<p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana News: </strong>आईएएस अधिकारी दीप्ति उमाशंकर को बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है. वह राष्ट्रपति <a title=”द्रौपदी मुर्मू” href=”https://www.abplive.com/topic/droupadi-murmu” data-type=”interlinkingkeywords”>द्रौपदी मुर्मू</a> की सचिव होंगी. राष्ट्रपति की ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूडी यानी OSD होने के नाते उनका रैंक और वेतन दोनों ही भारत सरकार के सचिव का होगा. वह राजेश वर्मा का स्थान लेंगी. वह फिलहाल कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय में इस्टैबलिशमेंट एंड अडिशनल सेक्रेटरी हैं. दीप्ति हरियाणा की रहने वाली हैं.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana News: </strong>आईएएस अधिकारी दीप्ति उमाशंकर को बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है. वह राष्ट्रपति <a title=”द्रौपदी मुर्मू” href=”https://www.abplive.com/topic/droupadi-murmu” data-type=”interlinkingkeywords”>द्रौपदी मुर्मू</a> की सचिव होंगी. राष्ट्रपति की ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूडी यानी OSD होने के नाते उनका रैंक और वेतन दोनों ही भारत सरकार के सचिव का होगा. वह राजेश वर्मा का स्थान लेंगी. वह फिलहाल कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय में इस्टैबलिशमेंट एंड अडिशनल सेक्रेटरी हैं. दीप्ति हरियाणा की रहने वाली हैं.</p> पंजाब लेटरल एंट्री के जरिए नियुक्ति पर भड़के चंद्रशेखर आजाद, कहा- ‘बिना कोई परीक्षा पास किए…’
Related Posts
सूरजपाल अम्मू की जातिगत टिप्पणी पर पलवल में विरोध:गुर्जर महासभा ने किया प्रदर्शन, एसपी से की कार्रवाई की मांग
सूरजपाल अम्मू की जातिगत टिप्पणी पर पलवल में विरोध:गुर्जर महासभा ने किया प्रदर्शन, एसपी से की कार्रवाई की मांग करणी सेना प्रमुख सूरजपाल अम्मू द्वारा गुर्जर व जाट जाति पर की गई टिप्पणी के विरोध में बुधवार को पलवल के लघु सचिवालय पर अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा की ओर से प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद महासभा की ओर से एसपी और डीसी के नाम एक ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री गौरव तंवर के नेतृत्व में सौंपा गया। एसपी ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। गुर्जर महासभा ने एसपी को दिया ज्ञापन अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा की ओर से एसपी डॉ. अंशु सिंगला को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राजपूत समाज के नेता सूरजपाल अम्मू ने गुर्जर व जाट समाज के प्रति अभद्र व आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया तथा समाज की बहन-बेटियों के बारे में अभद्र टिप्पणी की है। जिससे दोनों समाजों की भावनाएं आहत हुई हैं। अम्मू के खिलाफ की कार्रवाई की मांग सूरजपाल अम्मू ने सामाजिक ताने-बाने को खराब करने का काम किया है। ज्ञापन में कहा गया कि सामाजिक ताना-बाना खराब बनाने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। प्रदर्शन कर रहे समाज के लोगों ने कहना था कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़ा प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। प्रदर्शन में मुख्य रुप से प्रदेश महासचिव उमेश गुदराना, जिले सिंह, अजीत सरपंच सीहा, सोनू पहलवान व संजीत सरपंच हिदायतपुर सहित अन्य समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
इंस्टाग्राम फ्रेंड ने महिला के पति को किया अगवा:भोपाल में बेसबॉल बैट से पीटा, बात बंद करने पर की वारदात, 6 गिरफ्तार
इंस्टाग्राम फ्रेंड ने महिला के पति को किया अगवा:भोपाल में बेसबॉल बैट से पीटा, बात बंद करने पर की वारदात, 6 गिरफ्तार भोपाल में 6 दिसंबर को युवक का अपहरण उसकी पत्नी के दोस्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर किया था। रविवार को पुलिस ने आरोपी और उसके 5 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना कोलार के सर्वधर्म इलाके की है। दोपहर के समय हेमराज परते सैलून से शेव कराकर बाहर निकला था, तभी आरोपी उसे अर्टिगा कार (एमपी07-जेडएम-5735) में डालकर ले गए थे। डीसीपी जितेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया, ‘हेमराज की पत्नी पिंकी की ब्यावरा (राजगढ़) के रहने वाले गोलू पूर्विया से इंस्टा पर दोस्ती थी। दोनों बात करते थे। पिंकी ने जब बात करना बंद कर दिया, तो गोलू ने उसे पति को अगवा कर लेने धमकी दी थी।’ अर्टिगा से अपहरण, ब्यावरा में बदली कार
डीसीपी ने बताया, ‘6 दिसंबर को हेमराज के अपहरण की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, तो अर्टिगा कार ब्यावरा की ओर जाती दिखी। इसकी जानकारी ब्यावरा पुलिस को दी गई। वहां की पुलिस ने राजगढ़ चौराहे पर इस कार को रोक लिया। कार में ड्राइवर बृजमोहन लोधा और सतीश सोंधिया मिले। इन्होंने बताया कि हेमराज को गोलू, उसके साथी सत्या गुर्जर, रवि सोंधिया, अरुण सेन, घनश्याम लोधी, राहुल गुर्जर ले गए हैं। ब्यावरा से वे दूसरी कार (स्विफ्ट डिजायर) से निकल चुके हैं। इन सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वारदात में इस्तेमाल दोनों कारें भी जब्त की गई हैं।’ महिला पर साथ रहने का दबाव डालने का प्लान था
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि सब कुछ गोलू के कहने पर किया था। प्लानिंग थी कि हेमराज को बंधक बनाकर वीडियो कॉल पर पिंकी को दिखाया जाता। इसके बाद पति को छोड़ने के बदले उस पर गोली के साथ रहने के लिए दबाव बनाया जाता। इससे पहले ही पुलिस एक्टिव हो गई। लगातार दबिश से घबराकर उन्होंने 6 दिसंबर की की शाम को ही हेमराज को ब्यावरा बस स्टैंड के पास छोड़ दिया था। हत्याकांड में फरार चल रहा था हेमराज
दो साल पहले बागसेवनिया में होलिका दहन के दौरान हुए विवाद में युवकों ने एक युवक की हत्या कर दी थी। इस मामले में हेमराज आरोपी था, तब से ही फरार चल रहा था।
महेंद्रगढ़ में विकास कार्यों को लेकर धरना जारी:सामाजिक संस्थाओं व नेताओं ने दिया समर्थन, मांगे पूरी नहीं होने तक रहेगा
महेंद्रगढ़ में विकास कार्यों को लेकर धरना जारी:सामाजिक संस्थाओं व नेताओं ने दिया समर्थन, मांगे पूरी नहीं होने तक रहेगा हरियाणा के महेंद्रगढ़ में नगर पालिका के प्रधान सहित सभी पार्षद व शहर के गण मान्य लोग तीन दिन से नगर पालिका में धरना पर बैठे हुए हैं। वही तीन दिन से वार्ड नंबर 2 के पार्षद प्रतिनिधि चेतन राव भूख हड़ताल पर बैठा हुआ है।
आज शाम को लगभग 7 बजे पार्षद प्रतिनिधि महेंद्रगढ़ शहर के राव तुला राम चौक पर राव तुलाराम की मूर्ति पर फूल माला अर्पित कर प्रतिमा के पास चारपाई डालकर वही लेट गए। कुछ समय बाद तेज बारिश हुई लेकिन वह चारपाई से नहीं उठे बारिश के अंदर ही लेटे रहे। बारिश में धरन से नहीं हटे उनका कहना है कि जब तक शहर में विकास कार्य के टेंड नहीं लग जाते तब तक वह भूख हड़ताल पर ही रहेंगे चाहे कुछ भी हो जाए। लोगों को जागरूक करने के लिए वे यहां पर आए हैं।आज रात को यहीं पर खुले आसमान के नीचे सोएंगे सुबह वापस धरना स्थल पर चले जाएंगे। जबकि आज सुबह डॉक्टरों की टीम उनका चेकअप किया तो उनका ब्लड शुगर कम मिला, वही प्लस रेट भी ज्यादा चल रही थी। नगरपालिका प्रधान ने दिया समर्थन नगरपालिका कार्यालय परिसर में तीसरे दिन नगरपालिका प्रधान रमेश सैनी, उप-प्रधान, पार्षदों, कई सामाजिक संगठनों व पूर्व प्रधान हुए पूर्व पार्षदों ने धरने को समर्थन दिया। नगर पालिका प्रधान रमेश सैनी व पार्षदों ने बताया कि नगरपालिका को दो साल का समय पूरा हो चुका है। लेकिन धरातल पर शहर में आज तक कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है। नगरपालिका में जो भी अधिकारी ओर कर्मचारी लगे हुए हैं, उनकी कोई कार्य करने को लेकर मंशा नहीं है। महेंद्रगढ़ में विकास कार्य न होने के कारण लोगों में काफी रोष है। नगरपालिका में विकास कार्यों को लेकर कोई भी टेंडर नहीं लगाए जा रहें है। शहर में नहीं हो रहे विकास कार्य वार्ड नंबर 2 पार्षद प्रतिनिधि चेतन राव के भूख हड़ताल का आज तीसरा दिन है। चेतन राव ने बताया कि 14 जुलाई को हमने दो साल का समय हो गया है। शहर में विकास के नाम पर अब तक एक ईंट भी नहीं लगा पाए हैं। अधिकारी ने एक महीने में चार मीटिंग ले ली लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वह भूख हड़ताल पर बैठा है। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, 11 हट्टा बाजार रोड और स्ट्रीट लाइट के टेंडर नहीं लग जाते तब तक वो भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे। चाहे उसको कुछ भी हो जाए वह बीजेपी सरकार को झुका कर रहेगा। पूर्व चेयरमैन ने लगाए आरोप नगरपालिका की पूर्व चेयरमैन रीना गर्ग ने बताया कि बीजेपी सरकार में पिछले 2 साल से शहर में कोई विकास कार्य नहीं हुए और न हीं कोई नगरपालिका के द्वारा टेंडर लगाए गए हैं। अगर सरकार चाहे तो दो दिन में टेंडर लगा सकती है, और शहर में विकास कार्य करवा सकती है। लेकिन सरकार की मंशा ही विकास कार्य न करवाने की है। आज हमने धरने को अपना समर्थन दिया है।