सोशल मीडिया पर नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान के पक्ष में धमकी भरा वीडियो सामने आया है। जिसमें दो युवक चुनाव में मामन खान के विरोध करने वाले विरोधियों को गोली मारने और बुलडोजर चलाकर मकान ध्वस्त करने की बात कर रहे हैं। कांग्रेस विधायक मामन खान का समर्थन में बनाए वीडियो पुलिस द्वारा मिली जानकारी अनुसार इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो में दो युवक अपने आप को कांग्रेस विधायक मामन खान का समर्थक होने का दावा कर रहे हैं। जिनमें से एक युवक वीडियो में दावा करते हुए बोल रहा है कि विधायक मामन अपनों के लिए मजबूती से आवाज उठाने वाला नेता है। इसलिए उन्हें सिर्फ मामन खान ही चाहिए। आरोपी बोले- विकास नहीं मामन चाहिए अगर किसी ने मामन खान को हराने की बात की तो उसे गोली से उड़ा देंगे, बख्शेंगे नहीं। वीडियो में बोलने वाले युवक अपने आप को नूंह जिले के पिनंगवा थाना क्षेत्र अंतर्गत के झिमरावट गांव का बता रहे हैं। वीडियो में आगे कहा कि उन्हे विकास नहीं मामन चाहिए, सिर्फ मामन की जीत चाहिए। इसलिए उसे हराने की बात बर्दाश्त नहीं होगी। दोनों युवक वीडियो में अभद्र भाषा का भी प्रयोग कर रहे हैं। विरोधियों के घर पर बुलडोजर चलाने की दी धमकी आरोपी यहीं नहीं रुके, एक युवक ने कहा कि मामन खान के हराने वालों को नहीं बख्शेंगे। स्वयं बुलडोजर से उनके मकानों को ध्वस्त करने के लिए खड़े होंगे। इंटरनेट मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद नूंह पुलिस द्वारा संज्ञान ले लिया गया है। साइबर थाना पुलिस ने इन दोनों अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। नूंह साइबर पुलिस ने किया केस दर्ज नूंह साइबर थाना पुलिस ने इस पर गंभीरता का दिखाते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 और 153 ए के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कांग्रेस MLA मामन बोले मैं इन्हें नहीं जानता नूंह पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार का कहना है कि इंटरनेट मीडिया पर आमजन व मतदाताओं को धमका कर व्यक्ति विशेष को वोट देने का दबाव डालने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके संबंध में साइबर थाना नूंह पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं कांग्रेस विधायक मामन खान का कहना है, कि मैं इन्हें नहीं जानता हूं। मेरा इनसे कोई लेना-देना नहीं है, प्रशासन अपनी कार्रवाई करें। सोशल मीडिया पर नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान के पक्ष में धमकी भरा वीडियो सामने आया है। जिसमें दो युवक चुनाव में मामन खान के विरोध करने वाले विरोधियों को गोली मारने और बुलडोजर चलाकर मकान ध्वस्त करने की बात कर रहे हैं। कांग्रेस विधायक मामन खान का समर्थन में बनाए वीडियो पुलिस द्वारा मिली जानकारी अनुसार इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो में दो युवक अपने आप को कांग्रेस विधायक मामन खान का समर्थक होने का दावा कर रहे हैं। जिनमें से एक युवक वीडियो में दावा करते हुए बोल रहा है कि विधायक मामन अपनों के लिए मजबूती से आवाज उठाने वाला नेता है। इसलिए उन्हें सिर्फ मामन खान ही चाहिए। आरोपी बोले- विकास नहीं मामन चाहिए अगर किसी ने मामन खान को हराने की बात की तो उसे गोली से उड़ा देंगे, बख्शेंगे नहीं। वीडियो में बोलने वाले युवक अपने आप को नूंह जिले के पिनंगवा थाना क्षेत्र अंतर्गत के झिमरावट गांव का बता रहे हैं। वीडियो में आगे कहा कि उन्हे विकास नहीं मामन चाहिए, सिर्फ मामन की जीत चाहिए। इसलिए उसे हराने की बात बर्दाश्त नहीं होगी। दोनों युवक वीडियो में अभद्र भाषा का भी प्रयोग कर रहे हैं। विरोधियों के घर पर बुलडोजर चलाने की दी धमकी आरोपी यहीं नहीं रुके, एक युवक ने कहा कि मामन खान के हराने वालों को नहीं बख्शेंगे। स्वयं बुलडोजर से उनके मकानों को ध्वस्त करने के लिए खड़े होंगे। इंटरनेट मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद नूंह पुलिस द्वारा संज्ञान ले लिया गया है। साइबर थाना पुलिस ने इन दोनों अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। नूंह साइबर पुलिस ने किया केस दर्ज नूंह साइबर थाना पुलिस ने इस पर गंभीरता का दिखाते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 और 153 ए के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कांग्रेस MLA मामन बोले मैं इन्हें नहीं जानता नूंह पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार का कहना है कि इंटरनेट मीडिया पर आमजन व मतदाताओं को धमका कर व्यक्ति विशेष को वोट देने का दबाव डालने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके संबंध में साइबर थाना नूंह पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं कांग्रेस विधायक मामन खान का कहना है, कि मैं इन्हें नहीं जानता हूं। मेरा इनसे कोई लेना-देना नहीं है, प्रशासन अपनी कार्रवाई करें। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
करनाल में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ बगावत:सांगवान बोले-राठौर मेरे नेता नहीं, जब-तक टिकट कटने के कारण नहीं बताएंगे, तब-तक नहीं आऊंगा मैदान में
करनाल में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ बगावत:सांगवान बोले-राठौर मेरे नेता नहीं, जब-तक टिकट कटने के कारण नहीं बताएंगे, तब-तक नहीं आऊंगा मैदान में हरियाणा की घरौंडा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र राठौर के सामने पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान ने बगावत के कांटे बो दिए है। प्रबल दावेदार नरेंद्र सांगवान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा से अपनी टिकट कटने का जवाब मांग रहे है। ना ही भूपेंद्र हुड्डा या फिर दीपेंद्र हुड्डा सांगवान को मनाने के लिए आए है। नरेंद्र सांगवान कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र राठौर के मंच से किनारा कर चुके है और पहले भी घोषणा कर चुके है कि वे राठौर को सपोर्ट नहीं करेंगे और ना ही उनके मंच पर जाएंगे। सर्वे और लोगों की जुबान पर टॉप थे सांगवान सांगवान की नाराजगी वीरेंद्र राठौर के लिए हार को सबसे बड़ा कारण बन सकती है। जिसकी वजह यह है कि सांगवान इनेलो से विधायक रह चुके है और हल्के में अच्छा वोट बैंक रखते है। यमुना बेल्ट पर भी सांगवान की अच्छी पकड़ मानी जाती है। यहां तक कि सर्वे में भी सांगवान टॉप में चल रहे थे और जनता की जुबान पर भी सांगवान का नाम चल रहा था, लेकिन एन वक्त पर सांगवान का टिकट कट गया और वीरेंद्र राठौर की झोली में चला गया। तीन नेताओं ने पहले राठौर को हराया वीरेंद्र राठौर टिकट लाने में तो कामयाब हो गए, लेकिन जनता के बीच मायूसी जरूर नजर आई। जनता भी चाहती थी कि नरेंद्र सांगवान को टिकट मिले, क्योंकि वे ही बीजेपी को टक्कर दे सकते है, वीरेंद्र राठौर पर जनता इसलिए भरोसा नहीं कर पा रही थी, क्योंकि उनको कांग्रेस ने पहले 3 बार टिकट दिया और वे तीनों ही बार हार गए। राठौर मेरा नेता नहीं है, मेरे नेता भूपेंद्र हुड्डा है नरेंद्र सांगवान ने कहा कि मैं कांग्रेस के लिए काम कर रहा हूं, मेरे नेता भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा है, मेरा नेता वीरेंद्र सिंह राठौर नहीं है, राठौर तो मेरा प्रतिद्वंदी रहा है। राठौर को तीन-तीन नेताओं ने हराया। पहले 2005 में रेखा राणा ने राठौर को हराया, 2009 में मैने यानी नरेंद्र सांगवान ने हराया और 2014 में हरविंद्र कल्याण ने राठौर को हराया और अबकी बार भी फिर कांग्रेस ने टिकट दे दिया। मैं टिकट की लाइन में था। मुझे भी आश्वासन दिया हुआ था कि मुझे टिकट मिलेगा, लेकिन पता नहीं क्या कारण हुए और मेरा टिकट कट गया। उन कारणों का खुलासा तो भूपेंद्र हुड्डा या फिर दीपेंद्र हुड्डा बता सकते है। जब हुड्डा हमसे बातचीत करेंगे तो उसके बाद हम अपना फैसला लेंगे। फैसला इधर भी हो सकता है और फैसला उधर भी हो सकता है। मेरी एंट्री से उठा था अनिल राणा का इलैक्शन नरेंद्र सांगवान ने भी बात तो स्पष्ट कर दी है कि 2019 में अनिल राणा कांग्रेस से थे और उस वक्त मैं मंच पर नहीं गया था और मेरी एंट्री के बाद ही अनिल राणा का इलैक्शन गति पकड़ गया था। अब फैसला आएगा और वह भी मेरे समर्थकों से बात करने के बाद। सांगवान ने कहा कि वीरेंद्र राठौर की मेरे से बात करने की हिम्मत नहीं पड़ सकती, क्योंकि इन सभी नेताओं ने मुझसे वायदा किया था कि 2024 में टिकट मेरी होगी। मुझे भूपेंद्र हुड्डा ने भी विश्वास दिया था कि टिकट मिलेगा, लेकिन मेरा टिकट कट गया।
सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए 10 तक करें आवेदन
सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए 10 तक करें आवेदन कुरुक्षेत्र | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा हरियाणा मुक्त विद्यालय की सेकेंडरी तथा सीनियर सेकेंडरी सीटीपी, अन्य राज्य सीटीपी, रि-अपीयर, अतिरिक्त विषय, आंशिक व पूर्ण विषय अंक सुधार श्रेणी परीक्षा सितंबर-2024 के लिए इच्छुक परीक्षार्थी 10 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि जो परीक्षार्थी इस परीक्षा के िलए आवेदन करना चाहते हैं। वे 1 हजार रुपए विलंब शुल्क सहित 10 सितंबर तक बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट बीएसईएच.ओआरजी.इन पर ऑनलाइन आवेदन करें।
पूंडरी से भाजपा विधायक का महिला सरपंच पर विवादित बयान:सरपंच प्रतिनिधि को बोले: सरपंचनी को बुला दो, हमें थोड़ी फीलिंग आ जाएगी
पूंडरी से भाजपा विधायक का महिला सरपंच पर विवादित बयान:सरपंच प्रतिनिधि को बोले: सरपंचनी को बुला दो, हमें थोड़ी फीलिंग आ जाएगी हरियाणा के कैथल जिले के पूंडरी से भाजपा विधायक सतपाल जांबा का एक वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहा है, वीडियो दो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। भाजपा विधायक चुनाव जीतने के बाद अपने हलके में धन्यवादी दौरे कर रहे हैं। इसी कड़ी में जब वह गांव एक कार्यक्रम के दौरान गांव फरल में स्थित फल्गु तीर्थ पर पहुंचे, तो उस मंच पर गांव की महिला सरपंच मौजूद नहीं थी। हलके में चर्चा का विषय बनी टिप्पणी उसकी जगह सरपंच प्रतिनिधि साहब सिंह आए हुए थे, अपने संबोधन के दौरान जब विधायक ने सरपंच प्रतिनिधि से पूछा कि आप प्रतिनिधि हो तो गांव की सरपंच कहां है, तो सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि वह तो घर है, तभी विधायक सतपाल जांबा ने सरपंच प्रतिनिधि को बोला कि सरपंचनी को बुला दो, हमें भी थोड़ी फीलिंग आ जाएगी कि हमें भी कोई देखने आया है। विधायक सतपाल जांबा महिला सरपंच के ऊपर की गई यह टिप्पणी हलके में चर्चा का विषय बनी हुई है। प्रतिद्वंद्वी को 21 हजार वोटों से हराया था बता दे कि सतपाल जांबा ने पहली बार भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ा है और अपने प्रतिद्वंद्वी को 21 हजार वोटों से हराया था, उनका भाई गांव का मौजूदा सरपंच है। भारतीय जनता पार्टी में आने से पहले सतपाल जांबा हलके में सफाई अभियान को लेकर चर्चा में आए थे। इसके बाद उन्होंने कुछ महीने पहले तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में भाजपा पार्टी को जॉइन किया था। भाजपा ने खेला था बड़ा दाव उनके सामने टिकट की दौड़ में आधा दर्जन के करीब भाजपा नेता थे, परंतु पार्टी ने उन सभी में से सतपाल जांबा को टिकट देकर बड़ा दाव खेला था। जिसमें वह कामयाब हो गए और सतपाल जांबा भारी मार्जिन से जीतकर पूंडरी के विधायक बने।