वाराणसी में गंगा फिर उफनाईं, 50 घाट डूबे:आरती स्थल 20 फीट पीछे खिसका; यूपी में 24 घंटे में 118% ज्यादा बारिश

वाराणसी में गंगा फिर उफनाईं, 50 घाट डूबे:आरती स्थल 20 फीट पीछे खिसका; यूपी में 24 घंटे में 118% ज्यादा बारिश

यूपी में अगस्त महीने के अंतिम दिनों मानसून जमकर बरस रहा है। बुधवार को 60 से ज्यादा जिलों में 14 MM पानी बरसा, जो कि नॉर्मल (6MM) से 118% है। 24 घंटे में इतनी बारिश हुई कि वाराणसी समेत 10-12 शहरों की सड़कें तालाब जैसी दिखाई पड़ने लगीं। मौसम विभाग ने आज पूरे प्रदेश को ग्रीन जोन में दिखाया है। इसका मतलब है कि बारिश बेहद कम होगी। बुधवार को वाराणसी में सबसे ज्यादा 84 MM पानी बरसा। इसके चलते गंगा का जलस्तर 1 मीटर ऊपर चढ़ा गया। 50 से ज्यादा घाट गंगा में डूब गए। गंगा आरती स्थल को 20 फीट तक पीछे खिसकाना पड़ा। कानपुर और कन्नौज में गंगा का जलस्तर वॉर्निंग लेवल पर पहुंच गया है। BHU के मौसम वैज्ञानिक मनोज श्रीवास्तव ने बताया- यूपी में मानसून काफी एक्टिव हो गया है। अभी सितंबर भर में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। 4 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा। यूपी में अगस्त महीने के अंतिम दिनों मानसून जमकर बरस रहा है। बुधवार को 60 से ज्यादा जिलों में 14 MM पानी बरसा, जो कि नॉर्मल (6MM) से 118% है। 24 घंटे में इतनी बारिश हुई कि वाराणसी समेत 10-12 शहरों की सड़कें तालाब जैसी दिखाई पड़ने लगीं। मौसम विभाग ने आज पूरे प्रदेश को ग्रीन जोन में दिखाया है। इसका मतलब है कि बारिश बेहद कम होगी। बुधवार को वाराणसी में सबसे ज्यादा 84 MM पानी बरसा। इसके चलते गंगा का जलस्तर 1 मीटर ऊपर चढ़ा गया। 50 से ज्यादा घाट गंगा में डूब गए। गंगा आरती स्थल को 20 फीट तक पीछे खिसकाना पड़ा। कानपुर और कन्नौज में गंगा का जलस्तर वॉर्निंग लेवल पर पहुंच गया है। BHU के मौसम वैज्ञानिक मनोज श्रीवास्तव ने बताया- यूपी में मानसून काफी एक्टिव हो गया है। अभी सितंबर भर में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। 4 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर