जालंधर के कस्बा फिल्लौर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। महिला के ससुराल पक्ष की महिलाएं व अन्य रिश्तेदार जब उसे अंतिम स्नान करवाने लगे तो उसकी मौत का राज खुलकर सामने आ गया। मृतक महिला की जांघ पर काले पैन से मारने वालों के नाम का सुसाइड नोट लिखा था लेकिन जल्दबाजी में ससुराल पक्ष वालों ने नाम मिटा दिए। स्नान करवा रही महिलाओं ने पढ़े जांघ पर लिखा सुसाइड नोट स्नान करवा रही महिलाओं ने जब उसकी जांघ पर देखा ध्यान से देखा तो उस पर लिखा था-आज मुझे यदि कुछ हो जाता है तो ये लोग इसके जिम्मेवार होगे…। मृतक महिला का नाम अमनदीप (30)है। पुलिस को जैसे ही इस मामले की भनक लगी तो महिला का शव को चिता से उठा कर पुलिस ने कब्जे में ले लिया। फिलहाल महिला का पोस्टमॉर्टम करवा जाएगा। उसकी रिपोर्ट के बाद ही पुलिस इस मामले में अगला एक्शन लेगी। 2 साल से पति दुबई में कर रहा काम जानकारी मुताबिक अमनदीप का पति गोलू दो साल से दुबई में काम कर रहा है। अमनदीप की शादी 10 साल पहले हुई है। उसके 2 लड़के और एक लड़की है। सोमवार सुबह अचानक अमनदीप कौर की मौत हो गई। ससुरालियों ने मायके वालों को बताया कि अमनदीप की हार्ट अटैक के कारण मौत हुई है। सब कुछ ससुरालियों के मुताबिक चल रहा था। अंतिम स्नान के समय रिश्तेदार मनप्रीत ने देखा कि अमनदीप की जांघ पर पैन से कुछ लिखा है। उसने ध्यान से पढ़ा तो लिखा था-मुझे कुछ होता है तो ये लोग जिम्मेदार होगे। इससे पहले की मनप्रीत अच्छे से पढ़ पाती अमनदीप की ननद प्रवीण और बाकी महिलाओं ने तेजी से पानी फेंक कर सुसाइड के जिम्मेदार लोगों के नाम धो डाले। शिकायत मिलने ही चिता से उठवाई पुलिस ने लाश ननद ने मनप्रीत की मिन्नतें की ताकि वह इस बारे किसी से बात न करे। मामले की शिकायत पुलिस के पास पहुंची तो अधिकारियों ने संस्कार रुकवा दिया। थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि लड़की पक्ष की शिकायत पर मृतका के ससुराल पक्ष की दो महिलाओं को हिरासत में लिया है। जांच और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा। तलाकशुदा ननद प्रवीण करती थी तंग उधर, अमनदीप कौर की बहन चरणजीत का कहना है कि मैं जब भी अपनी बहन अमनदीप से बात करती थी तो हर बार वो यही कहती थी कि उसकी तलाकशुदा ननद प्रवीण ने उसका जीना दुश्वार कर रखा है। ननद उस पर कई बार हाथ तक उठाने लग गई है। सोमवार को ससुराल वालों ने उसकी मौत की खबर उन्हें दी। उन्होंने कहा कि अमनदीप की तबीयत खराब हो गई है। वे उसे अस्पताल ले जाने लगे को उसे हार्ट अटैक आ गया जिस कारण उसकी घर पर ही मौत हो गई। हमारे पहुंचने से पहले ही उसे शमशान घाट ले जा चुके थे। हमारी एक रिश्तेदार मनप्रीत कौर ने बताया कि जब अमनदीप को अंतिम स्नान करवाया जा रहा था। वह सिर्फ इतना ही पढ़ पाई। आज आगर मुझे कुछ होता है तो मेरी मौत के जिम्मेवार ये लोग होंगे। इससे पहले की वह कुछ और पढ़ पाती प्रवीण और अन्य महिलाओं ने पानी डालकर मिटाने की कोशिश की। जालंधर के कस्बा फिल्लौर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। महिला के ससुराल पक्ष की महिलाएं व अन्य रिश्तेदार जब उसे अंतिम स्नान करवाने लगे तो उसकी मौत का राज खुलकर सामने आ गया। मृतक महिला की जांघ पर काले पैन से मारने वालों के नाम का सुसाइड नोट लिखा था लेकिन जल्दबाजी में ससुराल पक्ष वालों ने नाम मिटा दिए। स्नान करवा रही महिलाओं ने पढ़े जांघ पर लिखा सुसाइड नोट स्नान करवा रही महिलाओं ने जब उसकी जांघ पर देखा ध्यान से देखा तो उस पर लिखा था-आज मुझे यदि कुछ हो जाता है तो ये लोग इसके जिम्मेवार होगे…। मृतक महिला का नाम अमनदीप (30)है। पुलिस को जैसे ही इस मामले की भनक लगी तो महिला का शव को चिता से उठा कर पुलिस ने कब्जे में ले लिया। फिलहाल महिला का पोस्टमॉर्टम करवा जाएगा। उसकी रिपोर्ट के बाद ही पुलिस इस मामले में अगला एक्शन लेगी। 2 साल से पति दुबई में कर रहा काम जानकारी मुताबिक अमनदीप का पति गोलू दो साल से दुबई में काम कर रहा है। अमनदीप की शादी 10 साल पहले हुई है। उसके 2 लड़के और एक लड़की है। सोमवार सुबह अचानक अमनदीप कौर की मौत हो गई। ससुरालियों ने मायके वालों को बताया कि अमनदीप की हार्ट अटैक के कारण मौत हुई है। सब कुछ ससुरालियों के मुताबिक चल रहा था। अंतिम स्नान के समय रिश्तेदार मनप्रीत ने देखा कि अमनदीप की जांघ पर पैन से कुछ लिखा है। उसने ध्यान से पढ़ा तो लिखा था-मुझे कुछ होता है तो ये लोग जिम्मेदार होगे। इससे पहले की मनप्रीत अच्छे से पढ़ पाती अमनदीप की ननद प्रवीण और बाकी महिलाओं ने तेजी से पानी फेंक कर सुसाइड के जिम्मेदार लोगों के नाम धो डाले। शिकायत मिलने ही चिता से उठवाई पुलिस ने लाश ननद ने मनप्रीत की मिन्नतें की ताकि वह इस बारे किसी से बात न करे। मामले की शिकायत पुलिस के पास पहुंची तो अधिकारियों ने संस्कार रुकवा दिया। थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि लड़की पक्ष की शिकायत पर मृतका के ससुराल पक्ष की दो महिलाओं को हिरासत में लिया है। जांच और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा। तलाकशुदा ननद प्रवीण करती थी तंग उधर, अमनदीप कौर की बहन चरणजीत का कहना है कि मैं जब भी अपनी बहन अमनदीप से बात करती थी तो हर बार वो यही कहती थी कि उसकी तलाकशुदा ननद प्रवीण ने उसका जीना दुश्वार कर रखा है। ननद उस पर कई बार हाथ तक उठाने लग गई है। सोमवार को ससुराल वालों ने उसकी मौत की खबर उन्हें दी। उन्होंने कहा कि अमनदीप की तबीयत खराब हो गई है। वे उसे अस्पताल ले जाने लगे को उसे हार्ट अटैक आ गया जिस कारण उसकी घर पर ही मौत हो गई। हमारे पहुंचने से पहले ही उसे शमशान घाट ले जा चुके थे। हमारी एक रिश्तेदार मनप्रीत कौर ने बताया कि जब अमनदीप को अंतिम स्नान करवाया जा रहा था। वह सिर्फ इतना ही पढ़ पाई। आज आगर मुझे कुछ होता है तो मेरी मौत के जिम्मेवार ये लोग होंगे। इससे पहले की वह कुछ और पढ़ पाती प्रवीण और अन्य महिलाओं ने पानी डालकर मिटाने की कोशिश की। पंजाब | दैनिक भास्कर
