राज्य के अलग-अलग जिलों में रात के समय दुकानों के शटर तोड़कर 100 चोरियां कर आलीशान कोठी तैयार करवा रहा एक आरोपी को गिरोह के तीन अन्य सदस्यों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पटियाला में एक महीने से चोरियां करने के बाद यह गिरोह संगरूर निकल गया था, लेकिन वहां पर संगरूर पुलिस ने इन चारों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि गिरोह का हेड रवि फिरोजपुर के अजीत नगर का रहने वाला है। उसने कालोनी के रहने वाले जगसीर सिंह जग्गा, मनी और कर्मवीर राम उर्फ सोनू को गिरोह में शामिल करने के बाद छह महीने में 100 वारदातें कर डाली। चोरी करने के बाद आरोपी रवि अन्य मेंबरों को छह से सात हजार रुपए कैश देता था और दावा करता था कि इन लोगों को घर बनवाकर देगा। स्विफ्ट कार में करते थे वारदातें रवि कुमार के पास स्विफट कार थी, जिसे चोरी में इस्तेमाल किया जाता था। दुकानों के ताले तोड़ने के बाद यहां से उतना ही सामान चोरी करते थे, जितना स्विफ्ट कार में रख सके। एसएसपी संगरूर सरताज सिंह चहल और उनकी टीम ने इस गिरोह से दो स्विफ्ट कार, 70 किलो भारतीय सिक्के, चोरी में यूज होने वाले औजार, नकली नंबर प्लेट्स रिकवर किए हैं। रवि इन चोरी के पैसों से जेल में बंद अपने भाई राजू उर्फ जोनी के नाम पर गोविंद एनक्लेव में आलीशान कोठी तैयार करवा रहा था। आरोपी कर्मवीर 37 साल का पांचवी फेल, जगसीर सिंह 42 साल का अनपढ़ और मनी 25 साल का अनपढ़ है। जिन्होंने पैसों के लालच में रवि का साथ देना शुरू कर दिया था। प्रॉपर्टी सीज के लिए डीसी फिरोजपुर को लेटर लिखा डीआईजी ने कहा कि फिरोजपुर में आरोपी रवि की पत्नी व रवि के नाम पर दो बैंक खाते में मिले हैं। रवि के खातों में दो लाख रुपए थे और सभी बैंक खाते फ्रीज करवा दिए हैं। रवि व उसके भाई के नाम पर बन रही प्रापर्टी को केस के साथ अटैच करने के लिए डीसी फिरोजपुर को लेटर लिखा गया है। इन जिलों में वारदातें की हैआरोपियों ने संगरूर, पटियाला, बठिंडा, बरनाला, मलेरकोटला, खन्ना, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, नवां शहर, होशियारपुर,कपूरथला,जालंधर में 100 दुकानों में चोरी की वारदात की है। आरोपी रवि के खिलाफ 17 केस, करमवीर के खिलाफ 14, जगसीर के खिलाफ 4 केस दर्ज होने का रिकार्ड मिला है जबकि कर्मवीर आठ केसों में भगौड़ा करार है। राज्य के अलग-अलग जिलों में रात के समय दुकानों के शटर तोड़कर 100 चोरियां कर आलीशान कोठी तैयार करवा रहा एक आरोपी को गिरोह के तीन अन्य सदस्यों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पटियाला में एक महीने से चोरियां करने के बाद यह गिरोह संगरूर निकल गया था, लेकिन वहां पर संगरूर पुलिस ने इन चारों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि गिरोह का हेड रवि फिरोजपुर के अजीत नगर का रहने वाला है। उसने कालोनी के रहने वाले जगसीर सिंह जग्गा, मनी और कर्मवीर राम उर्फ सोनू को गिरोह में शामिल करने के बाद छह महीने में 100 वारदातें कर डाली। चोरी करने के बाद आरोपी रवि अन्य मेंबरों को छह से सात हजार रुपए कैश देता था और दावा करता था कि इन लोगों को घर बनवाकर देगा। स्विफ्ट कार में करते थे वारदातें रवि कुमार के पास स्विफट कार थी, जिसे चोरी में इस्तेमाल किया जाता था। दुकानों के ताले तोड़ने के बाद यहां से उतना ही सामान चोरी करते थे, जितना स्विफ्ट कार में रख सके। एसएसपी संगरूर सरताज सिंह चहल और उनकी टीम ने इस गिरोह से दो स्विफ्ट कार, 70 किलो भारतीय सिक्के, चोरी में यूज होने वाले औजार, नकली नंबर प्लेट्स रिकवर किए हैं। रवि इन चोरी के पैसों से जेल में बंद अपने भाई राजू उर्फ जोनी के नाम पर गोविंद एनक्लेव में आलीशान कोठी तैयार करवा रहा था। आरोपी कर्मवीर 37 साल का पांचवी फेल, जगसीर सिंह 42 साल का अनपढ़ और मनी 25 साल का अनपढ़ है। जिन्होंने पैसों के लालच में रवि का साथ देना शुरू कर दिया था। प्रॉपर्टी सीज के लिए डीसी फिरोजपुर को लेटर लिखा डीआईजी ने कहा कि फिरोजपुर में आरोपी रवि की पत्नी व रवि के नाम पर दो बैंक खाते में मिले हैं। रवि के खातों में दो लाख रुपए थे और सभी बैंक खाते फ्रीज करवा दिए हैं। रवि व उसके भाई के नाम पर बन रही प्रापर्टी को केस के साथ अटैच करने के लिए डीसी फिरोजपुर को लेटर लिखा गया है। इन जिलों में वारदातें की हैआरोपियों ने संगरूर, पटियाला, बठिंडा, बरनाला, मलेरकोटला, खन्ना, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, नवां शहर, होशियारपुर,कपूरथला,जालंधर में 100 दुकानों में चोरी की वारदात की है। आरोपी रवि के खिलाफ 17 केस, करमवीर के खिलाफ 14, जगसीर के खिलाफ 4 केस दर्ज होने का रिकार्ड मिला है जबकि कर्मवीर आठ केसों में भगौड़ा करार है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर में CM आवास के बाहर फार्मासिस्ट यूनियन का प्रदर्शन:पुलिस ने बढ़ाई इलाके की सुरक्षा, अस्थायी कर्मचारियों को घर तक पहुंचने से रोका
जालंधर में CM आवास के बाहर फार्मासिस्ट यूनियन का प्रदर्शन:पुलिस ने बढ़ाई इलाके की सुरक्षा, अस्थायी कर्मचारियों को घर तक पहुंचने से रोका पंजाब के जालंधर में सीएम भगवंत मान के संभावित गृह प्रवेश से पहले आज वेटरनरी फार्मासिस्ट यूनियन पंजाब ने धरना शुरू कर दिया है। सीएम भगवंत मान ने जालंधर के दीप नगर में एक मकान किराए पर लिया है, जहां वह अपने परिवार के साथ रहेंगे। सीएम मान को आज उक्त मकान में प्रवेश करना था। लेकिन उनके गृह प्रवेश से पहले यूनियन ने उनके घर के बाहर धरना दे दिया और नारेबाजी शुरू कर दी। धरने को लेकर जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने उक्त इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है। मिली जानकारी के अनुसार यह धरना अस्थायी कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। जिनकी मांग है कि उन्हें सरकार के साथ काम करते हुए काफी समय हो गया है, लेकिन सरकार उन्हें स्थायी नहीं कर रही है। जिसके चलते उन्होंने यह धरना दिया है। यह धरना सीएम आवास से करीब 800 मीटर की दूरी पर दिया जा रहा है। पुलिस ने सीएम मान के घर की ओर जाने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग कर दी है। हमें सरकार ने दरकिनार किया, इसलिए धरना लगाया वेटरनरी फार्मासिस्ट यूनियन पंजाब के प्रधान गुरप्रीत सिंह रोमाणा ने बताया कि कच्चे मुलाजिमों ने कहा- करीब दस दिन पहले ही सरकार को अल्टीमेटम दिया गया था। मगर सरकार ने हमारी मांगो को लेकर कोई प्रबंध नहीं किया। ना तो सरकार ने हमें पक्के करने को लेकर कोई कदम उठाया और ना ही कोई बात आगे बढ़ाई। सरकार ने हमारी सेलेरी तक नहीं बढ़ाई। यहां तक की हमें प्रोटेस्ट किए जाने से भी जगह नहीं दी गई। हमारे सभी मुलाजिम सड़कों पर घूम रहे हैं। मुलाजिमों ने कहा- सीएम मान के घर के बाहर थाने से हमें रोका जा रहा है। रोमाणा ने कहा- पिछले 18 सालों से हम कच्चे मुलाजिमों के तौर पर काम कर रहे हैं। सभी मुलाजिमों को ठेके पर रखवाया गया। आपने पक्का करने का वादा किया था, मगर हमारे साथ किया वादा पूरा नहीं किया गया। हमारे धरने के दौरान सीएम मान ने वादा किया था। रोमाणा ने कहा-आज प्रदर्शन के लिए हम 582 मुलाजिम आए हैं, जोकि वेटरनरी फार्मासिस्ट से जुड़े हुए हैं। CM ने उप चुनाव को लेकर किराए पर घर लिया पंजाब में लोकसभा चुनाव में मिशन 13-0 की विफलता के बाद आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की साख दांव पर लगी है। महज 3 लोकसभा सीटें जीतने के बाद अब सिर्फ जालंधर वेस्ट उप चुनाव में आप की साख बच सकती है। इसीलिए सीएम मान ने जालंधर में घर लेकर रहने का फैसला किया है। उनकी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर और बहन मनप्रीत कौर भी उनके साथ रहेंगी। चंडीगढ़ में हुई एक बैठक के दौरान ये फैसला लिया गया था। दोआबा और मांझा इलाके के नेताओं और लोगों के साथ वह नजदीकी संपर्क में रहें, सीएम मान के इस फैसले को इससे जोड़कर भी देखा जा रहा है। उप चुनाव वाले जालंधर वेस्ट में तीसरे नंबर पर आप लोकसभा चुनाव में वेस्ट हलके में भाजपा के को 42,827 वोट मिले थे। वहीं, कांग्रेस को वेस्ट हलके से करीब 44,394 वोट मिले थे। भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू और पूर्व विधायक शीतल अंगुराल का गृह क्षेत्र ही वेस्ट हलका है। दोनों बीजेपी में हैं, मगर फिर भी अपने गृह हलके से करीब साढ़े 1,567 वोटों से पीछे रहे। मगर जालंधर वेस्ट हलके से पिछले चुनाव में विधायकी जीतने वाली आम आदमी पार्टी पहले नंबर से खिसक कर तीसरे नंबर पर आ गई है। आप को जालंधर वेस्ट हलके से महज 15629 वोट पड़े थे। आप वेस्ट हलके में कांग्रेस से करीब 27 हजार 765 वोट से पीछे रही। जालंधर लोकसभा सीट में 9 विधानसभा हलके हैं, आप किसी भी हलके में अपनी बढ़त नहीं बना सकी थी। बता दें कि आम आदमी पार्टी के सुप्रीमों और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा पंजाब के हर राज्य में कई रोड शो और रैलियां की गई। मगर उसका कोई असर लोकसभा चुनावों में नहीं नजर आया। लोकसभा चुनाव के इन आंकड़ों ने आप नेताओं की नींद उड़ा दी है।
लुधियाना में कारोबारी फायरिंग केस की वायरल वीडियो मामला:पिता बोला-पुलिस अफसर पर गाज गिरना गलत, पहले से ही सभी के पास थी फुटेज
लुधियाना में कारोबारी फायरिंग केस की वायरल वीडियो मामला:पिता बोला-पुलिस अफसर पर गाज गिरना गलत, पहले से ही सभी के पास थी फुटेज पंजाब के लुधियाना में करीब 2 दिन पहले जूता कारोबारी प्रिंकल पर फायरिंग करने वाले बदमाशों की सीसीटीवी वायरल हुई। इस मामले में जिला पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल ने CIA-2 के इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया। उस पर आरोप लग रहा था कि उसने फायरिंग की सीसीटीवी वायरल की है। जबकि इस मामले में आज कारोबारी प्रिंकल का परिवार मीडिया के सामने आया। पिता सतनाम बोले-अफसर पर गाज गिरना गलत प्रिंकल के पिता सतनाम सिंह ने कहा कि पुलिस अफसर पर गाज गिराना बिल्कुल गलत है। घटना के समय जब प्रिंकल पर फायरिंग हुई, उसके काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जब DVR कब्जे में लिया उससे पहले ही सीसीटीवी प्रिंकल के फ्रेंड सर्कल और लोगों के पास थी। प्रिंकल पर फायरिंग की वीडियो बाजार में मौजूद कई दुकानदारों के पास भी है। कई लोगों की दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे है। सतनाम सिंह ने कहा कि CIA इंस्पेक्टर से उन्हें किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं है। यह भी पता चला है कि कई लोगों ने वीडियो भी मौके पर बनाई है। इसलिए किसी एक व्यक्ति पर आरोप लगाना गलत है। इस मामला को थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस देख रही है। पुलिस अधिकारियों पर उन्हें पूरा विश्वास है कि वह उन्हें इंसाफ दिलवाएंगे। क्यों सीसीटीवी बनी चर्चा का विषय बता दें सीसीटीवी चर्चा का विषय इसलिए बनी क्योंकि उस वीडियो में हमला करने आए बदमाश प्रिंकल पर सीधी फायरिंग करते दिख रहे है। वहीं प्रिंकल भी अपने बचाव में क्रॉस फायरिंग कर रहा है। इस बीच बदमाश सड़क पर पिस्टल फेंक कर भागते हुए भी नजर आ रहे है। इस वीडियो के बाहर आने के बाद पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया। क्योंकि हमलावरों के चेहरे लोगों के सामने आ गए। रिषभ को 3 तो सुशील को लगी 4 गोलियां कारोबारी पर हमला करने आए बदमाश रिषभ को 3 गोलियां लगी और दूसरे बदमाश सुशील के 4 गोलियां लगी है। रिषभ का ऑपरेशन हो चुका है। रिषभ और सुशील दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस को मौके से 17 खाली खोल बरामद हुए है। बिगड़ती हालत देख तुरंत सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे DMC अस्पताल रेफर कर दिया था। DMC अस्पताल में थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस और CIA स्टाफ की टीमें तैनात है। उधर थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने रिषभ बेनीपाल उर्फ नानू, हनी सेठी, हरप्रीत सिंह, सुशील कुमार, मुकुल, साहिल सपरा, आकाश, जट्टा, एडवोकेट गगनप्रीत सिंह, रजिंद्र सिंह और सुखविंदर पाल सिंह सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महिला नवजोत की पीठ पर लगी 2 गोलियां उधर, प्रिंकल की महिला मित्र नवजीत की पीठ पर 2 गोलियां लगी है। नवजोत की रीढ़ की हड्डी के रास्ते गोली किडनी में जा घुसी। प्रिंकल और उसकी दोस्त को फोर्टिस अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। प्रिंकल की हालत स्थिर बताई जा रही है। लेकिन महिला नवजीत कौर की हालत चिंताजनक है। दो गोलियां पीठ के जरिए लगने के कारण वह बेसुध हालत में है। नवजीत की हालत गंभीर है। डॉक्टरों के अनुसार महिला को लगी गोलियों में से एक गोली उसकी रीढ़ की हड्डी में से होते हुए किडनी में जा लगी है, जिससे उसका खून भारी मात्रा में बह गया।जिसे देर रात को वेंटिलेटर पर रखा गया।
पंजाब में 27 दिसंबर को रहेगी सरकारी छुट्टी:राष्ट्रीय बाल शहीदी दिवस को लेकर PU का फैसला, सभी संस्थान बंद रहेंगे
पंजाब में 27 दिसंबर को रहेगी सरकारी छुट्टी:राष्ट्रीय बाल शहीदी दिवस को लेकर PU का फैसला, सभी संस्थान बंद रहेंगे पंजाब में 27 दिसंबर यानी शुक्रवार को सरकारी छुट्टी रहेगी। पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) द्वारा इसकी घोषणा की गई है। पंजाब यूनिवर्सिटी ने कहा है कि पंजाब में स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी से जुड़े सभी संस्थान, क्षेत्रीय केंद्र और ग्रामीण केंद्र सहित कॉलेज और एफिलिएटेड कॉलेज बंद रहेंगे। साथ ही सभी संस्थानों के दफ्तरों में भी छुट्टी रहेगी। दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद्र सिंह के 4 साहबजादों के शहीदी दिवस को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। 27 दिसंबर को राष्ट्रीय बाल शहीदी दिवस घोषित किया गया था। साहबजादों का क्या है इतिहास, पढ़ें… शुरू गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 4 साहिबजादे और माता गुजरी जी की शहादत को नमन करने के लिए हर साल शहीदी जोड़ मेला श्री फतेहगढ़ साहिब में लगता है। दूर दराज से संगत शहीदी दिवस में शीश नमन करने के लिए पहुंचती है। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने जब श्री आनंदपुर किला छोड़ा तो उनका परिवार सिरसा नदी पर बिछड़ गया। बड़े दो साहिबजादे गुरु जी के साथ रह गए और छोटे दो साहिबजादे माता गुजरी के साथ रह गए। बड़े साहिबजादे मुगलों के साथ हुए चमकौर साहिब में जंग के दौरान शहीद हो गए थे। छोटे साहिबजादों को दीवार में चिनवा दिया था 1705 में मुगलों ने श्री गुरु गोबिंद सिंह के छोटे साहिबजादे 9 साल के बाबा जोरावर सिंह और 7 साल के बाबा फतेह सिंह के साथ माता गुजरी को गांव सहेड़ी के पास पकड़ कर उन्हें फतेहगढ़ साहिब ले जाया गया और वहां इस्लाम कबूल करने के लिए कहा गया। लेकिन साहिबजादे ने मना कर दिया। इस पर माता गुजरी और दोनों साहिबजादों को मुगलों ने यातना देने के लिए 3 दिन और दो रातें ठंडे बुर्ज में रखा था। साहिबजादों को दीवारों में चिनवा कर शहीद करने के बाद माता गुजरी ने भी प्राण त्याग दिए थे।