यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
रामलला विराजमान, 1 साल में कितना तैयार हुआ मंदिर:20 दिन में पहली मंजिल पर स्थापित होगा राम दरबार, दूसरी मंजिल 70% पूरी
रामलला विराजमान, 1 साल में कितना तैयार हुआ मंदिर:20 दिन में पहली मंजिल पर स्थापित होगा राम दरबार, दूसरी मंजिल 70% पूरी अयोध्या के राम मंदिर में प्रभु रामलला विराजमान हुए 1 साल पूरे हो चुके हैं। दिव्य-भव्य आयोजन चल रहा है। साथ ही साथ मंदिर के निर्माण कार्य भी जारी हैं। गर्भगृह में रामलला के विराजमान होने के बाद बची हुई 2 मंजिलों का निर्माण दिसंबर, 2024 तक पूरा होना था। अब मंदिर की दूसरी मंजिल मार्च, 2025 तक बनकर तैयार होगी। परकोटा और परिसर में बन रहे 18 मंदिर जून, 2025 तक बन जाएंगे। यानी निर्माण पूरे होने की तह तारीख से कंस्ट्रक्शन 6 महीना लेट चल रहा है। मंदिर का शिखर कितना बन चुका? परकोटा और मंडप कब तक पूरा आकार ले लेंगे? पढ़िए पूरी रिपोर्ट… ——————————- यह खबर भी पढ़ें महाकुंभ में कैसे आएं..कहां ठहरें, पार्किंग कहां है, स्टेशन से 24 हजार कदम पैदल चलना होगा अगर आप प्रयागराज महाकुंभ में आ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। आप यहां कैसे पहुंच सकते हैं? किन-किन जगहों पर रोका जाएगा? कहां रह सकते हैं? रहने के लिए कितना खर्च होगा? कहां-कहां घूम सकते हैं? कहां, क्या खा सकते हैं? इन सारे सवालों के जवाब जानिए… यहां पढ़ें पूरी खबर
‘बस एक शर्त मान लो…’, छुट्टी मांगने पर महिला शिक्षिका से टीचर ने की अश्लील हरकत
‘बस एक शर्त मान लो…’, छुट्टी मांगने पर महिला शिक्षिका से टीचर ने की अश्लील हरकत <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> उन्नाव में एक टीचर का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि एक टीचर अपने सामने बैठी शिक्षिका से अश्लीलता कर रहा है. टीचर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में शिक्षिका आधे समय के लिए प्रबंधक से छुट्टी मांगते हुए दिख रही है. इस बात पर प्रबंधक उससे एक शर्त मानने की बात कह अभद्र इशारा करते हुए दिख रहा है. वायरल वीडियो का अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि ये वायरल वीडियो उन्नाव के जिले के पूरन नगर स्थित जय हनुमान इंटर कालेज का है. वीडियो में अश्लील इशारे करते हुए दिखाई दे रहा शिक्षक जय हनुमान इंटर कॉलेज में प्रबंधक है. टीचर का नाम रवि प्रकाश गोयल है, जो हाथों में पेन पकड़कर सामने बैठी किसी शिक्षिका से कह रहा कि, अगर तुमको रहना है, कैसे भी मेरे यहां रहना है, तो एक शर्त है. इतना कहने के बाद अपने गालों पर उंगली रखकर इशारा करता और हंसने लगता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विद्यालय के प्रबंधक ने दी सफाई</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं इशारा करते ही शिक्षिका मना करती है और कहती है, यह हम नहीं मानेंगे. यह गंदी बात है सर. वीडियो वायरल होने बाद विद्यालय के प्रबंधक ने अपनी सफाई देते हुए बताया कि यह फेक वीडियो है. किसी ने बदनाम करने के लिए उसे वायरल किया है और जो शिक्षिका बैठी थीं वह उसकी रिश्तेदार हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जांच कर कार्रवाई के आदेश जारी </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वीडियो में दिख रहे शिक्षक और महिला टीचर का रिश्ता जीजा साली का बताया गया है. किसी ने चुपचाप वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया है. वहीं इस मामले में डीआईओएस ऑफिस में अतिरिक्त चार्ज पर तैनात डीआईओएस परमात्मा शरण ने बताया की सोशल मीडिया के माध्यम से आया है, जो वायरल वीडियो है वो जय हनुमान इंटर कॉलेज का बताया जा रहा है. जो पुरन नगर में है जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ों: <a title=”लोकसभा में हार के बाद मायावती को मिली संजीवनी, बसपा ने जीता उपचुनाव, बीजेपी की जमानत जब्त” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ambedkar-nagar-katehri-jila-panchayat-by-election-mayawati-party-bsp-candidate-win-bjp-deposit-forfeited-2756586″ target=”_self”>लोकसभा में हार के बाद मायावती को मिली संजीवनी, बसपा ने जीता उपचुनाव, बीजेपी की जमानत जब्त</a></strong></p>
पंजाब ने ऑनलाइन हुई NRI मिलनी:कैबिनेट मंत्री बोले- दो साल में 2000 केस आए, 1800 का हुआ निपटारा, प्रॉपर्टी पर कब्जा नहीं होगा
पंजाब ने ऑनलाइन हुई NRI मिलनी:कैबिनेट मंत्री बोले- दो साल में 2000 केस आए, 1800 का हुआ निपटारा, प्रॉपर्टी पर कब्जा नहीं होगा पंजाब सरकार की तरफ से इस बार ऑनलाइन NRI मिलनी आयोजित की गई। इस मौके चंडीगढ़ में एनआरआई मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और विभाग का सारा स्टाफ मौके पर मौजूद रहा। ढाई घंटे तक चली मिलनी में 103 ईमेल आई थी। जिसमें 49 केस अलग-अलग देशों से आए थे। जबकि शेष ईमेल से भेजे गए थे। उन्होंने कहा एनआरआई लोगों को अब किसी तरह की टेंशन करने की जरूरत नहीं है। दो साल में हमारे पास NRI लोगों की कुल 2000 के करीब शिकायतें आई थीं। इनमें से 1800 शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार के प्रोग्राम आयोजित किए जाते रहेंगे। ईमेल में कुछ लोगों ने उचित एड्रेस नहीं दिए एनआरआई मिलनी के बाद कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि नी में पिछली बार मिलनी में 100 केस आए थे। इनमें 25 मौके पर आए थे। जबकि ईमेल के माध्यम से 75 केस आए थे । 51 केस हल कर दिए गए हैं । कुछ केस ऐसे थे जिन्होंने अपना पता इंडिया और बाहर का मेंशन नहीं किया था। जिस वजह से हमें दिक्कत आ रही है। जालंधर में एनआईआर की प्रॉपर्टी पर कब्जा धालीवाल ने बताया कि आज 103 केस आए थे। अगर किसी एनआरआई भाई पर जमीन करके कोई झूठा केस दर्ज हुआ है, हम वह मसला हल करेंगे। NRI की प्रॉपर्टी पर कोई कब्जा नहीं कर सकता। जालंधर में कोठी कब्जाने के बड़े मामले सामने आ रहे हैं। एनआरआई पंजाब की रीढ़ की हड्डी है। एनआरआईज ने पंजाब को बनाने को लेकर किए रोल को इग्नोर नही किया जा सकता। जमीन संपत्ति और विवाह शादी के केस हमारे पास आए हैं।