फाजिल्का में लुटेरों का फरमान:जेब में एक हजार रुपए से कम मिलने पर होगी मारपीट, लोगों ने घर से निकलना किया बंद

फाजिल्का में लुटेरों का फरमान:जेब में एक हजार रुपए से कम मिलने पर होगी मारपीट, लोगों ने घर से निकलना किया बंद

फाजिल्का जिले के मम्मूखेड़ा गांव में लूटपाट व चोरी की वारदातों का इतना खौफ पैदा हो गया है कि गांव के लोगों ने अब रात के समय घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है l लोगों का कहना है कि इलाके में लुटेरों ने फरमान जारी किया है। अगर उनके हाथ व्यक्ति की जेब से एक हजार से कम रूपया निकला तो लूट करने के साथ साथ मारपीट भी की जाएगीl गांव में लगातार हो रही चोरी की घटना गांव में आरएमपी डॉक्टर ओम प्रकाश ने बताया कि रात के समय लुटेरों ने एक दो बार उनका पीछा भी किया l लेकिन वह मौके से भाग निकले और उनका बचाव हो गया l पूर्व फौजी कुलदीप कुमार ने कहा कि उनके गांव को पांच लिंक रोड लगती है और हर रोड पर वारदात को अंजाम दिया जा रहा है l गांव के निवासी कुलबीर सिंह पन्नू ने बताया कि पहले गांव के स्कूल में चोरी हुई। मौके पर पुलिस भी पहुंची। लेकिन उसके बाद मंदिर में चोरी हुई। उन्होंने बताया कि अब तक आठ इंजन तक चोरी हो चुके हैं l यहां तक कि बिजली के ट्रांसफार्मरों का 26 बार तेल चोरी हो चुका है l खेत गए किसान से की लूट उन्होंने बताया कि गांव का एक किसान अपनी जमीन पर गया कि रास्ते में लुटेरे उसे रोक तेजधार हथियार के बल पर उससे 800 रुपए की नगदी, मोबाइल व बाइक लूट कर ले गए। लुटेरों ने फरमान जारी किया कि अगर उसकी जेब में हजार रुपया होता तो उसके साथ मारपीट नहीं करनी थी l हालत यह है कि घरों से सोना, नगदी, गैस सिलेंडर, भैंस, बकरियां तक चोरी हो चुके है l लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है l लोगों का आरोप है कि पुलिस का खौफ लुटेरों में खत्म हो चुका है l पुलिस के पास नहीं गई कोई शिकायत इस मामले को लेकर जब फाजिल्का के डीएसपी शूबेग सिंह से पूछा तो उन्होंने बताया कि उनके सज्ञान में कोई ऐसा मामला नहीं आया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई शिकायत उनके पास आती है तो, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी ने कहा कि फिर भी हम मामले को लेकर लोगों से पूछताछ कर लेते है। फाजिल्का जिले के मम्मूखेड़ा गांव में लूटपाट व चोरी की वारदातों का इतना खौफ पैदा हो गया है कि गांव के लोगों ने अब रात के समय घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है l लोगों का कहना है कि इलाके में लुटेरों ने फरमान जारी किया है। अगर उनके हाथ व्यक्ति की जेब से एक हजार से कम रूपया निकला तो लूट करने के साथ साथ मारपीट भी की जाएगीl गांव में लगातार हो रही चोरी की घटना गांव में आरएमपी डॉक्टर ओम प्रकाश ने बताया कि रात के समय लुटेरों ने एक दो बार उनका पीछा भी किया l लेकिन वह मौके से भाग निकले और उनका बचाव हो गया l पूर्व फौजी कुलदीप कुमार ने कहा कि उनके गांव को पांच लिंक रोड लगती है और हर रोड पर वारदात को अंजाम दिया जा रहा है l गांव के निवासी कुलबीर सिंह पन्नू ने बताया कि पहले गांव के स्कूल में चोरी हुई। मौके पर पुलिस भी पहुंची। लेकिन उसके बाद मंदिर में चोरी हुई। उन्होंने बताया कि अब तक आठ इंजन तक चोरी हो चुके हैं l यहां तक कि बिजली के ट्रांसफार्मरों का 26 बार तेल चोरी हो चुका है l खेत गए किसान से की लूट उन्होंने बताया कि गांव का एक किसान अपनी जमीन पर गया कि रास्ते में लुटेरे उसे रोक तेजधार हथियार के बल पर उससे 800 रुपए की नगदी, मोबाइल व बाइक लूट कर ले गए। लुटेरों ने फरमान जारी किया कि अगर उसकी जेब में हजार रुपया होता तो उसके साथ मारपीट नहीं करनी थी l हालत यह है कि घरों से सोना, नगदी, गैस सिलेंडर, भैंस, बकरियां तक चोरी हो चुके है l लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है l लोगों का आरोप है कि पुलिस का खौफ लुटेरों में खत्म हो चुका है l पुलिस के पास नहीं गई कोई शिकायत इस मामले को लेकर जब फाजिल्का के डीएसपी शूबेग सिंह से पूछा तो उन्होंने बताया कि उनके सज्ञान में कोई ऐसा मामला नहीं आया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई शिकायत उनके पास आती है तो, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी ने कहा कि फिर भी हम मामले को लेकर लोगों से पूछताछ कर लेते है।   पंजाब | दैनिक भास्कर