हरियाणा के नारनौल में एक युवक का बाइक सवार 3 युवकों द्वारा किडनैप किए जाने का मामला सामने आया है। इस बारे में युवक के साले ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दिए शिकायत में केशव नगर गली नंबर 1 के रहने वाले संदीप सैनी ने बताया कि उसका जीजा कुलदीप मूल रूप से राजस्थान के कोटपूतली के रहने वाले हैं। वे यहां पर कुलदीप आदर्श नगर में कंप्यूटर का कार्य का है। रात को करीब 9 बजे 3 लोग बाइक पर सवार होकर आए थे। उन्होंने उसके जीजा कुलदीप से बातचीत की। इसके बाद उनको जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर ले गए। उनको रोकने की भी काफी कोशिश की, लेकिन वे नाकामयाब रहे। उसने बताया कि इसके बाद उन्होंने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को भी इस बारे में सूचना दी। उनके जीजा के घर कोटपूतली में भी फोन कर सूचित किया। इसके बाद उसके जीजा का भाई रोहित आया। उन्होंने कोटपूतली के हिमांशु सैनी, उमेद कुमार व दयाराम पर उनके जीजा को किडनैप किए जाने का शक जताया। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। हरियाणा के नारनौल में एक युवक का बाइक सवार 3 युवकों द्वारा किडनैप किए जाने का मामला सामने आया है। इस बारे में युवक के साले ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दिए शिकायत में केशव नगर गली नंबर 1 के रहने वाले संदीप सैनी ने बताया कि उसका जीजा कुलदीप मूल रूप से राजस्थान के कोटपूतली के रहने वाले हैं। वे यहां पर कुलदीप आदर्श नगर में कंप्यूटर का कार्य का है। रात को करीब 9 बजे 3 लोग बाइक पर सवार होकर आए थे। उन्होंने उसके जीजा कुलदीप से बातचीत की। इसके बाद उनको जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर ले गए। उनको रोकने की भी काफी कोशिश की, लेकिन वे नाकामयाब रहे। उसने बताया कि इसके बाद उन्होंने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को भी इस बारे में सूचना दी। उनके जीजा के घर कोटपूतली में भी फोन कर सूचित किया। इसके बाद उसके जीजा का भाई रोहित आया। उन्होंने कोटपूतली के हिमांशु सैनी, उमेद कुमार व दयाराम पर उनके जीजा को किडनैप किए जाने का शक जताया। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
करनाल-पानीपत नहर में गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली:ईंटों से भरी थी, ड्राइवर बचा, साथी डूबा, गोताखोर तलाश में जुटे, पहिए का एक्सल टूटने से हादसा
करनाल-पानीपत नहर में गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली:ईंटों से भरी थी, ड्राइवर बचा, साथी डूबा, गोताखोर तलाश में जुटे, पहिए का एक्सल टूटने से हादसा हरियाणा में करनाल के मुनक से पानीपत मार्ग पर एक ट्रैक्टर-ट्राली नहर में जा गिरी। हादसा संतुलन बिगड़ने से हुआ। ट्राली में ईंटे भरी हुई थी। हादसे के बाद ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन उसका साथी नहर में बह गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस व गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने क्रेन की सहायता से ट्रैक्टर-ट्राली को बाहर निकलवाया। गोताखोर नहर में डूबे व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं। ग्रामीण रणधीर सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर ड्राइवर काला गांव राजौंद से ट्राली में ईंटे भरकर सुबह करीब ढाई बजे निकला था। उसके साथ उसका एक साथी रमेश भी था। दोनों राजौंद के बताए जा रहे हैं। दोनों ने सुबह मुनक के पास चाय भी पी और वहां से निकल पड़े। वे नहर की सड़क से पानीपत की तरफ जा रहे थे, तभी अचानक ब्रेक साइड के पहिए का एक्सल टूट गया और ट्रैक्टर कंट्रोल से बाहर हो गया और ट्रैक्टर-ट्राली सहित नहर में जा गिरा। ड्राईवर बचा और साथी डूबा रणधीर ने बताया कि जैसे ही हादसा हुआ तो आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन उसका साथी रमेश डूब गया। रणधीर ने बताया कि अब रमेश का यह नहीं पता है कि वह ट्रैक्टर के नीचे ही दबा हुआ है या फिर आगे बह गया है। नहर का पानी कम करवा दिया गया है। हाइड्रा मशीन से निकलवाया ट्रैक्टर घटना के बाद हाइड्रा मशीन को मौके पर बुलाया गया और नहर से ट्रैक्टर-ट्राली को बाहर निकाला गया है। गोताखोर प्रगट सिंह की टीम मौके पर पहुंची और नहर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। सदर थाना पानीपत की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिसकर्मी ने बताया कि नहर में ट्रैक्टर-ट्राली गिरी थी। ड्राइवर बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन उसका साथी लापता है। उसकी तलाश जारी है। ट्रैक्टर-ट्राली को बाहर निकाला गया है।
अम्बाला में पिता-पुत्री में बगावत:टिकट नहीं मिला तो बेटी ने निर्दलीय भरा पर्चा; पिता ने कांग्रेस से किया नामांकन
अम्बाला में पिता-पुत्री में बगावत:टिकट नहीं मिला तो बेटी ने निर्दलीय भरा पर्चा; पिता ने कांग्रेस से किया नामांकन अंबाला में कांग्रेसी पिता पुत्री में भी बगावत देखने को मिली है। जहां चौधरी निर्मल सिंह ने अंबाला शहर विधानसभा से बतौर कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन भरा, तो दूसरी तरफ उनकी बेटी चित्रा सरवारा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अंबाला छावनी से नामांकन भर दिया है। चित्रा अंबाला छावनी विधानसभा से कांग्रेस की टिकट मांग रही थी। लेकिन टिकट नहीं मिलने के बाद अब वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जमीनी स्तर पर उतर गई है। अंबाला में गुट बाजी के चलते जहां कांग्रेस की टिकट अनाउंस होने के बाद एक तरफ परी के समर्थक कांग्रेस भवन पर इकट्ठे होने शुरू हो गए। तो दूसरी ओर चौधरी परिवार से लगाव रखने वाले कांग्रेस समर्थक निर्मल सिंह की कोठी पर एकत्रित हुए। अपना रोष व्यक्त करते हुए समर्थकों ने चित्रा सरवारा को आजाद नामांकन भरने के लिए कहा। हवन यज्ञ करने के बाद परविंदर ने किया नामांकन कांग्रेस की टिकट प्राप्त करने वाले परविंदर सिंह परी ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ कांग्रेस भवन तक शक्ति प्रदर्शन किया। वह इसके बाद कांग्रेस भवन में हवन यज्ञ आहुति डालकर नामांकन भरने के लिए अंबाला छावनी एसडीएम कार्यालय में पहुंचे। जहां उन्होंने नामांकन भरा। इसी दौरान आजाद उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरने के लिए पहुंची चित्रा सरवारा के समर्थकों ने सड़क पर जमकर चित्रा सरवारा के पक्ष में नारे लगाए। एसडीएम कार्यालय में दोनों प्रत्याशी आमने सामने नामांकन भरते नजर आए। मौजूदा विधायक व बीजेपी से हमारी लड़ाई- सरवारा चित्रा सरवारा ने कहा कि हम सरकार को पहले भी घेर रहे थे अब भी भाजपा सरकार और मौजूदा विधायक अनिल विज को घेरेंगे। उन्हें बताएंगे के विकास के नाम पर कहां-कहां भ्रष्टाचार हुआ है। हम अपनी लड़ाई भाजपा व मौजूदा विधायक से मानते हैं। इसे लेकर हम आश्वस्त हैं और हमारे कार्यकर्ता भी आश्वस्त हैं कि यह लड़ाई हम जीतेंगे।
विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल पर फैसला आज ही:CAS प्रेसिडेंट ने दिए आदेश, पक्ष में 6 दलीलें दी गईं हैं; कल ओलिंपिक का समापन
विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल पर फैसला आज ही:CAS प्रेसिडेंट ने दिए आदेश, पक्ष में 6 दलीलें दी गईं हैं; कल ओलिंपिक का समापन हरियाणा की रेसलर विनेश फोगाट को ओलिंपिक में सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं, इसका फैसला आज ही आएगा। इसको लेकर खेल कोर्ट यानी कोर्ट ऑफ आर्बिटरेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) के प्रेसिडेंट ने कोर्ट को आदेश दिए हैं। जिसमें कहा गया है कि पेरिस समय के अनुसार शाम 6 बजे विनेश की याचिका पर फैसला सुना दिया जाए। यानी भारतीय समय के अनुसार रात करीब साढ़े 9 बजे फैसला आएगा। इससे पहले कोर्ट ने कहा था कि ओलिंपिक खत्म होने से पहले फैसला दे देंगे। रविवार को पेरिस ओलिंपिक का समापन है। विनेश फोगाट ने ओलिंपिक में 50 kg वेट कैटेगरी में कुश्ती लड़ी थी। एक दिन में जापान की ओलिंपिक चैंपियन समेत 3 पहलवानों को पटखनी देकर वह फाइनल में पहुंची। हालांकि अगले दिन फाइनल मुकाबले से पहले उसका वेट 100 ग्राम ज्यादा निकल आया। जिस वजह से उसे अयोग्य करार दे दिया गया। इसी को लेकर विनेश ने खेल कोर्ट में अपील दायर की। जिस पर सुनवाई हुई। इस मामले में मोटे तौर पर विनेश के पक्ष में 6 अहम दलीलें दी गई हैं। खेल कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी
विनेश फोगाट की याचिका पर पेरिस स्थित खेल कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है। इसमें विनेश भी वर्चुअल तरीके से शामिल हुई। विनेश ने करीब एक घंटे अपना पक्ष रखा। करीब 3 घंटे तक बहस हुई। विनेश की तरफ से भारतीय वकील हरीश साल्वे और विदुष्पत सिंघानिया ने भी उनका पक्ष रखा। डॉक्टर एनाबेल बैनेट ने करीब 3 घंटे तक विनेश, युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग, इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी और IOA का पक्ष सुना। इससे पहले सभी को अपना एफिडेविट भी दाखिल करने को कहा गया था। जिसके बाद ये मौखिक बहस हुई है। विनेश के पक्ष में यह दलीलें भी रखी गईं
खेल कोर्ट में विनेश के पक्ष में कहा गया कि 100 ग्राम वजन बहुत कम है। यह एथलीट के वजन के 0.1% से 0.2% से ज्यादा नहीं है। यह गर्मी के मौसम में इंसान के शरीर के फूलने से भी आसानी से बढ़ सकता है क्योंकि गर्मी के कारण इंसान की जीवित रहने की जरूरत की वजह से शरीर में ज्यादा पानी जमा होता है। इसके अलावा विनेश को एक ही दिन में 3 कॉम्पिटिशन लड़ने पड़े। इस दौरान एनर्जी को मेंटेन करने के लिए भी उन्हें खाना पड़ा। इसके अलावा भारतीय पक्ष ने कहा कि खेल गांव और ओलिंपिक गेम्स के एरीना के बीच की दूरी और पहले दिन फाइट के टाइट शेड्यूल की वजह से विनेश को वजन घटाने का पर्याप्त टाइम नहीं मिला। विनेश का वजन पहले दिन की 3 कुश्तियां लड़ने के बाद 52.7 किलो पहुंच चुका था। भारतीय पक्ष ने यह भी कहा कि विनेश को 100 ग्राम वजन बढ़ने से दूसरे रेसलर के मुकाबले कोई फायदा नहीं होना था। यह सिर्फ जरूरी रिकवरी प्रोसेस का परिणाम था। भारतीय पक्ष ने यह भी दलील दी कि विनेश फोगाट के मामले में कोई धोखाधड़ी या हेराफेरी जैसी बात नहीं है। पहले सारे मुकाबले सही लड़ने और फाइनल में अयोग्य होने की वजह से विनेश को कड़ी मेहनत के बावजूद सिल्वर मेडल से वंचित नहीं किया जाना चाहिए। इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन ने कहा- पॉजिटिव रिजल्ट की उम्मीद
इस बारे में इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने कहा- भारतीय ओलिंपिक संघ को पॉजिटिव रिजल्ट की उम्मीद है। प्रेजिडेंट पीटी उषा ने कहा- विनेश का साथ देना हमारा फर्ज है। फैसला चाहे जो भी आए, हम विनेश के साथ खड़े हैं। इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी अध्यक्ष बोले- CAS का फैसला मानेंगे
विनेश फोगाट के मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा कि वह एक वेट कैटेगरी में 2 सिल्वर मेडल देने के पक्ष में नहीं हैं। इसमें इंटरनेशनल फेडरेशन के नियम का पालन किया जाना चाहिए। वेट कट का फैसला यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग का था। यदि हम 100 ग्राम के साथ अनुमति देते हैं तो 102 ग्राम के साथ क्यों नहीं देंगे। अब यह मामला कोर्ट में है। अब हम CAS का फैसला मानेंगे। विनेश फोगाट मामले में अब तक क्या- हुआ, सिलसिलेवार ढंग से पढ़ें… 1. ओलिंपिक में 1 दिन में 3 पहलवानों को हराया
विनेश फोगाट ने 50 किग्रा वेट कैटेगरी में मंगलवार को 3 मैच खेले। प्री-क्वार्टर फाइनल में उन्होंने टोक्यो ओलिंपिक की चैंपियन यूई सुसाकी को हरा दिया। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने यूक्रेन और सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर को पटखनी दी। विनेश फाइनल में पहुंचने वालीं पहली ही भारतीय महिला रेसलर बनीं थीं। 2. डाइट से वजन बढ़ा, पूरी रात कोशिश बेकार गई
सेमीफाइनल तक 3 मैच खेलने के दौरान उन्हें प्रोटीन और एनर्जी के लिए खाना-पानी दिया गया। जिससे उनका वजन 52.700 kg तक बढ़ गया। भारतीय ओलिंपिक टीम के डॉक्टर डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला के मुताबिक विनेश का वेट वापस 50KG पर लाने के लिए टीम के पास सिर्फ 12 घंटे थे। पूरी टीम रातभर विनेश का वजन कम करने की कोशिश में लगी रही। विनेश पूरी रात नहीं सोईं और वजन को तय कैटेगरी में लाने के लिए जॉगिंग, स्किपिंग और साइकिलिंग जैसी एक्सरसाइज करती रहीं। विनेश ने अपने बाल और नाखून तक काट दिए थे। उनके कपड़े भी छोटे कर दिए गए थे। 3. वजन 100 ग्राम ज्यादा मिला, वजन घटाने को सिर्फ 15 मिनट थे
बुधवार सुबह नियम के अनुसार दोबारा से विनेश के वजन की जांच की गई। उनका वजन ज्यादा निकला। उन्हें 15 मिनट मिले लेकिन आखिरी बार वजन में भी वह 100 ग्राम अधिक निकलीं। जिसके बाद उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया। 4. विनेश ने अयोग्य करार देने के खिलाफ अपील की
इसके बाद विनेश ने अयोग्य करार देने पर खेल कोर्ट (CAS) में अपील की। जिसमें विनेश ने फाइनल मुकाबला खेलने देने की अपील की। यह संभव नहीं था तो विनेश ने अपील बदलकर कहा कि सेमीफाइनल तक उसका वजन नियमों के अनुरूप था। उसे संयुक्त सिल्वर मेडल दिया जाए। 5. विनेश ने संन्यास का ऐलान किया
विनेश फोगाट ने गुरुवार सुबह कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। उन्होंने गुरुवार सुबह 5.17 बजे सोशल मीडिया पोस्ट लिखी। विनेश ने लिखा- “मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी। …माफी।”। विनेश फोगाट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…