उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा-यमुना- सरस्वती के संगम पर 13 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले महाकुंभ में पांच महीने बचे हैं। यूनेस्को ने कुंभ मेले को ‘मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत’ घोषित किया है। इस बार दुनियाभर के श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। अनुमान है कि 75 दिन चलने वाले महाकुंभ में 75 देशों के 25 करोड़ से ज्यादा तीर्थयात्री पहुंचेंगे। प्रयागराज में 21वीं सदी का यह तीसरा महाकुंभ सबसे आधुनिक उपकरणों के इस्तेमाल के साथ सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत पेश करेगा। महाकुंभ में पहली बार महाराजा हर्षवर्धन की भी जानकारी दी जाएगी, जो महाआयोजन में अपना सब दान कर देते थे। इसकी जानकारी चीनी यात्री ह्वेन सांग ने भी अपने यात्रा वृतांत में दी थी। 12 साल बाद होने जा रहे महाकुंभ की तैयारी पर उत्तर प्रदेश सरकार 2500 करोड़ रुपए से अधिक खर्च कर रही है। महाकुंभ 2025 की थीम ‘भव्य-दिव्य और नव्य महाकुंभ’ होगी। इस बार सुरक्षा और सांस्कृतिक धरोहर के प्रदर्शन के लिए कई आधुनिक तकनीक और उपकरणों का इस्तेमाल होगा। ये भी पढ़ें: मथुरा में बांके बिहारी मंदिर में बहनों ने राखी बांधी:काशी में बाबा विश्वनाथ को राखी बांधी; रामलला के मुख्य पुजारी ने बताया मुहुर्त आज सावन का आखिरी सोमवार और रक्षाबंधन है। वाराणसी में बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती हुई। रुद्राभिषेक के बाद बाबा विश्वनाथ को राखी बांधी गई। नए वस्त्र और मिठाई अर्पित की। इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए बाबा के कपाट खोल दिए गए। मंदिर के CEO ने भक्तों पर पुष्पवर्षा की। बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालु की 1 किलोमीटर लंबी कतार लगी है…(पढ़ें पूरी खबर) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा-यमुना- सरस्वती के संगम पर 13 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले महाकुंभ में पांच महीने बचे हैं। यूनेस्को ने कुंभ मेले को ‘मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत’ घोषित किया है। इस बार दुनियाभर के श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। अनुमान है कि 75 दिन चलने वाले महाकुंभ में 75 देशों के 25 करोड़ से ज्यादा तीर्थयात्री पहुंचेंगे। प्रयागराज में 21वीं सदी का यह तीसरा महाकुंभ सबसे आधुनिक उपकरणों के इस्तेमाल के साथ सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत पेश करेगा। महाकुंभ में पहली बार महाराजा हर्षवर्धन की भी जानकारी दी जाएगी, जो महाआयोजन में अपना सब दान कर देते थे। इसकी जानकारी चीनी यात्री ह्वेन सांग ने भी अपने यात्रा वृतांत में दी थी। 12 साल बाद होने जा रहे महाकुंभ की तैयारी पर उत्तर प्रदेश सरकार 2500 करोड़ रुपए से अधिक खर्च कर रही है। महाकुंभ 2025 की थीम ‘भव्य-दिव्य और नव्य महाकुंभ’ होगी। इस बार सुरक्षा और सांस्कृतिक धरोहर के प्रदर्शन के लिए कई आधुनिक तकनीक और उपकरणों का इस्तेमाल होगा। ये भी पढ़ें: मथुरा में बांके बिहारी मंदिर में बहनों ने राखी बांधी:काशी में बाबा विश्वनाथ को राखी बांधी; रामलला के मुख्य पुजारी ने बताया मुहुर्त आज सावन का आखिरी सोमवार और रक्षाबंधन है। वाराणसी में बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती हुई। रुद्राभिषेक के बाद बाबा विश्वनाथ को राखी बांधी गई। नए वस्त्र और मिठाई अर्पित की। इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए बाबा के कपाट खोल दिए गए। मंदिर के CEO ने भक्तों पर पुष्पवर्षा की। बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालु की 1 किलोमीटर लंबी कतार लगी है…(पढ़ें पूरी खबर) उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Ex-DCP Radha Kishan Rao says KCR planned Telangana phone-tapping
Ex-DCP Radha Kishan Rao says KCR planned Telangana phone-tapping Ex-CM K Chandrasekhar Rao (KCR) had reportedly planned and oversaw the Moinabad farmhouse MLA poaching episode and wanted to allegedly use the case to trade-off with the BJP to ensure that his daughter Kavitha’s name is removed from the Delhi liquor scam.
औरैया में मां ने दो बच्चों की हत्या की:4 बच्चों को लेकर निकली थी, एक गांव के बाहर रोते हुए मिला; महिला एक बच्चा लापता
औरैया में मां ने दो बच्चों की हत्या की:4 बच्चों को लेकर निकली थी, एक गांव के बाहर रोते हुए मिला; महिला एक बच्चा लापता औरैया में एक महिला ने अपने दो बच्चों की हत्या कर दी। दोनों की उम्र 5 और 6 साल है। महिला 4 बच्चों को लेकर निकली थी। जिसमें एक बच्चा एक नाले के पास रोता हुआ मिला। पास में दो बच्चे पानी में डूबे पड़े थे। जबकि एक बच्चा और महिला लापता है। वारदात की सूचना पर एसपी चारु निगम मौके पहुंचीं। जहां जीवित बच्चे से पूछताछ की। बाकी दोनों बच्चों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। वारदात औरैया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ताल्हेपुर की है। ये खबर लगातार अपडेट हो रही है।
बरनाला में ASI को रिश्वत लेते पकड़ा:झूठे केस में नामजद करने की धमकी देकर मजदूर से 10 हजार रुपए मांगे थे
बरनाला में ASI को रिश्वत लेते पकड़ा:झूठे केस में नामजद करने की धमकी देकर मजदूर से 10 हजार रुपए मांगे थे बरनाला में विजीलेंस ने रिश्वत लेते हुए एक एएसआई को रंगे हाथ काबू किया है। आरोपी बरनाला के पुलिस थाना धनौला में ड्यूटी पर तैनात था। एक मजदूर गरीब व्यक्ति को झूठे केस में नामजद करने की धमकी देकर रिश्वत ली थी। विजिलेंस में ट्रैप लगाकर आरोपी थानेदार को 10000 रिश्वत के साथ रंगे हाथ काबू किया है। विजिलेंस के इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह ने बताया कि पुलिस थाना धनौला के एएसआई निर्मल सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया है। उन्होंने कहा कि धनौला के राजेश कुमार की शिकायत के बाद विजिलेंस ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। केस में नामजद करने दे रहा था धमकी शिकायतकर्ता के भांजे पर थाना धनौला में एक केस रजिस्टर हुआ था, जिसकी जांच एएसआई निर्मल सिंह कर रहा था। आरोपी थानेदार शिकायतकर्ता को इस केस में नामजद करने की धमकी दे रहा था और इनसे रिश्वत की मांग की। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज राजेश कुमार की शिकायत के बाद विजिलेंस ने ट्रैप लगाकर एएसआई निर्मल सिंह को 10000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ काबू कर लिया। उन्होंने कहा कि आरोपी निर्मल सिंह के खिलाफ इसके पहले रिश्वत का कोई भी केस नहीं है।