लखनऊ में होर्डिंग वॉर लगातार जारी है। गोमती नगर स्थित 1090 चौराहे पर एक होर्डिंग लगा है। इससे हड़कंप मच गया है। होर्डिंग किसके द्वारा लगाया गया है, यह दर्शाया नहीं गया है। होर्डिंग के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी पर हमला किया गया है। होर्डिंग में समाचार पत्रों की कटिंग भी लगाई गई है। उन्नाव रेप केस आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर समेत कई आरोपियों की तस्वीर भी लगी है। तीन सवाल भी पूछा गया है। पूछे गए सवाल होर्डिंग में रेप के लिखे हैं कई मामले होर्डिंग में NCRB के आंकड़े दिए गए हैं। मणिपुर, अयोध्या, वाराणसी सहित कई जनपदों और प्रदेशों में हुए रेप के मामलों, महिला अपराध को दर्शाया गया है। होर्डिंग में लिखा गया है ‘भारत मे महिलाओं के खिलाफ अपराध में 4% बढे, UP में रेप और पॉक्सो के मामले भी लिखे गए हैं। पूजा शुक्ला बोलीं होर्डिंग बिल्कुल सही है संबंधित होर्डिंग को लेकर सपा नेता पूजा शुक्ला ने कहा कि हमें नहीं मालूम की यह होर्डिंग किसके द्वारा लगाई गई है। जिसने भी यह लगवाया है बिल्कुल सही है। पूजा शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध दिन-ब-दिन आंकड़े बढ़ रहे हैं। यह NCRB का डाटा कहता है। उन्होंने कहा कि हाथरस उन्नाव और बनारस में बाबा का बुलडोजर क्यों नहीं चला। योगी सरकार आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाए। 24 घंटे के भीतर लगी तीसरी होर्डिंग लखनऊ में 24 घंटे के भीतर तीसरी होर्डिंग लगाई गई है। इससे यूपी की सियासत तेज हो गई है। रविवार को भाजपा नेता श्वेता सिंह द्वारा भाजपा कार्यालय पर होर्डिंग लगाई गई थी। सोमवार की सुबह भाजपा कार्यालय पर ही भाजपा नेता मनीष शुक्ला ने होर्डिंग लगवा दी। इस होर्डिंग से दोनों भाजपा नेताओं ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा। यह खबर भी पढ़ें… होर्डिंग में लिखा- अखिलेश यादव को PD से कोई मतलब नहीं, मुईद A को कुछ नहीं होना चाहिए अयोध्या रेप केस को लेकर लखनऊ में भाजपा का पोस्टर वॉर जारी है। बीजेपी कार्यालय के बाहर प्रतापगढ़ के भाजपा नेता मनीष शुक्ला ने होर्डिंग लगवाई है। इस पर लिखा है ‘समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का PDA दिखावा, PD से कोई मतलब नहीं बस मुईद A को कुछ नहीं होना चाहिए!’ होर्डिंग के नीचे लिखा है-‘मनीष शुक्ला टीसू भाजपा नेता प्रतापगढ़’। पूरी खबर पढ़ें… लखनऊ BJP कार्यालय के बाहर लगी विवादित होर्डिंग:लिखा- लड़के हैं गलती हो जाती है, अखिलेश यादव के DNA वाले बयान का किया विरोध होर्डिंग लगाने को लेकर जब श्वेता सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का बयान बेहद शर्मनाक है। उन्होंने जिस प्रकार डीएनए की बात किया है, इससे वह पीड़िता को ही कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें… यह खबरें भी पढ़ें… प्रयागराज में हत्यारोपी को थाने से छोड़ा:पीड़ित परिवार बोला- वह केशव मौर्य का करीबी, हमारी जान को खतरा, CM योगी न्याय करें भाजपा विधायक बोलीं- इतने जूते पड़ेंगे कि गिन नहीं पाएंगे:सपाइयों की मानसिकता गंदी; महिलाओं को वस्तु समझते हैं महिलाओं की 120 किमी की कावंड़ यात्रा:प्रयागराज के संगम से काशी तक जल लेकर पैदल जाएंगी, बोलीं- भोले बाबा सभी को खुश रखें लखनऊ में होर्डिंग वॉर लगातार जारी है। गोमती नगर स्थित 1090 चौराहे पर एक होर्डिंग लगा है। इससे हड़कंप मच गया है। होर्डिंग किसके द्वारा लगाया गया है, यह दर्शाया नहीं गया है। होर्डिंग के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी पर हमला किया गया है। होर्डिंग में समाचार पत्रों की कटिंग भी लगाई गई है। उन्नाव रेप केस आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर समेत कई आरोपियों की तस्वीर भी लगी है। तीन सवाल भी पूछा गया है। पूछे गए सवाल होर्डिंग में रेप के लिखे हैं कई मामले होर्डिंग में NCRB के आंकड़े दिए गए हैं। मणिपुर, अयोध्या, वाराणसी सहित कई जनपदों और प्रदेशों में हुए रेप के मामलों, महिला अपराध को दर्शाया गया है। होर्डिंग में लिखा गया है ‘भारत मे महिलाओं के खिलाफ अपराध में 4% बढे, UP में रेप और पॉक्सो के मामले भी लिखे गए हैं। पूजा शुक्ला बोलीं होर्डिंग बिल्कुल सही है संबंधित होर्डिंग को लेकर सपा नेता पूजा शुक्ला ने कहा कि हमें नहीं मालूम की यह होर्डिंग किसके द्वारा लगाई गई है। जिसने भी यह लगवाया है बिल्कुल सही है। पूजा शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध दिन-ब-दिन आंकड़े बढ़ रहे हैं। यह NCRB का डाटा कहता है। उन्होंने कहा कि हाथरस उन्नाव और बनारस में बाबा का बुलडोजर क्यों नहीं चला। योगी सरकार आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाए। 24 घंटे के भीतर लगी तीसरी होर्डिंग लखनऊ में 24 घंटे के भीतर तीसरी होर्डिंग लगाई गई है। इससे यूपी की सियासत तेज हो गई है। रविवार को भाजपा नेता श्वेता सिंह द्वारा भाजपा कार्यालय पर होर्डिंग लगाई गई थी। सोमवार की सुबह भाजपा कार्यालय पर ही भाजपा नेता मनीष शुक्ला ने होर्डिंग लगवा दी। इस होर्डिंग से दोनों भाजपा नेताओं ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा। यह खबर भी पढ़ें… होर्डिंग में लिखा- अखिलेश यादव को PD से कोई मतलब नहीं, मुईद A को कुछ नहीं होना चाहिए अयोध्या रेप केस को लेकर लखनऊ में भाजपा का पोस्टर वॉर जारी है। बीजेपी कार्यालय के बाहर प्रतापगढ़ के भाजपा नेता मनीष शुक्ला ने होर्डिंग लगवाई है। इस पर लिखा है ‘समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का PDA दिखावा, PD से कोई मतलब नहीं बस मुईद A को कुछ नहीं होना चाहिए!’ होर्डिंग के नीचे लिखा है-‘मनीष शुक्ला टीसू भाजपा नेता प्रतापगढ़’। पूरी खबर पढ़ें… लखनऊ BJP कार्यालय के बाहर लगी विवादित होर्डिंग:लिखा- लड़के हैं गलती हो जाती है, अखिलेश यादव के DNA वाले बयान का किया विरोध होर्डिंग लगाने को लेकर जब श्वेता सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का बयान बेहद शर्मनाक है। उन्होंने जिस प्रकार डीएनए की बात किया है, इससे वह पीड़िता को ही कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें… यह खबरें भी पढ़ें… प्रयागराज में हत्यारोपी को थाने से छोड़ा:पीड़ित परिवार बोला- वह केशव मौर्य का करीबी, हमारी जान को खतरा, CM योगी न्याय करें भाजपा विधायक बोलीं- इतने जूते पड़ेंगे कि गिन नहीं पाएंगे:सपाइयों की मानसिकता गंदी; महिलाओं को वस्तु समझते हैं महिलाओं की 120 किमी की कावंड़ यात्रा:प्रयागराज के संगम से काशी तक जल लेकर पैदल जाएंगी, बोलीं- भोले बाबा सभी को खुश रखें उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
लखनऊ में बुलडोजर के सामने आईं महिलाएं:रजिस्ट्री पेपर पर चिपकाई CM की फोटो, लिखा- ‘योगी जी मदद करिए’, अधिकारी लौटे
लखनऊ में बुलडोजर के सामने आईं महिलाएं:रजिस्ट्री पेपर पर चिपकाई CM की फोटो, लिखा- ‘योगी जी मदद करिए’, अधिकारी लौटे अहिमामऊ इलाके में शनिवार को अचानक आवास विकास की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची। यहां 150 मकानों पर नोटिस चिपकाई गई है। जमीन कब्जे में लेने के लिए टीम जैसे ही टीम पहुंची महिलाएं बुलडोजर के सामने आ गईं। आवास विकास और पुलिस खिलाफ नारेबाजी होने लगी। कई महिलाओं के हाथ में सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो थी। इसके नीचे कैप्शन लिखा था- ‘योगी जी मदद करिए’। डेढ़ घंटे तक विरोध के बाद टीम को उल्टे पैर लौटना पड़ा। हालांकि, इंजीनियरों ने 7 दिन बाद फिर से कार्रवाई करने की बात कही है। स्थानीय निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता राजेश सिंह का कहना है कि यहां रहते लगभग 4 साल से अधिक हो गए। सबके मकान की रजिस्ट्री है। मौके पर जो इंजीनियर आए उनसे बात करने पर कोई कागज नहीं दिखा पाए। तस्वीरों में देखें आवास विकास और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ लोगों का विरोध… तस्वीर- 1. जैसे ही इलाके में टीम पहुंची महिलाएं इकट्ठा हो गईं। सभी विरोध करने लगे। तस्वीर- 2. महिलाएं आवास विकास के अधिकारियों को जमीन का कागज दिखाने लगीं। तस्वीर- 3. लोगों के हाथ में रजिस्ट्री के साथ कई ऐसे पेपर थे जिनमें सीएम योगी की फोटो थी। तस्वीर- 4. बुलडोजर के सामने आकर विरोध करने से अधिकारियों को उल्टे पैर लौटना पड़ा। महिला पुलिस नहीं होने से बैक फुट पर प्रशासन जब महिलाएं बुलडोजर के सामने आईं तो उनको हटाने के लिए सामने आई पुलिस से भी वह उलझ गईं। इलाके के 300 लोग आवास विकास और पुलिस प्रशासन पर भारी पड़े। लोगों ने इस स्तर पर विरोध किया कि आवास विकास की टीम के पास पीछे हटने के अलावा कोई रास्ता नहीं था। निजी प्रापर्टी डीलर ने बेची है जमीन यहां निजी प्रापर्टी डीलर आलोक यादव ने प्लाटिंग कर जमीन बेची है। वैसे तो यह सोसाइटी रेरा और बाकी मानक के खिलाफ है, लेकिन लोगों के पास जमीन के पूरे पेपर हैं। यह खबरें भी पढ़ें… अयोध्या गैंगरेप…आरोपी सपा नेता की बेकरी को पूरा ढहाया:पीड़ित बच्ची से मिलकर योगी के मंत्री फूट-फूटकर रोए; मायावती बोलीं- बुलडोजर एक्शन उचित ताजमहल में घुसकर 2 युवकों ने मकबरे पर गंगाजल चढ़ाया:ओम का स्टीकर चिपकाया, दावा-ये तेजोमहालय शिव मंदिर है पापा हाईस्कूल पास, बेटी बनी IPS:वाराणसी की आरफा ने UPSC में पाई 111वीं रैंक, मां बोलीं- मेरा सपना बेटी ने किया पूरा
पानीपत में ट्रेन से आभूषण-कैश चोरी:छत्तीसगढ़ से सफर कर रहे थे दंपती, अंबाला GRP से शिकायत ट्रांसफर
पानीपत में ट्रेन से आभूषण-कैश चोरी:छत्तीसगढ़ से सफर कर रहे थे दंपती, अंबाला GRP से शिकायत ट्रांसफर हरियाणा के पानीपत रेलवे स्टेशन पर एक दंपत्ति का पर्स चोरी हो गया। महिला के पर्स में जेवरात थे। जबकि पुरुष के पर्स में नकदी व जरूरी दस्तावेज थे। दोनों छत्तीसगढ़ से नेताजी एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे थे। गंतव्य पर पहुंचने के बाद मामले की शिकायत डाक के जरिए अंबाला जीआरपी मुख्यालय भेजी गई। वहां से मामला पानीपत ट्रांसफर कर दिया गया। यहां शिकायत मिलने पर जीआरपी ने केस दर्ज कर लिया है। जीआरपी को दी शिकायत में मोहम्मद यूसुफ ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का रहने वाला है। 13 दिसंबर को वह अपने परिवार के साथ नेताजी एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहा था। 14 दिसंबर की देर रात करीब साढ़े तीन बजे उसकी पत्नी ने पानीपत रेलवे स्टेशन पर पर्स चेक किया तो पर्स वहां नहीं था। 8 हजार रुपए नकद थे पर्स में चांदी की पायल, मोबाइल फोन, चांदी की अंगूठी थी और पति मोहम्मद यूसुफ का पर्स भी उसमें था। पति के पर्स में ड्राइविंग लाइसेंस, डेबिट कार्ड, पैन कार्ड व 8 हजार रुपये नकद थे।
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! छत्तीसगढ़ में इस रूट पर चलने वाली ट्रेनें रहेंगी रद्द, यहां देखें लिस्ट
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! छत्तीसगढ़ में इस रूट पर चलने वाली ट्रेनें रहेंगी रद्द, यहां देखें लिस्ट <p style=”text-align: justify;”><strong>Chhattisgarh News:</strong> बस्तर की एक मात्र किरंदुल- कोत्तवलसा रेलमार्ग पर जगदलपुर से किरंदुल तक चलने वाली सभी ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. यात्रियों को आगामी 7 दिनों तक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. वाल्टेयर डिवीजन में दंतेवाड़ा-कामालूर के बीच दोहरीकरण के लिए प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटर लॉकिंग कार्य किया जाना है. जानकारी के मुताबिक 21 जून से 25 जून तक विशाखापट्टनम से चलने वाली विशाखापट्टनम-किरंदुल एक्सप्रेस दंतेवाड़ा में शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वापसी में किरंदुल-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 22 जून से 26 जून तक किरंदुल के बजाय दंतेवाड़ा से चलेगी. दूसरी तरफ 26 जून को विशाखापट्टनम से चलने वाली विशाखापट्टनम -किरंदुल एक्सप्रेस जगदलपुर में शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी. वापसी में किरंदुल-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 27 जून को किरंदुल के बजाय जगदलपुर से चलाई जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>10 सालों से अटका था दोहरीकरण का काम </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि लंबे समय से केके रेलमार्ग में दोहरीकरण की मांग की जा रही थी. डबल रेल लाइन की योजना का काम पिछले 10 सालों से फॉरेस्ट क्लीयरेंस नहीं मिल पाने के कारण अधूरा था. हाल ही में रेल मंत्रालय की मंजूरी के बाद दंतेवाड़ा से किरंदुल के बीच दोबारा दोहरीकरण का काम शुरू कर दिया गया है. इस वजह से आगामी 7 दिनों तक किरंदुल- कोत्तवलसा रेलमार्ग में दंतेवाड़ा से किरंदुल ट्रेनें नहीं चलेंगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एक सप्ताह तक इस मार्ग पर नहीं चलेगी ट्रेन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वाल्टेयर रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि किरंदुल से विशाखापट्टनम तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को दंतेवाड़ा से चलाया जायेगा. हालांकि किरंदुल विशाखापट्टनम नाइट एक्सप्रेस के परिचालन में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. 21 जून से 27 जून तक केके रेलमार्ग में चलने वाली ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है. अधिकारियों का कहना है कि रेलमार्ग में दोहरीकरण का काम पूरा हो जाने से जगदलपुर को और ट्रेनों की सौगात मिल सकती है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”चंदन जात्रा रस्म के साथ आज से बस्तर में गोंचा महापर्व की शुरुआत, 27 दिनों तक निभाई जाएगी अनोखी रस्म” href=”https://www.abplive.com/states/chhattisgarh/chhattisgarh-goncha-festival-2024-bastar-goncha-festival-started-with-the-chandan-jatra-ann-2720792″ target=”_self”>चंदन जात्रा रस्म के साथ आज से बस्तर में गोंचा महापर्व की शुरुआत, 27 दिनों तक निभाई जाएगी अनोखी रस्म</a></strong></p>