बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर लोगों में आक्रोश, उज्जैन में संत और महिलाएं भी प्रदर्शन में शामिल बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर लोगों में आक्रोश, उज्जैन में संत और महिलाएं भी प्रदर्शन में शामिल मध्य प्रदेश कानपुर ट्रेन हादसा: ये ट्रेनें रद्द, कुछ ट्रेनों का बदला रूट, हेल्पलाइन नंबर भी जारी
Related Posts
अजित पवार बोले, ‘बहन के खिलाफ पत्नी को टिकट देकर हुई गलती’, अब शिंदे गुट ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
अजित पवार बोले, ‘बहन के खिलाफ पत्नी को टिकट देकर हुई गलती’, अब शिंदे गुट ने दी ऐसी प्रतिक्रिया <p style=”text-align: justify;”><strong>Shiv Sena Leader on Ajit Pawar:</strong> महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और एनसीपी चीफ अजित पवार के एक बयान ने राज्य की राजनीति में हलचल तेज कर दी है. हाल ही में दिए बयान में उन्होंने कहा कि बारामती लोकसभा सीट पर उन्होंने अपनी बहन सुप्रिया सुले के सामने पत्नी सुनेत्रा पवार को उम्मीदवार बनाकर गलत किया था. उन्हें परिवार के बीच राजनीति नहीं लानी चाहिए थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इतना ही नहीं, अजित पवार ने यह भी कहा कि वह आगामी रक्षाबंधन का त्योहार अपनी बहन सुप्रिया सुले के साथ मनाना चाहते हैं और इसके लिए वह उनसे मिलने भी जाएंगे. इस पर अब शिवसेना नेता का भी बयान आया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’अजित पवार का कर्तव्य है’- शिवसेना नेता दीपक केसरकर</strong><br /><a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> गुट के नेता दीपक वसंत केसरकर ने अजित पवार के इस बयान पर कहा, “राजनीति राजनीति है और परिवार परिवार. हमें इन दोनों को कभी मिलाना नहीं चाहिए. एक भाई के रूप में, यह अजित पवार का कर्तव्य है कि वह सुप्रिया सुले के पास जाकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाएं. वहीं, एक नेता के रूप में वह आगामी चुनाव जीतने के लिए महायुति के लिए तैयार रहेंगे.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”en”>VIDEO | Maharashtra: “Politics is politics and family is family. We should not mix them. As a brother, it’s his duty to go and celebrate Rakshabandhan. As a political leader, he will be on the forefront for Mahayuti for winning the next election,” says Shiv Sena leader Deepak… <a href=”https://t.co/SBq3jRtH4w”>pic.twitter.com/SBq3jRtH4w</a></p>
— Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1823394527320649909?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 13, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अजित पवार की ‘जन सम्मान यात्रा'<br /></strong>गौरतलब है कि कुछ ही महीने में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. इससे पहले मतदाताओं के बीच पहुंच बनाने की कवायद के तहत अजित पवार द्वारा राज्य भर में ‘जन सम्मान यात्रा’ निकाली जा रही है. इसको लेकर अजित पवार ने कहा कि राजनीति को घर-परिवार से बाहर रखना चाहिए. <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में सुनेत्रा पवार ने महाराष्ट्र की बारामती सीट पर शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को चुनौती दी थी. हालांकि, इस चुनाव में सुनेत्रा को हार का सामना करना पड़ा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”नवनीत राणा के विधायक पति रवि राणा बोले, ‘अगर महिलाओं ने मुझे वोट नहीं दिया तो अकाउंट से…'” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/mla-ravi-rana-on-ladli-behna-yojana-says-if-you-do-not-vote-for-me-i-will-take-back-the-money-2760501″ target=”_blank” rel=”noopener”>नवनीत राणा के विधायक पति रवि राणा बोले, ‘अगर महिलाओं ने मुझे वोट नहीं दिया तो अकाउंट से…'</a></strong></p>
देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे के बीच हुई मुलाकात? संजय राउत ने साफ की तस्वीर
देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे के बीच हुई मुलाकात? संजय राउत ने साफ की तस्वीर <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Assembly Election 2024:</strong> <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> के बीच उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस की कथित मुलाकात से प्रदेश में सियासी बवाल मचा हुआ है. कथित तौर पर की गई इस मुलाकात से कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. वहीं ऐसी खबरों से शिवसेना यूबीटी ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है. पार्टी के सांसद संजय राउत ने कहा कि खबर फैलाने वाले लोगो ने बीजेपी से सुपारी ली है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय राउत ने आगे कहा, “उद्धव से बीजेपी के लोग डरे हैं. मैं आखिरी आदमी रहूंगा जो इनके झमेले में आऊंगा. हमारी लड़ाई महाराष्ट्र को लूटने वाले के खिलाफ है. लूटने वालों के साथ हमारा नाम जोड़कर डर दिख रहा है. ये बहुत हास्यास्पद है की देवेंद्र और उद्धव की मुलाकात हुई. बीजेपी से मिलना ये अफजल गुरु और शिवाजी महाराज के मिलने जैसा है.”</p>
मोगा में एक लाख रुपए की चोरी:घूमने गया था परिवार; घर आकर देखा तो टूटे मिले ताले, बिखरा हुआ था सामान
मोगा में एक लाख रुपए की चोरी:घूमने गया था परिवार; घर आकर देखा तो टूटे मिले ताले, बिखरा हुआ था सामान मोगा जिले के कस्बा धर्मकोट में अज्ञात चोरों ने सूने घर को निशाना बनाया। आरोपी चोर घर की अलमारी से एक लाख रुपए, तीन सिलेंडर, एक एलईडी समेत अन्य समान चोरी कर ले गए। पीड़ित ने धर्मकोट थाने में अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कराया है। घूमने गया था परिवार मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी गुरदीप सिंह ने कहा कि हमारे पास अनुराग वासी धर्मकोट ने शिकायत दी थी है कि वह अपने परिवार के साथ घूमने के लिए गया था। जब कल शाम को घर आ कर देखा तो घर के ताले टूटे हुए थे। घर का सारा समान बिखरा मिला। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस अलमारी से एक लाख रुपए, तीन सिलेंडर, एक एलईडी समेत अन्य समान चोरी हो चुका। उसने आस पास पूछताछ की, लेकिन चोरों का पता नही चला। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।