हरियाणा में JJP-ASP की तीसरी लिस्ट, 18 नाम:भाजपा से आए सहरावत को हथीन से टिकट; रानियां में रणजीत चौटाला को समर्थन दिया

हरियाणा में JJP-ASP की तीसरी लिस्ट, 18 नाम:भाजपा से आए सहरावत को हथीन से टिकट; रानियां में रणजीत चौटाला को समर्थन दिया

हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) गठबंधन ने 18 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की है। लिस्ट में JJP के 15 और ASP के 3 उम्मीदवार शामिल हैं। हथीन से रविंद्र सहरावत को उम्मीदवार बनाया गया है। रविंद्र एक दिन पहले ही भाजपा छोड़कर JJP में शामिल हुए थे। वह भाजपा के जिला उपाध्यक्ष थे। वहीं JJP ने रानियां से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। यहां पार्टी ने निर्दलीय उम्मीदवार रणजीत चौटाला को समर्थन दिया है। JJP-ASP गठबंधन अभी तक 3 लिस्टों में 49 उम्मीदवार घोषित कर चुका है। राज्य में 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को सिंगल फेज में वोटिंग होनी है। रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएगा। लिस्ट की खास बातें उम्मीदवारों की डिटेल प्रोफाइल… ये खबर भी पढ़ें :- हरियाणा में JJP-ASP ने जारी की 19 उम्मीदवारों की लिस्ट:दिग्विजय-दुष्यंत चौटाला शामिल; पूर्व BJP मंत्री के भाई की बेटी को भी टिकट हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी (JJP) और चंद्रशेखर रावण की आजाद समाज पार्टी (ASP) ने 19 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। इसमें पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला समेत 2 विधायकों को टिकट दी गई है। दुष्यंत के साथ अमरजीत ढांडा को जुलाना से टिकट दी गई है। पूरी खबर पढ़ें… हरियाणा में JJP-ASP उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, 12 नाम:निर्दलीय लोकसभा चुनाव हारे जांगड़ा को गुरुग्राम से टिकट, सुशील पंचकूला से लड़ेंगे ​​​​​​​हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 12 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। इसमें जेजेपी के 10 और ASP के 2 उम्मीदवार शामिल हैं। ये सभी उम्मीदवार पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। ​​​​​​​पूरी खबर पढ़ें… हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) गठबंधन ने 18 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की है। लिस्ट में JJP के 15 और ASP के 3 उम्मीदवार शामिल हैं। हथीन से रविंद्र सहरावत को उम्मीदवार बनाया गया है। रविंद्र एक दिन पहले ही भाजपा छोड़कर JJP में शामिल हुए थे। वह भाजपा के जिला उपाध्यक्ष थे। वहीं JJP ने रानियां से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। यहां पार्टी ने निर्दलीय उम्मीदवार रणजीत चौटाला को समर्थन दिया है। JJP-ASP गठबंधन अभी तक 3 लिस्टों में 49 उम्मीदवार घोषित कर चुका है। राज्य में 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को सिंगल फेज में वोटिंग होनी है। रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएगा। लिस्ट की खास बातें उम्मीदवारों की डिटेल प्रोफाइल… ये खबर भी पढ़ें :- हरियाणा में JJP-ASP ने जारी की 19 उम्मीदवारों की लिस्ट:दिग्विजय-दुष्यंत चौटाला शामिल; पूर्व BJP मंत्री के भाई की बेटी को भी टिकट हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी (JJP) और चंद्रशेखर रावण की आजाद समाज पार्टी (ASP) ने 19 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। इसमें पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला समेत 2 विधायकों को टिकट दी गई है। दुष्यंत के साथ अमरजीत ढांडा को जुलाना से टिकट दी गई है। पूरी खबर पढ़ें… हरियाणा में JJP-ASP उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, 12 नाम:निर्दलीय लोकसभा चुनाव हारे जांगड़ा को गुरुग्राम से टिकट, सुशील पंचकूला से लड़ेंगे ​​​​​​​हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 12 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। इसमें जेजेपी के 10 और ASP के 2 उम्मीदवार शामिल हैं। ये सभी उम्मीदवार पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। ​​​​​​​पूरी खबर पढ़ें…   हरियाणा | दैनिक भास्कर