सोलन पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम ने एक युवक और उसकी मित्र युवती को 272 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से दो लोगों सोलन में छोटी छोटी मात्रा में चरस बेचने का काम कर रहे थे, जिसकी वजह से कई युवा नशे की चपेट में आने लगे। जिला पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम सोलन को गुप्त सूत्रों से इस बारे सूचना मिली तो एक गाड़ी जो सुबाथु की तरफ से सोलन की ओर आ रही थी, उसमें अरूण शर्मा और उसकी महिला मित्र पायल बरसान्टा बैठे थे। पुलिस ने गाड़ी की चेकिंग की तो दोनों पकड़े गए। चैकिंग के दौरान गाड़ी में बैठे दो युवक जौणाजी के सेर चिराग निवासी 38 साल के अरूण शर्मा और सिरमौर के जदोल टपरोली के ठंडभ्धार निवासी 33 साल की पायल बरसान्टा को 272 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना सदर सोलन में एनडी एण्ड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। सोलन पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम ने एक युवक और उसकी मित्र युवती को 272 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से दो लोगों सोलन में छोटी छोटी मात्रा में चरस बेचने का काम कर रहे थे, जिसकी वजह से कई युवा नशे की चपेट में आने लगे। जिला पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम सोलन को गुप्त सूत्रों से इस बारे सूचना मिली तो एक गाड़ी जो सुबाथु की तरफ से सोलन की ओर आ रही थी, उसमें अरूण शर्मा और उसकी महिला मित्र पायल बरसान्टा बैठे थे। पुलिस ने गाड़ी की चेकिंग की तो दोनों पकड़े गए। चैकिंग के दौरान गाड़ी में बैठे दो युवक जौणाजी के सेर चिराग निवासी 38 साल के अरूण शर्मा और सिरमौर के जदोल टपरोली के ठंडभ्धार निवासी 33 साल की पायल बरसान्टा को 272 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना सदर सोलन में एनडी एण्ड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
शिमला में लवी मेले के समापन समारोह में पहुंचे सीएम:आपदा प्रभावित क्षेत्रों को राहत पैकेज की घोषणा, घर खोने वालों को मिलेगा 7 लाख
शिमला में लवी मेले के समापन समारोह में पहुंचे सीएम:आपदा प्रभावित क्षेत्रों को राहत पैकेज की घोषणा, घर खोने वालों को मिलेगा 7 लाख शिमला जिला के रामपुर में चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय लवी मेले का गुरुवार को समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसकी की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने पिछले वर्ष प्राकृतिक आपदा के दौरान दिए गए राहत पैकेज की तर्ज पर इस वर्ष बरसात के मौसम में रामपुर क्षेत्र के आपदा प्रभावित समेज और बागीपुल क्षेत्रों के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा की। बढ़ाई गई मुआवजे की राशि मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा में जिन परिवारों ने अपना पूरा घर खो दिया है, उन्हें पहले दी जाने वाली 1.5 लाख रुपए की राशि के बजाय 7 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे, जबकि आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त घरों को 1 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा। इन और अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लापता हुए व्यक्तियों के परिवारों को राज्य सरकार की ओर से मृत्यु प्रमाण पत्र और वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। 4,500 करोड़ रुपए का विशेष आर्थिक पैकेज सीएम ने कहा कि वह एक आम परिवार से संबंध रखते हैं इसलिए आम लोगों के संघर्षों को अच्छी तरह समझते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले साल 23,000 प्रभावित परिवारों का पुनर्वास किया और केंद्र सरकार से किसी भी तरह की मदद के बिना 4,500 करोड़ रुपए का विशेष आर्थिक पैकेज दिया। मुख्यमंत्री ने जनता के धन की बर्बादी के लिए पूर्व भाजपा सरकार की आलोचना की और कहा कि वर्तमान राज्य सरकार अनेक वित्तीय खामियों को दूर कर रही है।
हिमाचल में भालू के बर्फी खाने का VIDEO:दुकान में घुसकर ले रहा स्वाद, आधी रात में दुकानदार के भगाने पर भागा
हिमाचल में भालू के बर्फी खाने का VIDEO:दुकान में घुसकर ले रहा स्वाद, आधी रात में दुकानदार के भगाने पर भागा हिमाचल प्रदेश के चंबा में एक भालू दुकान में मिठाई खा रहा है। बताया जा रहा है कि चंबा के चुवाड़ी-जोत में बीती रात को एक भालू दुकान का ताला तोड़कर हलवाई की दुकान में घुसता और वहां रखी मिठाई खाने लग जाता है। रात में जब हलवाई ने कुछ आवाजें सुनी और घर से साथ बनी दुकान में देखा तो भालू बर्फी का आनंद ले रहा था। दुकानदार ने मिठाई खा रहे भालू की वीडियो बना दिया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। दुकानदार के चिल्लाने के बाद भालू मौके से भाग गया। क्षेत्र में कई बार लोगों पर हमला करते रहे भालू बता दें कि चुवाड़ी-जोत क्षेत्र के लोग आए दिन भालुओं के हमले से परेशान है। क्षेत्र में भालू न केवल लोगों पर हमला कर देते हैं, बल्कि किसानों की नगदी फसलों को भी कई बार चट कर जाते है। कई बार गौशालाओं को तोड़ देते है। मगर इस बार भालू ने दुकान में घुस मिठाई खाता है।
हरियाणा में पिता के बाद मां का शरीर दान किया:महिला की नेचुरल डेथ हुई, बिलासपुर AIIMS भेजा; बॉडी पर रिसर्च करेगी डॉक्टरों की टीम
हरियाणा में पिता के बाद मां का शरीर दान किया:महिला की नेचुरल डेथ हुई, बिलासपुर AIIMS भेजा; बॉडी पर रिसर्च करेगी डॉक्टरों की टीम हरियाणा में करनाल के सेक्टर-13 में रह रहे परिवार ने 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला का पार्थिव शरीर बिलासपुर AIIMS को दान कर दिया। महिला की नेचुरल डेथ हुई थी। करनाल में अपना आशियाना की टीम सोमवार को महिला की बॉडी लेने के लिए पहुंची। अपना आशियाना की टीम ने परिवार के संकल्प की सराहना की है और अन्य लोगों से भी समाज कल्याण के कार्य में आगे आने का आह्वान किया है। बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल ने मां मिथिलेश रानी से पहले पिता गोपाल राय का पार्थिव शरीर भी बिलासपुर AIIMS को दान किया था। AIIMS में डॉक्टरों की टीम बॉडी को रिसर्च करने में यूज करती है। अंतिम इच्छा को बेटे ने किया पूरा मुकेश अग्रवाल ने बताया कि उनके माता-पिता हमेशा समाज कल्याण को सर्वोपरि मानते थे। पिता जी और माता ने अपने मरने से पहले ही नेत्रदान व देह दान का फैसला ले लिया था। अक्टूबर 2023 में पिता की मृत्यु हो गई थी। उनकी इच्छा के अनुसार पहले नेत्रदान किया गया था और फिर देह दान किया। रविवार रात मेरी माता मिथिलेश अग्रवाल की मृत्यु हो गई। उनकी भी इच्छा थी कि जहां पर पति का शरीर दान किया गया, वहीं मेरा भी शरीर दान किया जाए। इसलिए पहले नेत्रदान करवाया गया। जिसके लिए करनाल सिविल अस्पताल की टीम पहुंची और उसके बाद अपना आशियाना की टीम को पार्थिव शरीर सौंप दिया गया। टीम शव को बिलासपुर AIIMS लेकर गई है। देह दान सबसे बड़ा दान अपना आशियाना जनसेवा दल के सेवादार राजकुमार ने बताया कि बिलासपुर AIIMS में शरीर को डोनेट करने के लिए ले जाया जा रहा है। इनके बेटे ने संकल्प लिया कि माता-पिता के पार्थिव शरीर को मानव कल्याण के लिए दान किया जाए। देह दान सबसे बड़ा दान है और यह कार्य करने के लिए दृढ़ संकल्प की आवश्यकता होती है। इस परिवार से अन्य लोगों काे भी प्रेरणा लें। करनाल में 250 लोग कर चुके शरीर दान राजकुमार ने बताया कि बिलासपुर AIIMS की तरफ से परिवार को प्रशस्ति पत्र और डेथ सर्टिफिकेट इशू किया जाएगा। AIIMS में पार्थिव शरीर के सभी महत्वपूर्ण अंगों को निकाल लिया जाएगा। बॉडी के प्रत्येक अंग पर मेडिकल स्टूडेंट्स द्वारा रिसर्च की जाती है। जो भी महत्वपूर्ण अंग होते हैं, उनको किसी दूसरे जरूरतमंद मरीज को ट्रांसप्लांट कर दिया जाता है। स्टूडेंट्स को मानव शरीर की संरचना, उसके अंदर के अंग और उनकी वर्किंग के विषय में बताया जाता है। करनाल जिला में ऐसे 250 लोग है, जिन्होंने अपने शरीर का दान किया और समाज के काम आए। अगर कोई व्यक्ति देह दान करना चाहता है, तो वह अपना आशियाना के हेल्पलाइन नंबर 94161 10073 पर कॉल कर सकता है।