कुरुक्षेत्र | प्रजापति धर्मशाला सभा कुरुक्षेत्र की 4568 वोट न बनने पर समाज के लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। धरना प्रदर्शन के बाद एक बार फिर समाज के लोगों नई अनाज मंडी में बैठक कर रोष जताया है। ऋषि पाल अमीन, सुभाष सीवन, अनिल बात्ता, होशियार सिंह, सुरेश चीका, सोमा किरमच, रामदास डाचर व सुभाष ने कहा कि समाज के लोगों ने 4568 वोट बनाने के लिए धर्मशाला में पैसे जमा करवा रखे हैं, लेकिन उनकी अभी तक वोट नहीं बनाई गई और न ही पैसे वापस किए गए। समाज के ही कुछ लोगों ने धर्मशाला को बेचने तक का काम किया है और लोगों का हक छीना है। इसको लेकर जिला रजिस्टर कोर्ट में केस भी किया गया, लेकिन कुछ लोग अपनी मनमानी कर रहे हैं, जिससे समाज के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। कुरुक्षेत्र | प्रजापति धर्मशाला सभा कुरुक्षेत्र की 4568 वोट न बनने पर समाज के लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। धरना प्रदर्शन के बाद एक बार फिर समाज के लोगों नई अनाज मंडी में बैठक कर रोष जताया है। ऋषि पाल अमीन, सुभाष सीवन, अनिल बात्ता, होशियार सिंह, सुरेश चीका, सोमा किरमच, रामदास डाचर व सुभाष ने कहा कि समाज के लोगों ने 4568 वोट बनाने के लिए धर्मशाला में पैसे जमा करवा रखे हैं, लेकिन उनकी अभी तक वोट नहीं बनाई गई और न ही पैसे वापस किए गए। समाज के ही कुछ लोगों ने धर्मशाला को बेचने तक का काम किया है और लोगों का हक छीना है। इसको लेकर जिला रजिस्टर कोर्ट में केस भी किया गया, लेकिन कुछ लोग अपनी मनमानी कर रहे हैं, जिससे समाज के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts

रेवाड़ी में सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत:मंदिर से लौट रहा था; जयपुर हाईवे पार करते समय वाहन ने मारी टक्कर
रेवाड़ी में सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत:मंदिर से लौट रहा था; जयपुर हाईवे पार करते समय वाहन ने मारी टक्कर हरियाणा के रेवाड़ी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। वह मंदिर से लौट रहा था और दिल्ली जयपुर हाइवे पार करते समय एक वाहन से उसे टक्कर मार दी। मृतक की पहचान राजनन्दन पासवान के रूप में हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार राजनन्दन मूल रूप से बिहार के कोरियाही के रहने वाले थे। वह 10 वर्षों से गांव मसानी में रह रहे थे। निखरी स्थित मंदिर से वापस लौट रहे थे। दिल्ली-जयपुर हाईवे को पार करते समय एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल राजनन्दन को रेवाड़ी के ट्रोमा सेंटर में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे अजय कुमार ने बताया कि उनके पिता नियमित रूप से निखरी मंदिर जाते थे। जब वे रात को घर नहीं लौटे तो परिवार ने सोचा कि वे मंदिर में ही रुक गए होंगे। अगली सुबह उन्हें दुर्घटना की सूचना मिली। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी वाहन चालक की तलाश में जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

करनाल में छात्रों की लड़ाई से बढ़ा विवाद:शिकायत करने गई मां के सिर में पड़ोसन ने मारी कैंची, अस्पताल में करवाया ईलाज
करनाल में छात्रों की लड़ाई से बढ़ा विवाद:शिकायत करने गई मां के सिर में पड़ोसन ने मारी कैंची, अस्पताल में करवाया ईलाज करनाल की शिव कालोनी में एक बच्चे ने अपने ही पड़ोस के बच्चे का ईंट मारकर सिर फोड़ दिया। पीड़ित बच्चे की मां पड़ोसन के पास शिकायत लेकर पहुंची तो आरोपी बच्चे की मां ने पीड़ित बच्चे की मां के सिर में कैंची से वार कर दिया। आरोप है कि दूसरी महिला ने बच्चे की दादी के सिर में भी कैंची मारने की कोशिश की, लेकिन वह बाल बाल बच गई। महिला अपने बच्चे के साथ अस्पताल में पहुंची और ईलाज करवाया। पीड़ित महिला ने आरोपी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने की बात कही है। कैंची से किया सिर में वॉर पीड़िता मुनीता का आरोप है कि उसके बच्चे व पड़ोस के बच्चे का आपस में झगड़ा हो गया था। पड़ोस के लड़के ने मेरे लड़के के सिर में ईंट मार दी। जिससे मेरा लड़का घायल हो गया। जिसकी शिकायत लेकर वह पड़ोसी के घर पर गई। उसने इतना ही कहा था कि अपने बच्चों को समझा लीजिए, इतने में ही पड़ोसन तैस में आ गई और उसके हाथ में कैंची थी, उसने कैंची से उसके सिर में वार कर दिया। पीड़ित बोला-मेरा कॉलर पकड़ा और गाली दी वहीं पीड़ित बच्चे ने बताया कि वह पाचवीं क्लास में है और आरोपी लड़का चौथी क्लास में है। मैं गली में खेल रहा था। बच्चे का आरोप है कि पड़ोस का लड़का साइकिल लेकर आया। उसने साइकिल रोककर मेरे साथ गाली गलौच शुरू कर दिया। मैने भी उसका कॉलर पकड़ लिया। उसने दो थप्पड़ मारे, मैने भी अपने बचाव में थप्पड़ मारा। उसके बाद उसने मेरे सिर पर ईंट मारी। मेरे सिर से खून आने लगे। मैने मम्मी को बताया। मम्मी शिकायत लेकर आरोपी लड़के के घर गई तो उस लड़के की मम्मी ने मेरी मम्मी के सिर में कैंची मार दी। मम्मी के सिर से खून बहने लगा। मेरी दादी भी साथ में थी, उसको भी कैंची मारने की कोशिश की लेकिन वह बच गई थी। अब हम हॉस्पिटल में आए है। पुलिस को करेंगे मामले की शिकायत मुनीता के पति पंकज का कहना है कि वह ड्राइवर है और अपनी ड्यूटी पर गया हुआ था। पत्नी व बच्चे के साथ मारपीट की खबर सुनकर वह अस्पताल में पहुंचा। पंकज का कहना है कि वे इस मामले की शिकायत पुलिस को करेंगे। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

पानीपत में महिला को डराकर जेवरात ठगे:युवक बोला- आज आपके बेटे पर संकट आएगा, दूर करने के नाम पर बालियां ले गया
पानीपत में महिला को डराकर जेवरात ठगे:युवक बोला- आज आपके बेटे पर संकट आएगा, दूर करने के नाम पर बालियां ले गया हरियाणा के पानीपत शहर के सनौली रोड पर सैर कर रही महिला को दो युवकों ने ठग लिया। युवकों ने कहा कि आज तुम और तुम्हारे बेटे पर मुसीबत आने वाली है। उन्होंने महिला के जेवर उतरवा लिए और उन्हें छुड़ाने का वादा करके फरार हो गए। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। बदमाश बोले- मां जी आपके घर में क्लेश रहता है किला थाना पुलिस को दी शिकायत में आशा ने बताया कि वह सनौली रोड पर भीम गोडा चौक के नजदीक की रहने वाली है। 21 दिसंबर की सुबह करीब 8 बजे वह घर से सैर करने के लिए सनौली रोड पर गई थी। करीब साढ़े 8 बजे वह आईबीएम अस्पताल के नजदीक पहुंची, तो वहां उसे दो युवक मिल गए। जिन्होंने उसे कहा कि मां जी आपके घर में क्लेश रहता है। आज आप पर व आपके लड़के पर कष्ट आने वाला है। इतना सुनने के बाद महिला उनकी बात को और ध्यान से सुनने लगी। बातों में लगा कि उक्त दोनों युवकों ने उसे कहा कि आप हमें कानों की बाली व हाथों मे पहने चांदी के कडे़ दे दो, हम आपका कष्ट दूर कर देंगे। महिला उनके कहे अनुसार वैसा ही करती रही। उनको आभूषण उतार कर दे दिए। सोने-चांदी के आभूषण लेने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।