जालंधर| लायलपुर खालसा स्कूल, बस्ती शेख की इंचार्ज जसविंदर कौर के सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। इस मौके पर आयोजित समारोह में जसविंदर कौर द्वारा िकए गए कार्यों को याद िकया। वे पिछले 20 वर्षों से स्कूल को अपनी सेवाएं दे रहे थे। प्रिंसिपल अर्शदीप कौर ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में बहुत कम अध्यापक ऐसे होते हैं, जिन्हें बच्चों और स्टाफ की ओर से भरपूर प्यार मिलता हो। उनके रिटायर होने पर स्कूल में आई कमी को पूरा नहीं किया जा सकता। विदाई समारोह में परमजीत सिंह कालड़ा, हरजोत कौर, अरशीन कौर, अली मोहल्ला, गुरुद्वारा छठी पातशाही के प्रचार सचिव परमजीत सिंह नैना, गुरुद्वारा चरण कमल कमेटी के उप प्रधान परमिंदर सिंह गग्गू आदि मौजूद रहे। जालंधर| लायलपुर खालसा स्कूल, बस्ती शेख की इंचार्ज जसविंदर कौर के सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। इस मौके पर आयोजित समारोह में जसविंदर कौर द्वारा िकए गए कार्यों को याद िकया। वे पिछले 20 वर्षों से स्कूल को अपनी सेवाएं दे रहे थे। प्रिंसिपल अर्शदीप कौर ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में बहुत कम अध्यापक ऐसे होते हैं, जिन्हें बच्चों और स्टाफ की ओर से भरपूर प्यार मिलता हो। उनके रिटायर होने पर स्कूल में आई कमी को पूरा नहीं किया जा सकता। विदाई समारोह में परमजीत सिंह कालड़ा, हरजोत कौर, अरशीन कौर, अली मोहल्ला, गुरुद्वारा छठी पातशाही के प्रचार सचिव परमजीत सिंह नैना, गुरुद्वारा चरण कमल कमेटी के उप प्रधान परमिंदर सिंह गग्गू आदि मौजूद रहे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
सिटी सर्किल के सेवामुक्त कर्मचारियों ने की बैठक
सिटी सर्किल के सेवामुक्त कर्मचारियों ने की बैठक अमृतसर| पावरकॉम सिटी सर्किल से सेवामुक्त कर्मचारियों ने बैठक की। प्रधान पलविंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान विचार-विमर्श किया। प्रधान पलविंदर ने कहा कि साल 2013 से पहले सेवामुक्त कर्मचारियों को स्केल 2.59 के साथ दिया जाए। जबकि एक जनवरी 2016 से 30 जनवरी 2021 तक का बनता पे स्केल सरकार जल्द दे। सेवामुक्त कर्मचारियों की बीमारी के मेडिकल बिल दो-दो महीने दफ्तरों में पड़े रहते हैं। इस मौके पर इंजी. हरजीत सिंह, इंजी. कुलवंत सिंह, इंजी. जागीर सिंह, कश्मीर सिंह, कुलविंदर सिंह, जगदीश भारद्वाज आदि मौजूद थे।
फतेहगढ़ साहिब पहुंची वाटर वुमेन शिप्रा पाठक:पंजाब में कैंसर पर जताई चिंता, 11 हजार KM की पदयात्रा की, लगाए 25 लाख पौधे
फतेहगढ़ साहिब पहुंची वाटर वुमेन शिप्रा पाठक:पंजाब में कैंसर पर जताई चिंता, 11 हजार KM की पदयात्रा की, लगाए 25 लाख पौधे उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं की रहने वाली वाटर वूमेन शिप्रा पाठक अपनी पदयात्रा के दौरान पंजाब के जिला फतेहगढ़ साहिब पहुंची। शहीदों की इस धरती पर शिप्रा पाठक ने गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक होकर शहीदों को नमन किया। वहीं लोगों को जल, नदियों और जंगलों को बचाने का संदेश दिया। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से उन्हें सम्मानित किया गया। 25 लाख पौधे लगा चुकी शिप्रा शिप्रा ने बताया कि अब तक दर्जनों नदियों के किनारे लगभग 11000 किमी. की पदयात्रा की। इसका मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण का संदेश देना है। वे अब तक लगभग 25 लाख पौधे लगा चुकी हैं। उनका संकल्प एक करोड़ पौधे रोपने का है। उन्होंने नर्मदा, शिप्रा, गोमती, वरुणा, नाद, सरयू एवं यमुना नदी आदि के अलावा अयोध्या से रामेश्वरम तक राम जानकी वन गमन मार्ग की चार हजार किलोमीटर की पदयात्रा का भी दावा किया है। पंजाब को कैंसर से बचाने की जरूरत शिप्रा ने पांच नदियों की धरती पंजाब में लगातार बढ़ रहे कैंसर पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि सबसे पहले पंजाब के पानी को बचाकर इसे शुद्ध रखने की जरूरत है। जब पंजाब के लोग इस प्रति जागरूक होंगे तो कैंसर के मरीज कम होंगे। उन्होंने आम जनजीवन के दौरान पानी का दुरुपयोग रोकने की पुरजोर अपील की। जरूरत के मुताबिक ही पानी का सेवन करने पर जोर दिया। जानें कौन हैं शिप्रा पाठक शिप्रा पाठक भगवा वस्त्र पहनती हैं और नदियों और वनस्पतियों की रक्षा और उसके संवर्धन के संकल्प के साथ अभियानों का नेतृत्व करती हैं। शिप्रा ने इससे पहले मां नर्मदा की 3600 किमी. परिक्रमा, मानसरोवर परिक्रमा, मां शिप्रा परिक्रमा, सरयू पद यात्रा और ब्रज चौरासी कोसी पदयात्रा करते हुए नदियों के संरक्षण की अलख जगा चुकी हैं। शिप्रा कई पुरस्कारों और सम्मानों से सम्मानित की जा चुकी हैं। इसके अलावा वो एक जानी-मानी मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं, जो पूरे देश में युवाओं से जुड़कर उन्हें राष्ट्रहित और प्रकृति से जुड़े मुद्दों को लेकर जागरूक करती हैं।
अमृतसर MP की संसद में सिंधिया- निशिकांत से बहस:औजला ने मानसून सत्र में एयरपोर्ट निजीकरण और एयरलाइंस लूट के विरुद्ध उठाई आवाज
अमृतसर MP की संसद में सिंधिया- निशिकांत से बहस:औजला ने मानसून सत्र में एयरपोर्ट निजीकरण और एयरलाइंस लूट के विरुद्ध उठाई आवाज अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला ने बीते दिन संसद में एयरपोर्ट्स के निजीकरण और एयरलाइंस की ओर से लूट के मुद्दे को सदन में उठाया। इसके बाद उनकी कांग्रेस के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और निशिकांत दूबे से जमकर बहस हुई। गुरजीत सिंह औजला ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा पिछले दस साल से सत्ता में है तो फिर उंगली उठाने की जगह चीजों को ठीक करने पर ध्यान देना चाहिए। सांसद गुरजीत सिंह औजला ने मानसून सत्र के दौरान संसद में एयरलाइंस की ओर से वसूले जा रहे नाजायज टिकटों के रेटों का मुद्दा उठाया। औजला ने कहा कि इस मसले पर 10 अगस्त 2023 को जो स्टैंडिंग कमेटी बनी थी और जो रिपोर्ट आयी थी उसके बाद भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। कोरोना काल में एयरलाइंस ने कई गुना हवाई यात्रा के टिकट के पैसे बढ़ा दिए थे, लेकिन अब हालात सामान्य होने के बावजूद वो बढ़े हुए पैसे वापस कम नहीं किए गए हैं। इंटरनेशनल से अधिक डोमेस्टिक वसूल रही किराया औजला ने कहा कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स की बात करें तो सिंगापुर की टिकट इंटरनेशनल एयरलाइंस 20,000 में होटल के साथ देती है, वहीं टिकट डोमेस्टिक एयरलाइंस 28000 में वन वे दे रही है। पंजाब से बहुत से लोग UAE में जाते हैं लेकिन एयर इंडिया एक्सप्रेस की टिकट अमृतसर से 25 से 35 प्रतिशत मंहगी है, जबकि दिल्ली से वे सस्ती है। अमृतसर दिल्ली से तकरीबन 400 किलोमीटर पड़ता है, लेकिन टिकट मंहगी है। बुकिंग होने के बाद भी सिर्फ मिडल सीट ही नार्मल रेट पर मिलती है, जबकि बाकी सीटों पर फिर मौके पर ही 200 से 2000 रुपए ले लिए जाते हैं जो कि एक आम परिवार के लिए बेहद मुश्किल है। 10 साल से भाजपा, लेकिन बदलाव कहीं नहीं है इस मुद्दे पर औजला ने सांसद निशिकांत दूबे को घेरते हुए कहा कि दस साल से बीजेपी की सरकार है तो इसमें बदलाव क्यों नहीं किया गया। निशिकांत हर भाषण में कांग्रेस से ही शुरुआत करते हैं और कांग्रेस को कोसते हैं, लेकिन उनके पास पूरी पावर है तो फिर इसे क्यों नहीं ठीक किया गया। उन्होंने कहा कि सारा देश तो प्राइवेट कर दिया है, कम से कम अब इसे तो रेगुलेट कर दें। सांसद प्राइवेट बिल का समर्थन करते हैं लेकिन इसे सख्ती से लागू किया जाए।