पंजाब के 4 जिलों के DC का तबादला:सरकारी आदेश जारी, उमा शंकर गुप्ता की गुरदासपुर में नियुक्ति

पंजाब के 4 जिलों के DC का तबादला:सरकारी आदेश जारी, उमा शंकर गुप्ता की गुरदासपुर में नियुक्ति

पंजाब सरकार ने चार जिलों के डिप्टी कमिश्रर (DC) का तबादला किया है। इनमें IAS अधिकारी कुलवंत सिंह को DC मानसा, विशेष सारंगल को DC मोगा, उमा शंकर गुप्ता को DC गुरदासपुर और राजेश त्रिपाठी को DC मुक्तसर साहिब नियुक्त किया गया है। सरकार की तरफ से जिन चार जिलों के डीसी बदले हैं। उनमें से दो जिलों में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होने हैं। इनमें गुरदासपुर जिले की डेरा बाबा नानक विधानसभा और श्री मुक्तसर साहिब जिले की गिदड़बाहा सीट शामिल हैं। इन दोनों सीटों के विधायक लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन गए हैं। वहीं, उनकी तरफ से विधायक पद से इस्तीफा दिया जा चुका है। आदेश की कॉपी पंजाब सरकार ने चार जिलों के डिप्टी कमिश्रर (DC) का तबादला किया है। इनमें IAS अधिकारी कुलवंत सिंह को DC मानसा, विशेष सारंगल को DC मोगा, उमा शंकर गुप्ता को DC गुरदासपुर और राजेश त्रिपाठी को DC मुक्तसर साहिब नियुक्त किया गया है। सरकार की तरफ से जिन चार जिलों के डीसी बदले हैं। उनमें से दो जिलों में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होने हैं। इनमें गुरदासपुर जिले की डेरा बाबा नानक विधानसभा और श्री मुक्तसर साहिब जिले की गिदड़बाहा सीट शामिल हैं। इन दोनों सीटों के विधायक लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन गए हैं। वहीं, उनकी तरफ से विधायक पद से इस्तीफा दिया जा चुका है। आदेश की कॉपी   पंजाब | दैनिक भास्कर