अमृतसर| अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की ओर से 35वां क्षेत्रीय खेलकूद समारोह एसवीएम विद्या मंदिर में करवाया गया। इसमें माधव विद्या निकेतन स्कूल के 43 छात्र -छात्राओं ने जूडो और कुराश खेल में हिस्सा लेकर 24 स्वर्ण, 19 रजत और 1 कांस्य पदक हासिल कर नाम रौशन किया। स्कूल पहुंचने पर इन विजेता खिलाड़ियों का प्रधानाचार्या रीना ठाकुर द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल रीना ठाकुर ने कोच सुरेखा गौतम और मानव गौतम को भी इस जीत का पात्र बताकर बधाई दी। अमृतसर| अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की ओर से 35वां क्षेत्रीय खेलकूद समारोह एसवीएम विद्या मंदिर में करवाया गया। इसमें माधव विद्या निकेतन स्कूल के 43 छात्र -छात्राओं ने जूडो और कुराश खेल में हिस्सा लेकर 24 स्वर्ण, 19 रजत और 1 कांस्य पदक हासिल कर नाम रौशन किया। स्कूल पहुंचने पर इन विजेता खिलाड़ियों का प्रधानाचार्या रीना ठाकुर द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल रीना ठाकुर ने कोच सुरेखा गौतम और मानव गौतम को भी इस जीत का पात्र बताकर बधाई दी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
फाजिल्का में संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत:खेत में मिला शव, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप, कहा- आरोपियों ने ही करवाया संस्कार
फाजिल्का में संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत:खेत में मिला शव, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप, कहा- आरोपियों ने ही करवाया संस्कार फाजिल्का के जलालाबाद के ढाणी मोहरी राम में किसान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। हालांकि, परिजन किसान पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि हत्या करने वाले वही लोग हैं, जिन्होंने मृतक का अंतिम संस्कार करने में अगुवाई की थी। इस बात का पता तब चला, जब उक्त लोगों का सीसीटीवी वीडियो सामने आया। मृतक किसान सुभाष कुमार के बेटे पंकुश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके पिता रात को खेत में सिंचाई करने गए थे। सुबह उनका शव खेत में मिला। हालांकि, उनका आरोप है कि उनके पिता की हत्या की गई है। जल्दबाजी में संस्कार करवाया पंकुष कुमार का कहना है कि परिवार को उन लोगों ने सूचित किया जिन्होंने उनके पिता की हत्या की और वही लोग आगे होकर परिवार में पहुंचे जिन्होंने जल्दबाजी में उसके पिता का अंतिम संस्कार भी करवा दिया l मामला उस वक्त उलझ गया जब परिवार ने खेत में जाकर देखा तो खेत से पानी वाली प्लास्टिक पाइप और एक लकड़ी खून से लथपथ मिलीl इसके बाद खेत के सामने सरपंच के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो आधी रात के समय गांव के वही लोग उनके खेत के आसपास गुजरते हुए नजर आए l इसके बाद सुबह के समय दोनों में से एक व्यक्ति खेत में मृतक व्यक्ति का शव देख फरार होता नजर आ रहा है l आरोपी घर से फरार बताया जा रहा है कि जैसे ही गांव में लोगों को यह पता लगा है तो उक्त लोग अपने घर से फरार हो गए हैं l जिस पर उनके द्वारा अब पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है और इस मामले में जांच की मांग की जा रही है lउधर जलालाबाद के डीएसपी ए आर शर्मा का कहना है कि मामला उनके ध्यान में आया है l जिसमें जांच पड़ताल की जा रही है l जांच में जो भी आरोपी पाया गया, उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी l
लुधियाना में बिट्टू के पावरफुल, कांग्रेसी डगमगाए:थाम सकते हैं भाजपा का दामन, वड़िंग की जीत से कई नेताओं का घटा कद
लुधियाना में बिट्टू के पावरफुल, कांग्रेसी डगमगाए:थाम सकते हैं भाजपा का दामन, वड़िंग की जीत से कई नेताओं का घटा कद पंजाब के लुधियाना से पूर्व सांसद रह चुके भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू को हारने के बावजूद राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद अब शहर की कांग्रेस लड़खड़ाती नजर आ रही है। बिट्टू की बढ़ती पावर के बाद अब कई कांग्रेसी भी निगम चुनाव से पहले भाजपा में छलांग लगा सकते हैं। कई कांग्रेसियों के साथ है नजदीकियां बिट्टू कांग्रेस से सांसद रह चुके हैं। इस कारण जिले के कई कांग्रेसी नेताओं के साथ उनकी नजदीकियां भी है। कई कांग्रेसी बिट्टू की तस्वीर फेसबुक पर शेयर कर उन्हें बधाई भी दे रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा बनी है कि आने वाले दिनों में लुधियाना से कई बड़े नेता भाजपा का दामन थामने वाले हैं। वड़िंग से अधिक पड़ी बिट्टू को शहरी वोट इसका कारण यह है कि कुछ सीनियर नेताओं की भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू के साथ काफी नजदीकियां थी। इस कारण उन नेताओं ने लोकसभा चुनाव में प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग का खुलकर साथ भी नहीं दिया। वड़िंग के लिए उन नेताओं ने खुलकर चुनाव प्रचार नहीं किया। बात करें शहरी वोट की तो 50 से अधिक ऐसे वार्ड हैं जहां बिट्टू को अधिक वोट मिले हैं। इससे साफ जाहिर होता है की शहर के कांग्रेसी सीनियर नेताओं ने वड़िंग के लिए कुछ खास जोर नहीं लगाया। साइड लाइन होने का सताने लगा डर कांग्रेस के अब उन्हीं नेताओं को इस बात का डर सताने लगा है कि वड़िंग की जीत के बाद अब उन्हें पार्टी हाईकमान साइड लाइन न कर दें। वहीं अब राजा वड़िंग के सांसद बन जाने के बाद जिन कांग्रेसी नेताओं की शहर में तुती बोलती थी अब उनका कद भी लोगों के बीच कम हो गया है। सूत्र यह भी बताते हैं कि जिन नेताओं ने वड़िंग का लोकसभा चुनाव में साथ नहीं दिया, उन नेताओं के नाम कांग्रेस हाईकमान तक पहुंच गए हैं। वड़िंग की जीत के बावजूद अभी कांग्रेस में गुटबाजी बरकरार है। 6 दिन पहले छलका था आशु का दर्द
पूर्व कैबिनट मंत्री भारत भूषण आशु ने वड़िंग की लोकसभा जीत के बाद करीब 6 दिन पहले फेसबुक पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा-रास्ते भी ज़िंदी हैं, मंजिलें भी ज़िंदी हैं,देखते है कल क्या होता है, हौंसले भी ज़िंदी है। आशु की इस पोस्ट की राजनीतिक गलियारों में कई मतलब निकाले जा रहे हैं। कुछ राजनीतिक माहिर कह रहे हैं कि आशु लोकसभा लुधियाना के प्रबल दावेदार थे। लेकिन मौके पर उनकी टिकट पार्टी हाईकमान ने पूर्व विधायकों की विरोधता के कारण काट दी। अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में बिट्टू के पावरफुल होने पर कितने कांग्रेसी भाजपा का दामन थामते हैं।
निगम ने हलका नॉर्थ में करवाई फॉगिंग
निगम ने हलका नॉर्थ में करवाई फॉगिंग अमृतसर| नगर निगम की तरफ से नार्थ हलका में फॉगिंग करवाई गई। जिसमें मच्छरों से बचाव के लिए रामनगर, बाबा दीप सिंह कालोनी, दशमेश एवेन्यू, प्रीत नगर, नौशहरा खुरद, नौशहरा कलां, दयानंद नगर, कमला देवी एवेन्यू, मुस्तफाबाद, गोकुल विहार, बोहड़ वाला शिवाला, न्यू जवाहर नगर, फ्रेंड्स कालोनी, नेहरू कालोनी, सुक्खे दी हवेली, संधू कालोनी, ग्रीन लैंड, गोपाल नगर, तुंगबाला, ग्रीन फील्ड, नगीना एवेन्यू, हरगोबिंद एवेन्यू, ऋषि विहार, हिंदोस्तानी बस्ती, गुरु हर राय एवेन्यू में फागिंग करवाई गई। नगर निगम मलेरिया विभाग की इंचार्ज डा. रमा ने लोगों से अपील की कि वे अपने आस पास साफ पानी जमा न होने दें।