राज्य के अलग-अलग जिलों में रात के समय दुकानों के शटर तोड़कर 100 चोरियां कर आलीशान कोठी तैयार करवा रहा एक आरोपी को गिरोह के तीन अन्य सदस्यों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पटियाला में एक महीने से चोरियां करने के बाद यह गिरोह संगरूर निकल गया था, लेकिन वहां पर संगरूर पुलिस ने इन चारों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि गिरोह का हेड रवि फिरोजपुर के अजीत नगर का रहने वाला है। उसने कालोनी के रहने वाले जगसीर सिंह जग्गा, मनी और कर्मवीर राम उर्फ सोनू को गिरोह में शामिल करने के बाद छह महीने में 100 वारदातें कर डाली। चोरी करने के बाद आरोपी रवि अन्य मेंबरों को छह से सात हजार रुपए कैश देता था और दावा करता था कि इन लोगों को घर बनवाकर देगा। स्विफ्ट कार में करते थे वारदातें रवि कुमार के पास स्विफट कार थी, जिसे चोरी में इस्तेमाल किया जाता था। दुकानों के ताले तोड़ने के बाद यहां से उतना ही सामान चोरी करते थे, जितना स्विफ्ट कार में रख सके। एसएसपी संगरूर सरताज सिंह चहल और उनकी टीम ने इस गिरोह से दो स्विफ्ट कार, 70 किलो भारतीय सिक्के, चोरी में यूज होने वाले औजार, नकली नंबर प्लेट्स रिकवर किए हैं। रवि इन चोरी के पैसों से जेल में बंद अपने भाई राजू उर्फ जोनी के नाम पर गोविंद एनक्लेव में आलीशान कोठी तैयार करवा रहा था। आरोपी कर्मवीर 37 साल का पांचवी फेल, जगसीर सिंह 42 साल का अनपढ़ और मनी 25 साल का अनपढ़ है। जिन्होंने पैसों के लालच में रवि का साथ देना शुरू कर दिया था। प्रॉपर्टी सीज के लिए डीसी फिरोजपुर को लेटर लिखा डीआईजी ने कहा कि फिरोजपुर में आरोपी रवि की पत्नी व रवि के नाम पर दो बैंक खाते में मिले हैं। रवि के खातों में दो लाख रुपए थे और सभी बैंक खाते फ्रीज करवा दिए हैं। रवि व उसके भाई के नाम पर बन रही प्रापर्टी को केस के साथ अटैच करने के लिए डीसी फिरोजपुर को लेटर लिखा गया है। इन जिलों में वारदातें की हैआरोपियों ने संगरूर, पटियाला, बठिंडा, बरनाला, मलेरकोटला, खन्ना, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, नवां शहर, होशियारपुर,कपूरथला,जालंधर में 100 दुकानों में चोरी की वारदात की है। आरोपी रवि के खिलाफ 17 केस, करमवीर के खिलाफ 14, जगसीर के खिलाफ 4 केस दर्ज होने का रिकार्ड मिला है जबकि कर्मवीर आठ केसों में भगौड़ा करार है। राज्य के अलग-अलग जिलों में रात के समय दुकानों के शटर तोड़कर 100 चोरियां कर आलीशान कोठी तैयार करवा रहा एक आरोपी को गिरोह के तीन अन्य सदस्यों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पटियाला में एक महीने से चोरियां करने के बाद यह गिरोह संगरूर निकल गया था, लेकिन वहां पर संगरूर पुलिस ने इन चारों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि गिरोह का हेड रवि फिरोजपुर के अजीत नगर का रहने वाला है। उसने कालोनी के रहने वाले जगसीर सिंह जग्गा, मनी और कर्मवीर राम उर्फ सोनू को गिरोह में शामिल करने के बाद छह महीने में 100 वारदातें कर डाली। चोरी करने के बाद आरोपी रवि अन्य मेंबरों को छह से सात हजार रुपए कैश देता था और दावा करता था कि इन लोगों को घर बनवाकर देगा। स्विफ्ट कार में करते थे वारदातें रवि कुमार के पास स्विफट कार थी, जिसे चोरी में इस्तेमाल किया जाता था। दुकानों के ताले तोड़ने के बाद यहां से उतना ही सामान चोरी करते थे, जितना स्विफ्ट कार में रख सके। एसएसपी संगरूर सरताज सिंह चहल और उनकी टीम ने इस गिरोह से दो स्विफ्ट कार, 70 किलो भारतीय सिक्के, चोरी में यूज होने वाले औजार, नकली नंबर प्लेट्स रिकवर किए हैं। रवि इन चोरी के पैसों से जेल में बंद अपने भाई राजू उर्फ जोनी के नाम पर गोविंद एनक्लेव में आलीशान कोठी तैयार करवा रहा था। आरोपी कर्मवीर 37 साल का पांचवी फेल, जगसीर सिंह 42 साल का अनपढ़ और मनी 25 साल का अनपढ़ है। जिन्होंने पैसों के लालच में रवि का साथ देना शुरू कर दिया था। प्रॉपर्टी सीज के लिए डीसी फिरोजपुर को लेटर लिखा डीआईजी ने कहा कि फिरोजपुर में आरोपी रवि की पत्नी व रवि के नाम पर दो बैंक खाते में मिले हैं। रवि के खातों में दो लाख रुपए थे और सभी बैंक खाते फ्रीज करवा दिए हैं। रवि व उसके भाई के नाम पर बन रही प्रापर्टी को केस के साथ अटैच करने के लिए डीसी फिरोजपुर को लेटर लिखा गया है। इन जिलों में वारदातें की हैआरोपियों ने संगरूर, पटियाला, बठिंडा, बरनाला, मलेरकोटला, खन्ना, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, नवां शहर, होशियारपुर,कपूरथला,जालंधर में 100 दुकानों में चोरी की वारदात की है। आरोपी रवि के खिलाफ 17 केस, करमवीर के खिलाफ 14, जगसीर के खिलाफ 4 केस दर्ज होने का रिकार्ड मिला है जबकि कर्मवीर आठ केसों में भगौड़ा करार है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अमृतसर हवाई अड्डे पर 1.50 करोड़ का सोना जब्त:दुबई से अंडरवियर में पेस्ट की तस्करी कर रहा था, कस्टम जांच के दौरान पकड़ा गया
अमृतसर हवाई अड्डे पर 1.50 करोड़ का सोना जब्त:दुबई से अंडरवियर में पेस्ट की तस्करी कर रहा था, कस्टम जांच के दौरान पकड़ा गया पंजाब के अमृतसर में श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर करीब 1.50 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया गया है। यह सोना दुबई से तस्करी कर भारत लाया जा रहा था। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने सोना जब्त कर लिया है और सोना लाने वाले व्यक्ति से पूछताछ शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी कल दुबई से स्पाइस जेट की फ्लाइट से अमृतसर में उतरा था। कस्टम विभाग की जांच के दौरान उन्हें एक व्यक्ति पर शक हुआ। जब उस व्यक्ति की गहनता से जांच की गई तो उसके अंडरगारमेंट्स से सोने का पेस्ट बरामद हुआ। जिसका वजन 2.64 किलोग्राम था। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। उसके अंडरवियर पर लगे पेस्ट को शुद्ध किया गया। इसमें करीब 2 किलो सोना मिला, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 1.50 करोड़ रुपए है। मैटल डिटेक्टर से बचने के लिए बनाया पेस्ट पेस्ट बनाकर सोना तस्करी करने का यह तरीका बिल्कुल नया है। कुछ सालों से ही इसका इस्तेमाल बाफी अधिक होने लगा है। हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब तस्कर सोने का पेस्ट बनाकर किसी कपड़े में पेंट कर लेते हैं। यह देखने में चमकीले पेंट की तरह लगता है। तस्कर ऐसा इसलिए करते हैं, क्योंकि मेटल डिटेक्टर से इस पेस्ट को डिटेक्ट नहीं किया जा सकता है।
सेवामुक्त कर्मियों को फिर से ड्यूटी पर रखने के फैसले के विरोध में जत्थेबंदियों ने मैनेजमेंट के खिलाफ जताया विरोध
सेवामुक्त कर्मियों को फिर से ड्यूटी पर रखने के फैसले के विरोध में जत्थेबंदियों ने मैनेजमेंट के खिलाफ जताया विरोध भास्कर न्यूज | अमृतसर मंगलवार को हाल गेट सिटी सर्किल में पावरकॉम कर्मचारियों की ओर से मैनेजमेंट के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। इस रोष प्रदर्शन में टेक्निकल सर्विस यूनियन, मिनिस्टर सर्विस यूनियन के कर्मचारी शामिल हुए। सिटी सर्किल प्रधान गुरप्रीत सिंह जस्सल, उपप्रधान रणजीत सिंह, गोपाल मोहन और रामकिशन की अध्यक्षता में जताए रोष प्रदर्शन दौरान कहा कि पावरकॉम मैनेजमेंट की ओर से 5 जुलाई को जत्थेबंदी के साथ मीटिंग की गई थी। परंतु बिजली मंत्री के साथ होने वाली मीटिंग का समय बार-बार बदल जा रहा है। इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार बिजली कर्मचारियों की मांगों को संजीदा नहीं ले रही। उन्होंने कहा कि ठेकेदारी सिस्टम के कारण लगातार हादसे बढ़ते जा रहे है और बिजली कर्मचारियों की जाने जा रही हैं। जबकि ग्रिड सबस्टेशन पर काम कर रहे कर्मचारी आरटीएम को प्रमोट किया जाए। जबकि बोर्ड से सेवामुक्त हो चुके हैं कर्मचारियों को पावरकॉम मैनेजमेंट उन्हें फिर से काम पर रखना चाहती है जो सरासर गलत है। प्रधान बल ने कहा कि अगर पंजाब सरकार ने आज तक मीटिंग करके कर्मचारियों की मांगे नहीं मानी तो इसके नतीजे बुरे हो सकते हैं। जिसकी सारी जिम्मेदारी बिजली मंत्री और मैनेजमेंट की होगी। अमृतसर| पंजाब स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड इंप्लाइज फेडरेशन पूर्वी मंडल की ओर से वेरका परिसर में सरकार के खिलाफ गुस्सा जताते रोष प्रदर्शन किया। फेडरेशन के सर्किल सचिव राकेश कुमार ने कहा कि 1 साल पहले बिजली मंत्री के सामने मैनेजमेंट के साथ मानी मांगे लागू करने के बारे में बातचीत की गई थी। परंतु मैनेजमेंट अब टालमटोल की नीति अपना रही है। अमृतसर| पेंशनर एसो. जमहूरी किसान सभा और अन्य जत्थेबंदियों की ओर से मिलकर खंडवाला बिजली घर के बाहर बिजली मंत्री हरभजन सिंह का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया गया। ईस्ट डिविजन प्रधान दिलबाग सिंह की अध्यक्षता में जलाए पुतले से पहले सभी ने मिलकर बिजली मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि मंत्री ने चुनावी रंजिश रखते टांगरा सबडिवीजन के लाइनमैन तलविंदर सिंह का तबादला होशियारपुर कर दिया है। जिसको लेकर पिछले कई दिनों से बिजली मंत्री के खिलाफ हर सबडिवीजन में रोष प्रदर्शन चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर अब भी बिजली मंत्री ने तलविंदर का तबादला रद्द न किया तो संघर्ष और तेज किया जाएगा। इस मौके पर मुख्तार सिंह, जैमल सिंह, अमनवीर सिंह, गुरप्रीत सिंह, रजिंदर कुमार आदि मौजूद थे।
लुधियाना के सरकारी अस्पतालों में आज OPD सेवाएं बंद:कोलकाता में डॉक्टर से रेप और हत्या का विरोध, इमरजेंसी और मेडिको-लीगल में विरोध प्रदर्शन जारी
लुधियाना के सरकारी अस्पतालों में आज OPD सेवाएं बंद:कोलकाता में डॉक्टर से रेप और हत्या का विरोध, इमरजेंसी और मेडिको-लीगल में विरोध प्रदर्शन जारी पंजाब सिविल मेडिकल सर्विस (पीसीएमएसए) एसोसिएशन पंजाब द्वारा आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, कोलकाता में एक रेजिडेंट डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के विरोध में आज 16 अगस्त को सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेंगी। अस्पतालों में केवल आपातकालीन और मेडिको-लीगल सेवाएं ही जारी रहेंगी। रेजिडेंट डॉक्टर को न्याय दिलाने की मांग एसोसिएशन के पंजाब प्रधान डॉ. अखिल सरीन ने जानकारी देते हुए बताया कि रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना बेहद निंदनीय है। पीसीएमएसए पंजाब ने रेजिडेंट डॉक्टर को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आज सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं बंद रखने का फैसला किया है। हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स के खिलाफ बढ़ रही हिंसक घटनाएं आज बात सिर्फ रेजिडेंट डॉक्टर के इंसाफ की नहीं बल्कि सेहत प्रोफेशनल्स से जुड़े लोगों की सुरक्षा की भी है। सभी राज्य सरकारों को सरकारी संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा को यकीनी बनाना चाहिए। PCMSA के सदस्यों ने हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स के खिलाफ हिंसक घटनाएं बढ़ रही है। हिंसा की घटनाओं के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की एसोसिएशन सरकार से मांग करती है। उन्होंने कहा कि कई बार वह मांग कर चुके है कि सरकारी सेहत संस्थानों में सुरक्षा को पुख्ता किया जाए लेकिन कोई सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा। PCMSA के द्वारा सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट की भी मांग की जाती है।