हरियाणा सरकार ने प्रदेश के उन युवाओं को बड़ी राहत दी है, जो टीचर बनना चाहते हैं। सरकार ने हरियाणा टीचर्स एलिजिबिल टेस्ट (HTET) को लाइफ टाइम के लिए वैलिड कर दिया है। इसको लेकर विभागीय आदेश भी जारी कर दिए हैं। हरियाणा शिक्षण पात्रता परीक्षा (HTET) पास करने के बाद ही जेबीटी या बीएड कर चुके युवा सरकारी स्कूल में शिक्षक बनने की पात्रता पूरी करते हैं। HTET केवल एक पात्रता परीक्षा है, जो यह सत्यापित करती है कि परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए पात्र हैं। क्या है HTET HTET का मतलब है हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा । यह उन उम्मीदवारों के लिए पात्रता परीक्षा है जो भारतीय राज्य हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ाना चाहते हैं। HTET बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा I और II, गणित और पर्यावरण अध्ययन सहित विभिन्न विषयों में उम्मीदवारों के ज्ञान और कौशल का आकलन करता है। यहां देखिए विभागीय आदेश… हरियाणा सरकार ने प्रदेश के उन युवाओं को बड़ी राहत दी है, जो टीचर बनना चाहते हैं। सरकार ने हरियाणा टीचर्स एलिजिबिल टेस्ट (HTET) को लाइफ टाइम के लिए वैलिड कर दिया है। इसको लेकर विभागीय आदेश भी जारी कर दिए हैं। हरियाणा शिक्षण पात्रता परीक्षा (HTET) पास करने के बाद ही जेबीटी या बीएड कर चुके युवा सरकारी स्कूल में शिक्षक बनने की पात्रता पूरी करते हैं। HTET केवल एक पात्रता परीक्षा है, जो यह सत्यापित करती है कि परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए पात्र हैं। क्या है HTET HTET का मतलब है हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा । यह उन उम्मीदवारों के लिए पात्रता परीक्षा है जो भारतीय राज्य हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ाना चाहते हैं। HTET बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा I और II, गणित और पर्यावरण अध्ययन सहित विभिन्न विषयों में उम्मीदवारों के ज्ञान और कौशल का आकलन करता है। यहां देखिए विभागीय आदेश… हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
रोहतक में पड़ोसी ने बच्ची का किया डिजिटल रेप:फोन दिखाने के बहाने घर बुलाया, रोते हुए मां को बताई आपबीती
रोहतक में पड़ोसी ने बच्ची का किया डिजिटल रेप:फोन दिखाने के बहाने घर बुलाया, रोते हुए मां को बताई आपबीती रोहतक की एक कॉलोनी में नाबालिग बच्ची का डिजिटल रेप करने का मामला सामने आया है। जिसमें पड़ोसी युवक ने करीब 5 वर्षीय बच्ची को फोन दिखाने के बहाने अपने घर पर बुलाया और वहां बच्ची के साथ डिजिटल रेप किया। जिसके बाद पीड़िता रोने लगी और पुलिस को बताने की बात कही तो आरोपी वहां से फरार हो गया। वहीं पीड़िता ने इस घटना की जानकारी अपनी मां को दी। जिसके बाद उसकी मां ने पुलिस को शिकायत दी। सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। रोहतक की एक कॉलोनी निवासी महिला ने सिटी थाना में शिकायत दी। जिसमें बताया कि उसको 2 बच्चे (एक बेटा व एक बेटी) हैं। 17 अगस्त को वह सुबह स्कूल में साफ-सफाई का काम करने के लिए चली गई। वहीं उसकी करीब 5 वर्षीय बच्ची घर पर थी। जो नर्सरी कक्षा में पढ़ती है। दोपहर के समय करीब 3 बजे वह घर वापस आई, तो उसकी बेटी रोने लगी। राते हुए बच्ची ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले अंकल विजय ने उसका फोन दिखाने के बहाने घर बुलाया था। पहले भी की थी वारदात
जब पीड़िता बच्ची घर गई तो आरोपी ने गेट पर कुडी लगा दी। उस दौरान विजय के घर पर कोई नहीं था। इसके बाद आरोपी ने बच्ची के कपड़े उतार दिए और गलत हरकत करने लगा। जिसके बाद बच्ची ने चिल्लाना आरंभ कर दिया। वहीं पुलिस को बताने की बात कहने लगी। जिसके कारण आरोपी विजय ने बच्ची को छोड़ दिया और वह बाहर आ गई। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी विजय ने पहले भी 2023 में दीपावली के दिन नाबालिग बच्ची के साथ ऐसी ही हरकत की थी। उस समय कोई पुलिस कार्रवाई नहीं की गई थी। इस घटना का पता लगने के बाद पीड़िता की मां ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। जांच में जुटी पुलिस
सिटी थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने कहा कि पीड़ित बच्ची की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी विजय को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। क्या होता है डिजिटल रेप ? अगर कोई व्यक्ति बच्ची या महिला की बिना सहमति के उसके निजी अंगों को उंगलियों या अंगूठे से छेड़ता है, तो यह डिजिटल रेप कहलाता है।
कांडा बोले- सिरसा का नया विधायक दरी बिछाकर बैठेगा:गोकुल सेतिया के आरोपों पर कहा- दारू और पैसे 149 नंबर दुकान पर बांटे गए
कांडा बोले- सिरसा का नया विधायक दरी बिछाकर बैठेगा:गोकुल सेतिया के आरोपों पर कहा- दारू और पैसे 149 नंबर दुकान पर बांटे गए हरियाणा चुनाव के बाद अब नेता समर्थकों के बीच आकर चुनावी चर्चाएं कर रहे हैं। आज सिरसा के पूर्व विधायक गोपाल कांडा समर्थकों के बीच आए और उनका हौसला बढ़ाया। गोपाल कांडा के साथ भाजपा नेता भी मौजूद रहे। गोपाल कांडा ने गोकुल सेतिया का नाम लिए बिना कहा कि सिरसा में जिसने इलेक्शन जीता है, 3 महीने बाद दरी पर बैठेगा। जिस व्यक्ति की जो सोच होती है वो वही करता है। गोपाल कांडा ने कहा कि एसपी-डीसी के दफ्तर के आगे नए विधायक जल्द दरी बिछाकर धरना देंगे। कांडा ने गोकुल सेतिया को नसीहत भी दी और कहा कि सिरसा शहर भाईचारे का है और इसका माहौल खराब ना करें। यहां काम पहले की तरह सरकार के हिसाब से होंगे। यहां गोपाल और गोबिंद ने गऊ और गरीब की सेवा की है और आगे भी करते रहेंगे। गोपाल कांडा ने सरकारी अफसरों को भी नसीहत देते हुए कहा कि जिन-जिन अफसरों ने गड़बड़ी की है और जो मेरी निगाह में आए हैं सबका हिसाब करेंगे, सरकार से उनके बारे में बात करेंगे। कांडा बोले- लोगों को गलती का अहसास
गोपाल कांडा ने कहा कि सुबह-सुबह ही गांव से लोग मेरे पास आ गए और बोलने लगे कि बहुत बड़ी गलती हो गई। हम बातों में आ गए। ये तो अभी शुरुआत है। 6 महीने, एक साल के बाद देखना क्या होगा। जो लोग इसकी बातों में आए और जिन लोगों को इसने मुर्ख बनाया वो सब समझ जाएंगे। सबको पता है काम कैसे होते हैं और किनको करना है। आपने इतनी ताकत के साथ काम किया, मैं आपको सलाम करता हूं। गोपाल कांडा बोले- 25 साल दारू किसने बांटी सबको पता है
कांडा ने कहा कि वो मुझे बोलते हैं महलो वाले पैसा बांटने वाले। अरे सबसे पहले ये काम तो तुमने शुरू किया था। सब जानते हैं कि 149 नंबर दुकान पर करोड़ों रुपए और 10 लोग पकड़े गए। इन्होंने ही दारू और पैसा बांटना शुरू किया था इसलिए सब इनको अपने जैसे ही नजर आते हैं। सेतिया साहब आज से यह काम नहीं कर रहे 25 साल से कर रहे हैं। यह लोग इतने बेवकूफ नहीं है सब समझदार हैं। कांडा ने कहा- यह बहाना बनाएंगे हमारी सरकार नहीं है
गोपाल कांडा ने कहा कि सेतिया परिवार जो आप काम करता है वो सब दुनिया जानती है और साल, 6 महीने में सब जान जाएंगे, आप क्या करोगे और आपने क्या करना है। थोड़े समय बाद ये लोगों को बोलेंगे हमारी सरकार नहीं है। मैं कहता हूं तुम्हारी सरकार कांग्रेस ना अब है और ना कभी आएगी। मैं इस बात से खुश हूं कि जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया और मैं दिल से आपका धन्यवाद करता हूं।
जींद में युवती के साथ रेप:आरोपी ने बनाया अश्लील वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर करता रहा दुष्कर्म
जींद में युवती के साथ रेप:आरोपी ने बनाया अश्लील वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर करता रहा दुष्कर्म हरियाणा के जींद जिले के जुलाना क्षेत्र में एक युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोपी ने रेप करने का अश्लील वीडियो भी अपने फोन में बनाया और उसे वायरल करने की धमकी देकर कई बार युवती को ब्लैकमेल किया। युवती को ब्लैकमेल कर आरोपी ने कई बार उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। मिलने के लिए होटल में बुलाया पुलिस को दी शिकायत में जुलाना थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने बताया कि वह शहर के एक कालेज में पढ़ती है। पढ़ाई के दौरान उसकी जान-पहचान गांव आफताबगढ़ निवासी आकाश के साथ हुई थी। इसके बाद कालेज में ही बातचीत हो जाती थी। आकाश ने उसे अपनी बातों में फंसा लिया और किसी बहाने से मिलने के लिए बुला लिया। आकाश उसे होटल में ले गया और वहां उसके साथ रेप कर उसकी अश्लील वीडियो बना ली। लड़की ने परिजनों को बताई आपबीती इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए अक्टूबर 2023 से मई 2024 तक उसके साथ लगातार रेप किया गया। आखिरकार उसने परिजनों को घटना के बारे में अवगत करवाया और मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। महिला थाना पुलिस ने आरोपित आकाश के खिलाफ रेप, धमकी देने, ब्लैकमेल करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।