ऊना जिले में अवैध खनन पर शिकंजा कसने के लिए जिला प्रशासन ने चौकसी बड़ा दी है। मैहतपुर तहसील के खानपुर और फतेहपुर क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने के साथ ही अब हरोली तहसील के बाथू, बाथड़ी और घालूवाल में भी दिन-रात की निगरानी के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती की गई है। इस संबंध में डीसी जतिन लाल ने आदेश जारी किए हैं। जिसके मुताबिक बाथू-बाथड़ी गांव में 24 घंटे निगरानी के लिए सहायक खनन निरीक्षक विजय कुमार, खनन गार्ड मोहन लाल और शशी कपूर के साथ एक पुलिस कॉन्स्टेबल को तैनात किया गया है। वहीं, घालूवाल में सहायक खनन निरीक्षक राम दास और एक पुलिस कॉन्स्टेबल को नियुक्त किया गया है। इन अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में 24 घंटे चौकसी करने और साप्ताहिक कार्रवाई रिपोर्ट माइनिंग ऑफिसर को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद माइनिंग ऑफिसर अपनी रिपोर्ट डीसी ऑफिस को भेजेंगे। उधर, डीसी जतिन लाल ने कहा कि जिला प्रशासन अवैध खनन गतिविधियों को रोकने और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि स्वान नदी में अवैध खनन की रोकथाम के लिए साथ के क्षेत्रों में निगरानी के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। ऊना जिले में अवैध खनन पर शिकंजा कसने के लिए जिला प्रशासन ने चौकसी बड़ा दी है। मैहतपुर तहसील के खानपुर और फतेहपुर क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने के साथ ही अब हरोली तहसील के बाथू, बाथड़ी और घालूवाल में भी दिन-रात की निगरानी के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती की गई है। इस संबंध में डीसी जतिन लाल ने आदेश जारी किए हैं। जिसके मुताबिक बाथू-बाथड़ी गांव में 24 घंटे निगरानी के लिए सहायक खनन निरीक्षक विजय कुमार, खनन गार्ड मोहन लाल और शशी कपूर के साथ एक पुलिस कॉन्स्टेबल को तैनात किया गया है। वहीं, घालूवाल में सहायक खनन निरीक्षक राम दास और एक पुलिस कॉन्स्टेबल को नियुक्त किया गया है। इन अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में 24 घंटे चौकसी करने और साप्ताहिक कार्रवाई रिपोर्ट माइनिंग ऑफिसर को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद माइनिंग ऑफिसर अपनी रिपोर्ट डीसी ऑफिस को भेजेंगे। उधर, डीसी जतिन लाल ने कहा कि जिला प्रशासन अवैध खनन गतिविधियों को रोकने और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि स्वान नदी में अवैध खनन की रोकथाम के लिए साथ के क्षेत्रों में निगरानी के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
शिमला में युवती ने की आत्महत्या:शादी करने से मना की तो प्रेमी ने दी जान, आहत होकर लड़की ने भी लगाई फांसी
शिमला में युवती ने की आत्महत्या:शादी करने से मना की तो प्रेमी ने दी जान, आहत होकर लड़की ने भी लगाई फांसी राजधानी शिमला के बालूगंज थाने के अंतर्गत समरहिल में एक युवती के आत्महत्या का मामला सामने आया है। सिरमौर के टिटियाणा की 20 वर्षीय युवती ने समरहिल के जंगलों में फंदा लगाकर जान दे दी है। बताया जा रहा है कि ये मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ था, कुछ दिन पहले ही युवती के प्रेमी ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिससे आहत होकर युवती ने भी अपनी जान दे दी। सोलन में कुछ दिन पहले युवक ने की आत्महत्या पुख्ता सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। मृतक युवती का अपने ही रिश्तेदारी में एक युवक के साथ प्रेम सबंध था। जानकारी के अनुसार दोनों के परिजनों को भी उनके संबंध के बारे में जानकारी थी। लेकिन बीते कुछ समय से दोनों के रिश्ते में खटास आ गयी थी, जिसके बाद लड़की शादी करने से इनकार कर रही थी। इससे परेशान होकर 3 दिन पहले ही लड़की के प्रेमी ने सोलन में आत्महत्या की थी। प्रेमी के आत्महत्या करने के बाद लड़की भी परेशान थी और बीते रविवार रात को उसने भी शिमला के समरहिल के जंगल में आत्महत्या करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह पुलिस को समरहिल चौकी में सूचना मिली कि जंगल में एक लड़की फंदे से लटकी हुई है। जिसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मौके पर आवश्यक जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए IGAMC भेज दिया। आईजीएमसी में पोस्टमॉर्टम कराने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। सिरमौर की रहने वाली है युवती पुलिस ने बताया कि मृतक युवती की पहचान पूजा (बदला हुआ नाम) उम्र 20 वर्ष गांव बांटा पोस्ट ऑफिस टिटियाणा तहसील कफोटा, जिला सिरमौर निवासी के रूप में हुई है। वह शिमला में अपने भाई के पास रहने आई थी। मृतका का भाई HPU में पीएचडी की पढ़ाई कर रहा है। उधर पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि शिमला के समरहिल में एक युवती के सुसाइड का मामला दर्ज हुआ है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रंसग का लग रहा है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है और मामले में जांच शुरू कर दी है।
चंबा में अवैध मेडिकल स्टोर को किया सील:कार्रवाई के दौरान महिला दवा विक्रेता हुई बेहोश, दुकान बंद करके हुई थी फरार
चंबा में अवैध मेडिकल स्टोर को किया सील:कार्रवाई के दौरान महिला दवा विक्रेता हुई बेहोश, दुकान बंद करके हुई थी फरार हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चुराह में स्वास्थ्य विभाग ने छापा मारकर दवाई की एक दुकान को सील कर दिया है। विभाग की इस कार्रवाई अवैध रूप से चल रही दुकानों के संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने इस अभियान को जारी रखने की बात कही है। चुराह में यह दूसरा मामला है जहां अवैध रूप से चल रही दवा की दुकान को सील किया गया है। अवैध दुकान को किया सील जानकारी के अनुसार चुराह विधानसभा क्षेत्र में मौजूद दवाई की दुकानों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम गई थी। तभी एक दुकान में मौजूद युवती दुकान को बंद कर भाग खड़ी हुई। दवाई निरीक्षक और टीम ने दुकानदार के बारे जानकारी जुटाई और उसे बुलाया। दुकानदार से दवा बेचने के जरूरी ड्रग लाइसेंस दिखाने को कहा गया तो, उक्त दुकान संचालक युवती ऐसा कोई पत्र नहीं दिखा पाई। इस पर स्वास्थ्य विभाग ने कड़ा संज्ञान लेते हुए दुकान को सील कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई को देखकर युवती चक्कर खाकर बेहोश हो गई। उसे होश में लाया गया और उसे बताया गया कि बिना लाइसेंस दवा की दुकान चलाना अपराध है। एसपी से मांगी टीम की सुरक्षा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपनी इस जांच प्रक्रिया बारे संबंधित पंचायत प्रधान को बताया। प्रधान ने वार्ड पंच को मौके पर भेजा जो बाद में वहां से गायब हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए दवाई निरीक्षक ने एसपी चंबा को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा व टीम के अन्य कर्मचारियों की कार्रवाई के दौरान या औचक निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवाने की बात कही है। साथ ही जिला प्रशासन से पंचायत प्रतिनिधियों को इस प्रकार की कार्रवाई के दौरान सहयोग करने के आदेश जारी करने का आग्रह किया है। ताकि सरकारी कर्मचारी बेखौफ होकर अपने कार्य को अंजाम दे सके। आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई स्टेट ड्रग कंट्रोलर मनीष कपूर ने बताया कि चुराह के उक्त संबंधित दवा विक्रेता से बिना लाइसेंस के दुकान चलाने के मामले पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिसके नहीं दिखाने पर उक्त दुकान को सील कर दिया गया है। चुराह में यह दूसरा मामला है, जिसमें अवैध रूप से चल रही दवाई की दुकान को सील किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग जनहित में इस प्रकार की कार्रवाई को आगे भी जारी रखेगा।
चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने 3 नशा तस्करों को पकड़ा:हिमाचल से लाते थे, पंचकूला और मोहाली में बेचते, 13 तक रिमांड मिली
चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने 3 नशा तस्करों को पकड़ा:हिमाचल से लाते थे, पंचकूला और मोहाली में बेचते, 13 तक रिमांड मिली चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच की एएनटीएफ ने हिसार, हरियाणा के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 1 किलो चरस बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपी विक्रम, साहिल और मोहित उर्फ गोलू के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उनकी पूछताछ के दौरान चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि ये आरोपी हिमाचल प्रदेश से चरस की खेप लेकर आते थे, जिसे वे हरियाणा और ट्राई सिटी में सप्लाई करते थे। पुलिस ने यह भी पाया कि आरोपियों का नेटवर्क काफी बड़ा था और उनके खिलाफ और भी खुलासे पुलिस जांच में होंगे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में यह भी पता चला है कि वे एक संगठित गिरोह का हिस्सा थे, जो नशे की सप्लाई में शामिल था। इस गिरोह ने चरस की आपूर्ति के लिए कई राज्यों में अपने संपर्क बना रखे थे और पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी हुई है कि वे और किन-किन स्थानों पर यह नशे का कारोबार कर रहे थे। 13 नवंबर तक रिमांड
इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को 13 नवंबर तक रिमांड पर लिया है, ताकि उनके नेटवर्क की और जानकारी प्राप्त की जा सके। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच में आरोपियों के बैंक खातों और कॉल डिटेल्स की भी जांच की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों के बैंक खातों में कितने पैसे थे और उनके द्वारा किए गए ट्रांजैक्शनों का स्रोत क्या था। साथ ही, पुलिस यह भी जांच रही है कि उनके फोन से कितनी कॉल्स आई थीं और ये कॉल्स किस-किस स्थान से की गई थी, जिससे नशे की सप्लाई से जुड़े महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं। यह पूरी जानकारी पुलिस की जांच को और भी अधिक दिशा देगी और गिरोह के बाकी सदस्यों को पकड़ने में मददगार साबित होगी। इसके साथ ही दूसरे मामले में पुलिस स्टेशन 39 में भी एक और गिरफ्तारी की है। एसआई सुनील कुमार की शिकायत पर सेक्टर 38 चंडीगढ़ के गुरुद्वारे के पीछे से आरोपी दीपा उर्फ डिप्पू को 7.08 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इस मामले में भी कार्रवाई शुरू कर दी है और आगे की जांच जारी है।