खन्ना में कई कांग्रेसी नेता AAP में शामिल:विधायक के पिता ने कराई ज्वाइन, पंचायती चुनावों से पहले फिर शुरू हुआ दल-बदल

खन्ना में कई कांग्रेसी नेता AAP में शामिल:विधायक के पिता ने कराई ज्वाइन, पंचायती चुनावों से पहले फिर शुरू हुआ दल-बदल

पंजाब में सितंबर में संभावित पंचायती चुनावों से पहले एक बार फिर दल-बदल शुरू हो गया है। खन्ना के गांव भुम्मदी में आज कई कांग्रेसी नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। विधायक तरुणप्रीत सिंह सौंध के पिता भूपिंदर सिंह सौंध ने इन्हें पार्टी ज्वाइन कराई। पार्टी में बनता मान सम्मान देने का भरोसा दिलाया और पंचायती चुनावों को लेकर तैयारियां तेज करने के लिए कहा। अकाली दल के बाद कांग्रेस का भी पतन शुरू विधायक के पिता भूपिंदर सिंह सौंध ने कहा कि पंजाब में शिरोमणि अकाली दल का पतन हो चुका है। अब कांग्रेस का पतन शुरू हो गया है। शहरों के साथ साथ गांवों में भी लोग आम आदमी पार्टी से लगातार जुड़ रहे हैं। आप ने लोगों से किए वादों को पूरा करके दिखाया है। उन्होंने बताया कि भुम्मदी गांव में गुरमिंदर सिंह, सराजदीन, गांधी, हरदीप सिंह, हर्षप्रीत सिंह, कमलप्रीत सिंह, गुरजंट सिंह, सतविंदर सिंह, रमनदीप सिंह, अमनदीप सिंह अपने परिवारों समेत आप में शामिल हुए। पंजाब में सितंबर में संभावित पंचायती चुनावों से पहले एक बार फिर दल-बदल शुरू हो गया है। खन्ना के गांव भुम्मदी में आज कई कांग्रेसी नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। विधायक तरुणप्रीत सिंह सौंध के पिता भूपिंदर सिंह सौंध ने इन्हें पार्टी ज्वाइन कराई। पार्टी में बनता मान सम्मान देने का भरोसा दिलाया और पंचायती चुनावों को लेकर तैयारियां तेज करने के लिए कहा। अकाली दल के बाद कांग्रेस का भी पतन शुरू विधायक के पिता भूपिंदर सिंह सौंध ने कहा कि पंजाब में शिरोमणि अकाली दल का पतन हो चुका है। अब कांग्रेस का पतन शुरू हो गया है। शहरों के साथ साथ गांवों में भी लोग आम आदमी पार्टी से लगातार जुड़ रहे हैं। आप ने लोगों से किए वादों को पूरा करके दिखाया है। उन्होंने बताया कि भुम्मदी गांव में गुरमिंदर सिंह, सराजदीन, गांधी, हरदीप सिंह, हर्षप्रीत सिंह, कमलप्रीत सिंह, गुरजंट सिंह, सतविंदर सिंह, रमनदीप सिंह, अमनदीप सिंह अपने परिवारों समेत आप में शामिल हुए।   पंजाब | दैनिक भास्कर