‘दिल्ली में रहता हूं जब भी दिल…’, कोटा सांसद ओम बिरला ने कह दी बड़ी बात

‘दिल्ली में रहता हूं जब भी दिल…’, कोटा सांसद ओम बिरला ने कह दी बड़ी बात

<div class=”row”>
<div class=”col-12″>
<div class=”form-group”>
<p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News:</strong> लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन की ओर से भामाशाह मंडी में भव्य अभिनन्दन किया गया. इस कार्यक्रम में ओम बिरला ने अपने दिल की बात कह डाली. उन्होंने कहा, “संवैधानिक जिम्मेदारियों के कारण मैं दिल्ली में जरूर रहता हूं, लेकिन मेरा दिल हमेशा कोटा-बूंदी में ही रहता है. देवतुल्य जनता ने मुझ पर जिस आशा और आकांक्षाओं के साथ भरोसा जताया है, मेरा दायित्व है कि मैं उस पर खरा उतर सकूं.”&nbsp;</p>
</div>
</div>
</div>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी मंडियों में शुमार सेठ भामाशाह मंडी का प्रांगण शनिवार को अपनत्व &nbsp;और उल्लास के रंग में रंगा नजर आया. लोकतंत्र की सर्वोच्च संस्था के अध्यक्ष &nbsp;और कोटा-बूंदी की माटी के अपने बेटे औ? भाई के स्वागत के लिए शहर भर की 300 से अधिक संस्थाओं और संगठनों ने पलक पावड़े बिछा दिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भामाशाह मंडी में अन्नदाता का पैसा नहीं डूबता</strong><br />बिरला ने कहा कि भामाशाह मंडी में अन्नदाता के साथ समाज के वंचित वर्ग की भी चिंता होती है. सुपोषित मां अभियान के रूप में स्वस्थ मां-स्वस्थ शिशु का हमारा संकल्प इसी प्रांगण से शुरू हुआ था. देश और दुनिया में हमारी मंडी की प्रतिष्ठा है, यहां कभी अन्नदाता का पैसा नहीं डूबता. मंडी के विस्तार के साथ यहां बेहतर सुविधाएं विकसित करेंगे ताकि अन्नदाता, श्रमिकों व व्यापारियों को परेशानी न हो. देश की सभी बड़ी अनाज मंडियो को भामाशाह मंडी से जोड़ेगे इसका लाभ हाड़ौती के किसानों को मिलेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>व्यापारी एग्रो बेस्ड़ इंडस्ट्री लगाने की पहल करें</strong><br />लोकसभा अध्यक्ष ने व्यापारियों का आह्वान किया कि वे एग्रो बेस्ड़ इंडस्ट्री लगाने की पहल करें. बूंदी में इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है, इसका लाभ किसानों को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि किसान की आमदनी बढ़े, कोटा में एक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करेंगे ताकि उचित फसल, खरीद-बिक्री, आधुनिक कृषि, मौसम के पूवार्नुमान सहित सभी आवश्यक जानकारी उन्हें मिल सके. कई सिंचाई परियोजनाओं पर काम हो रहा है, हर किसान के खेत में पानी पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है.<br />&nbsp;<br /><strong>प्राथमिकता से किया जाएगा पूरा&nbsp;</strong><br />बिरला ने कहा कि अब अनुकूल समय आया है, देश और प्रदेश में एक ही दल की सरकार है. हाड़ौती क्षेत्र में बरसों से जो काम अटके और लटके हुए हैं उन्हें प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा. एयर कनेक्टिविटी अब दूर नहीं है, एयरपोर्ट का काम जल्द शुरू होगा. दिल्ली-मुबंई एक्सप्रेस वे निर्माण पूरा होने के बाद हाड़ौती में बड़े आर्थिक बदलाव के लिए हमारी सुगम कनेक्टिविटी ही सबसे बड़ी ताकत बनेगी. जल्द ही मुकुंदरा और रामगढ़ अभयारण्य का विकास होगा ताकि पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”आशा किरण शेल्टर होम: राहुल अग्रवाल के बहाने सौरभ भारद्वाज ने उठाया ट्रांसफर पोस्टिग का मुद्दा” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/saurabh-bhardwaj-questions-rahul-agrawal-in-shelter-home-death-case-2752717″ target=”_self”>आशा किरण शेल्टर होम: राहुल अग्रवाल के बहाने सौरभ भारद्वाज ने उठाया ट्रांसफर पोस्टिग का मुद्दा</a></strong></p> <div class=”row”>
<div class=”col-12″>
<div class=”form-group”>
<p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News:</strong> लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन की ओर से भामाशाह मंडी में भव्य अभिनन्दन किया गया. इस कार्यक्रम में ओम बिरला ने अपने दिल की बात कह डाली. उन्होंने कहा, “संवैधानिक जिम्मेदारियों के कारण मैं दिल्ली में जरूर रहता हूं, लेकिन मेरा दिल हमेशा कोटा-बूंदी में ही रहता है. देवतुल्य जनता ने मुझ पर जिस आशा और आकांक्षाओं के साथ भरोसा जताया है, मेरा दायित्व है कि मैं उस पर खरा उतर सकूं.”&nbsp;</p>
</div>
</div>
</div>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी मंडियों में शुमार सेठ भामाशाह मंडी का प्रांगण शनिवार को अपनत्व &nbsp;और उल्लास के रंग में रंगा नजर आया. लोकतंत्र की सर्वोच्च संस्था के अध्यक्ष &nbsp;और कोटा-बूंदी की माटी के अपने बेटे औ? भाई के स्वागत के लिए शहर भर की 300 से अधिक संस्थाओं और संगठनों ने पलक पावड़े बिछा दिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भामाशाह मंडी में अन्नदाता का पैसा नहीं डूबता</strong><br />बिरला ने कहा कि भामाशाह मंडी में अन्नदाता के साथ समाज के वंचित वर्ग की भी चिंता होती है. सुपोषित मां अभियान के रूप में स्वस्थ मां-स्वस्थ शिशु का हमारा संकल्प इसी प्रांगण से शुरू हुआ था. देश और दुनिया में हमारी मंडी की प्रतिष्ठा है, यहां कभी अन्नदाता का पैसा नहीं डूबता. मंडी के विस्तार के साथ यहां बेहतर सुविधाएं विकसित करेंगे ताकि अन्नदाता, श्रमिकों व व्यापारियों को परेशानी न हो. देश की सभी बड़ी अनाज मंडियो को भामाशाह मंडी से जोड़ेगे इसका लाभ हाड़ौती के किसानों को मिलेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>व्यापारी एग्रो बेस्ड़ इंडस्ट्री लगाने की पहल करें</strong><br />लोकसभा अध्यक्ष ने व्यापारियों का आह्वान किया कि वे एग्रो बेस्ड़ इंडस्ट्री लगाने की पहल करें. बूंदी में इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है, इसका लाभ किसानों को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि किसान की आमदनी बढ़े, कोटा में एक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करेंगे ताकि उचित फसल, खरीद-बिक्री, आधुनिक कृषि, मौसम के पूवार्नुमान सहित सभी आवश्यक जानकारी उन्हें मिल सके. कई सिंचाई परियोजनाओं पर काम हो रहा है, हर किसान के खेत में पानी पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है.<br />&nbsp;<br /><strong>प्राथमिकता से किया जाएगा पूरा&nbsp;</strong><br />बिरला ने कहा कि अब अनुकूल समय आया है, देश और प्रदेश में एक ही दल की सरकार है. हाड़ौती क्षेत्र में बरसों से जो काम अटके और लटके हुए हैं उन्हें प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा. एयर कनेक्टिविटी अब दूर नहीं है, एयरपोर्ट का काम जल्द शुरू होगा. दिल्ली-मुबंई एक्सप्रेस वे निर्माण पूरा होने के बाद हाड़ौती में बड़े आर्थिक बदलाव के लिए हमारी सुगम कनेक्टिविटी ही सबसे बड़ी ताकत बनेगी. जल्द ही मुकुंदरा और रामगढ़ अभयारण्य का विकास होगा ताकि पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”आशा किरण शेल्टर होम: राहुल अग्रवाल के बहाने सौरभ भारद्वाज ने उठाया ट्रांसफर पोस्टिग का मुद्दा” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/saurabh-bhardwaj-questions-rahul-agrawal-in-shelter-home-death-case-2752717″ target=”_self”>आशा किरण शेल्टर होम: राहुल अग्रवाल के बहाने सौरभ भारद्वाज ने उठाया ट्रांसफर पोस्टिग का मुद्दा</a></strong></p>  राजस्थान मिशन हरियाणा में जुटे मायावती के भतीजे आकाश आनंद, दे दिया गठबंधन की एकजुटता का संदेश