हिमाचल सरकार ने शुक्रवार को 2006 बैच के IAS एवं सेक्रेटरी रैंक के प्रियतू मंडल को रिलिव कर दिया है। केंद्र सरकार ने हिमाचल कैडर के IAS प्रियतू मंडल को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वाटर एंड सेनिटेशन (SPM-NIWAS) कोलकाता में डायरेक्टर के तौर पर तैनाती दी है। हिमाचल के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने शुक्रवार को उन्हें रिलिव करने के आदेश जारी कर दिए है। प्रदेश में प्रियतू मंडल अभी ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, तकनीकी शिक्षा, व्यवसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण, मछली पालन और राजस्व सचिव के साथ साथ प्रबंधक निदेशक एचपी फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन शिमला और चेयरमैन एपिलेट एचपी टैक्स ट्रिब्यूनल धर्मशाला का भी अतिरिक्त कार्यभार देख रहे थे। प्रदेश में जल्द बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होगा प्रियतू मंडल के रिलिव होने के बाद उनके विभाग दूसरे अधिकारी को सौंपे जाने है। जाहिर है प्रदेश में जल्द बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होगा। प्रियतू मंडल से पहले आशुतोष गर्ग भी पिछले महीने ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली गए है। IAS आशुतोष गर्ग को केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का निजी सचिव नियुक्त किया गया है। वह भी पांच साल के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए हैं। मनीष और अमनदीप गर्ग भी जल्द दिल्ली जाएंगे केंद्रीय कैबिनेट कमेटी (ACC) ने 10 दिन पहले ही हिमाचल कैडर के 2 सीनियर IAS 1996 बैच के मनीष गर्ग और वर्ष 1999 बैच के अमनदीप गर्ग को भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की मंजूरी दी है। मनीष गर्ग अभी मुख्य निर्वाचन अधिकारी और अमनदीप गर्ग अभी वन, कार्मिक और PWD महकमा देख रहे हैं। मनीष गर्ग की तैनाती केंद्रीय चुनाव आयोग में डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर के तौर पर हुई है। उन्हें वेतन एडिशनल सेक्रेटरी रेंक का मिलेगा, जबकि अमनदीप गर्ग को एडिश्नल सेक्रेटरी केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में तैनाती मिली है। इनके विभागों का भी दूसरे अधिकारियों को जिम्मा सौंपा जाना है। हिमाचल सरकार ने शुक्रवार को 2006 बैच के IAS एवं सेक्रेटरी रैंक के प्रियतू मंडल को रिलिव कर दिया है। केंद्र सरकार ने हिमाचल कैडर के IAS प्रियतू मंडल को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वाटर एंड सेनिटेशन (SPM-NIWAS) कोलकाता में डायरेक्टर के तौर पर तैनाती दी है। हिमाचल के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने शुक्रवार को उन्हें रिलिव करने के आदेश जारी कर दिए है। प्रदेश में प्रियतू मंडल अभी ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, तकनीकी शिक्षा, व्यवसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण, मछली पालन और राजस्व सचिव के साथ साथ प्रबंधक निदेशक एचपी फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन शिमला और चेयरमैन एपिलेट एचपी टैक्स ट्रिब्यूनल धर्मशाला का भी अतिरिक्त कार्यभार देख रहे थे। प्रदेश में जल्द बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होगा प्रियतू मंडल के रिलिव होने के बाद उनके विभाग दूसरे अधिकारी को सौंपे जाने है। जाहिर है प्रदेश में जल्द बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होगा। प्रियतू मंडल से पहले आशुतोष गर्ग भी पिछले महीने ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली गए है। IAS आशुतोष गर्ग को केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का निजी सचिव नियुक्त किया गया है। वह भी पांच साल के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए हैं। मनीष और अमनदीप गर्ग भी जल्द दिल्ली जाएंगे केंद्रीय कैबिनेट कमेटी (ACC) ने 10 दिन पहले ही हिमाचल कैडर के 2 सीनियर IAS 1996 बैच के मनीष गर्ग और वर्ष 1999 बैच के अमनदीप गर्ग को भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की मंजूरी दी है। मनीष गर्ग अभी मुख्य निर्वाचन अधिकारी और अमनदीप गर्ग अभी वन, कार्मिक और PWD महकमा देख रहे हैं। मनीष गर्ग की तैनाती केंद्रीय चुनाव आयोग में डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर के तौर पर हुई है। उन्हें वेतन एडिशनल सेक्रेटरी रेंक का मिलेगा, जबकि अमनदीप गर्ग को एडिश्नल सेक्रेटरी केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में तैनाती मिली है। इनके विभागों का भी दूसरे अधिकारियों को जिम्मा सौंपा जाना है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
लाहौल पहुंची राजस्थान की अवैध एंबुलेंस:पुलिस ने पकड़कर लगाया 25 हजार का जुर्माना, टैक्स बचाने के लिए बजा रहा था सायरन
लाहौल पहुंची राजस्थान की अवैध एंबुलेंस:पुलिस ने पकड़कर लगाया 25 हजार का जुर्माना, टैक्स बचाने के लिए बजा रहा था सायरन राजस्थान से एक अवैध एंबुलेंस हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति पहुंची। जहां उसे सायरन का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया है और पुलिस ने इस अवैध एंबुलेंस के चालक पर 25000 रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया है। लाहौल पुलिस ने राजस्थान की एंबुलें को लाहौल के तांदी जीरो प्वाइंट पर धर लिया है। जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस को सूचना मिली कि अवैध सायरन का उपयोग करने वाली एंबुलेंस जिला के सिस्सू और केलांग के बीच घूम रही है। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद अवैध सायरन वाली एंबुलेंस की तलाश शुरू की। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने उक्त एंबुलेंस को तांदी जीरो प्वाइंट के पास बरामद किया। मोटर वाहन अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज पुलिस के अनुसार एंबुलेंस का नंबर RJ10-PA6691 था। इस दौरान पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर पाया कि यह एंबुलेंस अवैध है और चालक टैक्स बचाने और बिना रूकावट के लाहौल के विभिन्न पर्यटन स्थलों में पहुंचने के लिए एंबुलेंस का अवैध तरीके से इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस के अनुसार, एंबुलेंस चालक शराब पीकर भी वाहन चला रहा था। एसपी लाहुल स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि पुलिस न त्वरित कार्रवाईअमल में लाते हुए चालक और मालिक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 177,182 (ए)(4),185, एवं 190, तथा 192(ए) तथा शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही केस कोर्ट को भेजा जाएगा। इसके साथ ही एम्बुलेंस चालक पर मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अंतर्गत चालान के साथ-साथ 25500 रुपए का भारी जुर्माना भी लगाया गया है।
चिंतपूर्णी में फोन हैक कर खाते में ट्रांसफर कराए पैसे:व्हाट्सएप के जरिए जानकारों को झांसे में लिया, आउटगोइंग कॉल सहित सोशल मीडिया किया था ब्लॉक
चिंतपूर्णी में फोन हैक कर खाते में ट्रांसफर कराए पैसे:व्हाट्सएप के जरिए जानकारों को झांसे में लिया, आउटगोइंग कॉल सहित सोशल मीडिया किया था ब्लॉक हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के चिंतपूर्णी में साइबर फ्रॉड का एक नया मामला सामने आया है। चिंतपूर्णी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमन शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दी कि वह शनिवार को चंडीगढ़ गया था। 11:00 के करीब उसका फोन हैक हो गया। फोन पर सिर्फ इनकमिंग आ रही थी इसके अलावा ना ही आउटगोइंग और ना ही फेसबुक और व्हाट्सएप चल रही थी। इसके बाद कुछ लोगों द्वारा उन्हें फोन कर सूचना दी गई कि आपके फोटोग्राफ लगाकर एक व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप चैट के माध्यम से पैसों की मांग की जा रही है, जिसमें व्यक्ति द्वारा अपना स्कैनर भेजा जा रहा है इसके बाद जिन लोगों के फोन आए उन्होंने उनको पैसे ना डालने के लिए कहा परंतु कुछ लोगों ने शातिर के झांसे में आकर पैसे डाल दिए हैं। तीन लोगों के द्वारा 5000,2000,1000 की राशि डाली गई अमन शर्मा द्वारा बताया गया की तीन लोगों के द्वारा 5000,2000,1000 की राशि डाली गई है। इसके बारे में फोन के माध्यम से उन्होंने सूचना दी है। वहीं चिंतपूर्णी थाना प्रभारी अनिल उपाध्याय ने बताया कि अमन शर्मा नाम के व्यक्ति द्वारा चिंतपूर्णी थाना में शिकायत दी गई है पुलिस के साइबर सेल को इसकी सूचना दी गई है आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हिमाचल में 3 विधानसभा उपचुनाव की मतगणना आज:8 बजे शुरू होगी काउंटिंग, 9 बजे पहला रूझान; पहला चुनाव लड़ रही CM की पत्नी
हिमाचल में 3 विधानसभा उपचुनाव की मतगणना आज:8 बजे शुरू होगी काउंटिंग, 9 बजे पहला रूझान; पहला चुनाव लड़ रही CM की पत्नी हिमाचल प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे। यह सीटें देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर हैं। इन पर वोटों की गिनती 8 बजे शुरू होगी। देहरा में 10 राउंड और नालागढ़ व हमीरपुर 9-9 राउंड में मतगणना होगी। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। देहरा की काउंटिंग डिग्री कालेज ढलियारा, हमीरपुर की मतगणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) हमीरपुर और नालागढ़ की काउंटिंग डिग्री कालेज नालागढ़ में होगी। रिटर्निंग ऑफिसर की मौजूदगी में सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना की जाएगी। इसके बाद EVM में पड़े वोट गिने जाएंगे। सुबह 9 बजे तक तीनों सीटों पर रूझान आने शुरू हो जाएंगे। तीनों सीटों पर लगभग 200 कर्मचारी काउंटिंग का काम करेंगे। किस सीट पर कितनी वोटिंग हुई किस सीट पर किस-किस में मुकाबला 1. नालागढ़ 2. हमीरपुर 3. देहरा CM की पत्नी की देहरा सीट पर सबकी नजरें प्रदेशवासियों की नजरे देहरा सीट पर टिकी हुई है, क्योंकि कांग्रेस ने देहरा से मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को मैदान में उतार रखा है। वैसे तो यहां 5 दावेदार मैदान में है। मगर मुख्य मुकाबला कांग्रेस की कमलेश ठाकुर और बीजेपी के होशियार सिंह में है। नालागढ़ सीट की बात करे तो कांग्रेस के बावा हरदीप और बीजेपी के केएल ठाकुर में मुकाबला है। यहां पर निर्दलीय एवं बीजेपी के बागी हरप्रीत सिंह ने मुकाबला रोचक बनाया है। उनके चुनाव लड़ने की वजह से बीजेपी को भीतरघात का डर है। इसी तरह हमीरपुर सीट पर बीजेपी के आशीष शर्मा और कांग्रेस के डॉ. पुष्पेंद्र के बीच सीधा मुकाबला है। इस सीट पर बीजेपी ने निर्दलीय पूर्व विधायक आशीष शर्मा को टिकट दिया था। शराब ठेके रहेंगे बंद
प्रदेश में आज तीनों सीटों पर ड्राई-डे रहेगा। इस दौरान शराब परोसने वाले सभी ठेके, बीयर बार, होटल व ढाबे बंद रखने होंगे। इसे लेकर निर्वाचन विभाग ने एक्साइज डिपार्टमेंट को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रखे हैं। इन चुनाव में नतीजे चाहे जो भी हो सरकार के लिए कोई खतरा नहीं होगा। मगर उपचुनाव में जिस भी दल की जीत होगी, वह दल ज्यादा मजबूत बनकर उभरेगा। कांग्रेस के पास पहले ही 38 विधायक है, जबकि बीजेपी के पास 27 MLA है।