माधव विद्या निकेतन का खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

माधव विद्या निकेतन का खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

अमृतसर| अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की ओर से 35वां क्षेत्रीय खेलकूद समारोह एसवीएम विद्या मंदिर में करवाया गया। इसमें माधव विद्या निकेतन स्कूल के 43 छात्र -छात्राओं ने जूडो और कुराश खेल में हिस्सा लेकर 24 स्वर्ण, 19 रजत और 1 कांस्य पदक हासिल कर नाम रौशन किया। स्कूल पहुंचने पर इन विजेता खिलाड़ियों का प्रधानाचार्या रीना ठाकुर द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल रीना ठाकुर ने कोच सुरेखा गौतम और मानव गौतम को भी इस जीत का पात्र बताकर बधाई दी। अमृतसर| अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की ओर से 35वां क्षेत्रीय खेलकूद समारोह एसवीएम विद्या मंदिर में करवाया गया। इसमें माधव विद्या निकेतन स्कूल के 43 छात्र -छात्राओं ने जूडो और कुराश खेल में हिस्सा लेकर 24 स्वर्ण, 19 रजत और 1 कांस्य पदक हासिल कर नाम रौशन किया। स्कूल पहुंचने पर इन विजेता खिलाड़ियों का प्रधानाचार्या रीना ठाकुर द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल रीना ठाकुर ने कोच सुरेखा गौतम और मानव गौतम को भी इस जीत का पात्र बताकर बधाई दी।   पंजाब | दैनिक भास्कर