मंडी में कोटली स्टैंड से रात में बस चोरी:सुबह होने से पहले रख गए चोर; सीसीटीवी में कैद, डीजल की टंकी खाली

मंडी में कोटली स्टैंड से रात में बस चोरी:सुबह होने से पहले रख गए चोर; सीसीटीवी में कैद, डीजल की टंकी खाली

मंडी जिला के कोटली बस स्टैंड के बाहर पार्क की गई एक निजी बस को कुछ शातिर बदमाश रात में चोरी कर ले गए। वहीं सुबह होने से पहले बस को बस स्टैड के बाहर ही खड़ा कर फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। मामला बुधवार रात का है। जब बस का मालिक मनोहर लाल बुधवार सुबह आता है तो बस को अलग स्थान पर खड़ा देखकर उसके होश उड़ जाते है। बस मालिक मनोहर लाल ने बताया कि मंगलवार रात को उनको लोगों द्वारा बस को मंडी की ओर ले जाने की भी सूचना देनी चाही पर व्यवस्था के चलते वह रात को फोन नहीं उठा पाए। बस की डीजल की टंकी खाली उन्होंने सुबह फोन पर बात कि तो तब उन्हें पता चला कि उनकी बस को कुछ शातिर रात को मंडी की तरफ ले गए है। उन्होंने कहा कि जहां मंगलवार को बस पार्क की थी बस उस स्थान के अलावा अन्य स्थान पर पार्क की गई थी और बस में रखे पट्टे व सेल्फ भी चोरी हो गया था। बस की तेल की टंकी भी पूरी तरह से खाली थी। बस को मंडी की ओर ले जाने का वीडियो सीसीटीवी कैमरें में भी कैद हो गया है। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मनोहर लाल ने कोटली पुलिस चौकी में मामला दर्ज कराया है। घटना में संलिप्त बदमाशों को पकड़ने की मांग की है। पुलिस के लिए पहेली बनी घटना पुलिस के लिए भी यह पहेली बनी है कि अगर बस को चोरी करने के इरादे से चोर आए थे, तो बस को वापस उसी स्थान पर पार्क क्यों किया गया। एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि कोटली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है,आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। मंडी जिला के कोटली बस स्टैंड के बाहर पार्क की गई एक निजी बस को कुछ शातिर बदमाश रात में चोरी कर ले गए। वहीं सुबह होने से पहले बस को बस स्टैड के बाहर ही खड़ा कर फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। मामला बुधवार रात का है। जब बस का मालिक मनोहर लाल बुधवार सुबह आता है तो बस को अलग स्थान पर खड़ा देखकर उसके होश उड़ जाते है। बस मालिक मनोहर लाल ने बताया कि मंगलवार रात को उनको लोगों द्वारा बस को मंडी की ओर ले जाने की भी सूचना देनी चाही पर व्यवस्था के चलते वह रात को फोन नहीं उठा पाए। बस की डीजल की टंकी खाली उन्होंने सुबह फोन पर बात कि तो तब उन्हें पता चला कि उनकी बस को कुछ शातिर रात को मंडी की तरफ ले गए है। उन्होंने कहा कि जहां मंगलवार को बस पार्क की थी बस उस स्थान के अलावा अन्य स्थान पर पार्क की गई थी और बस में रखे पट्टे व सेल्फ भी चोरी हो गया था। बस की तेल की टंकी भी पूरी तरह से खाली थी। बस को मंडी की ओर ले जाने का वीडियो सीसीटीवी कैमरें में भी कैद हो गया है। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मनोहर लाल ने कोटली पुलिस चौकी में मामला दर्ज कराया है। घटना में संलिप्त बदमाशों को पकड़ने की मांग की है। पुलिस के लिए पहेली बनी घटना पुलिस के लिए भी यह पहेली बनी है कि अगर बस को चोरी करने के इरादे से चोर आए थे, तो बस को वापस उसी स्थान पर पार्क क्यों किया गया। एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि कोटली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है,आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर