड़काता है। यही नहीं, पैसे का लालच देकर वह पंजाब-हरियाणा में सरकारी इमारतों में खालिस्तानी झंडा भी लगवा चुका है। इसके अलावा हाल ही में G20 मीटिंग के दौरान वह दिल्ली में मेट्रो स्टेशन पर लिखे खालिस्तानी नारे भी पन्नू के कहने पर ही लिखे गए थे। पन्नू सोशल मीडिया के जरिए ही युवाओं को अपने झांसे में लेता है और फिर उन्हें भारत के ही खिलाफ भड़का देता है। पन्नू केस की चार्जशीट के मुताबिक पूरी टाइमलाइन…
पत्नी ने अपनी बेटी के साथ मिलकर की पति को उतारा मौत के घाट, छोटी बेटी ने किया हत्या का खुलासा
पत्नी ने अपनी बेटी के साथ मिलकर की पति को उतारा मौत के घाट, छोटी बेटी ने किया हत्या का खुलासा <p style=”text-align: justify;”><strong>Kannauj Crime News:</strong> यूपी के कन्नौज जिले में कलयुगी पत्नी ने अपनी बेटी के साथ मिलकर एक ऐसी खौफनाक साजिश रच कर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया और अपने जुर्म पर पर्दा डालने के लिए खूनी पत्नी ने हत्या का आरोप अपने जेठ पर लगाकर पुलिस को गुमराह कर दिया लेकिन खूनी पत्नी और उसकी बड़ी बेटी के जुर्म का पूरा चिट्ठा गूंगी छोटी बेटी ने खोल कर हत्यारिन पत्नी व उसकी बड़ी बेटी को सलाखों के पीछे भिजवा दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल यह पूरा मामला तिर्वा कोतवाली के अहेर गांव का है. गांव में रहने वाला मृतक 50 वर्षीय वाहिद मेहनत मजदूरी करता था. वाहिद के साथ उसकी पत्नी वह दो बेटियां रहती थी.वाहिद शराब के नशे का आदी था. नशे में होने के बाद वाहिद अपनी पत्नी व बच्चो के साथ मारपीट करता था .रोज रोज के विवाद से तंग आकर मां बेटी ने एक दिन एक ऐसी खौफनाक साजिश रची जिसको जानकर सब हैरान है. खूनी पत्नी ने अपनी बड़ी के साथ मिलकर पति वाहिद को पहले तो लाठी डंडों से पीटा और फिर धारदार हथियार से उसकी निर्मम हत्या कर दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मृतक के छोटी बेटी ने किया हत्या का खुलासा</strong><br />हत्या के बाद हत्यारिन पत्नी और उसकी बड़ी बेटी ने ऐसा षड्यंत्र रचा और पुलिस को गुमराह करते हुए हत्या का सारा इल्जाम अपने जेठ पर मढ दिया और रो रो कर उसने बहुत सारा ड्रामा किया. यह सब देखते हुए उसकी छोटी बहन को उसपर बहुत गुस्सा आया. इसके बाद पुलिस की जांच में छोटी बेटी ने पूरा मामला खोल कर रख दिया. बेटी ने पुलिस को बताया कि कैसे उसकी मां और उसकी बड़ी बहन ने उसके पिता की निर्मम हत्या कर दी. हत्यारी मां और बेटी ने मिलकर इस तरह से वाहिद की हत्या की थी. उसके सीने पर धारदार हथियार से फेफड़े भी फट चुके थे. शरीर पर बहुत सारे चोटों के निशान थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोली सीओ प्रियंका वाजपेई</strong><br />घटना के बाद को तिर्वा सीओ डॉक्टर प्रियंका वाजपेई ने बताया कि मामले में जब गहनता से पड़ताल की गई तो मृतक वाहिद की छोटी बेटी ने सारा खुलासा कर दिया. इसके बाद एक छोटे लड़के ने भी सारी घटना को विस्तार से बताया. आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें:<strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/samajwadi-party-game-deteriorate-after-akhilesh-yadav-resignation-on-karhal-vidhan-sabha-seat-2719058″> UP Politics: अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद बिगड़ सकता है सपा का खेल! गवाही दे रहे आंकड़े</a></strong></p>