कीटनाशक का नमूना निम्न स्तर का पाए जाने पर लगाया जुर्माना

भास्कर न्यूज | फतेहाबाद कृषि विभाग के गुण नियंत्रण निरीक्षक द्वारा वर्ष 2020 में मैसर्ज बेस्ट क्रॉप साइंस, गोविंदसर, कठुआ द्वारा निर्मित कीटनाशक इमामेक्टिन बेंजो एटे 5 प्रतिशत एसजी का नमूना मैसर्ज श्रीराम पेस्टीसाइड, अनाज मंडी फतेहाबाद से लिया गया था जोकि जांच उपरांत मिस ब्रांड पाया गया। जांच रिपोर्ट में कीटनाशक इमामेक्टिन बेंजो एटे 5 प्रतिशत एसजी की मात्रा निम्न स्तर की पाई गई जिस पर विभाग द्वारा उपरोक्त कंपनी तथा डीलर के खिलाफ अदालत में याचिका दायर की गई। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव की अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए घटिया किस्म की कीटनाशक बनाने व बेचने के आरोप में उपरोक्त निर्माता कंपनी मैसर्ज बेस्ट क्रॉप साइंस, गोविंदसर, कठुवा, इंडो-स्वीस केमिकल लिमिटेड, सेक्टर 3 सी मध्य मार्ग, चंडीगढ़ मार्केटिंग फर्म व डीलर मैसर्ज श्रीराम पेस्टीसाइड, अनाज मंडी फतेहाबाद को दस-दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। भास्कर न्यूज | फतेहाबाद कृषि विभाग के गुण नियंत्रण निरीक्षक द्वारा वर्ष 2020 में मैसर्ज बेस्ट क्रॉप साइंस, गोविंदसर, कठुआ द्वारा निर्मित कीटनाशक इमामेक्टिन बेंजो एटे 5 प्रतिशत एसजी का नमूना मैसर्ज श्रीराम पेस्टीसाइड, अनाज मंडी फतेहाबाद से लिया गया था जोकि जांच उपरांत मिस ब्रांड पाया गया। जांच रिपोर्ट में कीटनाशक इमामेक्टिन बेंजो एटे 5 प्रतिशत एसजी की मात्रा निम्न स्तर की पाई गई जिस पर विभाग द्वारा उपरोक्त कंपनी तथा डीलर के खिलाफ अदालत में याचिका दायर की गई। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव की अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए घटिया किस्म की कीटनाशक बनाने व बेचने के आरोप में उपरोक्त निर्माता कंपनी मैसर्ज बेस्ट क्रॉप साइंस, गोविंदसर, कठुवा, इंडो-स्वीस केमिकल लिमिटेड, सेक्टर 3 सी मध्य मार्ग, चंडीगढ़ मार्केटिंग फर्म व डीलर मैसर्ज श्रीराम पेस्टीसाइड, अनाज मंडी फतेहाबाद को दस-दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर