उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज 17 अगस्त की सुबह 2.35 बजे साबरमती एक्सप्रेस (19168) पटरी से उतर गई। 25 डिब्बे डिरेल हुए हैं। ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी। हादसे से पटरियां उखड़ गईं। लोहे की क्लिप उखड़कर दूर जा गिरी। कानपुर से बुंदेलखंड और मध्य प्रदेश जाने वाली 16 ट्रेनों को रद्द किया गया है। 10 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। जीएम ने कहा कि 24 घंटे में ट्रैक को क्लियर कर देंगे। आगे स्लाइड में देखिए हादसे से कौन-सी ट्रेनें प्रभावित हुई हैं… ये भी पढ़ें:- कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस के 25 डिब्बे पटरी से उतरे; रेलमंत्री ने कहा- भारी चीज से टकराकर उतरी, IB जांच कर रही उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार देर रात साबरमती एक्सप्रेस (19168) पटरी से उतर गई। 25 डिब्बे डिरेल हुए हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- ट्रेन का इंजन पटरी पर रखी किसी भारी चीज से टकराया। इंजन पर टकराने के निशान हैं। सबूत सुरक्षित रखे गए हैं। IB और यूपी पुलिस जांच कर रही है। नॉर्दन सेंट्रल रेलवे के GM उपेंद्र चंद्र जोशी ने कहा- यह तय है कि हादसा इंजन के किसी चीज से टकराने की वजह से हुआ है। मौके पर कोई चीज नहीं मिली है। पढ़ें पूरी खबर… उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज 17 अगस्त की सुबह 2.35 बजे साबरमती एक्सप्रेस (19168) पटरी से उतर गई। 25 डिब्बे डिरेल हुए हैं। ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी। हादसे से पटरियां उखड़ गईं। लोहे की क्लिप उखड़कर दूर जा गिरी। कानपुर से बुंदेलखंड और मध्य प्रदेश जाने वाली 16 ट्रेनों को रद्द किया गया है। 10 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। जीएम ने कहा कि 24 घंटे में ट्रैक को क्लियर कर देंगे। आगे स्लाइड में देखिए हादसे से कौन-सी ट्रेनें प्रभावित हुई हैं… ये भी पढ़ें:- कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस के 25 डिब्बे पटरी से उतरे; रेलमंत्री ने कहा- भारी चीज से टकराकर उतरी, IB जांच कर रही उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार देर रात साबरमती एक्सप्रेस (19168) पटरी से उतर गई। 25 डिब्बे डिरेल हुए हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- ट्रेन का इंजन पटरी पर रखी किसी भारी चीज से टकराया। इंजन पर टकराने के निशान हैं। सबूत सुरक्षित रखे गए हैं। IB और यूपी पुलिस जांच कर रही है। नॉर्दन सेंट्रल रेलवे के GM उपेंद्र चंद्र जोशी ने कहा- यह तय है कि हादसा इंजन के किसी चीज से टकराने की वजह से हुआ है। मौके पर कोई चीज नहीं मिली है। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब सरकार के मिशन इनवेस्ट को कामयाबी:सीएम मान से मिले टेलीपरफॉर्मेंस ग्रुप के CEO, मोहाली में निवेश करने की दिखाई दिलचस्पी
पंजाब सरकार के मिशन इनवेस्ट को कामयाबी:सीएम मान से मिले टेलीपरफॉर्मेंस ग्रुप के CEO, मोहाली में निवेश करने की दिखाई दिलचस्पी पंजाब सरकार के मिशन निवेश को बड़ी कामयाबी मिली है। आज (मंगलवार) को टेलीपरफॉर्मेंस ग्रुप के सीईओ ने सीएम भगवंत मान से मुलाकात की है। ग्रुप की तरफ मोहाली में निवेश की दिलचस्पी दिखाई है। वहीं, सीएम ने ग्रुप को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि ग्रुप के निवेश से राज्य की आर्थिक प्रगति को और अधिक बढ़ावा मिलेगा। साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। वहीं, राज्य को डिजीटल हब बना जाएगा। मीटिंग में सीनियर अधिकारी व मंत्री रहे मौजूद मीटिंग में सीएम के अलावा मंत्री तरूणप्रीत सिंह व सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे। इस मौके विस्तार से ग्रुप के विस्तार के बारे में चर्चा की गई। सीएम ने उन्हें साफ किया है कि राज्य में इन्वेस्ट करने में दिक्कत नहीं आएगी। वहीं, प्रोजेक्ट को लेकर सारी औपचारिकताएं मात्र कुछ दिनों में पूरी कर दी जाएंगी। इससे पहले BMW ने भी फतेहगढ़ साहिब में इन्वेस्ट करने करने में दिलचस्पी दिखाई थी। जल्दी ही कंपनी द्वारा वहां प्लांट स्थापित किया जाएगा। मुंबई में उद्योगपितयों से मिले थे सीएम इससे पहले CM भगवंत मान ने मुंबई का दौरा किया था। इस दौरा उन्होंने कई कंपनियों प्रतिनिधियों से मीटिंग की थी। इस दौरान कई कंपनियों ने पंजाब में निवेश की दिलचस्पी दिखाई थी। इस दौरान सन फार्मा ने अपने मौजूदा टौसाा प्रोजेक्ट के विस्तार की इच्छा जताई थी। वहीं, सिफी टेक्नोलॉजी ने मोहाली में एआई आधारित हॉरिजॉन्टल डेटा सेंटर में 1500 करोड़ रुपए का निवेश करने का निर्णय लिया था। जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील ने 1600 करोड़ की लागत से 28 एकड़ में नया यूनिट स्थापित करने पर सहमति जताई थी।
TTD condemns Tamil YouTuber who filmed prank video ‘mocking devotees’, threatens legal action
TTD condemns Tamil YouTuber who filmed prank video ‘mocking devotees’, threatens legal action TTF Vasan, a popular Tamil YouTuber posted a video online where he and his friends can be seen pretending to open the gate and letting devotees out for darshan.
गिल्ली-डंडा होता तो ‘वो’ कांस्य को भी तरस जाते:जिस खेल में विश्वकप जीतो, उसे खेलना बंद कर दो, ताकि जिंदगी भर कप आपका ही रहे
गिल्ली-डंडा होता तो ‘वो’ कांस्य को भी तरस जाते:जिस खेल में विश्वकप जीतो, उसे खेलना बंद कर दो, ताकि जिंदगी भर कप आपका ही रहे सारे समुद्र को स्याही बना दिया जाए और सारी धरती को कागज बना दूं, तब भी देश की समस्या लिखी नहीं जा सकती। एक लेखक जिधर चाहे, उधर ही धारा को मोड़ सकता है। खेलों में जो आजकल हालात हैं, उसके लिए नेहरू जी भी जिम्मेदार हो सकते हैं। हमारे जमाने में गिल्ली-डंडा, कंचे जैसे महान खेल हुआ करते थे। ये सब अब न जाने कहां लुप्त हो गए। अगर वे खेल होते तो आज दूसरे देश गोल्ड क्या, कांस्य को भी तरस जाते। जब हम पढ़ते थे तो खेलने की वजह से हमारी पिटाई होती थी। पतंग उड़ाते मिले तो बाप ने कूट दिया। उस समय यह कहा जाता था कि ‘पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे बनोगे खराब।’ तो हमें नवाब बनाने के लिए हमारी पिटाई की जाती थी और हमारे बड़े, महापुरुषों के उदाहरण दिया करते थे। खेलने वाले बच्चों को कहा जाता था कि तुम समय बर्बाद कर रहे हो। लेकिन अब खेल और राजनीति को सत्ता ने अपने हाथ में ले लिया है। अब खेलों की डोर, खिलाड़ियों के हाथ से निकलकर राजनीति के हाथ में चली गई है। खेलों की इन दिनों जो दुर्गति हुई है, उसका केवल एक कारण है। खेलों के विषय में मेरे जैसे महान चिंतक की बात नहीं मानी गई। मैंने कहा था कि जिस खेल में विश्वकप जीत जाओ, उसे खेलना बंद कर दो, ताकि जिंदगी भर वह कप आपके पास रह सके। दूसरे देशों से कह दो कि इन दिनों हमारा मूड नहीं है खेलने का। बस, फिर कोई हमारा क्या बिगाड़ लेगा। धोनी ने वर्ल्ड कप जीता था, लेकर अपने घर बैठ जाते। खेलों का उद्धार कैसे हो। जिसने बल्ला देखा नहीं हो, जिसने गेंद को छुआ नहीं हो, वह क्रिकेट एसोसिएशन का पदाधिकारी हो जाता है। वही तय करता है कि कौन खिलाड़ी अच्छा है, कौन-सा खराब है। राजनीति के लिए खेल भी किसी खिलवाड़ से ज्यादा कुछ नहीं है। वैसे तो खिलाड़ियों के सम्मान में कसीदे गढ़ेंगे और वही खिलाड़ी कोई शिकायत करें या कोई मांग करें तो उन्हें पुलिस से पिटवाया जाता है। विनेश फोगाट के साथ जो ओलिंपिक में हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। हार-जीत खेल का हिस्सा है। राजनीति खेलों का भला करना चाहे तो केवल इतना एहसान कर दे कि खेलों की नियामक संस्थाओं को राजनीति से मुक्त कर दो। क्रिकेटर का चयन केवल क्रिकेटर करे और मुक्केबाज का चयन केवल मुक्केबाजी के एक्सपर्ट करें। कुश्ती के लिए कौन भारत का प्रतिनिधित्व करेगा, इसका फैसला पहलवानों को करने दो। इतना हो जाए तो खिलाड़ियों के साथ खिलवाड़ होना बंद हो जाएगा। खेलों को जुआ बना दिया गया तो खेल पीछे रह जाएंगे और खिलाड़ियों को दांव पर लगा दिया जाएगा। हमें अपना इतिहास याद करना चाहिए। जुए ने हमारे देश में महाभारत करवाई थी। यदि खेलों में जुए के पासे चलने लगेंगे तो खेलों की दुर्दशा के लिए कांग्रेस वाले मोदी को जिम्मेदार ठहराएंगे और भाजपा वाले नेहरू को। खिलाड़ी अपना पूरा जीवन खेल के मैदान में झोंककर भी ठगा हुआ सा देखता रह जाएगा और खेलों से प्यार करने वाला देश यह समझ ही नहीं पाएगा कि इस देश में खेल हो रहे हैं या इस देश से खेल किया जा रहा है।