‘घर के झगड़े अगर चार दिवारी में…’, भावुक हुए अजित पवार, शरद पवार पर लगाया परिवार में फूट डालने का आरोप <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Assembly Election 2024:</strong> <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. इस बीच एनसीपी के मुखिया अजित पवार ने बारामती विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अजित पवार भावुक हो गए. इसके साथ ही उन्होंने शरद पवार पर परिवार में फूट डालने का आरोप भी लगाया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए अजित पवार ने कहा, “<a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में बारामती सीट से सुप्रिया सुले के खिलाफ सुनेत्रा को उतारकर गलती कर दी थी. मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि राजनीति को इतने निचले स्तर पर नहीं लाया जाना चाहिए, क्योंकि पीढ़ियों को एक होने में समय लगता है और परिवार को तोड़ने में एक पल भी नहीं लगता.”</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”mr”>Ajit Pawar emotional : डोळ्याच्या कडा ओल्या, आवंढा गिळला, शब्द फुटेना, दादा भर सभेत भावूक<a href=”https://twitter.com/hashtag/Maharashtra?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#Maharashtra</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/vidhansabhaelection2024?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#vidhansabhaelection2024</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/ABPMajha?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#ABPMajha</a> <a href=”https://t.co/4o0jp8Lcm3″>pic.twitter.com/4o0jp8Lcm3</a></p>
— ABP माझा (@abpmajhatv) <a href=”https://twitter.com/abpmajhatv/status/1850870945940177105?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 28, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’मेरा खुद का घर ठीक नहीं'</strong><br />अजित पवार ने आगे कहा, “सब लोग अपने अपने गांव चले जाओ. किसी दूसरे के गांव में मत जाओ. अपने घर का ख्याल रखना. मैं तुम्हें क्यों बता रहा हूं क्योंकि मेरा खुद का घर ठीक नहीं है इसलिए मैं बोलने से डरता हूं. तुम वहां जाते हो तो मुझे परेशानी होती है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’मैंने अतीत में गलती की'</strong><br />उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने ये भी कहा, “मैंने अतीत में गलती की. अब गलती किसने की? मां कहती है मेरे दादाजी के खिलाफ किसी को खड़ा मत करो. इसे टूटने में देर नहीं लगती. घरेलू झगड़े चार दीवारों के भीतर होने चाहिए. जब रिश्तेदार मिलजुल कर रहेंगे तो घर आगे बढ़ेगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अजित पवार के सामने युगेंद्र पवार को उतारा</strong><br />बता दें कि बारामती विधानसभा सीट पर विधानसभा चुनाव में भी मुकाबला पवार बनाम पवार होने वाला है. यहां से एनसीपी प्रमुख अजित पवार चुनावी मैदान में हैं, जबकि यहां से उनके खिलाफ शरद पवार ने पोते युगेंद्र पवार को अपना प्रत्याशी बनाया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Maharashtra BJP Candidate List: बीजेपी ने महाराष्ट्र में जारी की तीसरी लिस्ट, नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव के लिए भी उतारा उम्मीदवार” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-bjp-candidate-list-2024-for-vidhan-sabha-chunav-check-25-candidate-name-constituency-wise-2812434″ target=”_blank” rel=”noopener”>Maharashtra BJP Candidate List: बीजेपी ने महाराष्ट्र में जारी की तीसरी लिस्ट, नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव के लिए भी उतारा उम्मीदवार</a></strong></p>