पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) समेत शहर के दस कॉलेजों में छात्र परिषद चुनाव के लिए पोलिंग शुरू हो गई। इस दौरान 56 हजार से अधिक युवा मतदान करेंगे। इसमें 16 हजार स्टूडेंट्स पीयू कैंपस के हैं। 139 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। वहीं, चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए एक हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स केवल आईकॉर्ड लेकर अंदर जा पाएंगे। आउटसाइडर को यूनिवर्सिटी में जाने की अनुमति नहीं है। अध्यक्ष पद के आठ में टक्कर पीयू में अध्यक्ष पद के लिए आठ उम्मीदवारों में टक्कर है। इसमें भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल के छात्र इकाई में मुकाबला है। इस दौरान प्रेसिडेंट पद के लिए आठ उम्मीदवारों में टक्कर है। इनमें तीन महिला उम्मीदवार है। उम्मीदवारों में CYSS की तरफ से प्रिंस चौधरी, ABVP से अर्पिता मलिक, NSUI राहुल नैन, PSU ललकार सारा, SOI तरुन सिद्ध, मुकुल टीम मुकुल, अल्का ASF, अनुराग दलाल व मनदीप सिंह निर्दलीय उम्मीदवार है। पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) समेत शहर के दस कॉलेजों में छात्र परिषद चुनाव के लिए पोलिंग शुरू हो गई। इस दौरान 56 हजार से अधिक युवा मतदान करेंगे। इसमें 16 हजार स्टूडेंट्स पीयू कैंपस के हैं। 139 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। वहीं, चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए एक हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स केवल आईकॉर्ड लेकर अंदर जा पाएंगे। आउटसाइडर को यूनिवर्सिटी में जाने की अनुमति नहीं है। अध्यक्ष पद के आठ में टक्कर पीयू में अध्यक्ष पद के लिए आठ उम्मीदवारों में टक्कर है। इसमें भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल के छात्र इकाई में मुकाबला है। इस दौरान प्रेसिडेंट पद के लिए आठ उम्मीदवारों में टक्कर है। इनमें तीन महिला उम्मीदवार है। उम्मीदवारों में CYSS की तरफ से प्रिंस चौधरी, ABVP से अर्पिता मलिक, NSUI राहुल नैन, PSU ललकार सारा, SOI तरुन सिद्ध, मुकुल टीम मुकुल, अल्का ASF, अनुराग दलाल व मनदीप सिंह निर्दलीय उम्मीदवार है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में फंदा लगने से बच्ची की मौत:तीज के त्यौहार पर लगाया था झूला,गले में दुपट्टा फंसने से हुआ हादसा,आज होगा पोस्टमार्टम
लुधियाना में फंदा लगने से बच्ची की मौत:तीज के त्यौहार पर लगाया था झूला,गले में दुपट्टा फंसने से हुआ हादसा,आज होगा पोस्टमार्टम पंजाब के लुधियाना में 11 वर्षीय बच्ची की फंदा लगने से मौत हो गई। तीज के त्योहार मौके घर पर झूला लगाया हुआ था। झूला झुलते समय उसका दुपट्टा गले में फंस गया। दम घुटने से बच्ची की मौत हो गई। बच्ची का आज पोस्टमॉर्टम करवा शव परिवार के सुपुर्द किया जा रहा है। मरने वाली बच्ची का नाम मीनाक्षी है। चौथी कक्षा की है छात्रा,हादसे के समय परिवार गया था मार्केट मीनाक्षी गुरु नानक खालसा गर्ल सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्रा है। वह चौथी कक्षा में पढ़ती थी। हादसे के समय मीनाक्षी की छोटी बहन और भाई ही घर पर थे। जानकारी देते हुए मीनाक्षी के पिता लखनलाल ने कहा कि वह उत्तराखंड के रहने वाले है। लुधियाना में वह माडल टाउन इलाके में रहते है। लखनलाल ने कहा कि वह पत्नी के साथ मार्केट बच्चों के लिए तीज का सामान लेने गए थे। जब वह घर वापस लौटे तो बच्ची जमीन पर पड़ी हुई थी। उन्होंने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने मृतक घेषित कर दिया। मृतका तीन भाई-बहनों में से थी सबसे बड़ी जांच अधिकारी सीनियर कांस्टेबल गुरमुख सिंह ने कहा कि बच्ची मीनाक्षी के पिता लखन लाल एक ढाबा में तंदूर पर काम करते है। वह तीन भाई-बहनों में से सबसे बड़ी थी। माडल टाउन में परिवार किराए के मकान में रहता है। परिवार ने पुलिस को बताया कि उन्होंने छत में लगे कुंडे में झूला डाला हुआ था। झूला झुलते समय दुपट्टा अचानक उसके गले में फंस गया और उसके सांस घुट गई। परिवार मुताबिक जब वह मौके पर पहुंचे तो बच्ची का गला फंदे में फंसा हुआ था। गुरमुख सिंह मुताबिक सीसीटीवी कैमरे भी चैक किए गए है। आज बच्ची का पोस्टमॉर्टम करवा शव का अंतिम संस्कार करवाया जाएगा।
पंजाब CM मान आज संगरूर दौरे पर:घग्गर के निकटवर्ती क्षेत्रों का लेंगे जायजा, शहीदों के परिवारों को 1-1 करोड़ के चैक सौंपेंगे
पंजाब CM मान आज संगरूर दौरे पर:घग्गर के निकटवर्ती क्षेत्रों का लेंगे जायजा, शहीदों के परिवारों को 1-1 करोड़ के चैक सौंपेंगे पंजाब के सीएम भगवंत मान आज संगरूर का दौरा करेंगे। जहां वे घग्गर के नजदीक के इलाकों का दौरा करेंगे। वे पिछले दिनों शहीद हुए तीन जवानों के परिवारों से भी मिलेंगे। उन्हें एक करोड़ रुपए के चेक भी सौंपेंगे। सीएम दोपहर में संगरूर के लिए रवाना होंगे। सीएम आज संगरूर में घग्गर नदी के किनारे वाले इलाके का दौरा करेंगे। वे यहां बारिश से निपटने के इंतजामों का जायजा लेंगे। क्योंकि पिछले साल घग्गर के कारण पटियाला और संगरूर जिलों में काफी नुकसान हुआ था। ऐसे में इस बार सभी इंतजाम समय रहते पूरे करने की तैयारी चल रही है। इसके साथ ही वे मकोरड़ साहिब में लोगों से मिलेंगे। शहीदों के परिवारों से मिलेंगे इसके अलावा सीएम पिछले दिनों शहीद हुए तरलोचन सिंह, सुरिंदर सिंह और हरसिमरन सिंह के परिवारों से भी मिलेंगे। इसके बाद वे शहीदों के परिवारों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देंगे। याद कीजिए, लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद सीएम ने फैसला किया था कि वह हर हफ्ते पंजाब आएंगे और लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याएं जानेंगे।
लुधियाना में हिंदू नेता अमित अरोड़ा से पूछताछ:गुजरात पुलिस का खुलासा- अबू बकर के जरिए हिंदू नेताओं की हत्या की प्लानिंग,1 करोड़ में सौदा
लुधियाना में हिंदू नेता अमित अरोड़ा से पूछताछ:गुजरात पुलिस का खुलासा- अबू बकर के जरिए हिंदू नेताओं की हत्या की प्लानिंग,1 करोड़ में सौदा पंजाब के लुधियाना में देर रात गुजरात पुलिस हिंदू नेता अमित अरोड़ा के घर पहुंची। गुजरात पुलिस के साथ थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस भी थी। पुलिस ने देर रात अमित अरोड़ा से 2 घंटे तक पूछताछ की। पुलिस ने अमित के फोन से वह नंबर भी बरामद कर लिया है जिससे उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। पुलिस के खुलासे में पता चला है कि अबू बकर ने 1 करोड़ रुपये में हिंदू नेताओं की हत्या की सुपारी ली थी। रात 9:30 बजे के बाद गुजरात पुलिस वापस लौट गई। गुजरात पुलिस ने 2 महीने पहले अबू बकर नाम के शख्स को पकड़ा था। सूरत क्राइम ब्रांच की पूछताछ में उसने खुलासा किया था कि उसे अमित अरोड़ा समेत कई हिंदू नेताओं को निशाना बनाना था। पुलिस ने बदमाश से वह मोबाइल भी बरामद कर लिया है जिससे वह अमित अरोड़ा को कॉल करता था। पढ़ें पूरा मामला 2 महीने पहले गुजरात की सूरत क्राइम ब्रांच ने भाजपा और हिंदू नेताओं की हत्या की साजिश रचने के आरोप में सूरत से मौलवी मोहम्मद सोहेल उर्फ अबू-बकर तिमोल को गिरफ्तार किया था। आरोपी के निशाने पर भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा, तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा सिंह, हिंदू सनातन संघ के अध्यक्ष उपदेश राणा और सुदर्शन टीवी के मुख्य संपादक सुरेश चव्हाणके थे। सूरत पुलिस के मुताबिक 27 वर्षीय मौलवी मोहम्मद सोहेल एक मदरसे का शिक्षक भी है। वह पिछले दो साल से व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तान के डोंगर और नेपाल की शहनाज से संपर्क में था। व्हाट्सएप चैट में वे भारत में पैगंबर के अपमान में दखल देने और ऐसे लोगों को सीधा करने की बात कर रहा है। चैट में उपदेश राणा की हत्या के लिए एक करोड़ रुपये की सुपारी की भी चर्चा है। सूरत क्राइम ब्रांच के मुताबिक उन्हें मोहम्मद सोहेल की देश विरोधी गतिविधियों के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। टीम लगातार इस पर नजर रख रही थी। उसे सूरत के चौक बाजार इलाके से हिरासत में लिया गया और उसके मोबाइल फोन की जांच की गई। 1 करोड़ रुपए के ठेके पर हुआ था सौदा सूरत पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि आरोपी पाकिस्तान और नेपाल के लोगों के साथ मिलकर हिंदू संगठन के नेता की हत्या के लिए 1 करोड़ रुपए का ठेका देने और पाकिस्तान से हथियार खरीदने की साजिश रच रहा था। आरोपी को पाकिस्तान और नेपाल के उसके आकाओं ने लाओस में सिम कार्ड भी मुहैया कराया था। पाकिस्तान समेत 5 देशों से संपर्क में था गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान, वियतनाम, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, लाओस जैसे कई देशों के कोड वाले वॉट्सऐप नंबरों के संपर्क में था। आरोपी सोशल मीडिया का इस्तेमाल सांप्रदायिक नफरत फैलाने, भारत के राष्ट्रीय ध्वज की तस्वीरें अपलोड करने और हिंदू धर्म के बारे में पोस्ट या वीडियो में अश्लील टिप्पणियां करने के लिए करता था। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी पर आईपीसी की धारा 153 (ए) (धर्म, जाति पर अश्लील अपमान या हमला करने में शामिल), 467, 468 और 471 (दस्तावेजों या इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड की जालसाजी से संबंधित) और आपराधिक साजिश के लिए धारा 120 बी के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।