पेरिस ओलिंपिक में कुश्ती के फाइनल मुकाबले से पहले डिस्क्वालिफाई हुईं विनेश फोगाट अपने पैतृक गांव बलाली (चरखी दादरी जिला) पहुंच गई हैं। उन्होंने सबसे पहले हनुमान मंदिर में माथा टेका। गांव के खेल स्टेडियम में विनेश के स्वागत में भव्य कार्यक्रम रखा गया है। सीएम नायब सैनी ने कुछ दिन पहले विनेश को 4 करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया था। हालांकि, आचार संहिता लग जाने के कारण राज्य सरकार इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हाे रही। विनेश शनिवार सुबह वह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची थीं। यहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। यहां से उन्होंने करीब 125 किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू हुआ। रास्ते में करीब 65 जगह उनका स्वागत हुआ। दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत देख विनेश ने कहा- ”पूरे देशवासियों का बहुत-बहुत धन्यवाद, मैं बहुत भाग्यशाली हूं”। झज्जर में विनेश ने कहा- मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगी। जो मान-सम्मान आप लोगों ने दिया है, ये हजार ओलिंपिक गोल्ड मेडल से बड़ा है।” विनेश फोगाट के देश लौटने पर किसने क्या कहा… पेरिस ओलिंपिक में कुश्ती के फाइनल मुकाबले से पहले डिस्क्वालिफाई हुईं विनेश फोगाट अपने पैतृक गांव बलाली (चरखी दादरी जिला) पहुंच गई हैं। उन्होंने सबसे पहले हनुमान मंदिर में माथा टेका। गांव के खेल स्टेडियम में विनेश के स्वागत में भव्य कार्यक्रम रखा गया है। सीएम नायब सैनी ने कुछ दिन पहले विनेश को 4 करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया था। हालांकि, आचार संहिता लग जाने के कारण राज्य सरकार इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हाे रही। विनेश शनिवार सुबह वह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची थीं। यहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। यहां से उन्होंने करीब 125 किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू हुआ। रास्ते में करीब 65 जगह उनका स्वागत हुआ। दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत देख विनेश ने कहा- ”पूरे देशवासियों का बहुत-बहुत धन्यवाद, मैं बहुत भाग्यशाली हूं”। झज्जर में विनेश ने कहा- मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगी। जो मान-सम्मान आप लोगों ने दिया है, ये हजार ओलिंपिक गोल्ड मेडल से बड़ा है।” विनेश फोगाट के देश लौटने पर किसने क्या कहा… हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
विज बोले- राजनीति में गुब्बारे बेचना हुड्डा साहब का काम:अंबाला में कहा- भूपेन्द्र साहब बताएं कि भाजपा ने कहां धोखा दिया
विज बोले- राजनीति में गुब्बारे बेचना हुड्डा साहब का काम:अंबाला में कहा- भूपेन्द्र साहब बताएं कि भाजपा ने कहां धोखा दिया हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि “लोगों ने भाजपा के कार्यकाल को देखा है और भाजपा ने भर्ती माफिया और किसानों की जमीन सस्ते दामों पर भू-माफियाओं को देने जैसी कुप्रथाओं को बंद किया है और लोगों को पारदर्शी शासन दिया है।” उन्होंने कहा कि “लोग हर पार्टी के शासन का तुलनात्मक अध्ययन करेंगे और तुलनात्मक अध्ययन करने के बाद लोगों का हर वोट कमल के फूल, भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाएगा।” हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम के शुभारंभ के संबंध में दीपेंद्र हुड्डा द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “विपक्ष को अपनी बात कहने का अधिकार है, लोगों को भी सभी राजनीतिक दलों के प्रदर्शन को देखने का अधिकार है।” उन्होंने कहा कि हरियाणा में जो भी पार्टियां चुनाव के लिए तैयारी कर रही है, लगभग सभी को हरियाणा में राज करने का मौका मिला है, लोगों ने इनेलों को राज देखा, लोगों ने हुडा का राज देखा, किस प्रकार से किसानों की सस्ती जमीनें भूमाफियों को दी गई, किस प्रकार से भर्तियों की मण्डियां लगाई गई और किस प्रकार से नौकरियों के बाजार सजाए गए तथा ये सब लोग भूले नहीं हैं और लोगों की याददाश्त कमजोर नहीं हुई हैं’’। राजनीति में गुब्बारे बेचना हुड्डा साहब का काम
भूपेन्द्र हुड्डा द्वारा ओबीसी वर्ग को भाजपा द्वारा धोखा दिए जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘ हुड्डा साहब बताएं कि भाजपा ने कहां धोखा दिया है, किसको धोखा दिया और किस तरह का धोखा दिया है, कोई तथ्य होना चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ये राजनीति में गुब्बारे बेचना हुड्डा साहब का काम है, वे तो केवल आते हैं और लोगों को रंग-बिरंगे गुब्बारे बेचकर चले जाते हैं’’। कांग्रेस को पार्टी कहना शब्दकोष के साथ विश्वासघात
हुड्डा और सैलजा गुटबाजी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘ये जो पार्टी (कांग्रेस) है इसको पार्टी कहना शब्दकोष के साथ विश्वासघात है। उन्होंने कहा कि जैसा हमारा प्रजातांत्रिक देश है वैसे हमारी प्रजातांत्रिक पार्टियां होनी चाहिए। इस पार्टी में कोई प्रजातंत्र नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अलग-अलग धडे लूट करने के लिए इकटठे हो जाते हैं, उसकी प्रकार से ये कुछ धडे इकट्ठे होकर सरकार को हासिल करने और लूटने के लिए इकट्ठे हो रहे हैं’’। भाजपा को वोट मांगने का हक
जेजेपी-भाजपा गठबंधन सरकार के दौरान जेजेपी द्वारा किए गए कार्यों के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि ‘‘हमारी सरकार थी और उसमें चार साल तक लगभग जेजेपी सांझेदार रही है। उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जो हमने काम किए हैं क्या जेजेपी की अलग सरकार थी, जेजेपी कोई अलग काम कर लेती थी, बिना कैबिनेट किए और बिना मुख्यमंत्री की मंजूरी के जेजेपी कुछ कर पाती थी। उन्होंने कहा कि काम तो गठबंधन सरकार ने किए हैं, भारतीय जनता पार्टी ने किए हैं और भारतीय जनता पार्टी को किए गए कामों को जनता के सामने उजागर करने का हक है और वोट मांगने का हक है’’। लालू प्रसाद यादव अपना तो बता नहीं सकते हैं भविष्यवाणी
लालू प्रसाद यादव के ब्यान कि मोदी सरकार अगस्त में गिर जाएगी के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘लालू प्रसाद यादव अपना तो बता नहीं सकते हैं कि कब जेल जाएंगें और कब जेल से आएंगें और दूसरों की भविष्यवाणी कर रहे हैं’’। अग्निवीर सरकार की बहुत ही महत्वकांक्षी योजना
अग्निवीर योजना के संबंध में उन्होंने कहा कि ‘‘अग्निवीर सरकार की बहुत ही महत्वकांक्षी योजना हैं। कुछ लोगों को केवल हर बात का विरोध करना होता है उसकी अच्छाई नहीं देखनी होती। उन्होंने कहा कि यह आम युवाओं को मिलीटराईज करने और अनुशासित बनाने तथा देश को मजबूत बनाने की योजना है। देश के युुवाओं को सकारात्मकता की तरफ लगाने की योजना है लेकिन कुछ लोग समझते नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जैसा कि मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि इन अग्निवीरों को अन्य सेवाओं में भी आरक्षण दिया जाएगा और केन्द्र सरकार ने भी किया है तथा अन्य सरकारें भी कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे भी देश हैं जहां पर परिवार के एक व्यक्ति को सेना में भेजा जाता है और इसी कारण से वे देश संसार के बहुत ही मजबूत देश माने जाते हैं।
फरीदाबाद में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश:6 महिला सहित 28 गिरफ्तार; टेक्निकल सपोर्ट के नाम पर करते थे साइबर ठगी
फरीदाबाद में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश:6 महिला सहित 28 गिरफ्तार; टेक्निकल सपोर्ट के नाम पर करते थे साइबर ठगी फरीदाबाद जिले में साइबर थाना बल्लबगढ़ व सेन्ट्रल की टीम ने दो फर्जी कॉल सेंटर पर कार्रवाई करते हुए साइबर टीम का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने अलग-अलग मामले में 6 महिला सहित 28 आरोपियों को किया गिरफ्तार। उनके पास से 50 लैपटॉप और 6 मोबाइल बरामद किए गए है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 20 जुलाई को साइबर पुलिस सेन्ट्रल की टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर सेक्टर-86 में स्थित एक फर्जी कॉल सेन्टर पर कार्रवाई करते हुए मौका से यश तनेजा, अविदीप व चिराग अरोड़ा को गिरफ्तार किया गया। मामले में आगे कार्रवाई करते हुए कॉल सेंटर की मालिक दीपिका अरोड़ा सहित अन्य आरोपी हेमंत तिवारी, लवी गुगलानी, एथिल गुलाटी, साहिल सोढ़ी को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले के मास्टर मांइड व कॉल जनरेट करने वाले मुख्य आरोपी समीर श्रीवास्तव को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी समीर श्रीवास्तव को पूछताछ के लिए 5 दिन के पुलिस रिमांड पर है। इस प्रकार मामले में अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार करके 5 लैपटॉप व 5 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके है। कॉल सेंटर के संचालक समेत 20 आरोपी फरार इसी प्रकार 23 जुलाई को थाना साइबर बल्लबगढ़ व पुलिस चौकी सेक्टर-7 की संयुक्त टीम ने वाईएमसीए के पास एक प्लाट में बने फर्जी कॉल सेंटर पर कार्रवाई करते हुए मौके से पांच लड़कियों सहित 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से 45 लैपटॉप तथा 1 मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस ने बाद में दो अन्य आरोपी आप सन तथा कॉल सेंटर मैनेजर राकेश को दिल्ली से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 मोबाइल फोन बरामद किए। इस मामले में कुल 19 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है। कॉल सेंटर के संचालक गौरव अग्रवाल सहित 20 अन्य कॉलर की गिरफ्तार लम्बित है। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। वारदात को कैसे देते थे अंजाम टेक्निकल सहायता के नाम पर कॉल करके विदेशी नागरिकों को कस्टमर सर्विस देने के नाम पर लोगों के साथ ठगी की वारदातों को अंजाम देते है। आरोपी फर्जी टोल फ्री नम्बर पर आने वाली कॉल को सुनते थे, जो MICROSOFT, AMAZON, NETFLIX, I-OS, CASHAPP, PAYPAL की कस्टमर सर्विस देने के नाम पर अलग-अलग समस्या बताकर गुमराह करके उसके सिस्टम का रिमोट एक्सेस AnyDesk, Team Viewer, Ultra Viewer App. से लेकर उनको वास्तविक समस्या ना बताकर कस्टमर को अन्य समस्या, व्यक्तिगत जानकारी खतरे में, कई हैकर्स जुड़े हुए हैं, कनेक्टेड डिवाइस सुरक्षित नहीं है, वित्तीय जानकारी लीक हो गई है, ऑर्डर रद्द करें, रिफंड करें आदि के बारे में बताकर समस्या का समाधान करने के नाम पर ऑन लाइन रकम ट्रांसफर करवाते थे।
रोहतक सीट पर 1 बजे तक 38.15% मतदान:फर्जी वोड डालने पहुंचा युवक पकड़ा; मतदान केंद्र में HC की तबीयत बिगड़ी
रोहतक सीट पर 1 बजे तक 38.15% मतदान:फर्जी वोड डालने पहुंचा युवक पकड़ा; मतदान केंद्र में HC की तबीयत बिगड़ी हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। रोहतक लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 38.15 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस सीट पर 18 लाख 89 हजार 844 मतदाता हैं। लोकसभा की सभी 9 विधानसभाओं में 1884 बूथ बनाए गए हैं। इनमें से 104 अति संवेदनशील बूथों और 446 संवेदनशील बूथ हैं। भाजपा उम्मीदवार डॉ. अरविंद शर्मा ने झज्जर में परिवार के साथ वोट डाला। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा ने भी परिवार के साथ वोट डाला। रोहतक की कबीर कॉलोनी स्थित गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र में एक युवक फर्जी वोट डालता हुआ पकड़ा गया। पेट्रोलिंग पार्टी ने युवक को अर्बन एस्टेट थाना पुलिस के हवाले किया है। युवक की उम्र करीब 18 साल है