मंडी में बोलेरो पिकअप से बीयर की 83 पेटियां जब्त:बोतलों पर लिखा था ‘सेल इन पंजाब ऑन्ली’, ड्राइवर गिरफ्तार

मंडी में बोलेरो पिकअप से बीयर की 83 पेटियां जब्त:बोतलों पर लिखा था ‘सेल इन पंजाब ऑन्ली’, ड्राइवर गिरफ्तार

मंडी पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। थाना सदर की टीम ने बीती रात शिवावदार एसपीटी होटल कैंची मोड़ पर एक बोलेरो पिकअप को रोका। वाहन की तलाशी में बीयर की 83 पेटियां बरामद हुईं। पुलिस ने बताया कि प्रत्येक पेटी में 12 बोतलें (650 एमएल) थीं। बोतलों पर ‘Sale in Punjab Only’ लिखा हुआ था। वाहन नंबर HP65A 1088 का ड्राइवर अभिषेक पुत्र सुभाष चंद मिला। वह गांव नरेन, डाकघर तरनोह, तहसील कोटली, जिला मंडी का रहने वाला है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मामला हिमाचल प्रदेश एक्साइज एक्ट की धारा 39(1)(A) के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मंडी पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। थाना सदर की टीम ने बीती रात शिवावदार एसपीटी होटल कैंची मोड़ पर एक बोलेरो पिकअप को रोका। वाहन की तलाशी में बीयर की 83 पेटियां बरामद हुईं। पुलिस ने बताया कि प्रत्येक पेटी में 12 बोतलें (650 एमएल) थीं। बोतलों पर ‘Sale in Punjab Only’ लिखा हुआ था। वाहन नंबर HP65A 1088 का ड्राइवर अभिषेक पुत्र सुभाष चंद मिला। वह गांव नरेन, डाकघर तरनोह, तहसील कोटली, जिला मंडी का रहने वाला है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मामला हिमाचल प्रदेश एक्साइज एक्ट की धारा 39(1)(A) के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर