अमृतसर| गुरुद्वारा बीबी कौलां जी कौलसर साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व को समर्पित कीर्तन दरबार करवाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा दीप सिंह गुरमत ज्ञान संगीत एकेडमी के विद्यार्थियों ने गुरु साहिब से हुकमनामा लेकर की। इसके बाद भाई अमनदीप सिंह, माता विपनप्रीत कौर, भाई वरिंदर सिंह, भाई गुरचरण सिंह आदि ने अपने विचार साझा करते कहा कि पूरे विश्व के धर्मग्रंथों में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी ही एकमात्र ऐसा धर्मग्रंथ है, जिसे गुरुओं ने अपने प्रयासों से संपादित किया है। इस मौके पर भाई अमनदीप सिंह, भाई अमतेश्वर सिंह अादि मौजूद थे। अमृतसर| गुरुद्वारा बीबी कौलां जी कौलसर साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व को समर्पित कीर्तन दरबार करवाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा दीप सिंह गुरमत ज्ञान संगीत एकेडमी के विद्यार्थियों ने गुरु साहिब से हुकमनामा लेकर की। इसके बाद भाई अमनदीप सिंह, माता विपनप्रीत कौर, भाई वरिंदर सिंह, भाई गुरचरण सिंह आदि ने अपने विचार साझा करते कहा कि पूरे विश्व के धर्मग्रंथों में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी ही एकमात्र ऐसा धर्मग्रंथ है, जिसे गुरुओं ने अपने प्रयासों से संपादित किया है। इस मौके पर भाई अमनदीप सिंह, भाई अमतेश्वर सिंह अादि मौजूद थे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
फाजिल्का के होटल में पकड़े स्कूली लड़का-लड़की:AAP महिला नेता ने मौके पर दबोचा, खुद को बताया भाई-बहन, वीडियो आया सामने
फाजिल्का के होटल में पकड़े स्कूली लड़का-लड़की:AAP महिला नेता ने मौके पर दबोचा, खुद को बताया भाई-बहन, वीडियो आया सामने पंजाब में फाजिल्का के गांधी चौक के नजदीक एक होटल से आम आदमी पार्टी महिला विंग की पदाधिकारी आशा शर्मा ने संदिग्ध हालातों में एक स्कूल के लड़का-लड़की को पकड़ा है l जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है l आरोप लगाए जा रहे है कि एक नहीं बल्कि कई लड़के- लड़की स्कूल बंक कर इस होटल में रोजाना आते है l जिसकी जांच की मांग करते हुए कार्रवाई की मांग की जा रही है l मौके पर पहुंची आम आदमी पार्टी महिला विंग की जिला उपाध्यक्ष आशा शर्मा ने बताया कि वह रोजाना सुबह अपने घर के बाहर बैठकर एक्सरसाइज करती है l रोजाना स्कूली बच्चे यूनिफॉर्म में इस होटल में आते हैं l आज भी जब वह बाहर बैठी हुई थी तो एक लड़की, लड़के के साथ आई और होटल के अंदर चले गए l अंदर जाकर जब उक्त लड़के और लड़की को बुलाया तो पहले तो लड़के ने तर्क दिया कि वह उसकी बहन है l माता पिता को बुलाने पर मौके से भागे दोनों एक दूसरे को भाई-बहन बताने लगे तो उनसे माता-पिता से बात करने के लिए कहा गया l लेकिन वह इस बात पर राजी नहीं हुए और मौके से भाग गए l जिनकी पिटाई भी की गई l इसके बाद आप महिला नेता ने इलाके के लोगों को अपनी बच्चियों को संभालने की अपील की है l उन्होंने कहा कि कुछ नौजवान लड़कियों को बहला फुसलाकर होटल में ले जा रहे हैं l जिस पर माता-पिता को भी ध्यान देने की जरूरत है l वहीं उन्होंने कहा कि इस मामले को जहां विधायक के ध्यान में लाया जाएगा, वहीं पुलिस से भी शिकायत की जाएगी l
लुधियाना में किसान की धारदार हथियार से हत्या:पड़ोसी और नौकर ने खेत में मारा, आरोपी खरीदना चाहते थे जमीन
लुधियाना में किसान की धारदार हथियार से हत्या:पड़ोसी और नौकर ने खेत में मारा, आरोपी खरीदना चाहते थे जमीन लुधियाना, पंजाब के रायकोट कस्बे के एक किसान के उसके पड़ोसी और उसके नौकर पर बेरहमी से हत्या करने का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी किसान की जमीन खरीदना चाहते थे, लेकिन किसान उन्हें जमीन नहीं बेचना चाहता था। इसी रंजिश के चलते उन्होंने उसकी हत्या कर दी। किसान का शव खेतों के पास एक मोटर गाड़ी पर मिला। मृतक का नाम कमलजीत सिंह उर्फ बल्लू (52) है। वह रात को खेतों में सिंचाई करने गया था। पुलिस ने देर रात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते, वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। पड़ोसी और नौकर पर आरोप जानकारी के अनुसार, गांव बसराऊ में रहने वाला बल्लू खेतों में सिंचाई करने गया था। उसके खेत के पास ही उसके पड़ोसी हरजीत सिंह सेखों निवासी फुल्लांवाल के भी खेत हैं। हरजीत के नौकर ने बल्लू पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घर नहीं लौटे से परिवार लगा ढूंढना जानकारी देते हुए बल्लू के बेटे जसप्रीत सिंह ने बताया कि उसके पिता कमलजीत सिंह मोटरसाइकिल पर खेत गए थे। रात करीब 10 बजे जब वे घर नहीं लौटे तो वह चाचा के लड़के इंदरजीत सिंह के साथ उन्हें ढूंढने लगा। उसने देखा कि पड़ोसी हरजीत सिंह सेखों निवासी फुल्लांवाल ने अपनी मोटर पर उसके पिता को पकड़ रखा था और उसका नौकर विकास लाल यादव जिनास लाल निवासी ग्राम हरसर जिला मुजफ्फरपुर बिहार दातर से वार कर रहा था। जब उसने पिता को छुड़वाना चाहा तो बदमाश मौके से भाग गए। उसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। जसप्रीत ने कहा कि हरजीत सिंह उनकी जमीन खरीदना चाहता है, लेकिन उन्होंने अपनी जमीन किसी और को दे दी है। इसी रंजिश के चलते हरजीत ने उसके पिता का कत्ल किया है। फिलहाल इस मामले में थाना राएकोट सदर की पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है।
पंजाब में बर्खास्त DSP जगदीश भोला के पिता का निधन:अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जमानत मंजूर, आज भी मामले की सुनवाई
पंजाब में बर्खास्त DSP जगदीश भोला के पिता का निधन:अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जमानत मंजूर, आज भी मामले की सुनवाई पंजाब में करोड़ों रुपये के ड्रग तस्करी मामले में जेल में बंद पंजाब पुलिस के बर्खास्त डीएसपी जगदीश भोला के पिता बलशिंदर सिंह का निधन हो गया है। आज उनका अंतिम संस्कार गिद्दड़बाहा के नजदीकी गांव रायके कलां में किया जाएगा। इसके लिए मोहाली की विशेष सीबीआई अदालत ने भोला को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जमानत दे दी है। वह जेल से सीधे वहां पहुंचेंगे। उनके पिता का देहांत 24 जुलाई को हुआ था। जबकि, उनकी मां का निधन एक महीने पहले 9 तारीख को हो गया था। वहीं, आज ड्रग तस्करी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस की भी सुनवाई है। यह केस भी अंतिम चरण में है। कोर्ट जल्द ही इस केस में अपना फैसला सुनाएगा। ईडी से मेल पर मांगा गया था जवाब जानकारी के अनुसार, जगदीश भोला के पिता का 24 जुलाई को निधन हो गया था। इसके बाद उनके वकीलों की ओर से सीबीआई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। जिसमें कहा गया था कि भोला का अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होना जरूरी है। इसके बाद कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी किया। साथ ही उनसे मेल के जरिए जवाब मांगा गया। वहां से जवाब मिलने के बाद उन्हें जमानत दे दी गई। 6 हजार करोड़ का ड्रग रैकेट यह मामला साल 2013 में सामने आया था। इस मामले के सामने आने से पंजाब की राजनीति और खेल जगत में भूचाल आ गया था। साथ ही राज्य के कई नेताओं पर भी सवाल उठे थे। जांच में पता चला कि यह ड्रग रैकेट छह हजार करोड़ का है। साल 2019 में सीबीआई कोर्ट ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत 25 लोगों को सजा सुनाई थी। करोड़ों की संपत्ति बनाई, कोई टैक्स नहीं दिया जब ईडी ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि इस मामले में शामिल आरोपियों ने करोड़ों रुपये की संपत्ति बनाई है। जबकि इन लोगों ने आयकर भी नहीं भरा था। वहीं, इनकी आय उनकी आय से कहीं ज्यादा है। इससे साफ हो गया कि उक्त लोग किसी अन्य कारोबार में संलिप्त थे। इसके बाद ईडी ने आरोपियों की संपत्ति अटैच कर दी। इसमें मोहाली से लेकर कई जगहों पर आलीशान बंगले, औद्योगिक प्लॉट व अन्य संपत्तियां शामिल थीं।