यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
‘हरियाणा के खिलाड़ी का अव्वल प्रदर्शन हमारी खेल नीति का परिणाम’, मनु भाकर के मेडल पर बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा
‘हरियाणा के खिलाड़ी का अव्वल प्रदर्शन हमारी खेल नीति का परिणाम’, मनु भाकर के मेडल पर बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana News:</strong> हरियाणा के झज्जर जिले के छोटे से गांव गोरिया की मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में कांस्य पदक जीता है. वह ऐसा करने वाली भारत की पहली महिला निशानेबाज बनी हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मनु भाकर को जीत की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि ओलंपिक में रवाना होने से पहले मनु भाकर ने उनसे भेंट कर कहा था कि वह पदक जरूर लेकर लौटेगी. अभी मनु भाकर के और भी इवेंट बाकी हैं और उनसे ओर भी पदक की उम्मीद है. हरियाणा से दूसरे खेलों के लिए गए खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और पदक लेकर लौटेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हरियाणा पहले नंबर पर रहा था ओलंपिक में</strong><br />उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान बनाई गई खेल नीति का परिणाम है कि हरियाणा के खिलाड़ी अव्वल प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी सरकार में कॉमनवेल्थ और ओलंपिक में हरियाणा पहले नंबर पर रहा था. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के दौरान ‘पदक लाओ पद पाओ’ की नीति खिलाड़ियों के लिए बनाई गई थी और कई खिलाड़ियों को अच्छे पदों पर नौकरी भी दी थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने वर्तमान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार नॉन परफॉर्मिंग है. यह सरकार ना तो यह प्रदेश में विकास कर रही है और ना ही कुछ खिलाड़ियों के लिए कर रही है. गांव में स्टेडियम की हालत खस्ता है और खिलाड़ियों को सुविधा की कमी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’अच्छा बजट आवंटित करे खेलो इंडिया के लिए'</strong><br />खेलो इंडिया में केंद्र सरकार द्वारा कम बजट दिए जाने पर हुड्डा ने निशाना साधते हुए कहा कि यह बजट खिलाड़ियों के लिए नाकाफी है. मोदी सरकार को चाहिए कि हरियाणा को खेलो इंडिया के लिए अच्छा बजट आवंटित करे. हरियाणा को अच्छा बजट देना चाहिए ताकि खेल क्षेत्र में और ज्यादा बच्चे आगे निकल पाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>’हरियाणा मांगे हिसाब’ पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. कांग्रेस हरियाणा में हर जगह जाकर हिसाब मांग रही है लेकिन सरकार के पास जवाब देने के लिए कुछ नहीं है. इन्होंने प्रदेश में विकास के नाम पर कुछ किया ही नहीं. प्रदेश की जनता मन बना चुकी है और आने वाली सरकार प्रदेश में कांग्रेस की होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जननायक जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य बलवान माजरा और रोहतक के युवा जिला अध्यक्ष अमित माजरा समेत आधा दर्जन लोगों को कांग्रेस का पटका पहनाकर पार्टी ज्वाइन कराई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”हरियाणा का रण जीतने के लिए बिसात बिछा रही बीजेपी, दिल्ली में RSS के साथ अहम बैठक” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/bjp-rss-meeting-in-delhi-regarding-haryana-assembly-elections-2024-nayab-singh-saini-ann-2748647″ target=”_self”>हरियाणा का रण जीतने के लिए बिसात बिछा रही बीजेपी, दिल्ली में RSS के साथ अहम बैठक</a></strong></p>
कपूरथला में एक NRI के घर के बाहर पर फायरिंग:गरीब लड़कियों का कराया था विवाह, सोशल मीडिया पर डाली थी वीडियो
कपूरथला में एक NRI के घर के बाहर पर फायरिंग:गरीब लड़कियों का कराया था विवाह, सोशल मीडिया पर डाली थी वीडियो कपूरथला में देर रात गांव कोट करार खां में देर रात एक एनआरआई के घर के बाहर फायरिंग की गई। पुलिस टीम जांच में जुट गई है।सूत्रों की माने तो फायरिंग करने वाले आरोपियों ने फिरौती के लिए एक पर्ची भी फेंकी है। जिसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है। देर रात लगभग 11:30 बजे गांव कोट करार खां में एक एनआरआई के घर के बाहर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा फायरिंग की गई है। जिसके बाद DSP सब डिवीज़न दीप करण सहित थाना सदर की पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुंची और जांच की। बताया जाता है किNRI परिवार ने कुछ दिन पहले कुछ निर्धन लड़कियों के विवाह करवाए थे। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की गई थी। उसी वीडियो के बाद यह हरकत की गई है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है। रंजिश सहित कई पहलुओं पर जांच वहीं, डीएसपी सबडिवीजन दीपकरण ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि फायरिंग मामले में रंजिश के साथ साथ कई अन्य बिंदुओं के आधार पर गंभीरता से जांच की जा रही है। फिरौती के मामले की उन्होंने पुष्टि नहीं की है। बता दें कि 7 अक्टूबर को कपूरथला के एक मोबाइल शोरूम पर फायरिंग कर फिरौती मांगने की घटना घटी थी। जिसके बाद से क्षेत्र के बड़े व्यापारिक घराने अभी तक खौफ में है। हालांकि उक्त मामले में पुलिस ने फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को काबू कर मामले को सुलझा लिया है। लेकिन इस घटना से खौफ़जदा बड़े व्यापारी सोशल मीडिया से किनारा करने लगे हैं।
हिमाचल CM बोले- JOA-IT का रिजल्ट जल्द होगा जारी:आयोग को देंगे निर्देश; हमीरपुर में 6 दिन से धरने पर हैं पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थी
हिमाचल CM बोले- JOA-IT का रिजल्ट जल्द होगा जारी:आयोग को देंगे निर्देश; हमीरपुर में 6 दिन से धरने पर हैं पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थी हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से रिजल्ट की मांग कर रहे JOA-IT पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। शिमला में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार ने इनके रिजल्ट घोषित करने का फैसला लिया है। इनके डॉक्यूमेंटेशन पूरे हो चुके हैं। राज्य चयन आयोग को इनके रिजल्ट जल्द घोषित करने के निर्देश दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे हड़ताल पर बैठें या नहीं, इनके रिजल्ट घोषित होना तय है। बता दें कि JOA-IT 817 पोस्ट कोड के अभ्यर्थी जल्द रिजल्ट की मांग को लेकर हमीरपुर के पक्का भरो स्थित राज्य चयन आयोग कार्यालय के बाहर छह दिन से क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। उनका कहना है कि जब तक उनके रिजल्ट घोषित नहीं हो जाते, वे अपना अनशन खत्म नहीं करेंगे। उधर, आयोग के मुख्य प्रशासक डा. आरके पुरुथी पहले ही कह चुके हैं कि रिजल्ट तैयार किया जा रहा है। इसके तकनीकी पहलू में कोई कमी न रहे, उसकी जांच जारी है और एक सप्ताह के भीतर यह घोषित कर दिया जाएगा। जानें क्यों हड़ताल पर बैठे हैं JOA-IT अभ्यर्थी बता दें कि JOA-IT 817 पोस्ट कोड के अभ्यर्थी चार साल से रिजल्ट निकलने का इंतजार कर रहे हैं। इनके 1867 पद साल 2020 में विज्ञापित किए गए थे। इनका यह मामला हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक गया। सुप्रीम कोर्ट ने भी हिमाचल सरकार को जल्दी रिजल्ट घोषित करने के आदेश दे रखे है। बीते सप्ताह की कैबिनेट में भी रिजल्ट निकालने की मंजूरी मिल गई है। इस परीक्षा में 1.70 लाख अभ्यर्थी बैठे थे। इनमें से 19 हजार बच्चों ने यह परीक्षा पास की, जबकि टाइपिंग टेस्ट लगभग 5600 बच्चों ने पास किया। ये बच्चे रिजल्ट निकालने की मांग को लेकर अनेकों पर सीएम और मंत्रियों से मिल चुके है। अब सीएम ने इनका रिजल्ट जल्दी निकालने का भरोसा दिया है।