इस्लामुद्दीन से प्रॉपर्टी के फर्जी दस्तावेज की फोटो कॉपी बरामद

इस्लामुद्दीन से प्रॉपर्टी के फर्जी दस्तावेज की फोटो कॉपी बरामद

भास्कर न्यूज | यमुनानगर प्रोफेसर कॉलोनी के मकान नंबर 356 के मामले में प्रोडक्शन रिमांड पर चल रहे उर्दू अनुवादक इस्लामुद्दीन उर्फ इस्लाम की मंगलवार को तीन दिन की रिमांड पूरी हो गई थी। पुलिस ने और पूछताछ में इसके गिरोह के एक दर्जन अन्य साथियों की डिटेल व प्रॉपर्टी के तैयार किए गए फर्जी कागजात की असल कॉपी बरामद करनी है, क्योंकि आरोपी ने अब तक इन दस्तावेजों की फोटो कॉपी ही बरामद कराई है। कोर्ट ने आरोपी का दो दिन का प्रोडक्शन रिमांड बढ़ा दिया है। प्रोफेसर कॉलोनी वाले मकान मालिक गोपाल कृष्ण द्वारा कोर्ट में याचिका लगाए जाने के बाद पुन: थाना यमुनानगर शहर पुलिस पिछले साल के क्राइम नंबर 781 में एक्टिव हुई थी। पुलिस ने अदालत में पिछले की महीने 22 तारीख को दिल्ली की रहने वाली परमजीत कौर को प्रोडक्शन रिमांड पर लिया था, जिसने पूछताछ में कई खुलासे किए और बताया कि इस्लामुद्दीन के साथ मिलकर दस्तावेज तैयार कराए गए और 50 लाख में गोपाल कृष्ण का मकान बेच दिया गया था। इसका भेद भी तब खुला था जब मकान को खरीदने वाले कब्जा लेने के लिए पहुंचे थे। परमजीत के बाद अब जांच अधिकारी एसएचओ जगदीश चंद्र ने जेल में बंद इस्लामुद्दीन को रविवार को तीन दिन के प्रोडक्शन रिमांड पर लिया, जिससे पूछताछ की। पूछताछ में इस्लामुद्दीन ने इस केस से जुड़े कुछ दस्तावेजों के गोरखपुर में होना बताया तो रविवार रात ही पुलिस टीम इस्लामुद्दीन को लेकर गोरखपुर पहुंच गई। वहां से मंगलवार सुबह तक लौट कर आई है। आरोपी की दो दिन की बढ़वाई गई रिमांड: एसएचओ एसएचओ ने बताया कि इस्लामुद्दीन की निशानदेही पर उक्त मकान के तैयार किए गए फर्जी दस्तावेजों की फोटो कॉपी बरामद हुई है, जबकि असल कॉपी अभी बरामद नहीं हो पाई है। साथ ही पूछताछ में इस्लामुद्दीन ने इस प्रॉपर्टी के फर्जीवाड़े में एक दर्जन साथियों के साथ होने की बात कही है लेकिन अब तक उनका पूरा नाम-पता नहीं बताया है। दो दिन की बढ़वाई गई रिमांड पर इन सब सवालों के जवाब इस्लामुद्दीन से पूछे जाएंगे। भास्कर न्यूज | यमुनानगर प्रोफेसर कॉलोनी के मकान नंबर 356 के मामले में प्रोडक्शन रिमांड पर चल रहे उर्दू अनुवादक इस्लामुद्दीन उर्फ इस्लाम की मंगलवार को तीन दिन की रिमांड पूरी हो गई थी। पुलिस ने और पूछताछ में इसके गिरोह के एक दर्जन अन्य साथियों की डिटेल व प्रॉपर्टी के तैयार किए गए फर्जी कागजात की असल कॉपी बरामद करनी है, क्योंकि आरोपी ने अब तक इन दस्तावेजों की फोटो कॉपी ही बरामद कराई है। कोर्ट ने आरोपी का दो दिन का प्रोडक्शन रिमांड बढ़ा दिया है। प्रोफेसर कॉलोनी वाले मकान मालिक गोपाल कृष्ण द्वारा कोर्ट में याचिका लगाए जाने के बाद पुन: थाना यमुनानगर शहर पुलिस पिछले साल के क्राइम नंबर 781 में एक्टिव हुई थी। पुलिस ने अदालत में पिछले की महीने 22 तारीख को दिल्ली की रहने वाली परमजीत कौर को प्रोडक्शन रिमांड पर लिया था, जिसने पूछताछ में कई खुलासे किए और बताया कि इस्लामुद्दीन के साथ मिलकर दस्तावेज तैयार कराए गए और 50 लाख में गोपाल कृष्ण का मकान बेच दिया गया था। इसका भेद भी तब खुला था जब मकान को खरीदने वाले कब्जा लेने के लिए पहुंचे थे। परमजीत के बाद अब जांच अधिकारी एसएचओ जगदीश चंद्र ने जेल में बंद इस्लामुद्दीन को रविवार को तीन दिन के प्रोडक्शन रिमांड पर लिया, जिससे पूछताछ की। पूछताछ में इस्लामुद्दीन ने इस केस से जुड़े कुछ दस्तावेजों के गोरखपुर में होना बताया तो रविवार रात ही पुलिस टीम इस्लामुद्दीन को लेकर गोरखपुर पहुंच गई। वहां से मंगलवार सुबह तक लौट कर आई है। आरोपी की दो दिन की बढ़वाई गई रिमांड: एसएचओ एसएचओ ने बताया कि इस्लामुद्दीन की निशानदेही पर उक्त मकान के तैयार किए गए फर्जी दस्तावेजों की फोटो कॉपी बरामद हुई है, जबकि असल कॉपी अभी बरामद नहीं हो पाई है। साथ ही पूछताछ में इस्लामुद्दीन ने इस प्रॉपर्टी के फर्जीवाड़े में एक दर्जन साथियों के साथ होने की बात कही है लेकिन अब तक उनका पूरा नाम-पता नहीं बताया है। दो दिन की बढ़वाई गई रिमांड पर इन सब सवालों के जवाब इस्लामुद्दीन से पूछे जाएंगे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर