अबोहर में 10वीं के छात्र ने किया सुसाइड:फीस के लिए मां से लेकर गया था 100 रुपए, बुलाने आए दो दोस्त

अबोहर में 10वीं के छात्र ने किया सुसाइड:फीस के लिए मां से लेकर गया था 100 रुपए, बुलाने आए दो दोस्त

मूल रुप से यूपी निवासी और अबोहर के बुर्ज मुहार रोड़ पर रहने वाले 10वीं कक्षा के छात्र ने आज दोपहर संदिग्ध कारणों के चलते घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता तब चला जब उसके दो दोस्त उसे बजार ले जाने के लिए बुलाने घर पहुंचे, लेकिन वह फंदे पर झूलता मिला। घटना की सूचना पुलिस व परिजनों को दे दी गई है। जानकारी के अनुसार, 16 वर्षीय राहुल (काल्पनिक नाम) अपनी मां के साथ इसी रोड़ पर एक गोदाम में बने कमरे में रहते हुए गोदाम की रखवाली करते हैं, जबकि उनका बाकी परिवार यूपी में रहता है। राहुल शहर के एक निजी सकूल में दसवीं का छात्र है। उसकी मां छावनी में मजूदरी कर परिवार का पालन पोषण करती है। दो घंटे बाद ही लौट आया घर राहुल आज सुबह करीब 7 बजे मां को स्कूल में पेपर फीस भरने के लिए 100 रुपए लेकर चला गया था। जिसके बाद उसकी मां भी काम पर चली गई। राहुल हमेशा दोपहर को छुट्टी के समय घर आकर सो जाता है, लेकिन आज वह साढे़ 9 बजे ही घर वापस लौट आया। इधर, दोपहर करीब साढे़ तीन बजे उसके दो दोस्त उसे बाजार ले जाने के लिए बुलाने आए, जिन्होंने दरवाजा खटकाया और फोन भी किया। लेकिन उसने फोन ना उठाया तो दोनों युवक गेट से कूदकर अंदर गए तो राहुल पंखे पर फंदे से लटक रहा था। यह देख वह सहम गए और इसकी सूचना उसकी मां व शहर में ही रहते उसके जीजा को दी। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया मृतक की मां व उसका जीजा भी मौके पर पहुंच गए और सिटी वन पुलिस को सूचित किया। जिस पर एएसआई कुलंविंदर सिंह पुलिस टीम सहित पहुंचे और नर सेवा नारायण सेवा समिति सदस्यों बिटटू नरूला, चरणजीत व सोनू ग्रोवर की मदद से शव को उतरवाकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मृतक का मोबाइल कब्जे में ले लिया, जिसके आधार पर मृतक के मरने के कारणों का पता लगाया जाएगा। मूल रुप से यूपी निवासी और अबोहर के बुर्ज मुहार रोड़ पर रहने वाले 10वीं कक्षा के छात्र ने आज दोपहर संदिग्ध कारणों के चलते घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता तब चला जब उसके दो दोस्त उसे बजार ले जाने के लिए बुलाने घर पहुंचे, लेकिन वह फंदे पर झूलता मिला। घटना की सूचना पुलिस व परिजनों को दे दी गई है। जानकारी के अनुसार, 16 वर्षीय राहुल (काल्पनिक नाम) अपनी मां के साथ इसी रोड़ पर एक गोदाम में बने कमरे में रहते हुए गोदाम की रखवाली करते हैं, जबकि उनका बाकी परिवार यूपी में रहता है। राहुल शहर के एक निजी सकूल में दसवीं का छात्र है। उसकी मां छावनी में मजूदरी कर परिवार का पालन पोषण करती है। दो घंटे बाद ही लौट आया घर राहुल आज सुबह करीब 7 बजे मां को स्कूल में पेपर फीस भरने के लिए 100 रुपए लेकर चला गया था। जिसके बाद उसकी मां भी काम पर चली गई। राहुल हमेशा दोपहर को छुट्टी के समय घर आकर सो जाता है, लेकिन आज वह साढे़ 9 बजे ही घर वापस लौट आया। इधर, दोपहर करीब साढे़ तीन बजे उसके दो दोस्त उसे बाजार ले जाने के लिए बुलाने आए, जिन्होंने दरवाजा खटकाया और फोन भी किया। लेकिन उसने फोन ना उठाया तो दोनों युवक गेट से कूदकर अंदर गए तो राहुल पंखे पर फंदे से लटक रहा था। यह देख वह सहम गए और इसकी सूचना उसकी मां व शहर में ही रहते उसके जीजा को दी। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया मृतक की मां व उसका जीजा भी मौके पर पहुंच गए और सिटी वन पुलिस को सूचित किया। जिस पर एएसआई कुलंविंदर सिंह पुलिस टीम सहित पहुंचे और नर सेवा नारायण सेवा समिति सदस्यों बिटटू नरूला, चरणजीत व सोनू ग्रोवर की मदद से शव को उतरवाकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मृतक का मोबाइल कब्जे में ले लिया, जिसके आधार पर मृतक के मरने के कारणों का पता लगाया जाएगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर