मोगा में लाठी से पीटकर मजदूर की हत्या:पैसों को लेकर हुआ था विवाद, आरोपी फरार, बिहार का रहने वाला था

मोगा में लाठी से पीटकर मजदूर की हत्या:पैसों को लेकर हुआ था विवाद, आरोपी फरार, बिहार का रहने वाला था

मोगा जिले के घलक्ला में देर रात पैसे के लेनदेन को लेकर गांव के रहने वाले व्यक्ति ने लाठी से पीटकर एक मजदूर की हत्या कर दी। मृतक बोहतन मेहतो (43) बिहार का रहने वाला था। घटना के बाद आरोपी जीप लेकर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि बोहतन मेहतो पिछले 4 साल से गांव के किसान के खेतों में मजदूरी कर रहा था। खेत की मोटर पर आपने साथियों के साथ रहता था । पैसों को लेकर हुआ था विवाद मृतक बोहतन महतो के साथी ने कहा के वह देर रात वह और उनके 4-5 साथी मोटर पर बैठे थे और खाना खाने लगे। तभी वहां पर गांव का रहने वाला गुरप्रीत सिंह गोपी आया और हमारे एक साथी से उसने 3500 रुपए लेने थे, जिसको लेकर वह बहस करने लगा हम ऊपर छत पर थे और बोहतन महतो नीचे उसके पास खड़ा था। मृतक ने उसको जाने के लिए कहा के कल तुम्हें पैसे मिल जाएंगे। पता नही गुरप्रीत गोपी को क्या हुआ उसने बोहतन पर को लाठी से हमला कर दिया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। तभी हमने खेतों के मालिक को बुलाया और उसे अस्पताल लेकर गए। यहां पर उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जांच में जुटी पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले को लेकर जांच अधिकारी ने कहा के हमारे पास शिकायत दर्ज करवाई है। हम मौके पर पहुंचे और पूछताछ कर रहे है। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है आगे कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मोगा जिले के घलक्ला में देर रात पैसे के लेनदेन को लेकर गांव के रहने वाले व्यक्ति ने लाठी से पीटकर एक मजदूर की हत्या कर दी। मृतक बोहतन मेहतो (43) बिहार का रहने वाला था। घटना के बाद आरोपी जीप लेकर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि बोहतन मेहतो पिछले 4 साल से गांव के किसान के खेतों में मजदूरी कर रहा था। खेत की मोटर पर आपने साथियों के साथ रहता था । पैसों को लेकर हुआ था विवाद मृतक बोहतन महतो के साथी ने कहा के वह देर रात वह और उनके 4-5 साथी मोटर पर बैठे थे और खाना खाने लगे। तभी वहां पर गांव का रहने वाला गुरप्रीत सिंह गोपी आया और हमारे एक साथी से उसने 3500 रुपए लेने थे, जिसको लेकर वह बहस करने लगा हम ऊपर छत पर थे और बोहतन महतो नीचे उसके पास खड़ा था। मृतक ने उसको जाने के लिए कहा के कल तुम्हें पैसे मिल जाएंगे। पता नही गुरप्रीत गोपी को क्या हुआ उसने बोहतन पर को लाठी से हमला कर दिया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। तभी हमने खेतों के मालिक को बुलाया और उसे अस्पताल लेकर गए। यहां पर उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जांच में जुटी पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले को लेकर जांच अधिकारी ने कहा के हमारे पास शिकायत दर्ज करवाई है। हम मौके पर पहुंचे और पूछताछ कर रहे है। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है आगे कार्रवाई शुरू कर दी गई है।   पंजाब | दैनिक भास्कर