राष्ट्रपति से विनेश फोगाट के मामले में हस्तक्षेप की अपील:नूंह ​​​​​​​में हरियाणा वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन,भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग

राष्ट्रपति से विनेश फोगाट के मामले में हस्तक्षेप की अपील:नूंह ​​​​​​​में हरियाणा वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन,भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग

नूंह के लोगों ने महिला रेसलर विनेश फोगाट के लिए न्याय व ‘भारत रत्न’ की मांग को लेकर अतरिक्त जिला उपायुक्त प्रदीप सिंह को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। हरियाणा वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शाहनवाज खान ने कहा कि विनेश फोगाट की उपलब्धियों को लेकर उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए। नूंह डिस्ट्रिक्ट वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद रफीक ने कहा कि यह वास्तव में निराशाजनक है कि ओलिंपिक जो शांति, प्रेम और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा की भावना के सिद्धांतों पर अस्तित्व में हैं। वहां हमारी बहन विनेश फोगट को विवादास्पद तरीके से अयोग्य घोषित कर दिया गया। विनेश फोगाट ना केवल विश्व की नंबर एक व टोक्यो ओलिंपिक की स्वर्ण पदक विजेता को हराने वाली पहली पहलवान बनी, बल्कि वह ओलिंपिक में कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर भी हैं। प्रदेश की बेटियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनी विनेश ​​​​​​​ उन्होंने कहा कि फोगाट के द्वारा यह कीर्तिमान हरियाणा के साथ-साथ पूरे भारत के लिए गर्व की बात है। हरियाणा, जो पूर्व में घटते लिंग-अनुपात और कन्या भ्रूण हत्याओं के लिए जाना जाता था, आज यही महिला खिलाड़ी प्रदेश की बेटियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनकर सामने आई हैं। शिक्षाविद डॉ. जाहिद खान ने मांग की है कि विनेश फोगाट की अयोग्यता वाले घटनाक्रम की सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से निष्पक्ष जांच कराई जाए। यदि कोई दोषी पाए जाता है, तो उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं जिले के सभी निवासियों ने विनेश को न्याय दिलाने और उनके कुश्ती से संन्यास लेने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की भी अपील की। नूंह के लोगों ने महिला रेसलर विनेश फोगाट के लिए न्याय व ‘भारत रत्न’ की मांग को लेकर अतरिक्त जिला उपायुक्त प्रदीप सिंह को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। हरियाणा वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शाहनवाज खान ने कहा कि विनेश फोगाट की उपलब्धियों को लेकर उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए। नूंह डिस्ट्रिक्ट वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद रफीक ने कहा कि यह वास्तव में निराशाजनक है कि ओलिंपिक जो शांति, प्रेम और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा की भावना के सिद्धांतों पर अस्तित्व में हैं। वहां हमारी बहन विनेश फोगट को विवादास्पद तरीके से अयोग्य घोषित कर दिया गया। विनेश फोगाट ना केवल विश्व की नंबर एक व टोक्यो ओलिंपिक की स्वर्ण पदक विजेता को हराने वाली पहली पहलवान बनी, बल्कि वह ओलिंपिक में कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर भी हैं। प्रदेश की बेटियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनी विनेश ​​​​​​​ उन्होंने कहा कि फोगाट के द्वारा यह कीर्तिमान हरियाणा के साथ-साथ पूरे भारत के लिए गर्व की बात है। हरियाणा, जो पूर्व में घटते लिंग-अनुपात और कन्या भ्रूण हत्याओं के लिए जाना जाता था, आज यही महिला खिलाड़ी प्रदेश की बेटियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनकर सामने आई हैं। शिक्षाविद डॉ. जाहिद खान ने मांग की है कि विनेश फोगाट की अयोग्यता वाले घटनाक्रम की सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से निष्पक्ष जांच कराई जाए। यदि कोई दोषी पाए जाता है, तो उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं जिले के सभी निवासियों ने विनेश को न्याय दिलाने और उनके कुश्ती से संन्यास लेने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की भी अपील की।   हरियाणा | दैनिक भास्कर