लुधियाना| बीसीएम विद्यालय चंडीगढ़ रोड में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया जो महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया। इस दिन को खेल भावना और टीमवर्क की भावना को मनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों के साथ मनाया गया। फाउंडेशनल स्टेज के छात्रों ने उत्साह के साथ समारोह की शुरुआत की। छात्रों ने बैलेंस द बैलून,फन विद नंबर,ड्रैग द बॉल नामक गतिविधि का आनंद लिया। चौथी के छात्रों ने भारतीय हॉकी खिलाड़ियों की विशेषताओं को दर्शाने वाले कोलाज तैयार किए। अंतर-हाउस खेल क्विज का आयोजन भी किया गया, जिसमें रवि हाउस विजेता और सतलुज हाउस पहले रनर-अप रहा।प्रिंसिपल डीपी गुलेरिया ने कहा कि ये विविध गतिविधियां छात्रों की खेल भावना, समन्वय और अनुशासन को बढ़ाने में महत्वपूर्ण हैं। लुधियाना| बीसीएम विद्यालय चंडीगढ़ रोड में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया जो महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया। इस दिन को खेल भावना और टीमवर्क की भावना को मनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों के साथ मनाया गया। फाउंडेशनल स्टेज के छात्रों ने उत्साह के साथ समारोह की शुरुआत की। छात्रों ने बैलेंस द बैलून,फन विद नंबर,ड्रैग द बॉल नामक गतिविधि का आनंद लिया। चौथी के छात्रों ने भारतीय हॉकी खिलाड़ियों की विशेषताओं को दर्शाने वाले कोलाज तैयार किए। अंतर-हाउस खेल क्विज का आयोजन भी किया गया, जिसमें रवि हाउस विजेता और सतलुज हाउस पहले रनर-अप रहा।प्रिंसिपल डीपी गुलेरिया ने कहा कि ये विविध गतिविधियां छात्रों की खेल भावना, समन्वय और अनुशासन को बढ़ाने में महत्वपूर्ण हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब विधानसभा उपचुनाव में नामांकन का 5वां दिन:केवल ढिल्लों ने निकाला रोड शो भी निकालेंगे; मनप्रीत बादल व अमृता वड़िंग भी भरेंगे नामांकन
पंजाब विधानसभा उपचुनाव में नामांकन का 5वां दिन:केवल ढिल्लों ने निकाला रोड शो भी निकालेंगे; मनप्रीत बादल व अमृता वड़िंग भी भरेंगे नामांकन पंजाब में विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज पांचवा दिन है। राज्य में 13 नवंबर को 4 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं। आज यानी गुरुवार को पंजाब के कई बड़े नेता नामांकन दाखिल करेंगे। पिछले 4 दिनों की बात करें तो अभी तक चुनाव आयोग के पास सिर्फ 7 हलफनामे ही पहुंचे हैं और शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। उपचुनाव के लिए आज का दिन अहम होने वाला है। पंजाब के कई बड़े नेता आज इन उपचुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं। बरनाला से केवल ढिल्लों ने नामांकन भरने से पहले रोड शो निकाला है। पंजाब की हॉट सीट बन चुकी गिद्दड़बाहा में आज पूर्व मुख्यमंत्री मनप्रीत बादल बीजेपी के टिकट पर नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं, पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की पत्नी अमृता वडिंग भी नामांकन दाखिल करेंगी।
हैदराबाद शो से पहले दिलजीत को तेलंगाना सरकार का नोटिस:पटियाला पैग-पंज तारा ठेके गाना गाने पर रोक, बच्चों को मंच पर बुलाने की भी पाबंदी
हैदराबाद शो से पहले दिलजीत को तेलंगाना सरकार का नोटिस:पटियाला पैग-पंज तारा ठेके गाना गाने पर रोक, बच्चों को मंच पर बुलाने की भी पाबंदी पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल-लुमिनाती टूर को लेकर चर्चा में हैं। कल यानी शुक्रवार (15 नवंबर) को हैदराबाद में उनका कॉन्सर्ट है। तेलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ, उनकी टीम और हैदराबाद के होटल नोवोटेल को नोटिस जारी किया है। तेलंगाना के जिला कल्याण अधिकारी द्वारा जारी नोटिस में गायक को लाइव शो के दौरान पटियाला पग और पंज तारा ठेके जैसे गाने नहीं गाने को कहा गया है। यह नोटिस वेलफेयर ऑफ वूमेन एंड चाइल्ड और एबल एंड सीनियर सिटीजन डिपार्टमेंट ने जारी किया है। बता दें कि चंडीगढ़ निवासी पंडितराव धरनवार ने 4 नवंबर को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें कहा गया था कि बच्चों को स्टेज पर नहीं लाया जाना चाहिए, क्योंकि लाइव शो के दौरान शोर की आवृत्ति 122 डीबी से अधिक होती है। जो बच्चों के लिए बेहद हानिकारक है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट पहले ही निर्देश जारी कर चुका है कि लाइव शो के दौरान शराब, ड्रग्स और गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गाने नहीं गाए जाने चाहिए। तेलंगाना सरकार द्वारा जारी नोटिस… दिल्ली की लॉ स्टूडेंट ने भेजा था नोटिस बता दें कि दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट 26 अक्टूबर को दिल्ली में था। दिलजीत के शो की टिकट कीमतों में धोखाधड़ी और टिकट नहीं खरीद पाने के कारण एक महिला फैन ने सिंगर को लीगल नोटिस भेजा था। दिलजीत की फैन रिद्धिमा कपूर ने यह नोटिस भेजा था। नोटिस में कपूर ने कहा था कि टूर से पहले टिकट की कीमतों में हेराफेरी की गई है, जो एक अनुचित व्यापार व्यवहार है। बता दें कि नोटिस भेजने वाली लड़की दिल्ली की लॉ स्टूडेंट है। वह अपने पसंदीदा स्टार का लाइव कॉन्सर्ट देखने के लिए काफी उत्साहित थी। लेकिन उसे टिकट नहीं मिल पाई, जिसके कारण उसने यह बड़ा कदम उठाया और दिलजीत को नोटिस भेज दिया। ‘उड़ता पंजाब’ से बॉलीवुड में हुई एंट्री
दिलजीत दोसांझ जालंधर के कस्बा गोराया के छोटे से गांव दोसांझ कलां के रहने वाले हैं। 2004 में दलजीत ने अपना पहला एल्बम ‘इश्क दा उड़ा अड्डा’ रिलीज किया। इस दौरान नाम दलजीत से दिलजीत कर लिया। 2011 में द लायन ऑफ पंजाब फिल्म से डेब्यू किया, पर फिल्म फ्लॉप रही लेकिन उनका एक गाना सुपरहिट रहा और पहली बार बीबीसी के एशियन डाउनलोड चैट में नॉन बॉलीवुड सिंगर का गाना टॉप पर पहुंचा। 2016 में फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ से बॉलीवुड में एंट्री ली। इसके बाद फिल्लौरी, सूरमा, अर्जुन पटियाला, गुड न्यूज और सूरज पे मंगल भारी में अभिनय किया। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपना म्यूजिक एल्बम ‘जी.ओ.ए.टी’ रिलीज किया है। भारत में 12 जगह पर थे दिलजीत का शो
पंजाबी इंडस्ट्री के सबसे बड़े गायक और बॉलीवुड अभिनेता दिलजीत दोसांझ अपने इंडिया टूर भारत टूर पर हैं। उनका पहला शो 26 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में था। बता दें कि दिलजीत का उक्त शो कुछ घंटों में ही फुल गया था। कल यानी शुक्रवार को दिलजीत का दूसरा शो है। दिलजीत के पहले दिल्ली शो की टिकट की कीमतों में धोखाधड़ी को लेकर और टिकट न खरीद पाने के चलते एक फीमेल फैन ने सिंगर को लीगल नोटिस भी भेजा था। कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की ब्लैक टिकटों को लेकर दैनिक भास्कर ने किया था स्टिंग
24 सितंबर को दैनिक भास्कर ने एक स्टिंग ऑपरेशन कर खुलासा किया था कि भारत में होने वाले कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की टिकट की बड़े स्तर पर कालाबाजारी हो रही है। स्टिंग ऑपरेशन में 3500 का टिकट 70 हजार में खरीदा था। खुलासे के बाद बुक माय शो ने कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की नकली टिकट बेचने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। ऑनलाइन टिकट एग्रीगेटर बुक माय शो कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट का ऑफिशियल टिकटिंग पार्टनर है। बुक माय शो की तरफ से जारी बयान में स्पष्ट रूप से कहा गया कि बुक माय शो भारत में कोल्डप्ले के म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर 2025 के टिकट सेल और रीसेल के लिए Viagogo और Gigsberg और किसी भी थर्ड पार्टी से नहीं जुड़ा है।
लुधियाना में शिवसेना नेता को मिली धमकी:फोन कर की गाली-गलौज, जान से मारने की बात, डीजीपी और कमिश्नर से की शिकायत
लुधियाना में शिवसेना नेता को मिली धमकी:फोन कर की गाली-गलौज, जान से मारने की बात, डीजीपी और कमिश्नर से की शिकायत पंजाब के लुधियाना में शिव सेना नेता संदीप थापर पर हुए क़ातिलाना हमले का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि अज्ञात लोगों द्वारा एक और शिव सेना नेता को फ़ोन कर उसे जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी भरा फ़ोन आने के बाद शिव सेना नेता ने इसकी शिकायत डीजीपी पंजाब और लुधियाना पुलिस कमिश्नर से की है। वहीं पुलिस ने भी अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है। अमित अरोड़ा को आया धमकी भरा फोन पंजाब में अब शिवसेना के उप प्रधान अमित अरोड़ा को जान से मारने की धमकी मिली। अमित अरोड़ा ने बताया कि उनके मोबाइल पर बाहर के नंबर की एक अज्ञात व्यक्ति की कॉल आई, जो उसे गाली गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि उन्होंने फ़ोन कॉल की सारी रिकॉर्डिंग फ़ोन नंबर सहित डीजीपी पंजाब और सीपी लुधियाना कुलदीप चहल को भेज दी। 5 जुलाई को थापर पे हुआ था हमला बता दें कि 5 जुलाई को लुधियाना में शिव सेना नेता संदीप थापर पर हमला हुआ था। जिसका तीसरा दोषी अभी तक पुलिस पकड़ से दूर है, और शिव सेना नेताओं का गुस्सा अभी शांत भी नहीं था कि लुधियाना में अब एक और शिव सेना नेता को जान से मारने की धमकी भरी कॉल आई। 18 जुलाई अमृतसर में जागो अमृतसर में हिंदू संगठनों की बैठक की गई। इस बैठक में जागरूकता रैली (जागो) निकालने का निर्णय लिया गया है। शिव सेना पंजाब के चेयरमैन राजीव टंडन ने बताया कि हिंदू शक्ति को इकट्ठा करने के लिए 18 जुलाई को जागो बुलाई गई है जिसमें समस्त हिंदू संगठनों ने मिलकर अपने समाज की आवाज बुलंद करने का निर्णय लिया है। पुलिस ने किया केस दर्ज लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल ने बताया कि लुधियाना पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने और किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले तीन लोगों पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने रोबिन गिल, सुमित जासूजा लुधियाना और नीरज निवासी लुधियाना के ख़िलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल ने अपील लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की भड़काऊ भाषणबाजी और किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जायेगा और लोग भाषणबाजी से गूरेज करें।