प्रदेश में अगले 48 घंटे बारिश की चेतावनी:सिरमौर-किन्नौर में लैंडस्लाइड का पूर्वानुमान; 14 सितंबर से कमजोर पड़ेगा मानसून, 290 की मौत, 182 मकान जमींदोज

प्रदेश में अगले 48 घंटे बारिश की चेतावनी:सिरमौर-किन्नौर में लैंडस्लाइड का पूर्वानुमान; 14 सितंबर से कमजोर पड़ेगा मानसून, 290 की मौत, 182 मकान जमींदोज

हिमाचल प्रदेश में फ्रैश वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) एक्टिव हो रहा है। इससे अगले 48 घंटे के दौरान 8 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है। खासकर सोलन, सिरमौर, शिमला, बिलासपुर और किन्नौर में कुछेक स्थानों पर एक-दो स्पेल भारी बारिश का हो सकता है। मौसम विभाग की माने तो सिरमौर और किन्नौर में भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड की घटनाएं पेश आ सकती है। परसो यानी 14 सितंबर से मौसम साफ रहने का अनुमान है। प्रदेश में अब तक इस मानसून सीजन में सामान्य से 20 प्रतिशत कम बादल बरसे हैं। एक जून से 11 सितंबर के बीच प्रदेश में 674.2 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 538.5 मिलीमीटर बादल बरसे हैं। शिमला और बिलासपुर दो ही ऐसे जिले हैं, जहां सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। शिमला में सामान्य से 12 प्रतिशत और बिलासपुर में 3 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। बादल फटने से 23 की मौत, 30 लापता प्रदेश में इस मानसून सीजन में 290 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें 132 लोगों की जान सड़कों हादसों में गई है, जबकि 6 की मौत लैंडस्लाइड, 8 की फ्लैश फ्लड, 23 की बादल फटने, 27 की पानी में डूबने, 1 की आसमानी बिजली, 26 की सांप के काटने, 17 की बिजली के करंट से, 39 की ढांक व ऊंचाई से गिरने तथा 11 की मौत अन्य कारणों से हुई है, जबकि 30 लोग अभी भी लापता है। इस मानसून में 6825 मवेशियों की भी जान गई है। 182 मकान जमींदोज भारी बारिश से 182 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त, 532 घरों को आंशिक नुकसान, 58 दुकानें, 32 लेबर शेड, 489 गौशालाएं और 27 घ्राट क्षतिग्रस्त हुए हैं। हिमाचल प्रदेश में फ्रैश वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) एक्टिव हो रहा है। इससे अगले 48 घंटे के दौरान 8 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है। खासकर सोलन, सिरमौर, शिमला, बिलासपुर और किन्नौर में कुछेक स्थानों पर एक-दो स्पेल भारी बारिश का हो सकता है। मौसम विभाग की माने तो सिरमौर और किन्नौर में भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड की घटनाएं पेश आ सकती है। परसो यानी 14 सितंबर से मौसम साफ रहने का अनुमान है। प्रदेश में अब तक इस मानसून सीजन में सामान्य से 20 प्रतिशत कम बादल बरसे हैं। एक जून से 11 सितंबर के बीच प्रदेश में 674.2 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 538.5 मिलीमीटर बादल बरसे हैं। शिमला और बिलासपुर दो ही ऐसे जिले हैं, जहां सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। शिमला में सामान्य से 12 प्रतिशत और बिलासपुर में 3 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। बादल फटने से 23 की मौत, 30 लापता प्रदेश में इस मानसून सीजन में 290 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें 132 लोगों की जान सड़कों हादसों में गई है, जबकि 6 की मौत लैंडस्लाइड, 8 की फ्लैश फ्लड, 23 की बादल फटने, 27 की पानी में डूबने, 1 की आसमानी बिजली, 26 की सांप के काटने, 17 की बिजली के करंट से, 39 की ढांक व ऊंचाई से गिरने तथा 11 की मौत अन्य कारणों से हुई है, जबकि 30 लोग अभी भी लापता है। इस मानसून में 6825 मवेशियों की भी जान गई है। 182 मकान जमींदोज भारी बारिश से 182 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त, 532 घरों को आंशिक नुकसान, 58 दुकानें, 32 लेबर शेड, 489 गौशालाएं और 27 घ्राट क्षतिग्रस्त हुए हैं।   हिमाचल | दैनिक भास्कर