काकोरी स्थित शहीद मंदिर बाजगांव में आज आयुक्त लखनऊ डॉ. रोशन जैकब और जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के संयुक्त निर्देशन में संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत रंगकर्मी, फ़िल्म अभिनेता महेश चन्द्र देवा द्वारा लिखित नाटक दर्द भरी दास्तां का मंचन किया गया। तस्वीरों में देखिए मंच पर 7 कलाकारों ने विभाजन का दर्द दिखाया। अंग्रेजों की कूटनीति ने भारत को बंटवारे की आग ने झोंक दिया। किस तरह से 14 अगस्त की सूचना मिलते ही लाखों परिवार बेघर हो जाते हैं, दुकानों को लूट लिया जाता है। महिलाओं, बेटियों की अस्मत लूट ली जाती है। फैसले रातों- रात लोगो की नींद हराम कर देते हैं। बैलगाड़ी, बसों, रेलगाड़ियों से लोग बचते-बचाते अपनों घरों, ज़मीन, व्यवसायों को छोड़कर भारत लौटते हैं। नाटक 4 अहम् पात्रों के इर्द गिर्द घूमता है। 85 साल का नन्दलाल जब 8 वर्ष का होता है तो विभाजन की त्रासदी का काले सच से रूबरू करता है। मानवीय पीड़ा अपनों का बिछड़ना, घर बार मिट्टी का छूटना। तो लायलकोट की रहने वाली 45 साल की अरुणा अपने दादा-दादी और बुआ पर ज़ुल्मों की कहानी को बयां करती है। खचाखच भरे ट्रेन में लोगो की चीख पुकार दर्द को छलकाते हुए स्वरों के बीच जीवन और मरण के खेल को दर्शाती है। दूसरी तरफ लाहौर से सरदार रणजीत सिंह रोते-रोते अपनी मां पर हुए ज़ुल्म को बताते हैं, तो वही सियालकोट की रजनी अपनी मां की डायरी को पढ़ते हुए अपनी बहन की हत्या और परिवार पर आकस्मिक गिरे पहाड़ को अपने अभिनय के माध्यम से दर्द बयां करती है। जिसमें एक तरफ स्वतंत्र भारत का उत्सव मनाया जाता है, तो दूसरी तरफ लोगों को ज़िन्दगी बचाने के प्रयासों में उलझना पड़ता है। पचास मिनट के नाटक में सूत्रधार महेश चंद्र देवा, अमन आहिल ने नन्दलाल, शिखा वाल्मीकि ने अरुणा तो रणजीत सिंह हरी वर्मा, सोनाली वाल्मीकि ने रजनी की भूमिका अदा की। कलाकारों ने सशक्त व शानदार अभिनय के माध्यम से दर्शकों को झकझोंरा तो कई बार आंखें नम की। इसके अलावा कलाकारों में ख़ुशी गौतम, स्नेहा गौतम, ऋतिक शाक्य रहे। काकोरी स्थित शहीद मंदिर बाजगांव में आज आयुक्त लखनऊ डॉ. रोशन जैकब और जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के संयुक्त निर्देशन में संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत रंगकर्मी, फ़िल्म अभिनेता महेश चन्द्र देवा द्वारा लिखित नाटक दर्द भरी दास्तां का मंचन किया गया। तस्वीरों में देखिए मंच पर 7 कलाकारों ने विभाजन का दर्द दिखाया। अंग्रेजों की कूटनीति ने भारत को बंटवारे की आग ने झोंक दिया। किस तरह से 14 अगस्त की सूचना मिलते ही लाखों परिवार बेघर हो जाते हैं, दुकानों को लूट लिया जाता है। महिलाओं, बेटियों की अस्मत लूट ली जाती है। फैसले रातों- रात लोगो की नींद हराम कर देते हैं। बैलगाड़ी, बसों, रेलगाड़ियों से लोग बचते-बचाते अपनों घरों, ज़मीन, व्यवसायों को छोड़कर भारत लौटते हैं। नाटक 4 अहम् पात्रों के इर्द गिर्द घूमता है। 85 साल का नन्दलाल जब 8 वर्ष का होता है तो विभाजन की त्रासदी का काले सच से रूबरू करता है। मानवीय पीड़ा अपनों का बिछड़ना, घर बार मिट्टी का छूटना। तो लायलकोट की रहने वाली 45 साल की अरुणा अपने दादा-दादी और बुआ पर ज़ुल्मों की कहानी को बयां करती है। खचाखच भरे ट्रेन में लोगो की चीख पुकार दर्द को छलकाते हुए स्वरों के बीच जीवन और मरण के खेल को दर्शाती है। दूसरी तरफ लाहौर से सरदार रणजीत सिंह रोते-रोते अपनी मां पर हुए ज़ुल्म को बताते हैं, तो वही सियालकोट की रजनी अपनी मां की डायरी को पढ़ते हुए अपनी बहन की हत्या और परिवार पर आकस्मिक गिरे पहाड़ को अपने अभिनय के माध्यम से दर्द बयां करती है। जिसमें एक तरफ स्वतंत्र भारत का उत्सव मनाया जाता है, तो दूसरी तरफ लोगों को ज़िन्दगी बचाने के प्रयासों में उलझना पड़ता है। पचास मिनट के नाटक में सूत्रधार महेश चंद्र देवा, अमन आहिल ने नन्दलाल, शिखा वाल्मीकि ने अरुणा तो रणजीत सिंह हरी वर्मा, सोनाली वाल्मीकि ने रजनी की भूमिका अदा की। कलाकारों ने सशक्त व शानदार अभिनय के माध्यम से दर्शकों को झकझोंरा तो कई बार आंखें नम की। इसके अलावा कलाकारों में ख़ुशी गौतम, स्नेहा गौतम, ऋतिक शाक्य रहे। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
कांगड़ा में 2 दिन बाद शुरू होगा विश्व कप:पैराग्लाइडिंग के लिए बीड़ बिलिंग तैयार, 30 देशों के 85 पायलट हुए शॉर्ट लिस्ट
कांगड़ा में 2 दिन बाद शुरू होगा विश्व कप:पैराग्लाइडिंग के लिए बीड़ बिलिंग तैयार, 30 देशों के 85 पायलट हुए शॉर्ट लिस्ट हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व में दूसरे और एशिया में पहले स्थान पर बीड़ बिलिंग घाटी में दूसरी बार 2 से 10 नवंबर तक पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है। इसका आयोजन बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन (बीपीए) हिमाचल पर्यटन विकास विभाग के सौजन्य से कराया जा रहा है। वर्ल्ड कप आयोजन के लिए दो दिन शेष बचे हैं। इस प्रमुख आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारियां चल रही हैं। सैकड़ों विदेशी और घरेलू पर्यटक पहले से ही इस सुंदर क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। वर्तमान में, बिलिंग से प्रतिदिन 200 से अधिक टेंडम उड़ानें भरी जा रही हैं। जिससे क्षेत्र में उत्साह बढ़ रहा है। 85 पायलट को किया शॉर्टलिस्ट विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के विशेषज्ञों की एक टीम को पायलट के दस्तावेजों और उपकरणों का निरीक्षण करने के लिए टेक-ऑफ पॉइंट पर तैनात किया गया है, ताकि सभी प्रतिभागियों और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पर्यटकों की आमद बढ़ने के कारण घाटी में होटल और कैंपिंग स्थल पूरी तरह से बुक हो चुके हैं। अब तक 30 देशों के 138 विदेशी पायलट ने इस आयोजन के लिए अपने दस्तावेज जमा किए हैं। इनमें से 85 पायलट को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जबकि शेष आवेदनों की अभी भी समीक्षा की जा रही है। पहली बार, 10 महिला पायलट भी वर्ल्ड कप में भाग ले रही है, जिससे प्रतियोगिता में एक नया आयाम जुड़ेगा। प्रतिभागियों के साथ एसोसिएशन के अध्यक्ष ने की बैठक बीड़ बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने इस आयोजन की अंतिम व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए भारतीय और विदेशी प्रतिभागियों के साथ बैठक की। उन्होंने पायलट को नवीनतम सुरक्षा प्रोटोकॉल और धौलाधार पहाड़ियों की चुनौतीपूर्ण स्थलाकृति के बारे में जानकारी दी। जिसका उद्देश्य दुर्घटनाओं के जोखिम को कम करना है। शर्मा ने सभी पायलट के बीच एक सप्ताह तक चलने वाली चैंपियनशिप के लिए उत्साह का उल्लेख किया। जिसका आयोजन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के मार्गदर्शन में राज्य पर्यटन विभाग के सहयोग से किया जा रहा है। 9 रेस्क्यू टीमों का किया गठन हिमाचल पर्यटन विकास विभाग के डिप्टी डायरेक्टर विनय धीमान ने बताया कि पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप क्रॉस कंट्री के पायलट की सुरक्षा की दृष्टि से 9 रेस्क्यू टीमों का गठन किया गया है। जबकि रिट्रीवल के लिए 5 टीम इवेंट के दौरान चॉपर और एम्बुलेंस सेवा के साथ बीड़-बिलिंग घाटी में तैनात रहेंगी।
‘कुछ तो कीजिए’, संगम विहार में फायरिंग की घटना पर अरविंद केजरीवाल का केंद्र पर निशाना
‘कुछ तो कीजिए’, संगम विहार में फायरिंग की घटना पर अरविंद केजरीवाल का केंद्र पर निशाना <p style=”text-align: justify;”><strong>Arvind Kejriwal On Amit Shah:</strong> दिल्ली में गैंगवार की घटनाएं थम नहीं रही हैं. रविवार की देर रात भी दिल्ली के संगम बिहार इलाके में जमकर फायरिंग हुई और इस वारदात में कई लोग घायल हो गए. लगातार हो रही गैंगवार की घटनाओं पर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर चौतरफा हमला बोला है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर केंद्रीय गृहमंत्री से कहा, ”अमित शाह जी, कृपया इसे रोकिए. आप लोगों ने दिल्ली का क्या हाल कर दिया. कुछ तो कीजिए? प्रधान मंत्री जी, अगर अमित शाह जी से नहीं हो पा रहा तो कोई काबिल गृह मंत्री दीजिए जो दिल्ली वालों को सुरक्षा दे सके.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/06/030a534378591c804900eb45ccfb04081736184445812129_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>देश की राजधानी में खुलेआम गैंगवार की वारदात- मनीष सिसोदिया</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ”मैंने टीवी पर देखा कि संगम विहार इलाके में रविवार रात को एक घंटे तक गोलियां चलती रहीं और पूरे इलाके के लोग डर में सहमे रहे. गैंगवार चलती रही. यह बड़ी खतरनाक स्थिति है कि देश की राजधानी में खुलेआम गैंगवार चल रही है.” </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पीएम जनता के बीच जाकर केजरीवाल को गालियां देते हैं- सिसोदिया</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मनीष सिसोदिया ने आगे कहा, ”लगभग रोजाना खुलेआम गोलियां चल रही हैं. रविवार रात को संगम विहार में जो घटना हुई उसमें बता रहे हैं कि दो लोग बहुत बुरी तरीके से जख्मी है और अस्पताल में भर्ती हैं. एक और आदमी को गोली लगी है. ये हो क्या रहा है? प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली की जनता के बीच जाकर अरविंद केजरीवाल को गालियां देते हैं और कहते हैं कि दिल्ली की सरकार अब हमें सौंप दो. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिल्ली में कानून व्यवस्था का बुरा हाल- सिसोदिया</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा, ”मैं पूछना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और बीजेपी को दिल्ली की जनता ने एक काम दे रखा है कि वो दिल्ली की कानून व्यवस्था ठीक करे. लेकिन कानून व्यवस्था तो इन लोगों से संभाल नहीं रही है. पूरी दिल्ली में कानून व्यवस्था का इतना बुरा हाल हो गया है कि हर रोज चारों तरफ किसी न किसी इलाके से गोलीबारी की खबर आती रहती है. गैंगवार चलती रहती है. लोग डरे हुए रहते हैं.” </p>
<p style=”text-align: justify;”>मनीष सिसोदिया ने कहा, ”प्रधानमंत्री जी आकर कहते हैं कि हमें स्कूल और अस्पताल भी दे दो. हमें बिजली पानी और वेलफेयर की व्यवस्था दे दो. वो आकर केजरीवाल को गाली देते हैं. दिल्ली की जनता यह अच्छी तरह से जानती है कि प्रधानमंत्री मोदी, <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> और बीजेपी की सरकार से कानून व्यवस्था नहीं संभल रही है. आज दिल्ली में कानून व्यवस्था का बहुत बुरा हाल हो चुका है. उस बीजेपी को अगर स्कूल, अस्पताल और बिजली की व्यवस्था दे दी तो उनकी क्या हालत होगी, यह दिल्ली की जनता अच्छे से जानती है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने दावा करते हुए आगे कहा, ”आने वाले समय में निश्चित रूप से दिल्ली की जनता के साथ मिलकर हम दिल्ली को सुरक्षित बनाएंगे क्योंकि बीजेपी से तो यह संभला नहीं है. हम ऐसी व्यवस्था बनाएंगे जिससे दिल्ली और सुरक्षित हो. जिस तरह हमने सीसीटीवी कैमरे लगवाए और उससे बहुत फायदे हुए. आगे और भी ऐसी बहुत सारी चीज करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>फायरिंग की घटना पर सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने X पर कहा, ”दिल्ली के संगम विहार में देर रात 1 घंटे तक गोलियां चली. कई लोग घायल हुए कुछ की हालत गंभीर है. लेकिन केंद्र सरकार गहरी नींद में सोती रही.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाला इंटरस्टेट गिरोह का सरगना गिरफ्तार, कई पिस्टल और कारतूस बरामद” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-crime-news-police-arrested-jarnail-singh-interstate-gang-leader-supplying-illegal-weapons-cartridges-recovered-ann-2857615″ target=”_self”>अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाला इंटरस्टेट गिरोह का सरगना गिरफ्तार, कई पिस्टल और कारतूस बरामद</a></strong></p>
अखिलेश यादव ने मनाया नोटबंदी में जन्मे खजांची का जन्मदिन, दिया ये खास तोहफा
अखिलेश यादव ने मनाया नोटबंदी में जन्मे खजांची का जन्मदिन, दिया ये खास तोहफा <p style=”text-align: justify;”><strong>Akhilesh Yadav News:</strong> समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज खजांची 8वां जन्मदिन मनाया. ये वहीं खजांची है जिसका जन्म नोटबंदी के दौरान उस वक्त हुआ था जब उसकी मां बैंक के सामने लाइन में लगी हुई थी. सपा अध्यक्ष ने ही उसे ये नाम दिया था. सपा हर साल नोटबंदी के विरोध के प्रतीक के तौर पर इस बच्चे का जन्मदिन मनाती है. अखिलेश यादव ने इस मौके पर उसे एक साइकिल भी गिफ्ट दी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस दौरान समाजवादी पार्टी के दफ़्तर को लाल और हरे रंग के गुब्बारों से सजाया गया था. खजांची अब आठ साल का हो गया है. इस मौके पर अखिलेश यादव ने उसे लड्डू खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी और उसे चॉकलेट और एक साइकिल गिफ्ट की. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि खजांची जितना बड़ा होता जा रहा है, नोटबंदी की नाकामी उतनी ही हम लोगों को दिखाई देने लगी है. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>”खजांची जितना बड़ा होता जा रहा है, नोटबंदी की नाकामी उतनी ही हम लोगों को दिखाई देने लगी है।”<br /><br />- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी <a href=”https://t.co/KieVcQXSuo”>pic.twitter.com/KieVcQXSuo</a></p>
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) <a href=”https://twitter.com/samajwadiparty/status/1855159341277757587?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 9, 2024</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नोटबंदी को लेकर बीजेपी पर हमला</strong><br />सपा अध्यक्ष ने कहा, सच्चाई तो ये है कि नोटबंदी दुनिया के आर्थिक इतिहास का सबसे बड़े भ्रष्टाचार के रूप में उभर कर सामने आई है. नोटबंदी बीजेपी के भ्रष्टाचार का महासागर साबित हुई है. इस दौरान जितने भी दिखावटी लक्ष्य रखे गए थे. उनमें से एक भी सरकार पूरा नहीं कर पाई और न ही दावा कर पाई है कि उसके लक्ष्य पूरे हैं. नोटबंदी केवल दिखावटी बनकर रह गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी का असर धीमे जहर की तरह था, पिछले आठ साल ने इसकी वजह से किसान, मजदूर, नौकरीपेशा, मध्यम वर्ग और छोटे दुकानदार रेहड़ी पटरी वाले सबको अपना शिकार बनाया. और कोई वर्ग नहीं छूटा होगा जिस वर्ग पर नोटबंदी की वजह से नुक़सान न हुआ हो. नोटबंदी न केवल नोटबंदी रह गई थी बल्कि उसके बाद भी बीजेपी सरकार ने जीएसटी जैसे फैसले लिए उससे भी व्यापारियों को नुक़सान हुआ है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-politics-akhilesh-yadav-gets-angry-at-cm-yogi-adityanath-in-lucknow-2819666″>’ये कलियुग है, यहां सब उल्टा हो रहा है, वाचाल बन गए हैं’ सीएम योगी आदित्यनाथ पर भड़के अखिलेश यादव</a></strong><br /><br /></p>