‘महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के सिवाय कोई चेहरा…’, संजय राउत का ठाणे रैली से विरोधियों पर हमला

‘महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के सिवाय कोई चेहरा…’, संजय राउत का ठाणे रैली से विरोधियों पर हमला

<p style=”text-align: justify;”><strong>Sanjay Raut In Thane Rally:</strong> महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे की रैली में पार्टी नेता संजय राउत विरोधियों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा, “शिवसेना उद्धव ठाकरे की है ‘चोरों’ की नहीं.” उन्होंने दावा करते हुए कहा कि लोकसभा में जो कमी रह गई है वो विधानसभा में पूरी हो जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय राउत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ”मुझे लगता है भगवा सप्ताह कल ठाणे में होना चाहिए था, कल नागपंचमी थी और ठाणे में जिस सांप को दूध पिलाया गया था, उसका कल फन कुचलने का समय था. ठाणे में आजकल सिनेमा खूब बन रहा है. मुझे एक सिनेमा बनाना है नमक हराम टू. स्क्रिप्ट तैयार है, जिसमें सभी नमक हरामों का रोल रहेगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>उद्धव का दिल्ली दौरा अभिमान करने के लायक- राउत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा, ”पैसे से एक बार जीत गए, मिंधे लबाड़ी के सिवाय नहीं जीत सकते. लाडली बहन की कीमत सिर्फ डेढ़ हजार ,विधायकों को खरीदने के लिए 50 करोड़.” उन्होंने उद्धव ठाकरे के दिल्ली दौरे को लेकर भी विरोधियों पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ”उद्घव ठाकरे का तीन दिन का दिल्ली दौरा अभिमान करने के लायक है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>उद्धव ठाकरे गुट के नेता आगे कहा, ”अहमद शाह अब्दाली घर बैठा रह गया. वो तुम्हारी कब्र खोदने के लिए दिल्ली गए थे. इनको देखो दिल्ली जाते समय पैंट साफ़ सुथरी होती है और आते वक्त बिखर जाती है. महाराष्ट्र की जवाबदारी उद्धव ठाकरे पर है तो उनको दिल्ली जाना पड़ेगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय राउत ने पेरिस ओलंपिक का भी जिक्र किया. राउत ने कहा, ”उद्घव साहब पेरिस के दौरे पर 117 खिलाड़ी गए, जिसमें सबसे अधिक खिलाड़ी महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब के खिलाड़ी हैं. गुजरात के सिर्फ 2 खिलाड़ी हैं और उन पर 400 करोड़ से ज्यादा का फंड खर्च हुआ.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बाकी नकली चेहरा लेकर घूम रहे हैं- संजय राउत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा, ”हम असली हैं, इसलिए नकली के सामने झुकने की जरूरत नहीं. हमको किसी ने पूछा महाराष्ट्र में क्या होगा? मैने कहा लोग शेख हसीना की तरह इनको महाराष्ट्र से भगाना चाहते हैं लेकिन हम लोकतंत्र में विश्वास करते हैं”</p>
<p style=”text-align: justify;”>शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा, ”हम इनको चुनाव में हराएंगे. इस महाराष्ट्र में ठाकरे के सिवाय कोई चेहरा है क्या? बाकी नकली चेहरा लेकर घूम रहे हैं. दाढ़ी हटाई कि चेहरा अब्दाली का. अगर ये लड़ाई हम जीते तो 25 साल अपना राज रहेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a title=”‘मेरे कितने भी मतभेद हों, अजित पवार ने कभी जाति…’, आरक्षण के मसले पर बोले MNS प्रमुख राज ठाकरे” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/raj-thackeray-mns-on-ajit-pawar-ncp-reservation-sharad-pawar-and-uddhav-thackeray-2758147″ target=”_self”>’मेरे कितने भी मतभेद हों, अजित पवार ने कभी जाति…’, आरक्षण के मसले पर बोले MNS प्रमुख राज ठाकरे</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Sanjay Raut In Thane Rally:</strong> महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे की रैली में पार्टी नेता संजय राउत विरोधियों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा, “शिवसेना उद्धव ठाकरे की है ‘चोरों’ की नहीं.” उन्होंने दावा करते हुए कहा कि लोकसभा में जो कमी रह गई है वो विधानसभा में पूरी हो जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय राउत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ”मुझे लगता है भगवा सप्ताह कल ठाणे में होना चाहिए था, कल नागपंचमी थी और ठाणे में जिस सांप को दूध पिलाया गया था, उसका कल फन कुचलने का समय था. ठाणे में आजकल सिनेमा खूब बन रहा है. मुझे एक सिनेमा बनाना है नमक हराम टू. स्क्रिप्ट तैयार है, जिसमें सभी नमक हरामों का रोल रहेगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>उद्धव का दिल्ली दौरा अभिमान करने के लायक- राउत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा, ”पैसे से एक बार जीत गए, मिंधे लबाड़ी के सिवाय नहीं जीत सकते. लाडली बहन की कीमत सिर्फ डेढ़ हजार ,विधायकों को खरीदने के लिए 50 करोड़.” उन्होंने उद्धव ठाकरे के दिल्ली दौरे को लेकर भी विरोधियों पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ”उद्घव ठाकरे का तीन दिन का दिल्ली दौरा अभिमान करने के लायक है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>उद्धव ठाकरे गुट के नेता आगे कहा, ”अहमद शाह अब्दाली घर बैठा रह गया. वो तुम्हारी कब्र खोदने के लिए दिल्ली गए थे. इनको देखो दिल्ली जाते समय पैंट साफ़ सुथरी होती है और आते वक्त बिखर जाती है. महाराष्ट्र की जवाबदारी उद्धव ठाकरे पर है तो उनको दिल्ली जाना पड़ेगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय राउत ने पेरिस ओलंपिक का भी जिक्र किया. राउत ने कहा, ”उद्घव साहब पेरिस के दौरे पर 117 खिलाड़ी गए, जिसमें सबसे अधिक खिलाड़ी महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब के खिलाड़ी हैं. गुजरात के सिर्फ 2 खिलाड़ी हैं और उन पर 400 करोड़ से ज्यादा का फंड खर्च हुआ.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बाकी नकली चेहरा लेकर घूम रहे हैं- संजय राउत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा, ”हम असली हैं, इसलिए नकली के सामने झुकने की जरूरत नहीं. हमको किसी ने पूछा महाराष्ट्र में क्या होगा? मैने कहा लोग शेख हसीना की तरह इनको महाराष्ट्र से भगाना चाहते हैं लेकिन हम लोकतंत्र में विश्वास करते हैं”</p>
<p style=”text-align: justify;”>शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा, ”हम इनको चुनाव में हराएंगे. इस महाराष्ट्र में ठाकरे के सिवाय कोई चेहरा है क्या? बाकी नकली चेहरा लेकर घूम रहे हैं. दाढ़ी हटाई कि चेहरा अब्दाली का. अगर ये लड़ाई हम जीते तो 25 साल अपना राज रहेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a title=”‘मेरे कितने भी मतभेद हों, अजित पवार ने कभी जाति…’, आरक्षण के मसले पर बोले MNS प्रमुख राज ठाकरे” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/raj-thackeray-mns-on-ajit-pawar-ncp-reservation-sharad-pawar-and-uddhav-thackeray-2758147″ target=”_self”>’मेरे कितने भी मतभेद हों, अजित पवार ने कभी जाति…’, आरक्षण के मसले पर बोले MNS प्रमुख राज ठाकरे</a></strong></p>  महाराष्ट्र CM आवास पर भजनलाल शर्मा ने मोर को दाना खिलाते हुए शेयर की फोटो, कांग्रेस ने कसा तंज, देखें तस्वीरें