‘सपा माफिया पैदा करने की फैक्ट्री…’ एनकाउंटर मामले पर योगी के मंत्री का अखिलेश यादव पर पलटवार

‘सपा माफिया पैदा करने की फैक्ट्री…’ एनकाउंटर मामले पर योगी के मंत्री का अखिलेश यादव पर पलटवार

<p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> सुल्तानपुर की डकैती में शामिल अपराधियों के एनकाउंटर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा किए गए सवाल पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने पलटवार किया है. मंत्री नन्दी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव से सवाल किया है कि आखिर हर माफिया और हर अपराधी के अन्त पर आपको ही क्यों तकलीफ होती है? समाजवादी पार्टी माफिया पैदा करने की फैक्ट्री है और अपराध से सपा का साथ चोली-दामन का है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सोशल मीडिया एक्स पर किए गए पोस्ट में मंत्री नन्दी ने लिखा है कि अखिलेश जी पूरा प्रदेश जानता है कि आपकी सरकार में जाति और मजहब देखकर नौकरियां दी जाति थी. जाति और मजहब देखकर थाने से अपराधी छुड़वाये जाते थे, जाति और मजहब देखकर एफआईआर होती थी. दूसरी तरफ हमारी सरकार सुशासन, सेवा और सुरक्षा के लिये प्रतिबद्ध है. कानून व्यवस्था और वर्दी के इकबाल को चुनौती देने वाले आपराधिक व असामाजिक तत्वों को उन्हीं की भाषा में माकूल जवाब मिलता आया है और आगे भी मिलता रहेगा.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>अखिलेश जी पूरा प्रदेश जानता है कि आपकी सरकार में जाति और मजहब देखकर नौकरियाँ दी जाति थी, जाति और मजहब देखकर थाने से अपराधी छुड़वाये जाते थे, जाति और मजहब देखकर एफआईआर होती थी!<br /><br />हमारी सरकार सुशासन, सेवा और सुरक्षा के लिये प्रतिबद्ध है! कानून व्यवस्था और वर्दी के इक़बाल को चुनौती&hellip; <a href=”https://t.co/b0k9th3fWP”>https://t.co/b0k9th3fWP</a></p>
&mdash; Nand Gopal Gupta ‘Nandi’ (@NandiGuptaBJP) <a href=”https://twitter.com/NandiGuptaBJP/status/1832735197747462429?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 8, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>जनता देख रही है कि किसे उनके जान-माल की चिंता है और किसे अपराधियों की जान की चिंता खाये जा रही है. आखिर हर माफिया और हर अपराधी के अंत पर आपको ही क्यों तकलीफ होती है, क्योंकि समाजवादी पार्टी माफिया पैदा करने की फैक्ट्री है और अपराध से सपा का साथ चोली-दामन का है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मंत्री नंदी के मुताबिक हमारी सरकार की उपलब्धि वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट है और वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज जैसी योजनाएं हैं. आपकी सरकार के समय वन डिस्ट्रिक्ट और वन माफिया के तहत हर जिले में माफियाओं की दहशत का साम्राज्य था! यही गुंडे माफिया पुलिस को निर्देशित करते थे. माफियाओं के प्रति आपकी इस हमदर्दी की सजा उत्तर प्रदेश एक बार भुगत चुका है, लेकिन नये भारत का नया उत्तर प्रदेश उस दौर से बहुत आगे निकल आया है. अब माफिया और अपराधियों को सत्ता का संरक्षण अतीत की बात हो गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/prayagraj-triple-murder-father-commits-suicide-after-stabbing-two-innocent-daughters-ann-2779062″>प्रयागराज में डबल मर्डर और सुसाइड से सनसनी, मासूम बेटियों को चाकुओं से गोदकर पिता ने की खुदकुशी</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> सुल्तानपुर की डकैती में शामिल अपराधियों के एनकाउंटर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा किए गए सवाल पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने पलटवार किया है. मंत्री नन्दी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव से सवाल किया है कि आखिर हर माफिया और हर अपराधी के अन्त पर आपको ही क्यों तकलीफ होती है? समाजवादी पार्टी माफिया पैदा करने की फैक्ट्री है और अपराध से सपा का साथ चोली-दामन का है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सोशल मीडिया एक्स पर किए गए पोस्ट में मंत्री नन्दी ने लिखा है कि अखिलेश जी पूरा प्रदेश जानता है कि आपकी सरकार में जाति और मजहब देखकर नौकरियां दी जाति थी. जाति और मजहब देखकर थाने से अपराधी छुड़वाये जाते थे, जाति और मजहब देखकर एफआईआर होती थी. दूसरी तरफ हमारी सरकार सुशासन, सेवा और सुरक्षा के लिये प्रतिबद्ध है. कानून व्यवस्था और वर्दी के इकबाल को चुनौती देने वाले आपराधिक व असामाजिक तत्वों को उन्हीं की भाषा में माकूल जवाब मिलता आया है और आगे भी मिलता रहेगा.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>अखिलेश जी पूरा प्रदेश जानता है कि आपकी सरकार में जाति और मजहब देखकर नौकरियाँ दी जाति थी, जाति और मजहब देखकर थाने से अपराधी छुड़वाये जाते थे, जाति और मजहब देखकर एफआईआर होती थी!<br /><br />हमारी सरकार सुशासन, सेवा और सुरक्षा के लिये प्रतिबद्ध है! कानून व्यवस्था और वर्दी के इक़बाल को चुनौती&hellip; <a href=”https://t.co/b0k9th3fWP”>https://t.co/b0k9th3fWP</a></p>
&mdash; Nand Gopal Gupta ‘Nandi’ (@NandiGuptaBJP) <a href=”https://twitter.com/NandiGuptaBJP/status/1832735197747462429?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 8, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>जनता देख रही है कि किसे उनके जान-माल की चिंता है और किसे अपराधियों की जान की चिंता खाये जा रही है. आखिर हर माफिया और हर अपराधी के अंत पर आपको ही क्यों तकलीफ होती है, क्योंकि समाजवादी पार्टी माफिया पैदा करने की फैक्ट्री है और अपराध से सपा का साथ चोली-दामन का है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मंत्री नंदी के मुताबिक हमारी सरकार की उपलब्धि वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट है और वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज जैसी योजनाएं हैं. आपकी सरकार के समय वन डिस्ट्रिक्ट और वन माफिया के तहत हर जिले में माफियाओं की दहशत का साम्राज्य था! यही गुंडे माफिया पुलिस को निर्देशित करते थे. माफियाओं के प्रति आपकी इस हमदर्दी की सजा उत्तर प्रदेश एक बार भुगत चुका है, लेकिन नये भारत का नया उत्तर प्रदेश उस दौर से बहुत आगे निकल आया है. अब माफिया और अपराधियों को सत्ता का संरक्षण अतीत की बात हो गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/prayagraj-triple-murder-father-commits-suicide-after-stabbing-two-innocent-daughters-ann-2779062″>प्रयागराज में डबल मर्डर और सुसाइड से सनसनी, मासूम बेटियों को चाकुओं से गोदकर पिता ने की खुदकुशी</a></strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ‘मैं दूसरा निकाह करूंगा…’, शादी के 9 महीने बाद ही लंदन से शौहर ने दिया तीन तलाक