सोलन में 272 ग्राम चरस के साथ दो लोग गिरफ्तार:दोनों चरस बेचने का काम करते थे; पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा

सोलन में 272 ग्राम चरस के साथ दो लोग गिरफ्तार:दोनों चरस बेचने का काम करते थे; पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा

सोलन पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम ने एक युवक और उसकी मित्र युवती को 272 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से दो लोगों सोलन में छोटी छोटी मात्रा में चरस बेचने का काम कर रहे थे, जिसकी वजह से कई युवा नशे की चपेट में आने लगे। जिला पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम सोलन को गुप्त सूत्रों से इस बारे सूचना मिली तो एक गाड़ी जो सुबाथु की तरफ से सोलन की ओर आ रही थी, उसमें अरूण शर्मा और उसकी महिला मित्र पायल बरसान्टा बैठे थे। पुलिस ने गाड़ी की चेकिंग की तो दोनों पकड़े गए। चैकिंग के दौरान गाड़ी में बैठे दो युवक जौणाजी के सेर चिराग निवासी 38 साल के अरूण शर्मा और सिरमौर के जदोल टपरोली के ठंडभ्धार निवासी 33 साल की पायल बरसान्टा को 272 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना सदर सोलन में एनडी एण्ड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। सोलन पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम ने एक युवक और उसकी मित्र युवती को 272 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से दो लोगों सोलन में छोटी छोटी मात्रा में चरस बेचने का काम कर रहे थे, जिसकी वजह से कई युवा नशे की चपेट में आने लगे। जिला पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम सोलन को गुप्त सूत्रों से इस बारे सूचना मिली तो एक गाड़ी जो सुबाथु की तरफ से सोलन की ओर आ रही थी, उसमें अरूण शर्मा और उसकी महिला मित्र पायल बरसान्टा बैठे थे। पुलिस ने गाड़ी की चेकिंग की तो दोनों पकड़े गए। चैकिंग के दौरान गाड़ी में बैठे दो युवक जौणाजी के सेर चिराग निवासी 38 साल के अरूण शर्मा और सिरमौर के जदोल टपरोली के ठंडभ्धार निवासी 33 साल की पायल बरसान्टा को 272 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना सदर सोलन में एनडी एण्ड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर