Independence Day 2024: राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने जयपुर में फहराया तिरंगा, अमर जवान ज्योति पर शहीदों को किया नमन Independence Day 2024: राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने जयपुर में फहराया तिरंगा, अमर जवान ज्योति पर शहीदों को किया नमन राजस्थान MP Weather: एमपी के किस जिले में आज कैसा रहेगा मौसम? बारिश को लेकर IMD ने दिया ये अपडेट
Related Posts
बक्सर में अस्पताल बना ‘मयखाना’!, चल रही थी शराब पार्टी अचानक पुलिस ने डाल दी रेड
बक्सर में अस्पताल बना ‘मयखाना’!, चल रही थी शराब पार्टी अचानक पुलिस ने डाल दी रेड <p style=”text-align: justify;”><strong>Two People Arrested With Alcohol In Buxar:</strong> बिहार में शराबबंदी कानून 2016 से लागू है, जहां शराबबंदी कानून लागू करने को लेकर सरकार के तमाम पुलिस तंत्र लगे हुए हैं. बावजूद इसके धरातल पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. ताजा मामला शहर के चरित्रवन स्थित एक अस्पताल का है, जहां शनिवार की रात अस्पताल में शराब पार्टी करते हुए अस्पताल के स्टॉफ को पुलिस ने शराब की चार बोतल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. नगर थाना पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई में जुटी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अस्पताल के अंदर चल रही थी शराब पार्टी </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली की शहर के एक निजी अस्पताल के अंदर कुछ लोग शराब पार्टी कर रहे हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थाना प्रभारी संजय सिन्हा ने एक टीम बनाकर अस्पताल में छापेमारी की, जहां दो लोग शराब का सेवन करते हुए पाए गए. साथ ही मौके से पुलिस ने शराब की चार फुल बोतल को भी बरामद किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पकड़े गए दोनों व्यक्तियों का मेडिकल चेकअप कराने पर दोनों व्यक्तियों के नशे में होने की पुष्टि हुई है. दोनों व्यक्तियों की पहचान मनोज कुमार (55) वर्ष पिता स्व.अजय कुमार सिंह, महाराजा हाता, आरा और उपेन्द्र यादव पिता कन्हैया सिंह ,निवासी सिकरौल के रूप में हुई है. वहीं अस्पताल के डॉक्टर सुनील कुमार पिता भुवनेश्वर प्रसाद सिंह निवासी चरित्रवन के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नगर थाना प्रभारी का क्या है कहना?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस घटना के बारे में नगर थाना प्रभारी संजय सिन्हा ने बताया कि शहर के एक निजी अस्पताल में शराब पार्टी की सूचना मिली थी. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नशे की हालत में शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. अस्पताल का कमरा भी सील कर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि हाल ही में कोलकाता में डॉक्टर महिला के साथ आरोपी ने अस्पताल परिसर में ही शराब का सेवन करके एक बड़ी और घिनौने अपराध को अंजाम दिया था, ऐसे में बक्सर के अस्पताल में रात के समय इस तरह के काम से कोई बड़ी घटना हो सकती है. लोगों को इस बात का अब डर रहता है कि शराब का सेवन करने के बाद कोलकाता जैसी घटना किसी के साथ ना हो जाए. ऐसे में इस तरह के संस्थानों पर प्रबंधन और प्रशासन को निगरानी रखनी जरूरी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-motihari-knife-nail-cutter-and-key-were-removed-from-student-stomach-through-surgery-ann-2768893″>मोबाइल ने डाल दी खतरे में जान!, मोतिहारी में छात्र के पेट से निकला चाकू, नेलकटर और चाबी का गुच्छा</a></strong></p>
नारनौल में विधवा महिला से 8 लाख हड़पे:दिल्ली पुलिस में लगवाने का दिया झांसा; न नौकरी मिली, न लौटाए रुपए, दी धमकी
नारनौल में विधवा महिला से 8 लाख हड़पे:दिल्ली पुलिस में लगवाने का दिया झांसा; न नौकरी मिली, न लौटाए रुपए, दी धमकी हरियाणा के नारनौल में दिल्ली पुलिस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक विधवा महिला से 8 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में राजस्थान के बहरोड के पास गांव मंढान निवासी विधवा महिला सविता देवी ने बताया कि वह महेंद्रगढ़ के पास गांव नांगल कालिया ही रहने वाली है। उसका तिगरा गांव का अजय कुमार जानकार है। एक दिन अजय कुमार ने कहा कि वह उसे दिल्ली पुलिस में नौकरी लगवा देगा। वहां पर उसकी अच्छी जान पहचान है, परंतु कुछ खर्चा लगेगा। महिला ने बताया कि उसने अजय कुमार को पैसे देकर नौकरी लगने से मना किया, लेकिन अजय कुमार ने दिल्ली पुलिस के बड़े-बड़े सपने दिखाकर अपनी बातों में फंसा लिया और पैसों की ठगी करनी शुरू कर दी। इसके तहत उसने एक बार उससे 4 लाख रुपए नगद मंगवा लिए। वे पैसे उसने तथा उसके भाई सुनील ने मिलकर उसको तिगरा गांव में जाकर दिए। लेकिन इसके बाद फिर वह चार लाख रुपए की मांग करने लगा। तब उन्होंने अपने खाते से पैसे निकालकर उसके खाते में दोबारा चार लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद अजय कुमार ने फिर उनसे 7 लाख रुपए की मांग की। साथ कहा कि अब वह उनको कल ही नौकरी लगवा देगा, लेकिन जब अजय कुमार को पैसे देने से मना कर दिया तब उसने कहा कि नौकरी ऐसे ही नहीं मिलती। कल 15 लाख लगेंगे। फिर उसने अजय को नौकरी लगने से ही मना कर दिया तथा अपने पैसे वापस करने को कहा, लेकिन इसके बाद अजय कुमार ने उसके पैसे वापस नहीं दिए तथा उसको धमकी देता रहा।
Jitan Ram Manjhi: जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश की तारीफ में पढ़े कसीदे,कहा- ‘वे बिहार के नायक के रूप में…’
Jitan Ram Manjhi: जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश की तारीफ में पढ़े कसीदे,कहा- ‘वे बिहार के नायक के रूप में…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Jitan Ram Manjhi:</strong> <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में एनडीए की जीत पर ‘हम’ के सांसद जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार की खुलकर तारीफ की. उन्होंने दिल्ली में शनिवार को कहा कि नीतीश कुमार एक महान नेता हैं और वे बिहार के नायक के रूप में सामने आए हैं. वे हर तरह से सक्षम हैं. मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वही, एनडीए मंत्रिपरिषद की शपथ समारोह पर उन्होंने कहा कि 9 मई को प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद की शपथ है. कितने मंत्री और किनको शपथ लेना है उससे मुझे कोई मतलब नहीं है.जवाहर लाल नेहरू ने भी 3 बार पीएम पद की शपथ ली थी, उसके 62 साल बाद ये प्रक्रिया दोहराई जा रही है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Delhi: On Bihar CM- JD(U) chief Nitish Kumar, Former Bihar CM and HAM(S) newly elected MP from Gaya Jitan Ram Manjhi says, “Nitish Kumar is a great leader and he has surfaced as the hero of Bihar… He is capable in every manner. I hope for a bright future for him…” <a href=”https://t.co/RLLP9S1xwV”>pic.twitter.com/RLLP9S1xwV</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1799309968782553217?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 8, 2024</a></blockquote>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भूपेश बघेल के बयान पर मांझी की प्रतिक्रिया</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बयान पर जीतन राम मांझी ने कहा कि ये उनकी अटकलें हैं. उन्हें तारे दिख रहे हैं और वे दिन में सपने देख रहे हैं. जैसे ही कोई सत्ता में आता है, हर विपक्ष कहता है कि सरकार गिर जाएगी. वे भी यही कर रहे हैं, लेकिन इस बार पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार और भी मजबूत होगी क्योंकि इस बार उनके संकल्प और भी मजबूत हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/pappu-yadav-attacked-rjd-leader-tejaswi-yadav-over-the-defeat-of-india-alliance-in-bihar-ann-2710170″>Pappu Yadav: पप्पू यादव ने बिहार में I.N.D.I.A की हार का ठीकरा तेजस्वी यादव पर फोड़ा, बताया अहंकारी</a></strong></p>