लुधियाना जिले के जगराओं में नशा तस्करी का धंधा करने वाले कार सवार दो तस्करों को सीआईए स्टाफ की पुलिस ने कार समेत पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में हेरोइन बरामद कर थाना सिटी में मामला दर्ज कर लिया। पकड़े गए नशा तस्करों की पहचान जोधवीर सिंह हरमनबीर सिंह उर्फ हरमन निवासी तलवंडी शोभा तरन-तारन के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। बिना नंबर की कार से पहुंचे जगराओं लेकिन हैरानी की बात यह रही कि सीआईए स्टाफ की पुलिस ने जिस जगह से कार सवार तस्करों को पकड़ने का दावा किया है। वह जगह थाना सिटी की बस स्टैड चौकी के बिल्कुल साथ है। इस के बावजूद भी थाना सिटी पुलिस को चौकी के पास खड़ी कार दिखाई नहीं दी। इतना ही नहीं तरन-तारन से बिना नंबर कार में सवार होकर जगराओं में हेरोइन की सप्लाई देने पहुंचे थे। लेकिन रास्ते में किसी भी नाके पर पुलिस ने बिना नंबर कार को रोक कर चेक नहीं किया। आरोपियों के पास मिली हेरोइन सीआईए में तैनात एसआई कमलदीप कौर ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान जगराओं से मुल्लापुर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान जब वह दीपक ढाबा के सामने पशु मंडी में एक कार खड़ी दिखाई दी। जिसको लेकर पुलिस ने शक होने पर अपनी गाड़ी पशु मंडी के अंदर जाकर तस्करों की कार के पास रोक ली। इस दौरान कार में दो नौजवान सवार थे। जिनकी कार पर नंबर भी नहीं था। जिसको लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना नाम और पता बताया। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो पुलिस को कार के डैश बोड में हेरोइन बरामद हो गई। जिसका वजन करने पर 200 ग्राम निकला। तस्करों से पूछताछ कर रही पुलिस पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना सिटी में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस को आरोपियों के दो मोबाइल भी बरामद हुए। जिस को पुलिस ने कब्जे में लेकर मोबाइल को भी खंगालना शुरू कर दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को शक है कि आरोपियों के मोबाइल से पुलिस को अन्य तस्करों के सुराग मिल सकते है। जिसको लेकर पुलिस आरोपियों से गहराई से पूछताछ कर रही है। लुधियाना जिले के जगराओं में नशा तस्करी का धंधा करने वाले कार सवार दो तस्करों को सीआईए स्टाफ की पुलिस ने कार समेत पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में हेरोइन बरामद कर थाना सिटी में मामला दर्ज कर लिया। पकड़े गए नशा तस्करों की पहचान जोधवीर सिंह हरमनबीर सिंह उर्फ हरमन निवासी तलवंडी शोभा तरन-तारन के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। बिना नंबर की कार से पहुंचे जगराओं लेकिन हैरानी की बात यह रही कि सीआईए स्टाफ की पुलिस ने जिस जगह से कार सवार तस्करों को पकड़ने का दावा किया है। वह जगह थाना सिटी की बस स्टैड चौकी के बिल्कुल साथ है। इस के बावजूद भी थाना सिटी पुलिस को चौकी के पास खड़ी कार दिखाई नहीं दी। इतना ही नहीं तरन-तारन से बिना नंबर कार में सवार होकर जगराओं में हेरोइन की सप्लाई देने पहुंचे थे। लेकिन रास्ते में किसी भी नाके पर पुलिस ने बिना नंबर कार को रोक कर चेक नहीं किया। आरोपियों के पास मिली हेरोइन सीआईए में तैनात एसआई कमलदीप कौर ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान जगराओं से मुल्लापुर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान जब वह दीपक ढाबा के सामने पशु मंडी में एक कार खड़ी दिखाई दी। जिसको लेकर पुलिस ने शक होने पर अपनी गाड़ी पशु मंडी के अंदर जाकर तस्करों की कार के पास रोक ली। इस दौरान कार में दो नौजवान सवार थे। जिनकी कार पर नंबर भी नहीं था। जिसको लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना नाम और पता बताया। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो पुलिस को कार के डैश बोड में हेरोइन बरामद हो गई। जिसका वजन करने पर 200 ग्राम निकला। तस्करों से पूछताछ कर रही पुलिस पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना सिटी में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस को आरोपियों के दो मोबाइल भी बरामद हुए। जिस को पुलिस ने कब्जे में लेकर मोबाइल को भी खंगालना शुरू कर दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को शक है कि आरोपियों के मोबाइल से पुलिस को अन्य तस्करों के सुराग मिल सकते है। जिसको लेकर पुलिस आरोपियों से गहराई से पूछताछ कर रही है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में एथलीट की मौत, VIDEO:फोन पर दोस्त से बात कर रहा था, अचानक गिर पड़ा, जालंधर का रहने वाला था
लुधियाना में एथलीट की मौत, VIDEO:फोन पर दोस्त से बात कर रहा था, अचानक गिर पड़ा, जालंधर का रहने वाला था पंजाब के लुधियाना के एक एथलीट की गुरु नानक स्टेडियम में मौत हो गई। जिसका वीडियो भी सामने आया है। जालंधर के 54 वर्षीय अनुभवी एथलीट वरिंदर सिंह खेड़ां वतन पंजाब दियां सीजन-3 में हिस्सा लेने आए थे। एथलीट वरिंदर अपने दोस्त से फोन पर बात कर रहे थे। फोन जेब में डालते समय उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ गया। वह नीचे गिर पड़े। जब तक आसपास मौजूद खिलाड़ी उन्हें संभालते, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी सोमवार को लुधियाना समेत पंजाब के पांच जिलों में प्रतियोगिता शुरू हुई और इसमें एथलेटिक्स, बेसबॉल, किकबॉक्सिंग और लॉन टेनिस जैसे इवेंट शामिल हैं, जिसमें युवा और अनुभवी दोनों एथलीट हिस्सा ले रहे हैं और यह 9 नवंबर तक जारी रहेंगे। ये इवेंट गुरु नानक स्टेडियम, मल्टीपर्पज हॉल, गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल गिल और जस्सोवाल स्थित हार्वेस्ट लॉन टेनिस अकादमी में आयोजित किए जा रहे हैं। लंबी कूद का खिलाड़ी था वरिंदर
वरिंदर, जो सुबह लुधियाना आए थे, ने लंबी कूद मुकाबले में भाग लिया। कोच बिक्रमजीत सिंह के अनुसार वरिंदर सिंह को दिल का दौरा पड़ने के समय वह मैदान पर मौजूद थे। वरिंदर ने दोपहर 3 बजे तक अपनी गेम पूरी कर ली थी, लेकिन अन्य एथलीटों को देख रहे थे। शाम 5:30 बजे अचानक अटैक के कारण मैदान पर गिर पड़े। एथलिट कोच संजीव शर्मा ने कहा कि वह उस समय मैदान पर मौजूद थे। वरिंदर जब दूसरे प्रतिभागियों को देख रहे थे, तभी उन्हें अटैक आया और उनकी तुरंत मौत हो गई। पास में ही एक मेडिकल टीम मौजूद थी, जिसने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। खेलों में नियमित रूप से वरिंदर लेते थे भाग कोच बिक्रमजीत ने बताया कि वरिंदर खेलों में नियमित रूप से भाग लेते थे और पिछले साल भी उन्होंने इसमें हिस्सा लिया था। वह अपने दोस्तों के साथ आए थे, जिन्होंने तुरंत उनके परिवार को फोन करके उनकी हालत के बारे में बताया। वरिंदर की पत्नी और बेटा उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए अपने गृहनगर जालंधर ले गए। वरिंदर की बेटी विदेश में डाक्टर की पढ़ाई कर रही है और बेटा जालंधर में इंजीनियर है। वरिंदर खुद एक प्राइवेट कंपनी में HR है।
कपूरथला के अस्पतालों में शुरू होगी आईसीयू यूनिट:पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने ली बैठक, बीमारियों पर रोकथाम के आदेश
कपूरथला के अस्पतालों में शुरू होगी आईसीयू यूनिट:पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने ली बैठक, बीमारियों पर रोकथाम के आदेश पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने शुक्रवार को स्वास्थ्य और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को पानी और मच्छर से होने वाली बीमारियों, विशेषकर डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया को फैलने से रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों में तेजी लाने के निर्देश दिया। इस संबंध मे जिला प्रशासनिक कॉम्प्लेक्स में DC अमित कुमार पांचाल के साथ समीक्षा मीटिंग के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि ऐसी स्वास्थ्य समस्याओं को फैलने से रोकने के उपाय के रूप में, इन बीमारियों के संवेदनशील स्थानों (हॉटस्पॉट) पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए और इन क्षेत्रों के लोगों को इन बीमारियों की रोकथाम के बारे में जागरूक किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए अन्य संबंधित विभागों की भी सेवाएं ली जाये ताकि डेंगू, मलेरिया और ऐसी अन्य बीमारियों के खतरे से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थी भी इस संबंध में अपने परिवार और क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसी प्रकार, आशा कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों, आम आदमी क्लीनिकों और लोगों की भागीदारी से इन बीमारियों के बारे में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ रोकथाम के लिए समय पर कार्रवाई की जा सकती है। संवदेनशील स्थानों पर फॉगिंग इस दौरान DC अमित कुमार पांचाल ने मंत्री को बताया कि स्वास्थ्य अधिकारी शुक्रवार को ड्राई डे के तहत लोगों को अपने घरों, कार्यालयों और अन्य स्थानों पर कूलर, बर्तन और अन्य कंटेनरों को सूखा और साफ रखने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों को संवेदनशील स्थानों पर फॉगिंग सुनिश्चित करने के अलावा संबंधित कर्मचारियों के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर जांच करने के निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं। सिविल अस्पताल, कपूरथला और सुल्तानपुर लोधी में आई.सी.यू. की चर्चा करते हुए मंत्री ने सिविल सर्जन से इन यूनिटों के लिए आवश्यक सुविधाओं के संबंध में विस्तृत प्रस्ताव भेजने को कहा। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोनों यूनिट जल्द ही पूरी तरह कार्यात्मक हो जाएंगी, जिससे स्थानीय और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को और भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। मरीजों को योगाभ्यास करने पर जोर दें मंत्री ने नशा मुक्ति केंद्र के कामकाज का भी जायजा लिया और अधिकारियों को केंद्र में इलाज करा रहे व्यक्तियों का फॉलोअप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि उन्हें कौशल विकास और रोजगार गतिविधियों में शामिल किया जा सके। उन्होंने आम आदमी क्लीनिक के डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ के मरीजों का एक डेटाबेस बनाने के निर्देश दिए, जो मरीजों की नियमित जांच के अलावा उच्च रक्तचाप, मधुमेह और मोटापे की स्थिति में जीवनशैली में बदलाव के लिए प्रेरित करने में सहायक हो सकता है। उन्होंने मरीजों को योगाभ्यास के प्रति प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया, जिससे उन्हें स्वस्थ रहने में सहायता मिल सके। यह अधिकारी रहे उपस्थित मीटिंग में सिविल सर्जन डॉ. सुरिंदरपाल कौर, सहायक सिविल सर्जन डॉ. अनु शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजीव पराशर, एसएमओ डॉ संदीप धवन, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. अशोक तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
लुधियाना में 3 पुलिस कर्मचारी सस्पेंड:रिटायर फौजी के घर में घुसकर की थी मारपीट, हाईकोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई
लुधियाना में 3 पुलिस कर्मचारी सस्पेंड:रिटायर फौजी के घर में घुसकर की थी मारपीट, हाईकोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई लुधियाना में रहने वाले एक रिटायर्ड फौजी के घर घुस उन्हें और उनके परिवार को धमकाना तथा मारपीट करना लुधियाना पुलिस को महंगा पड़ गया। मंगलवार को एक सुनवाई दौरान हाईकोर्ट ने 3 पुलिस मुलाजिमों को सस्पेंड कर दिया, जबकि मामले की निष्पक्ष जांच के लिए लुधियाना के पुलिस कमिश्नर को भी जांच के आदेश दिए हैं। मामला लुधियाना के डाबा थाने के अधीन का है,जहां एक रिटायर्ड फौजी की शिकायत के बाद हाईकोर्ट ने तीन पुलिस मुलाजिमों को सस्पेंड करने का आदेश दिए हैं। जानकारी देते रिटायर्ड फौजी बाबू धान ने बताया कि नौ माह पहले उनके घर देर रात को पुलिस मुलाजिम बिना बताए घुसे और उन्हें व उनके परिवार वालों को धमकाना शुरू कर दिया। जब उन्होंने कारण पूछा तो गुस्से में आए मुलाजिमों ने उनके परिवारक सदस्यों जिनमें उनकी पत्नी व बच्चों को गैर हिरासत में ले लिया और अपने साथ ले गए। जिसके बाद अगले दिन उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर को दी लेकिन पुलिस ने उनकी सुनवाई नही की। इंसाफ के लिए खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा रिटायर्ड फौजी बाबू धान ने बताया कि वह 35 साल तक इंडियन एयर फोर्स में सर्विस कर चुके हैं। और साथ ही देश की सेवा भी की है। जिस समय ये घटना हुई उस समय वह लुधियाना के लोहारा में तैनाथ थे और अब वह रिटायर्ड हो चुके हैं। पुलिस ने उनकी, उनकी पत्नी व बच्चों से मारपीट की। पुलिस से इंसाफ नहीं मिला तो उन्हें विवश हो हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। सबूतो के आधार पर हुई कार्रवाई रिटायर्ड फौजी बाबू धान ने बताया कि हाईकोर्ट ने सारे सबूतों के आधार पर ही मौके पे पहुंचे पुलिस 3 मुलाजिमों को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट ने ये आदेश बाबू धान की पत्नी सुमित्रा देवी की शिकायत पर दिए है।