मनोज मिश्रा | यमुनानगर पिता की हत्या कर सलाखों के पीछे पहुंचे सुमित व पत्नी यशोदा ने पूछताछ में जो भी कुछ बताया, वह खौफनाक था। शराब पीकर रोजाना मां-बेटे को पीटने वाले ललन को मारने वाले इकलौते बेटे सुमित ने कत्ल करने का मन गुरुवार सुबह ही बना लिया था, क्योंकि बुधवार रात भी ललन ने उनके साथ मारपीट की थी। पिता की हत्या कर 24 घंटे तक वह अपनी मां के साथ शव के पास इसलिए बैठा रहा था, क्योंकि वह शुक्रवार रात को पिता के ऑटो रिक्शा में उनके शव को रख कर ठिकाने लगाने का योजना बना चुका था। पुलिस पूछताछ में सुमित ने बताया कि वह अपने पिता से बहुत प्यार करता था, लेकिन जैसे-जैसे वह बड़ा हुआ और पिता ने शराब के नशे में परिवार की सुख-शांति खत्म कर दी तो उसे नफरत होने लगी। पिता से घृणा तब हुई जब पिछले कुछ माह से पिता ने उसकी मां को पीटना शुरू कर दिया। घर से निकाल देने की धमकी देने लगे। वह बीच-बचाव करता तो पिता उस पर भी हाथ उठा देते थे। ज्यादा गुस्सा तो इसी सप्ताह उस रात आया जब नशे में धुत होकर उसके पिता पहले तो उसकी मां को पीटा और रोती हुई पांच साल की बहन को भी धक्का दे दिया था। मां पर हाथ उठाया तो बेटे का गुस्सा फूटा 24 अक्टूबर बुधवार रात को भी ललन ने नशे में मारपीट की थी, लेकिन उस समय सुमित घर पर नहीं था। पिता के सोने के बाद जब वह घर पहुंचा तो रोते हुए यशोदा ने उसे पूरा किस्सा बताया। गुरुवार सुबह ही उसने सोच लिया था कि अगर अब पापा ने इस तरह की हरकत की तो वह उन्हें मार देगा। गुरुवार रात को जब ललन ने नशे में झगड़ा करते हुए यशोदा पर हाथ उठाया तो उसने फायर सिलेंडर से पहला वार ही इतनी ताकत से किया कि ललन अधमरा हो कर गिर पड़ा, जिससे वह चीख भी न सका और इसके बाद उसने ताबडतोड़ वार करता रहा…। इसके बाद धारदार हथियार से कई वार किए। ललन की मौत के बाद यशोदा ने खाना बनाया और वहीं बैठ कर खाना खाया। 24 घंटे तक शव के पास सुमित इसलिए बैठा रहा, क्योंकि शुक्रवार रात अंधेरे में वह पिता की ऑटो रिक्शा में ही शव को रख कर ठिकाने लगाता, लेकिन अचानक किसी ने खून देख कर मकान मालकिन को कॉल कर दी और भेद खुल गया। मनोज मिश्रा | यमुनानगर पिता की हत्या कर सलाखों के पीछे पहुंचे सुमित व पत्नी यशोदा ने पूछताछ में जो भी कुछ बताया, वह खौफनाक था। शराब पीकर रोजाना मां-बेटे को पीटने वाले ललन को मारने वाले इकलौते बेटे सुमित ने कत्ल करने का मन गुरुवार सुबह ही बना लिया था, क्योंकि बुधवार रात भी ललन ने उनके साथ मारपीट की थी। पिता की हत्या कर 24 घंटे तक वह अपनी मां के साथ शव के पास इसलिए बैठा रहा था, क्योंकि वह शुक्रवार रात को पिता के ऑटो रिक्शा में उनके शव को रख कर ठिकाने लगाने का योजना बना चुका था। पुलिस पूछताछ में सुमित ने बताया कि वह अपने पिता से बहुत प्यार करता था, लेकिन जैसे-जैसे वह बड़ा हुआ और पिता ने शराब के नशे में परिवार की सुख-शांति खत्म कर दी तो उसे नफरत होने लगी। पिता से घृणा तब हुई जब पिछले कुछ माह से पिता ने उसकी मां को पीटना शुरू कर दिया। घर से निकाल देने की धमकी देने लगे। वह बीच-बचाव करता तो पिता उस पर भी हाथ उठा देते थे। ज्यादा गुस्सा तो इसी सप्ताह उस रात आया जब नशे में धुत होकर उसके पिता पहले तो उसकी मां को पीटा और रोती हुई पांच साल की बहन को भी धक्का दे दिया था। मां पर हाथ उठाया तो बेटे का गुस्सा फूटा 24 अक्टूबर बुधवार रात को भी ललन ने नशे में मारपीट की थी, लेकिन उस समय सुमित घर पर नहीं था। पिता के सोने के बाद जब वह घर पहुंचा तो रोते हुए यशोदा ने उसे पूरा किस्सा बताया। गुरुवार सुबह ही उसने सोच लिया था कि अगर अब पापा ने इस तरह की हरकत की तो वह उन्हें मार देगा। गुरुवार रात को जब ललन ने नशे में झगड़ा करते हुए यशोदा पर हाथ उठाया तो उसने फायर सिलेंडर से पहला वार ही इतनी ताकत से किया कि ललन अधमरा हो कर गिर पड़ा, जिससे वह चीख भी न सका और इसके बाद उसने ताबडतोड़ वार करता रहा…। इसके बाद धारदार हथियार से कई वार किए। ललन की मौत के बाद यशोदा ने खाना बनाया और वहीं बैठ कर खाना खाया। 24 घंटे तक शव के पास सुमित इसलिए बैठा रहा, क्योंकि शुक्रवार रात अंधेरे में वह पिता की ऑटो रिक्शा में ही शव को रख कर ठिकाने लगाता, लेकिन अचानक किसी ने खून देख कर मकान मालकिन को कॉल कर दी और भेद खुल गया। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts

हरियाणा के 8 जिलों में बारिश का अलर्ट:24 घंटे में 3 शहरों में ज्यादा बरसा; सीजन में अब तक 390 MM बरसात
हरियाणा के 8 जिलों में बारिश का अलर्ट:24 घंटे में 3 शहरों में ज्यादा बरसा; सीजन में अब तक 390 MM बरसात हरियाणा में 8 जिलों के लिए मौसम विभाग ने खराब मौसम का अलर्ट जारी किया है। इनमें यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूंह शामिल हैं। मौसम विभाग का मानना है कि यहां हल्की से मध्यम बारिश आ सकती है। बादल छाए रहने से दिन के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश कुरुक्षेत्र में दर्ज की गई, यहां 15.0 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई। अब तक प्रदेश के 6 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। 17-18 सितंबर को भी प्रदेश में मौसम खराब रह सकता है। 18 सितंबर को महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह और पलवल में हैवी रेन का अलर्ट जारी किया गया है। मानसून सीजन में अब तक 390.4 MM बारिश प्रदेशभर में मानसून की सक्रियता के चलते पिछले 24 घंटे में 15.9 मिलीमीटर बारिश हुई है। मानसून सीजन में अब तक 390.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो सामान्य 401.1 मिलीमीटर से महज 3 फीसदी ही कम है। जुलाई में इस बार 5 सालों में सबसे कम बारिश हुई है। 2018 में 549 मिमी बारिश हुई थी। 2019 में 244.8, 2020 में 440.6, 2021 में 668.1, 2022 में 472, 2023 में 390 और 2024 में सिर्फ 97.9 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। कम बारिश होने के कारण सूबे के धान पैदावार करने वाले किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्हें ट्यूबवेल से सिंचाई करनी पड़ रही है। 19 सितंबर तक परिवर्तनशील रहेगा मौसम हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (HAU) के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ ने बताया कि हरियाणा में 19 सितंबर तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान मानसूनी हवाओं की सक्रियता बढ़ने की संभावना है, जिसके चलते प्रदेश के अधिकांश जिलों में रुक-रुक कर तेज हवाएं चलने तथा गरज के साथ छींटे पड़ने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट तथा वातावरण में नमी की मात्रा में वृद्धि होने की भी संभावना है। 4 दिन में 5 की हो चुकी मौत हरियाणा में करनाल के नीलोखेड़ी में 13 सितंबर को पॉलिटेक्निक के नजदीक बारिश के कारण एक पेड़ कार पर गिर गया। हादसे में कार में बैठी देवरानी-जेठानी की मौत हो गई। वहीं फरीदाबाद के ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे भरे बरसाती पानी में 14 सितंबर को महिंद्रा XUV700 गाड़ी डूब गई। उसमें बैठे एचडीएफसी के बैंक मैनेजर और कैशियर की दर्दनाक मौत हो गई। फरीदाबाद की संजय कॉलोनी में एक महिला की 14 सितंबर को करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। सुमित्रा (58) संजय कॉलोनी में रहती थी। सुमित्रा के पति नरेश ने एटीएम संचालक कंपनी पर केस दर्ज कराया है।

हरियाणा में छात्रा की हत्या कर दफनाया:गर्भवती थी लड़की, आरोपी को लेकर रोहतक पहुंची दिल्ली पुलिस; खेत में खुदाई करवा निकाला शव
हरियाणा में छात्रा की हत्या कर दफनाया:गर्भवती थी लड़की, आरोपी को लेकर रोहतक पहुंची दिल्ली पुलिस; खेत में खुदाई करवा निकाला शव हरियाणा के रोहतक जिले के गांव मदीना में गुरुवार शाम को उस वक्त हलचल मच गई, जब यहां एकाएक दिल्ली पुलिस पहुंची। पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी भी थे। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में अचानक खुदाई शुरू कर दी। लोगों का इसका कारण भी समझ नहीं आया। लेकिन, कुछ ही देर बाद वहां हडकंप की स्थिति बन गई, जब खुदाई के दौरान जमीन से एक लड़की का शव निकला। खेत में खुदाई से निकले महिला के शव को पुलिस ने सभी आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शव को कब्जे में लिया और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। करवाचौथ के दिन गई थी मिलने स्थानीय निवासी नवीन ने बताया कि जब यहां पुलिस आई, तो पता लगा कि कोई घटना हुई है। यहां पहुंची पुलिस और कुछ परिजनों से बातचीत में पता लगा कि खेत में करीब 6 फीट गहरा गड्डा खोद कर एक लड़की को दबाया हुआ है। पुलिस ने खुदाई करवा कर उसमें से 20 साल की मोनी (बदला हुआ नाम) निवासी नांगलोई, दिल्ली का शव निकाला गया है। मोनी, 12वीं कक्षा की छात्रा थी। जिसका एक समुदाय विशेष के लड़के साथ लव अफेयर हो गया था। लड़की के परिवार वालों को पता लगा, तो उन्होंने इसका विरोध किया। लेकिन, लड़की छुपके से उससे मिलती रही। अब लड़की करीब 8 माह की गर्भवती भी थी। वह करवाचौथ के दिन लड़के से मिलने गई थी। जिसके बाद से वह लापता हो गई थी। बताया जा रहा है कि लड़की की उसके प्रेमी ने ही हत्या की और शव को खुर्द-बुर्द करने की नीयत से दफना दिया है।

रेवाड़ी में युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या:वीडियो बनाकर दोस्तों को भेजी; मां बोली- पत्नी से था परेशान, 5 पर FIR
रेवाड़ी में युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या:वीडियो बनाकर दोस्तों को भेजी; मां बोली- पत्नी से था परेशान, 5 पर FIR हरियाणा के रेवाड़ी जिले से सटे गांव किशनगढ़ बालावास स्टेशन के पास एक युवक ने ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली। युवक ने मरने से पहले एक वीडियो बनाकर अपने दोस्तों को शेयर किया था। जिसमें उसने पांच लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था। घटना 21 अगस्त की है। जीआरपी थाना पुलिस ने मृतक की मां की शिकायत उसकी पत्नी सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, झज्जर के साल्हावास निवासी सोनू(30) ने 21 अगस्त को रेवाड़ी-भिवानी रेल लाइन गांव किशनगढ़ बालावास के पास ट्रेन से कट कर सुसाइड कर लिया था। जीआरपी पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची। युवक के पास मिला था टूटा मोबाइल शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करवाई। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे। युवक के पास एक टूटा मोबाइल भी पड़ा मिला था। पुलिस ने सामान्य कार्रवाई करते हुए मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया था। पेशे से वकील है सोनू की पत्नी मृतक की मां रोशनी देवी ने बताया कि उसका बेटा सोनू गांव में ही दुकान चलाता है। सोनू की शादी सरिता निवासी वार्ड नंबर 5 पटौदी गुरूग्राम से दिनांक दिसंबर 2023 में हुई थी। सोनू की पत्नी पेशे से वकील है। पत्नी से परेशान होकर की आत्महत्या सोनू की पत्नी अपनी सहेली के घर राजस्थान के बहरोड में जाती थी और अपने पति को अपनी ही गाड़ी में बाहर बैठा देती थी। जब सोनू इस बात का विरोध करता था। तो उसकी पत्नी उसे डराया धमकाया करती थी। साथ ही उसे खर्च की भी मांग करती थी। जिससे परेशान होकर सोनू ने यह कदम उठाया है।