हरियाणा के विभिन्न संगठनों के नेताओं ने गुरुवार को दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी आरक्षण वर्गीकरण को लेकर दिए गए फैसले के तहत आरक्षित बची हुई सीटें सामान्य वर्ग में नहीं जाएंगी। केंद्र व हरियाणा सरकार ने दलितों के इस संशय को दूर कर दिया है कि आरक्षित सीटों पर एससी वर्ग की ही भर्तियां होंगी, बीच हुई सीटें बैकलॉग में जाएंगी, एससी सीटों पर सामान्य वर्ग के हिस्से में नहीं दिया जाएगा। आरक्षण को लेकर पिछले काफी दिनों से फैलाए जा रहे भ्रम पर दलित वर्ग का संशय दूर होते ही, भ्रम फैलाने वाले विपक्ष को जवाब देने के लिए एससी समाज ने चंडीगढ़ में एकता की हुंकार भरी। चंडीगढ़ में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदेशभर से दलित संगठनों, सभाओं व समाज के प्रबुद्ध लोगों ने आरोप लगाया कि विपक्ष की ओर से भ्रम फैलाया जा रहा था कि एससी वर्ग की आरक्षित सीटों पर सामान्य वर्ग की भर्तियां होगी, जिससे दलित वर्ग को नुकसान पहुंचेगा। क्रीमीलेयर लागू करने का छोड़ा शिगुफा भाजपा नेता सुदेश कटारिया ने कहा कि क्रीमिलेयर लागू करने का शगूफा भी विपक्ष ओर से छोड़ा गया है, जिससे दलित समाज भ्रमित हो गया। मगर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल के साथ हरियाणा सरकार ने स्पष्ट किया कि एससी आरक्षण वर्गीकरण के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं होगी। आरक्षित सीटों पर एससी वर्ग के ही भर्ती होगी, यदि सीटें बच जाती हैं तो उन पर सामान्य वर्ग नहीं, बल्कि बैकलॉग में भेजा जाएगा, ताकि बैकलॉग के हिसाब से उन्हें भरा जाए। ब्लाक लेवल पर गठित की कमेटियां भाजपा नेता सुदेश कटारिया ने कहा कि विपक्ष की ओर से फैलाये जा रहे भ्रम का जवाब देने के लिए जिला व ब्लाक स्तर पर टीमें गठित की गई हैं, जोकि फील्ड में उतरकर न केवल विपक्ष के भ्रम का जवाब देगा, बल्कि भाजपा की हैट्रिक लगाने में भी सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा स्पष्ट किया गया है कि एससी आरक्षण् वर्गीकरण के तहत कोई योग्य उम्मीदवार वंचित अनुसूचित जाति से नहीं मिलता है तो उस स्थिति में अन्य अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों में से उस पद के लिए चयन किया जाएगा। एससी वर्ग को 20 प्रतिशत आरक्षण पहले की तरह मिलता रहेगा। आरक्षित बची हुई सीटें किसी भी सूरत में सामान्य वर्ग में नहीं जाएंगी। मनोहर ने पदोन्नति में दिया आरक्षण भाजपा नेता सुदेश कटारिया ने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने दलितों का उत्थान किया। 1966 से लेकर 2014 तक कितनी सरकारें बनी, सभी ने दलितों को वोटबैंक के तौर पर इस्तेमाल किया और पूर्व की कांग्रेस सरकार में दलितों ने सबसे ज्यादा अत्याचार सहे। गोहाना-मिर्चपुर कांड का भी आया जिक्र गोहाना व मिर्चपुर कांड को दलित अभी तक भूले नहीं हैं, मगर जब 2014 में मनोहर लाल ने प्रदेश की कमान संभाली तो उन्होंने दलित वर्ग की सबसे बड़ी मांग पदोन्नति में आरक्षण को लागू किया। इसके साथ ही उन्होंने एससी कमीशमन व सफाई आयोग का गठन किया। सबसे बड़ा काम उन्होंने मेरिट के आधार पर नौकरियां देने का किया, जिसमें दलित वर्ग का पढ़ा लिखा होनहार युवा क्लर्क से लेकर एचसीएस भर्ती हुआ। ये लोग रहे मौजूद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रविदास सभा प्रधान पलवल जोगेंद्र सिंह, जिला प्रमुख महेंद्रगढ़ डॉ. राकेश कुमार, अंबेडकर सभा पानीपत प्रधान राकेश कुमार, अंबेडकर सभा तावड़ू से कुलदीप सरपंच, एससी एसोसिएशन बिलासपुर प्रधान कर्मचंद सरपंच, रविदास सभा हिसार सरवर भानखुड़, अंबेडकर सभा अंबाला जसविंद्र, रविदास सभा करनाल पवन कुमार, अंबेडकर सभा रेवाड़ी प्रधान दारा सिंह दौलतपुरिया, गरमित, राजेश सरपंच, रेणू बाला, अनिल कुमार, कुलदीप सिंह, बलदेव सिंगवाल, राजकुमार रंगा, जगबीर, संजय कटारिया, बलजोर सिंह, कुलदीप कुरुक्षेत्र, अनुज, सुरजीत मैडल फतेहाबाद व पंकज कुमार प्रमुख से मौजूद रहे। हरियाणा के विभिन्न संगठनों के नेताओं ने गुरुवार को दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी आरक्षण वर्गीकरण को लेकर दिए गए फैसले के तहत आरक्षित बची हुई सीटें सामान्य वर्ग में नहीं जाएंगी। केंद्र व हरियाणा सरकार ने दलितों के इस संशय को दूर कर दिया है कि आरक्षित सीटों पर एससी वर्ग की ही भर्तियां होंगी, बीच हुई सीटें बैकलॉग में जाएंगी, एससी सीटों पर सामान्य वर्ग के हिस्से में नहीं दिया जाएगा। आरक्षण को लेकर पिछले काफी दिनों से फैलाए जा रहे भ्रम पर दलित वर्ग का संशय दूर होते ही, भ्रम फैलाने वाले विपक्ष को जवाब देने के लिए एससी समाज ने चंडीगढ़ में एकता की हुंकार भरी। चंडीगढ़ में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदेशभर से दलित संगठनों, सभाओं व समाज के प्रबुद्ध लोगों ने आरोप लगाया कि विपक्ष की ओर से भ्रम फैलाया जा रहा था कि एससी वर्ग की आरक्षित सीटों पर सामान्य वर्ग की भर्तियां होगी, जिससे दलित वर्ग को नुकसान पहुंचेगा। क्रीमीलेयर लागू करने का छोड़ा शिगुफा भाजपा नेता सुदेश कटारिया ने कहा कि क्रीमिलेयर लागू करने का शगूफा भी विपक्ष ओर से छोड़ा गया है, जिससे दलित समाज भ्रमित हो गया। मगर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल के साथ हरियाणा सरकार ने स्पष्ट किया कि एससी आरक्षण वर्गीकरण के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं होगी। आरक्षित सीटों पर एससी वर्ग के ही भर्ती होगी, यदि सीटें बच जाती हैं तो उन पर सामान्य वर्ग नहीं, बल्कि बैकलॉग में भेजा जाएगा, ताकि बैकलॉग के हिसाब से उन्हें भरा जाए। ब्लाक लेवल पर गठित की कमेटियां भाजपा नेता सुदेश कटारिया ने कहा कि विपक्ष की ओर से फैलाये जा रहे भ्रम का जवाब देने के लिए जिला व ब्लाक स्तर पर टीमें गठित की गई हैं, जोकि फील्ड में उतरकर न केवल विपक्ष के भ्रम का जवाब देगा, बल्कि भाजपा की हैट्रिक लगाने में भी सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा स्पष्ट किया गया है कि एससी आरक्षण् वर्गीकरण के तहत कोई योग्य उम्मीदवार वंचित अनुसूचित जाति से नहीं मिलता है तो उस स्थिति में अन्य अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों में से उस पद के लिए चयन किया जाएगा। एससी वर्ग को 20 प्रतिशत आरक्षण पहले की तरह मिलता रहेगा। आरक्षित बची हुई सीटें किसी भी सूरत में सामान्य वर्ग में नहीं जाएंगी। मनोहर ने पदोन्नति में दिया आरक्षण भाजपा नेता सुदेश कटारिया ने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने दलितों का उत्थान किया। 1966 से लेकर 2014 तक कितनी सरकारें बनी, सभी ने दलितों को वोटबैंक के तौर पर इस्तेमाल किया और पूर्व की कांग्रेस सरकार में दलितों ने सबसे ज्यादा अत्याचार सहे। गोहाना-मिर्चपुर कांड का भी आया जिक्र गोहाना व मिर्चपुर कांड को दलित अभी तक भूले नहीं हैं, मगर जब 2014 में मनोहर लाल ने प्रदेश की कमान संभाली तो उन्होंने दलित वर्ग की सबसे बड़ी मांग पदोन्नति में आरक्षण को लागू किया। इसके साथ ही उन्होंने एससी कमीशमन व सफाई आयोग का गठन किया। सबसे बड़ा काम उन्होंने मेरिट के आधार पर नौकरियां देने का किया, जिसमें दलित वर्ग का पढ़ा लिखा होनहार युवा क्लर्क से लेकर एचसीएस भर्ती हुआ। ये लोग रहे मौजूद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रविदास सभा प्रधान पलवल जोगेंद्र सिंह, जिला प्रमुख महेंद्रगढ़ डॉ. राकेश कुमार, अंबेडकर सभा पानीपत प्रधान राकेश कुमार, अंबेडकर सभा तावड़ू से कुलदीप सरपंच, एससी एसोसिएशन बिलासपुर प्रधान कर्मचंद सरपंच, रविदास सभा हिसार सरवर भानखुड़, अंबेडकर सभा अंबाला जसविंद्र, रविदास सभा करनाल पवन कुमार, अंबेडकर सभा रेवाड़ी प्रधान दारा सिंह दौलतपुरिया, गरमित, राजेश सरपंच, रेणू बाला, अनिल कुमार, कुलदीप सिंह, बलदेव सिंगवाल, राजकुमार रंगा, जगबीर, संजय कटारिया, बलजोर सिंह, कुलदीप कुरुक्षेत्र, अनुज, सुरजीत मैडल फतेहाबाद व पंकज कुमार प्रमुख से मौजूद रहे। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा BJP के 5 उम्मीदवारों का विरोध, काले झंडे दिखाए:कैंडिडेट समर्थकों-लोगों में धक्कामुक्की, ग्रामीण बोले- 10 साल में क्या किया जो वोट दें
हरियाणा BJP के 5 उम्मीदवारों का विरोध, काले झंडे दिखाए:कैंडिडेट समर्थकों-लोगों में धक्कामुक्की, ग्रामीण बोले- 10 साल में क्या किया जो वोट दें हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा प्रत्याशियों का विरोध जारी है। गुरुवार को प्रचार करने गए 5 प्रत्याशियों और 1 नेता को विरोध झेलना पड़ा। इसमें जींद की नरवाना सीट से प्रत्याशी कृष्ण बेदी, महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी से अभय सिंह यादव, फतेहाबाद के रतिया से सुनीता दुग्गला व टोहाना से देवेंद्र बबली, झज्जर से कप्तान बिरधाना और रेवाड़ी के अटेली से पूर्व विधायक सीता राम यादव शामिल हैं। इस दौरान प्रत्याशियों को काले झंडे दिखाए गए। नरवाना में तो प्रत्याशी के समर्थकों और लोगों के बीच धक्कामुक्की भी हुई। लोगों ने प्रत्याशियों से सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि विकास करवाया नहीं, वोट मांगने कैसे आ गए। अब विस्तार से नेताओं के विरोध के बारे में पढ़िए… 1. कृष्ण बेदी के कार्यक्रम में बवाल
नरवाना से उम्मीदवार कृष्ण बेदी गुरुवार को चुनाव प्रचार के लिए गांव कर्मगढ़ गए थे। इस दौरान यहां मौजूद लोगों ने उनसे सवाल किए ओर जवाब मांगा। लोगों ने भाजपा प्रत्याशी से कहा कि किसान आंदोलन में उनके समर्थन में उन्होंने कोई बात क्यों नहीं की। पार्टी से इस्तीफा क्यों नहीं दिया। आप 10 साल से सरकार में थे। किसान आंदोलन के दौरान किसानों को लाठियां मारने का कार्य किया। इसी बीच वहां पार्टी कार्यकर्ताओं और गांव के लोगों के बीच धक्कामुक्की हो गई। इस दौरान कृष्ण बेदी को गांव के लोगों द्वारा काले झंडे भी दिखाए गए। गौरतलब है कि इससे पहले भिखेवाला गांव में भी भाजपा प्रत्याशी कृष्ण बेदी का विरोध हुआ था। 2. युवक ने अभय सिंह यादव से पूछे सवाल
नांगल चौधरी विधानसभा से प्रत्याशी अभय सिंह यादव का अहीर बाहुल्य कोरियावास गांव में विरोध हुआ। यहां कुछ युवाओं ने उनसे सवाल पूछे। युवक प्रदीप ने कहा कि आपने किया क्या है, फिर वोट क्यों दें। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर तथा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भर्तियों को रोक कर बैठ गए। जिसके कारण युवा परेशान हैं। युवक ने कहा कि आज से 10 साल पहले भी जिला महेंद्रगढ़ के वही हालत थे तथा आज भी वही हालत हैं । 10 साल में जिला महेंद्रगढ़ की सूरत नहीं बदली। युवक ने करीब 3 मिनट तक सवाल जवाब किए। 3 मिनट बाद विधायक अभय सिंह अपनी सीट से उठे और जवाब देने के लिए युवक से माइक लेना चाहा, लेकिन युवक ने माइक नहीं दिया। इसके बाद कई ग्रामीण उठे। उन्होंने युवक से माइक छीन लिया। इसके बाद युवक को सभा से बाहर कर दिया। 3. रतिया में सुनीता दुग्गल का विरोध, किसानों ने की नारेबाजी
फतेहाबाद के रतिया से भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा। सुनीता दुग्गल गांव भूथन कलां पहुंची थी। किसान नेता छैलू राम ढाका व अन्य किसान पहले से ही उनका विरोध करने के लिए गांव में तैयार बैठे थे। जैसे ही सुनीता दुग्गल गांव के चौक में सभा को संबोधित करने लगी तो किसान इकट्ठे होकर सभा में पहुंच गए। उन्होंने दुग्गल से गांव के किसानों से संबंधित समस्याओं को उठाना शुरू कर दिया। इसके बाद नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने मामले को शांत करवाया। 4. बबली की जनसभा में किसानों का हंगामा
टोहाना विधानसभा के गांव चंद्रावल में भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली की जनसभा में किसानों ने जमकर हंगामा किया। किसानों ने गांव की समस्याओं और पुरानी मांगों को लेकर वहां हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा होते देख देवेंद्र बबली ने किसानों को माइक भिजवाया तो उन्होंने खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी। जिसके बाद सभा को वहीं बंद कर बबली आगे रवाना हो गए। 5. अटेली में पूर्व विधायक सीता राम को ग्रामीणों ने घेरा
अटेली विधानसभा में पड़ने वाले गांव स्याणा में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की बेटी एवं भाजपा प्रत्याशी आरती राव का कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में अटेली के पूर्व विधायक सीता राम भी गए थे। सीता राम को ग्रामीणों ने घेर लिया और उनसे सवाल करने लगे। ग्रामीणों ने कहा कि आज आप वोट कैसे मांगने आ गए। 5 साल तक आप कहां थे और गांव में आपने कितने विकास कार्य करवाए हैं।
सोनीपत में बेटी के प्रेमी ने की सास की हत्या:सिर काट कर थैले में प्रेमिका के घर पहुंचाया; पत्नी ने की थी दूसरी शादी
सोनीपत में बेटी के प्रेमी ने की सास की हत्या:सिर काट कर थैले में प्रेमिका के घर पहुंचाया; पत्नी ने की थी दूसरी शादी हरियाणा के सोनीपत में हत्या के बाद गायब महिला का सिर उसकी लड़की के पूर्व प्रेमी/ पति के थैले से बरामद हो गया है। महिला का सिर कटा शव 13 सितंबर को सुबह ऑटो मार्केट के पास झाड़ियों में मिला था। महिला की हत्या के बाद पूर्व दामाद उसके सिर को थैले में डालकर ले गया था। महिला के शव का आज रविवार को सोनीपत के नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। सोनीपत में महिला की हत्या के बाद उसके सिर को तलाश करने के लिए पुलिस ने शनिवार को आसपास के 3 किलोमीटर क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया था। आरंभ में माना जा रहा था कि शायद सिर को काट कर आसपास ही फेंका गया होगा या फिर कोई कुत्ता आदि उठा ले गया होगा। अब महिला का सिर उसके पूर्व दामाद के क्वार्टर पर थैले में रखा मिला। जानकारी अनुसार मृतक महिला की बेटी ने घर से भाग कर नानूराम उर्फ लालू मुखिया से प्रेम विवाह किया था। बाद में उसकी बेटी ने लालू मुखिया को भी छोड़ दिया और भाग कर सुधीर के साथ शादी कर ली। लालू मुखिया अब लड़की की मां व परिवार पर दबाव डाल रहा था कि उसकी पत्नी को वापस लाएं। इसी रंजिश में महिला की हत्या की बात सामने आयी थी। महिला के पति ने अपने पहले दामाद पर हत्या का शक जताया था। जानकारी मिली है कि शनिवार को नानूराम उर्फ लालू मुखिया ने अपनी पत्नी के दूसरे पति सुधीर को फोन किया कि उसके पास एक बैग है, जिसमें उसकी पत्नी के कपड़े हैं। वो कमरे से उठा ले जाएं। इसके बाद सुधीर शाम को दावत राइस मिल के पास से थैला ले गया। थैले को चैक किया गया तो उसमें महिला का कटा हुआ सिर था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सिर को कब्जे में लिया और सुधीर व अन्य से पूछताछ की। ये था पूरा मामला सोनीपत के एक निजी अस्पताल मे काम करने वाली महिला चवन्नी देवी (45) की बड़ी निर्ममता के साथ हत्या कर दी गई थी। उसका सिर कटा शव शुक्रवार सुबह ऑटो मार्केट के पास झाड़ियों में पड़ा मिला था। हत्यारा महिला की हत्या के बाद उसका सिर काट कर अपने साथ ले गया था। महिला की बड़ी ही बेरहमी के साथ हत्या की गई थी। उसके सिर के साथ उंगलियां भी काटी गई थी। पूरे शरीर पर चोट के निशान थे। महिला की हत्या से संबंधित इस खबर को पढ़ें… हरियाणा में महिला की सिर कटी लाश मिली:रेप कर हत्या का शक; पति बोला-बेटी ने लव मैरिज की थी, दामाद ने कत्ल किया हरियाणा के सोनीपत में एक महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार को महिला की सिर कटी लाश झाड़ियों में पड़ी मिली। वहां सिर्फ धड़ थी, सिर लापता था। सूचना मिलते ही सेक्टर 27 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। प्रारंभिक जांच में महिला के साथ रेप कर हत्या की आशंका जताई जा रही है। महिला की लाश जिन झाड़ियों में मिली, वह ऑटो मार्केट की खाली पड़ी जमीन पर हैं…पूरी न्यूज यहां पढें
रोहतक SP ने धोखाधड़ी को लेकर चेताया:न्यूड वीडियो कॉल के जरिए ब्लैकमेलिंग का जिक्र, कहा- सोशल मीडिया पर दोस्ती से रहें सतर्क
रोहतक SP ने धोखाधड़ी को लेकर चेताया:न्यूड वीडियो कॉल के जरिए ब्लैकमेलिंग का जिक्र, कहा- सोशल मीडिया पर दोस्ती से रहें सतर्क रोहतक एसपी (पुलिस अधीक्षक) नरेंद्र बिजारनिया ने जानकारी दी कि साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने का नया तरीका खोज निकाला है। साइबर अपराधी लड़कियों के नाम पर व्हाट्सएप और फेसबुक पर दोस्ती करते हैं और चैट के जरिए वीडियो कॉल करते हैं और न्यूड वीडियो कॉल रिकॉर्ड करते हैं। जिसके बाद वे पीड़ित को झांसा देते हैं और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग करते हैं। ऐसे साइबर अपराधियों से सावधान रहें। एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने बताया कि सोशल मीडिया पर न्यूड वीडियो कॉल कर ब्लैकमेल करने वाली खूबसूरत लड़कियों की हकीकत कुछ और ही है। दरअसल, जिन खूबसूरत लड़कियों के नाम पर फेसबुक पर वीडियो कॉल कर न्यूड फिल्म बनाकर ब्लैकमेल किया जाता है। असलियत में वो सब फर्जी ड्रामा होता है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, किसी भी (ऑनलाइन डेटिंग ऐप) या व्हाट्सएप पर अपनी प्रोफाइल में खूबसूरत फोटो डालने वाली खूबसूरत लड़कियां असल में लड़के होते हैं। खूबसूरत लड़कियों की फोटो से बनाते हैं फर्जी प्रोफाइल
उन्होंने बताया कि इस प्रकार का गैंग अलग-अलग लड़कियों की खूबसूरत फोटो के जरिए अलग-अलग नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर युवकों से पहले डेटिंग ऐप या सोशल मीडिया पर दोस्ती करते हैं। इसके बाद रात में फेसबुक मैसेंजर या व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल कर न्यूड वीडियो बना लेते हैं। ये साइबर क्रिमिनल वीडियो कॉलिंग के दौरान मोबाइल फोन पर स्क्रीन रिकॉर्ड ऑन कर रिकॉर्डिंग कर लेते हैं। इसके बाद बैकग्राउंड में पहले से बनाई लड़की के न्यूड होने की वीडियो प्ले कर देते हैं और फिर बाद में इसी वीडियो को फेसबुक फ्रेंडस और रिश्तेदारों को भेजने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हैं। ऐसे करें बचाव
1. सोशल मीडिया अकाउंट के प्रोफाइल को हमेशा लॉक रखें तथा अपने फेसबुक प्रोफाइल पर प्राइवेसी सेटिंग रखें।
2. अंजान नंबर से वीडियो कॉल को रिसीव ना करें। अगर कॉल रिसीव कर ली गई है तो मोबाइल का कैमरा फ्रंट की वजह रियल मोड़ पर कर दे या हमेशा फेस को दूर रखें।
3. अगर आपकी वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दी गई है तो उसे रिपोर्ट कर दें, ऐसा करने पर यूट्यूब उस वीडियो को यूट्यूब से हटा देगी।
4. किसी भी अजनबी को अपने प्रोफाइल के बारे में पूरी जानकारी ना दें। अपनी पहचान या कोई एड्रेस भी ना दें। ना अपना पर्सनल मोबाइल नंबर शेयर करें।
5. अगर इस प्रकार का फ्रॉड हो जाए तो बेझिझक साइबर क्राइम थाना या नजदीकी पुलिस थाना में स्थापित साइबर डेस्क व नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर शिकायत दें। इसके अलावा राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर या डायल 112 पर अपनी शिकायत रजिस्टर करा सकते हैं।