पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान मिन इंवेस्टमेंट के तहत आज मुंबई में देश के कई बड़े कारोबारियों से मीटिंग कर रहे हैं। जालंधर में टायर कंपनी का प्लांट लगाने को लेकर सीएम मान ने आज CEAT टायर्स के वाइस चेयरमैन अनंत गोयनका से मुलाकात की और पंजाब में इनवेस्टमेंट करने का न्योता दिया। सीएम मान ने कहा- जालंधर में पहले से लेदर इंडस्ट्री है, उन्हें वहां पर माल की कमी भी नहीं होगी। साथ ही सुरक्षा और अन्य जिम्मेदारियों की सरकार संभालेगी। जिससे काम करने के लिए एक अच्छा माहौल बन सकेगा। सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी मुंबई में आरपीजी ग्रुप के वाइस चेयरमैन अनंत गोयनका से मुलाकात की फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि ” मुंबई में आरपीजी ग्रुप के वाइस चेयरमैन अनंत गोयनका से मुलाकात पर CEAT टायर्स को पंजाब में प्लांट लगाने का न्योता दिया है। जालंधर में लेदर इंडस्ट्री पहले से ही काम कर रही है। ऐसे में CEAT टायर्स प्लांट लगने से लोगों को रोजगार भी मिलेगा और उत्तर भारत में भी CEAT कंपनी के कारोबार को बढ़ावा मिलेगा। जालंधर में पहले ही होता है बड़े स्तर पर लेदर का काम बता दें कि जालंधर में पहले से ही लेदर का पड़े स्तर पर काम होता है। जालंधर के लेदर कॉम्प्लेक्स में बड़े स्तर पर इंडस्ट्री वालों का काम है। वहीं, सीएट को भी प्लांट लगाने के लिए न्योता दिया गया है। साथ ही कारोबारियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम किया गया है। जिससे उन्हें कोई परेशान नहीं आएगी। साथ ही लेदर इंडस्ट्री को देखते हुए पंजाब सरकार द्वारा लेदर कॉम्प्लेक्स एरिया को अलग से पुलिस चौकी दी गई है। पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान मिन इंवेस्टमेंट के तहत आज मुंबई में देश के कई बड़े कारोबारियों से मीटिंग कर रहे हैं। जालंधर में टायर कंपनी का प्लांट लगाने को लेकर सीएम मान ने आज CEAT टायर्स के वाइस चेयरमैन अनंत गोयनका से मुलाकात की और पंजाब में इनवेस्टमेंट करने का न्योता दिया। सीएम मान ने कहा- जालंधर में पहले से लेदर इंडस्ट्री है, उन्हें वहां पर माल की कमी भी नहीं होगी। साथ ही सुरक्षा और अन्य जिम्मेदारियों की सरकार संभालेगी। जिससे काम करने के लिए एक अच्छा माहौल बन सकेगा। सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी मुंबई में आरपीजी ग्रुप के वाइस चेयरमैन अनंत गोयनका से मुलाकात की फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि ” मुंबई में आरपीजी ग्रुप के वाइस चेयरमैन अनंत गोयनका से मुलाकात पर CEAT टायर्स को पंजाब में प्लांट लगाने का न्योता दिया है। जालंधर में लेदर इंडस्ट्री पहले से ही काम कर रही है। ऐसे में CEAT टायर्स प्लांट लगने से लोगों को रोजगार भी मिलेगा और उत्तर भारत में भी CEAT कंपनी के कारोबार को बढ़ावा मिलेगा। जालंधर में पहले ही होता है बड़े स्तर पर लेदर का काम बता दें कि जालंधर में पहले से ही लेदर का पड़े स्तर पर काम होता है। जालंधर के लेदर कॉम्प्लेक्स में बड़े स्तर पर इंडस्ट्री वालों का काम है। वहीं, सीएट को भी प्लांट लगाने के लिए न्योता दिया गया है। साथ ही कारोबारियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम किया गया है। जिससे उन्हें कोई परेशान नहीं आएगी। साथ ही लेदर इंडस्ट्री को देखते हुए पंजाब सरकार द्वारा लेदर कॉम्प्लेक्स एरिया को अलग से पुलिस चौकी दी गई है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पटियाला में बस के बंपर पर बैठा युवक, VIDEO:दरवाजा न खोलने से नाराज, कंडक्टर बोला- सवारियां हो चुकी हैं पूरी
पटियाला में बस के बंपर पर बैठा युवक, VIDEO:दरवाजा न खोलने से नाराज, कंडक्टर बोला- सवारियां हो चुकी हैं पूरी पटियाला में दरवाजा न खोलने पर एक युवक बस के आगे बंपर पर बैठ गया। यह घटना राजपुरा रोड पर नए बस स्टैंड की बताई जा रही है। बस में चढ़ने की जिद पर अड़ा युवक अगले बंपर पर बैठ गया और बस चलने के बावजूद भी वह बस से नहीं उतरा। बस के ड्राइवर कंडक्टर युवक को नीचे उतरने के लिए कहते रहे लेकिन वह नहीं माना। इस पूरी घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई वही ड्राइवर ने भी लिखित रूप में पुलिस को इसकी शिकायत कर दी है। बस में सवारियां पूरी हो चुकी थी घटना के अनुसार पीआरटीसी की बस बस स्टैंड पर सवारियां बिठाने के बाद निकल गई। बस स्टैंड से बाहर निकलते समय कंडक्टर ने इसके दरवाजे बंद कर दिए। एक युवक सवारियां फुल होने के बावजूद बस में बैठने के लिए दरवाजा खटखटा रहा था तो कंडक्टर ने बस फुल होने की बात कहीं। तैश में आया युवक बस के आगे खड़ा हो गया तो ड्राइवर ने उसे किनारे होने के लिए इशारा कर बस चला दी। यह देख युवक बस के अगले हिस्से में बने बंपर पर लोहे की ग्रिल पर बैठ गया और बस चलने के बावजूद नहीं उतरा। मामले की चल रही है जांच थाना अर्बन स्टेट के पास पहुंची कंप्लेंट की जांच एएसआई भूपेंद्र सिंह को सौंप दी गई है जिन्होंने कहा कि अभी उनके पास कंप्लेंट की कॉपी नहीं आई।
पंजाब के 7 अधिकारियों को मिलेगा गैलेंट्री अवॉर्ड:केंद्र सरकार ने जारी की सूची, 15 अन्य अफसरों को भी पदक
पंजाब के 7 अधिकारियों को मिलेगा गैलेंट्री अवॉर्ड:केंद्र सरकार ने जारी की सूची, 15 अन्य अफसरों को भी पदक केंद्र सरकार 15 अगस्त को पंजाब के 22 पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित करेगी। इनमें से सात अधिकारियों को गैलेंट्री अवॉर्ड मेडल, दो को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक और 13 को सराहनीय सेवाओं के लिए पदक से सम्मानित किया जाएगा।
गुरदासपुर के युवक की इंग्लैंड में मौत:12 साल पहले गया था विदेश, ड्राइवर की करता था नौकरी, 2 बच्चों का था पिता
गुरदासपुर के युवक की इंग्लैंड में मौत:12 साल पहले गया था विदेश, ड्राइवर की करता था नौकरी, 2 बच्चों का था पिता गुरदासपुर जिले के कलानौर कस्बा के रहने वाले एक युवक की इंग्लैंड में मौत हो गई। अब परिवार अपने बेटे के शव को भारत वापस लाने के लिए सरकार से गुहार लगा रहे है। मृतक युवक की पहचान मनी पुत्र मदन लाल के रूप में हुई है। भतीजे ने दी परिजनों को सूचना मृतक के पिता मदन लाल ने बताया कि उसका बेटा मनी कमाने के लिए पिछले 12 साल से इंग्लैंड में रह रहा था। जो वहां रहकर ड्राइवर की नौकरी करता था। उसके भाई का बेटा भी इंग्लैंड में रहता है। उसने बताया कि आज उन्हें उनके भाई के बेटे का फोन आया कि मनी की हृदय गति रुकने से मौत हो गई है। जैसे ही यह सूचना मिली तो उनके पांव के नीचे से जमीन खिसक गई। परिवार को अभी तक भी यकीन नहीं हो रहा है कि उनका युवा बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा है। परिजनों ने लगाई शव वापस लाने की गुहार उसने बताया कि उसका बेटा शादीशुदा था और उसके दो बच्चे है। जिनमें से एक बेटा और एक बेटी है। पीड़ित पिता ने केंद्र व पंजाब सरकार से गुहार लगाई है कि उसके बेटे के शव को वापस भारत में लाया जाए। ताकि पूरे रीति रिवाज़ से वह अपने बेटे का अंतिम संस्कार कर सकें।