फाजिल्का जिले के मम्मूखेड़ा गांव में लूटपाट व चोरी की वारदातों का इतना खौफ पैदा हो गया है कि गांव के लोगों ने अब रात के समय घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है l लोगों का कहना है कि इलाके में लुटेरों ने फरमान जारी किया है। अगर उनके हाथ व्यक्ति की जेब से एक हजार से कम रूपया निकला तो लूट करने के साथ साथ मारपीट भी की जाएगीl गांव में लगातार हो रही चोरी की घटना गांव में आरएमपी डॉक्टर ओम प्रकाश ने बताया कि रात के समय लुटेरों ने एक दो बार उनका पीछा भी किया l लेकिन वह मौके से भाग निकले और उनका बचाव हो गया l पूर्व फौजी कुलदीप कुमार ने कहा कि उनके गांव को पांच लिंक रोड लगती है और हर रोड पर वारदात को अंजाम दिया जा रहा है l गांव के निवासी कुलबीर सिंह पन्नू ने बताया कि पहले गांव के स्कूल में चोरी हुई। मौके पर पुलिस भी पहुंची। लेकिन उसके बाद मंदिर में चोरी हुई। उन्होंने बताया कि अब तक आठ इंजन तक चोरी हो चुके हैं l यहां तक कि बिजली के ट्रांसफार्मरों का 26 बार तेल चोरी हो चुका है l खेत गए किसान से की लूट उन्होंने बताया कि गांव का एक किसान अपनी जमीन पर गया कि रास्ते में लुटेरे उसे रोक तेजधार हथियार के बल पर उससे 800 रुपए की नगदी, मोबाइल व बाइक लूट कर ले गए। लुटेरों ने फरमान जारी किया कि अगर उसकी जेब में हजार रुपया होता तो उसके साथ मारपीट नहीं करनी थी l हालत यह है कि घरों से सोना, नगदी, गैस सिलेंडर, भैंस, बकरियां तक चोरी हो चुके है l लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है l लोगों का आरोप है कि पुलिस का खौफ लुटेरों में खत्म हो चुका है l पुलिस के पास नहीं गई कोई शिकायत इस मामले को लेकर जब फाजिल्का के डीएसपी शूबेग सिंह से पूछा तो उन्होंने बताया कि उनके सज्ञान में कोई ऐसा मामला नहीं आया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई शिकायत उनके पास आती है तो, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी ने कहा कि फिर भी हम मामले को लेकर लोगों से पूछताछ कर लेते है। फाजिल्का जिले के मम्मूखेड़ा गांव में लूटपाट व चोरी की वारदातों का इतना खौफ पैदा हो गया है कि गांव के लोगों ने अब रात के समय घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है l लोगों का कहना है कि इलाके में लुटेरों ने फरमान जारी किया है। अगर उनके हाथ व्यक्ति की जेब से एक हजार से कम रूपया निकला तो लूट करने के साथ साथ मारपीट भी की जाएगीl गांव में लगातार हो रही चोरी की घटना गांव में आरएमपी डॉक्टर ओम प्रकाश ने बताया कि रात के समय लुटेरों ने एक दो बार उनका पीछा भी किया l लेकिन वह मौके से भाग निकले और उनका बचाव हो गया l पूर्व फौजी कुलदीप कुमार ने कहा कि उनके गांव को पांच लिंक रोड लगती है और हर रोड पर वारदात को अंजाम दिया जा रहा है l गांव के निवासी कुलबीर सिंह पन्नू ने बताया कि पहले गांव के स्कूल में चोरी हुई। मौके पर पुलिस भी पहुंची। लेकिन उसके बाद मंदिर में चोरी हुई। उन्होंने बताया कि अब तक आठ इंजन तक चोरी हो चुके हैं l यहां तक कि बिजली के ट्रांसफार्मरों का 26 बार तेल चोरी हो चुका है l खेत गए किसान से की लूट उन्होंने बताया कि गांव का एक किसान अपनी जमीन पर गया कि रास्ते में लुटेरे उसे रोक तेजधार हथियार के बल पर उससे 800 रुपए की नगदी, मोबाइल व बाइक लूट कर ले गए। लुटेरों ने फरमान जारी किया कि अगर उसकी जेब में हजार रुपया होता तो उसके साथ मारपीट नहीं करनी थी l हालत यह है कि घरों से सोना, नगदी, गैस सिलेंडर, भैंस, बकरियां तक चोरी हो चुके है l लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है l लोगों का आरोप है कि पुलिस का खौफ लुटेरों में खत्म हो चुका है l पुलिस के पास नहीं गई कोई शिकायत इस मामले को लेकर जब फाजिल्का के डीएसपी शूबेग सिंह से पूछा तो उन्होंने बताया कि उनके सज्ञान में कोई ऐसा मामला नहीं आया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई शिकायत उनके पास आती है तो, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी ने कहा कि फिर भी हम मामले को लेकर लोगों से पूछताछ कर लेते है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में रेपिस्ट बाबा गिरफ्तार:महिला को शादी का झांसा देकर 2 किया रेप, ठाठ चरणघाट में मुख्य सेवादार है आरोपी
लुधियाना में रेपिस्ट बाबा गिरफ्तार:महिला को शादी का झांसा देकर 2 किया रेप, ठाठ चरणघाट में मुख्य सेवादार है आरोपी पंजाब के लुधियाना में कस्बा जगराओं में डेरा बनाकर रह रहे गुरुद्वारा ठाठ चरणघाट के मुख्य सेवादार बाबा बलजिंदर सिंह पर रेप के गंभीर आरोप लगे है। एक महिला ने बाबा बलजिंदर पर आरोप लगाए है कि उसने करीब 2 साल उसे अपने साथ रिलेशन में रखा। शादी करवाने का झांसा देकर बाबा उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा। उसने जब शादी करने के लिए कहा तो बाबा उसे धमकाने लगा। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। असंख्य बार बाबा ने लूटी असमत पीड़ित महिला के मुताबिक बाबा ने अनेक बार उसकी असमत को लूटा है। पीड़िता ने कहा कि बाबा के पास कई लड़कियां और महिलाएं संगत के रूप में आती है। इस मामले की जांच करवानी चाहिए कि अभी तक बाबा ने कितनी लड़कियों और महिलाओं को अपना शिकार बनाया है। 2 साल से थे महिला से रिलेशन जानकारी देते हुए सिख जत्थेबंदी के नेता अमृतपाल सिंह मेहरो ने कहा कि उनके घर एक पीड़ित महिला आई। उसने उन्हें बताया कि गुरुद्वारा ठाठ चरणघाट का मुख्य सेवादार बाबा बलजिंदर सिंह ने उससे रेप किया है। बाबा ने उसे शादी का झांसा दिया। करीब 2 साल तक वह उसके साथ रिलेशन में रही। अब शादी करने से बाबा मना कर रहा है। पीड़ित महिला ने उसे बताया है कि बाबा के कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध है। बाबा ने 10 लाख रुपए देने की करी कोशिश अमृतपाल सिंह मेहरो का दावा है कि उनके पास एक वीडियो भी है, जिसमें बाबा ने खुद माना है कि उसके अन्य महिलाओं के साथ भी संबंध है। अमृतपाल सिंह मेहरो ने कहा कि बाबा बलजिंदर सिंह ने उसे 10 लाख रुपए लेकर मामला शांत करवाने के लिए कहा। उसके पास वीडियो भी है जिसमें वह महिला के साथ बाबा बलजिंदर के पास राजीनामा की बात करने पहुंचा था। इस केस में अब थाना सिटी जगराओं के SHO अमृतपाल सिंह ने कहा कि बाबा बलजिंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है।
संगरूर में पिता ने बेटे को मारी गोली:मां और बेटी की मुश्किल से बची जान, सेना से रिटायर्ड, हमेशा रहता था विवाद
संगरूर में पिता ने बेटे को मारी गोली:मां और बेटी की मुश्किल से बची जान, सेना से रिटायर्ड, हमेशा रहता था विवाद पंजाब के संगरूर में हर रोज बड़ी घटनाएं सामने आ रही हैं। कहीं पिता द्वारा बेटे की हत्या की जा रही है, तो कहीं बेटे द्वारा पिता की। लोगों मे गुस्सा इस कदर बड गया कि वो अपनों की जान लेने का भी संकोच नही करते। इसी बीच एक और खबर सामने आई है, जहां चीमा के एक युवक की उसके ही पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान घर में मां और बेटी की जान भी बड़ी मुश्किल से बची। गोपाल सिंह का किसी से अवैध संबंध था पुलिस ने स्थानीय अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में थाना प्रमुख चीमा मनजीत सिंह ने बताया कि रवीना रानी उर्फ परमजीत कौर चीमा ने जानकारी दी, कि अमनदीप सिंह के पिता गोपाल सिंह, जो सेना से रिटायर्ड थे और अब प्राइवेट तौर पर काम करते थे। गोपाल सिंह का किसी से अवैध संबंध था, जिसकी वजह से घर में हमेशा विवाद रहता था। बहन बोली-फांसी की सजा दो इस दौरान बीती रात लगभग 11 बजे गोपाल सिंह ने अपने बेटे अमनदीप सिंह को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इस संबंध में गोपाल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। इस दौरान मृतक की बहन ने रोते हुए कहा, मेरे पिता ने मेरे भाई को मार दिया, उसे फांसी की सजा दो। इस खबर के चलते पूरा गांव मृतक के घर में मौजूद था और अमनदीप सिंह की मौत से पूरे गांव में शोक छाया हुआ है।
अमृतसर में किसान-जिला प्रशासन के बीच टकराव:NHAI के लिए जमीन एक्वायर करने पहुंची थी टीम; विरोध के बाद वापस लौटी
अमृतसर में किसान-जिला प्रशासन के बीच टकराव:NHAI के लिए जमीन एक्वायर करने पहुंची थी टीम; विरोध के बाद वापस लौटी पंजाब में नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स के लिए जमीन एक्वायर करने को लेकर अभी भी किसानों व राज्य सरकार के बीच सहमति नहीं बन पा रही है। अमृतसर में आज मंगलवार एक बार फिर किसानों व जमीन एक्वायर करने के लिए आई जिला प्रशासन की टीमों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई। विरोध के बाद टीमों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। दरअसल, अमृतसर के गांव कोटली में कटड़ा-अमृतसर-नई दिल्ली नेशनल हाईवे के लिए जमीन एक्वायर की जानी थी। जिसके लिए आज जिला प्रशासन की टीमें गांव कोटली पहुंच गई। इसकी भनक मिलते ही किसान वहां पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि जमीनों के लिए दिए जा रहे मुआवजे में खामियां हैं। जब तक वे खामियां दूर नहीं की जाती, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) को जमीन नहीं देंगे। शिकायतों के बाद भी नहीं हुआ निपटारा किसानों का आरोप है कि कुछ जगहों पर जमीनों का बंटवारा कई साल पहले हो चुका है। लेकिन उन्हें मुआवजा दे दिया गया, जिनका मालिकाना हक ही नहीं था। काश्तकारों के पैसे किसी और को दे दिए गए। जिला प्रशासन के पास पहले भी ये मुद्दे उठाए गए हैं, लेकिन हल नहीं हुआ। तब तक जमीनों को नहीं सौंपा जाएगा, जब तक किसानों की समस्याओं का हल नहीं निकाला जाता। प्रदर्शन के बाद माहौल बिगड़ा जिला प्रशासन जमीन का कब्जा छुड़ाने के लिए मशीनें लेकर वहां पहुंच गया। लेकिन किसानों ने उन्हें घेर लिया। टकराव की स्थिति को शांत करते हुए मौजूदा अधिकारियों ने पहले उन्हें समझाने का प्रयास किया। जब अंत तक कोई बात नहीं बनी तो उन्हें वापस लौटना पड़ा।